07-01-2013, 03:46 AM | #21161 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एंकोरेज । दक्षिण पूर्वी अलास्का में प्रशांत महासागरीय तट पर कल मध्यरात्रि भूकंप का भारी झटका महसूस किया गया । अमेरिकी भूगर्भ सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है। बारानोफ द्वीप के समीप पोर्ट अलेक्सजेंडर शहर में आए भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी अलास्का और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय इलाकों में सुनामी अलर्ट घोषित किया गया है। अलास्का के चौथे बड़े शहर सिट्का के निचले इलाकों में रहने वालों लोगों को फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 03:47 AM | #21162 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शावेज के सहयोगियों ने विधायिका प्रमुख का चुनाव किया
कराकास। कैंसर की सर्जरी के बाद संक्रमण से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के सहयोगियों ने नेशनल एसंबली के मौजूदा अध्यक्ष का फिर से चुनाव कर लिया है। नेशनल एसंबली के नेता के तौर पर कल दायस्दाबो काबेलो का चुनाव किया गया। इसे वेनेजुएला में कुछ विशेष परिस्थितियों में कार्यवाहक नेता को लेकर उठाए गए कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है। शावेज को आगामी गुरु वार को पद की फिर से शपथ लेनी है। विपक्ष का कहना है कि अगर शावेज तय समय पर शपथ नहीं ले सकते तो नेशनल एसंबली के अध्यक्ष को अंतरिम कार्यकाल दे दिया जाना चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:23 PM | #21163 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं किया जा सका पेश
बचाव में आए वकील की अन्य वकीलों से तीखी नोक-झोंक नई दिल्ली। राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में सोमवार को आरोपियों की पैरवी के लिए आए वकील और अन्य वकीलों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। उधर, खचाखच भरे अदालत कक्ष में आरोपियों को पेश नहीं किया जा सका। आरोपियों का बचाव नहीं करने के वकीलों के विभिन्न संगठनों के संकल्प के बीच यह पहली बार है जब कोई वकील पांच आरोपियों की पैरवी के लिए आया। अधिवक्ता मोहन लाल शर्मा ने अदालत में पेश होकर मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट नम्रता अग्रवाल से कहा कि उन्हें कुछ आरोपियों के रिश्तेदारों की ओर से उनकी पैरवी के लिए फोन आया था। वह तिहाड़ जेल नहीं जा पाने के कारण वकालतनामे पर आरोपियों के हस्ताक्षर नहीं ले पाए। शर्मा ने मजिस्ट्रेट से अदालत में आरोपियों के हस्ताक्षर लेने की अनुमति देने का आग्रह किया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने उन्हें इस बात की अनुमति नहीं दी और कहा कि वह इस काम के लिए तिहाड़ जेल जाएं। अदालत द्वारा शर्मा का आग्रह खारिज किए जाने के साथ ही दो अन्य वकीलों ने मुकदमे में मदद के लिए अदालत मित्र के रूप में अपनी सेवाएं देने का आग्रह किया। इस दौरान मीडिया कर्मियों, वकीलों और पुलिसकर्मियों से खचाखच भरे अदालत कक्ष में जगह की कमी की वजह से पांच आरोपियों राम सिंह, मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर को पेश नहीं किया जा सका। पुलिस ने पांचों आरोपियों को यह कहकर पेश करने से इन्कार कर दिया कि वह उन्हें तभी लेकर आएगी जब अदालत कक्ष पूरी तरह खाली होगा। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद अदालत ने उन्हें पेशी वारंट जारी किया था। इस बीच, मीडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने अदालत को बताया कि दिल्ली पुलिस ने मीडिया को परामर्श जारी कर कार्यवाही की रिपोर्टिंग नहीं करने को कहा है। अदालत ने हालांकि कहा कि उसे इस सम्बंध में पुलिस का कोई आवेदन नहीं मिला है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:26 PM | #21164 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुनियाभर से उठी बलात्कार कांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग
नई दिल्ली। ब्रितानी अखबार ‘मिरर’ में दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता के साक्षात्कार के बाद दुनियाभर के लोगों ने आरोपियों को मौत की सजा देने अथवा अंग-भंग करने की मांग की है । ‘मिरर’ की वेबसाइट पर कल प्रकाशित इस खबर पर आज देर रात तक दुनियाभर से 330 से अधिक टिप्पणियां आ चुकी हैं जिसमें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है । यही नहीं यह खबर मिरर की आज सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर भी है । इस साक्षात्कार में पीड़िता के पिता ने उसका नाम सार्वजनिक किया और कहा कि मैं चाहता हूं कि दुनिया जाने कि मेरी बेटी का नाम......है । अफ्रीकी देश उगांडा से कमल थांकी ने लिखा कि यह बहुत गलत होगा कि दोषियों को फांसी दे दी जाए और इससे समस्या का समाधान नहीं होगा। इसका सर्वश्रेष्ठ समाधान यह होगा कि उनके गुप्तांग काट दिया जाएं ताकि वे जीवन भर याद रखें । काटिआ लेइटाओ ने लिखा कि प्रिय भारत, आपने विश्व को आध्यात्मिकता सिखाई और हम इसे फिर से जी सके । आपकी बेटी का शरीर भले ही मर गया हो लेकिन वह नहीं । उसे आपके देश के विरोध प्रदर्शनों में देखा जा सकता है । निराश न हो । अपने बच्चों को सच सिखाएं। अपा विनर ने लिखा कि निर्दयी लोगों को मौत की सजा नहीं दी जाए-उन्हें जिंदा रखा जाए और उनके हाथ तथा पैर काट दिए जाएं । उनको बधिया कर दिया जाए। उन्हें इतना लाचार बना दिया जाए कि वह देश तथा न्यायपालिका से मौत की भीख मांगें । यह सजा उन्हें मरते दम तक दी जाए। लंदन से सैंडी ने लिखा कि भारत में बदलाव की जरूरत है । भारत में हुई यह वीभत्स घटना उन चीजों में शामिल है जिसे कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता । हमें आशा करनी चाहिए कि उसकी पीड़ा से भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में व्यवहार और कानून में बदलाव आएगा । इवा चर ने लिखा कि मैं विश्वास नहीं कर सकती कि एक इनसान दूसरे के साथ ऐसा कैसे व्यवहार कर सकता है । यह असंभव है । क्या आप समझते हैं कि उन्होंने अपने दिमाग या भावनाओं का इस्तेमाल किया होगा ? ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं । मुझे इस युवा लड़की की कमी हमेशा खलेगी और आशा करती हूं कि इन दोषियों को उतनी ही कड़ी, क्रूर और दर्द से भरी सजा मिलेगी । उन्होंने कहा कि यही न्याय होगा ताकि वे यह महसूस कर सकें कि उस रात क्या हुआ था । मैं आशा करती हूं कि सभी महिलाएं हरेक स्थिति में बहादुर बनेंगी और जरूरत पड़ने पर मदद पा सकेंगी ।’ इस बीच अखबार में लड़की का नाम सार्वजनिक होते ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर उसके नाम से और उसे श्रद्धाजंलि देने के लिये करीब 40 ‘पेज’ बन गए हैं । इन फेसबुक पेजज पर लोग पीड़िता को याद कर रहे हैं और देश में महिलाओं की स्थिति पर सरकार से तीखे सवाल कर रहे हैं । सैंकड़ों की संख्या में लोग इन पेजेज को ‘लाइक’ भी कर रहे हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:28 PM | #21165 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गृह मंत्रालय करेगा दुष्कर्म की शिकार युवती के दोस्त के आरोपों की जांच
नई दिल्ली। दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के दोस्त द्वारा किए गए खुलासों के आलोक में दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर जनता में व्याप्त गहरी नाराजगी के बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वारदात के प्रत्यक्षदर्शी के आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने की सोमवार को पहल की। सूत्रों ने बताया कि जांच गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शी युवक से दिल्ली पुलिस की भूमिका को लेकर लगाए गए गंभीर आरोपों पर पूछताछ होगी। बाद में अधिकारी पुलिस से भी जवाब-तलब करेंगे। बताया जाता है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच समयबद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म की वारदात की जांच न्यायमूर्ति उषा मेहरा की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय समिति कर रही है। समिति इस वारदात को लेकर जिम्मेदारी तय करेगी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय भी सुझाएगी। समिति तीन महीने में अपनी रपट सौंपेगी, जिस पर सरकार कार्रवाई करेगी। सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ने वाली पीड़ित बहादुर युवती के पुरुष मित्र ने चार जनवरी को पहली बार सार्वजनिक रूप से एक टीवी चैनल पर अपनी बात रखी थी और उस काली रात के बारे में विस्तार से बताया। प्रत्यक्षदर्शी युवक ने कहा कि दुष्कर्म और बर्बरता से पिटाई के बाद जब युवती और उसे ठिठुरती रात में सड़क पर फेंका गया तो बुरी तरह घायल दोनों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आया, बल्कि लोग मूकदर्शक बने रहे। उसने कहा कि और तो और पुलिस ने भी उन्हें अस्पताल पहुंचाने में विलंब किया। युवक के आरोपों पर अगले ही दिन दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों को अस्पताल पहुंचाने में कोई देरी नहीं हुई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:30 PM | #21166 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिल्ली की घटना से शर्म से झुक गया सिर
अंसारी ने कानून में सुधार की वकालत की नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि दिल्ली में हाल में 23 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना से हमारा सिर ‘शर्म से झुक’ गया है। उन्होंने कानून एवं सामाजिक आचार व्यवहार में व्यापक सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की। अंसारी ने कहा कि लोगों को सभी के मानवाधिकारों का सम्मान करना चाहिए और इसका पालन हर समय करना चाहिए जो लैंगिक समानता और न्याय पर आधारित हो। यह आधुनिक, प्रगतिशील समाज की पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि नववर्ष से ठीक पहले इस घटना ने हमें दुख और शोक में डूबो दिया। इस घटना ने एक इंसान के तौर पर हमारे सिर को शर्म से झुका दिया। एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर 2013 को संबोधित करते हुए अंसारी ने कहा कि व्यथा और आक्रोश व्यक्त करना पूरी तरह से जायज है और इसके आलोक में कानून, प्रक्रिया, सामाजिक आचार व्यवहार, मूल्यों एवं सामाजिक व्यवहार के संदर्भ में तेजी से व्यापक सुधार में किया जाना चाहिए। एनसीसी कैडेटों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि पुरुषों एवं महिलाओं के अनुशासित सिपाही के तौर पर आप इसके नेतृत्वकर्ता और प्रणेता बन सकते हैं। एनसीसी देश का प्रमुख एकरूपता वाला युवा संगठन है और राष्ट्र निर्माण में इसका योगदान प्रशंसनीय है। अंसारी ने कहा कि यह संगठन युवाओं की ऊर्जा के सृजनात्मक ताकत के रूप में बदल सकता है जो अपनी विविध गतिविधियों से सामाजिक बदलाव और जमीनी स्तर पर जागरूकता फैलाने का वाहक बन सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:31 PM | #21167 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
स्पेक्ट्रम की मार्च में होगी नीलामी
मंत्रिमंडल करेगा सीडीएमए के लिए मूल्य कटौती पर निर्णय नई दिल्ली। स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए दूसरे दौर की नीलामी मार्च में शुरू होगी। यह नीलामी मंत्रिमंडल द्वारा 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में आरक्षित मूल्य घटाने के निर्णय के बाद होगी। इस बैंड के स्पेक्ट्रम का उपयोग सीडीएम आधारित मोबाइल सेवाओं के लिए होता है। मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएम) की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सभी नीलामी मार्च में होगी। सीडीएमए नीलामी के बारे में उन्होंने कहा कि सभी सर्किलों में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए बोली आमंत्रित की जाएगी। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि ईजीओएम ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम मूल्य में 30 से 50 प्रतिशत कटौती का प्रस्ताव किया है और इस बारे में अंतिम निर्णय मंत्रिमंडल करेगा। नीलामी 11 मार्च को शुरू होगी। सरकार पिछले साल नवंबर में हुई सीडीएमए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने में विफल रही। उच्च आरक्षित मूल्य के कारण कोई भी इसके लिए बोली लगाने आगे नहीं आया। 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में जीएसएम स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य के मुकाबले सीडीएमए स्पेक्ट्रम का आरक्षित मूल्य 1.3 गुना अधिक था। देश भर के लिए 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए आरक्षित मूल्य 14,000 करोड़ रुपए रखा गया था। पिछली नीलामी में सरकार को स्पेक्ट्रम बिक्री से केवल 9,407 करोड़ रुपए प्राप्त हुए , जबकि इससे 28,000 करोड़ रुपए की आय की उम्मीद की जा रही थी। इसका कारण उच्च आरक्षित मूल्य था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल फरवरी में 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में 122 लाइसेंस रद्द कर दिए। इसमें सिस्तेमाल श्याम टेलीसर्विसेज को 21 सर्किलों में मिला लाइसेंस तथा तीन सर्किलों में टाटा टेलीसर्विसेज को मिला लाइसेंस शामिल हैं। इन कंपनियों के लिए संबद्ध सर्किलों में सेवा में बने रहने के लिए स्पेक्ट्रम लेना जरूरी है। इस मामले में उनका लाइसेंस 18 जनवरी को समाप्त होगा, लेकिन उच्च आरक्षित मूल्य के कारण दोनों कंपनियों ने नीलामी में भाग नहीं लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:32 PM | #21168 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मुंडा ने शिबू सोरेन से मुलाकात की
रांची। झारखंड में भाजपा-झामुमो-आज्सू-जदयू गठबंधन की सरकार को बचाने के लिए अंतिम प्रयास के तौर पर मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री वैद्यनाथ राम के साथ झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने शिबू सोरेन और उनके बेटे तथा उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बंद कमरे में लगभग 40 मिनट गुफ्तगू की। मुख्यमंत्री बाहर प्रतीक्षारत मीडिया से बिना कोई बातचीत किए सीधे अपने आवास के लिए निकल गए। बाद में वैद्यनाथ राम भी मीडिया से मुखातिब हुए बिना चले गए। समझा जाता है कि कल शिबू सोरेन के घर पर झामुमो कोर समिति और जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद झामुमो में अर्जुन मुंडा सरकार से समर्थन वापसी की उठ रही मांग को ठंडा करने और शिबू सोरेन को मनाने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शिबू सोरेन के घर पहुंचे थे। इस बीच, भाजपा के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पटना से भाजपा के प्रदेश प्रभारी हरेंद्र प्रताप भी रांची पहुंच रहे हैं और शाम को ये दोनों नेता शिबू सोरेन से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद ही राज्य में गठबंधन सरकार के आगे चलने के बारे में अंतिम खुलासा हो जाएगा। इस बीच, धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली से बातचीत में यह साफ कर दिया कि भाजपा अपने सिद्धांतों और मूल्यों से कोई समझौता नहीं करेगी। अलबत्ता राज्य में गठबंधन सरकार जनहित में चलाते रहने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रयास के तहत मुख्यमंत्री ने अपने गठबंधन सहयोगी झामुमो के प्रमुख शिबू सोरेन से मुलाकात की और आशा है कि इस मुलाकात का दोनों गठबंधन दलों के सम्बन्धों पर सकारात्मक असर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अपने विचार लिखित तौर पर तीन जनवरी को ही झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को भेज दिए थे। इधर, झामुमो की साठ सदस्यीय कार्यकारिणी और कोर समूह की संयुक्त बैठक आज दिन से शिबू सोरेन के घर जारी है जिसमें ‘कोई बड़ा फैसला’ करने का दावा झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने किया है। इस बीच, पूरे राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार के लिए भाजपा ने भी आज शाम यहां भाजपा कार्यालय में कोर समूह की बैठक बुलाई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:34 PM | #21169 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
धुले में कर्फ्यू यथावत
पुलिस की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या चार हुई मुंबई। धुले में पुलिस की गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस के अनुसार, दो समुदायों में हिंसक संघर्ष के बाद उत्तरी महाराष्ट्र के धुले शहर में स्थिति अब सामान्य है। हिंसा में एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। सात घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में विशेष महानिरीक्षक देवेन भारती ने कहा कि 18 साल के एक लड़के सहित चार लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने माची बाजार इलाके में कर्फ्यू लगाया था। यहीं हिंसा हुई थी। कर्फ्यू सोमवार को भी जारी है और पुलिस का कहना है कि स्थिति का आकलन करने के बाद वह कर्फ्यू हटाने के बारे में फैसला करेगी। धुले पुलिस ने संपत्ति नष्ट करने और लोक सेवकों को हिंसा रोकने के उनके दायित्व में बाधा पहुंचाने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार को मामूली बात को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच संघर्ष शुरू हो गया और मच्छीबाजार तथा माधवपुरा इलाकों में तनाव फैल गया। माधवपुरा इलाके में हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, संघर्ष चार व्यक्तियों के एक समूह द्वारा एक होटल के बिल का भुगतान न करने पर शुरू हुआ। उन्होंने होटल के कर्मियों को पीटा और चले गए। कुछ देर बाद ये लोग अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर आए और हिंसा शुरू हो गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-01-2013, 11:37 PM | #21170 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
थल सेनाध्यक्ष बनने की कभी नहीं की थी कामना : वी.के. सिंह
सामाजिक सरोकार से जुड़कर महसूस कर रहे हैं सुकून जयपुर। पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने कहा है कि उनकी कभी भी थल सेनाध्यक्ष बनने की कामना नहीं रही, वह केवल कर्नल बनना चाहते थे। सिंह ने 22वें पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य व पत्रकारिता पुरस्कार समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और मैं कम से कम उनके बराबर के दर्जे तक पहुंचना चाहता था, जिससे कोई गांव में मुझे बाप का नालायक बेटा नहीं कहे। उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन लेने के बाद 90 फीसद व्यक्तियों की दिली इच्छा होती है कि वे जिस कंमाड में कमीशन ले रहा है उसका मुखिया बने। मेरी भी यहीं कामना थी, लेकिन मैंने कभी थल सेनाध्यक्ष बनने की कामना नहीं की। मगर मैं अपनी छोटी सी कामना से आगे चला गया। पूर्व थल सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना कभी भी सरकार के लिए काम नहीं करती, बल्कि देश हित के लिए काम करती है। सेना के लिए देशहित सर्वोपरि होता है। मैंने देश के लिए काफी काम किया और अब सेवानिवृत्ति के बाद चाहता हूं कि मैं समाज को कुछ दे सकूं । यहीं सोचकर मैं सामाजिक सरोकर से जुड़कर काम कर रहा हूं । मन में खुशी है कि मैं अभी भी देश और समाज के लिए काम कर रहा हूं। सिंह ने कहा कि समाज में जो विसंगतिया आ गई हैं उसे दूर करने की जरूरत है। मैं सामाजिक मुद्दे से जुडे कार्यों से जुड़ा हूं, क्योंकि मैं समाज के लिए काम करना चाहता हूं। कई लोगों ने मुझे सेवानिवृत्ति के बाद आराम करने की सलाह भी दी। भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही भ्रष्टाचार पर अंकुश पाना संभव है। एकजुटता से मुकाबला नहीं करेंगे तो भ्रष्टाचार रूपी जहर समाप्त होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में खड़े होकर विरोध करने की हिम्मत होती है और कुछ लोग घुटने टेक कर काम करते हैं। घुटने के बल बैठकर काम करने वाले लोग अपने स्वाभिवान को बेचते हैं। सिंह ने इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के सहयोगियों को सृजनात्मक एवं पत्रकारिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया। राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह का स्वागत किया। पत्रकारिता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता व्यवसायिक हो गई है तथा आदर्शवाद लुप्त हो गया है। पहले विचार पर चर्चा और उसके बाद प्रचार होता था, लेकिन आज प्रचार को ज्यादा महत्व मिल रहा है। अखबारों में अपराधिक घटनाओं की भरमार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सनसनीखेज उपन्यास लिखना है तो समाचार पत्र पृष्ठभूमि के लिए काफी हैं। इस अवसर पर सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों के तहत कहानी में राहुल प्रकाश तथा दूसरा पुरस्कार मालचंद तिवाड़ी को दिया गया। कविता के लिए पहला पुरस्कार अवनीश सिंह चौहान और दूसरा पुरस्कार प्रीता भार्गव को दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|