22-01-2013, 11:52 PM | #22111 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। कपड़ा क्षेत्र पर अंतर मंत्रालयी समूह (आईएमजी) का गठन जल्द होगा। कैबिनेट सचिव अजित कुमार सेठ ने आज यह जानकारी दी। यह समूह कपड़ा क्षेत्र के समक्ष आ रही सिंथेटिक कपड़े पर उंचे सीमा शुल्क तथा श्रम संबंधी समस्याओं को देखेगा सेठ ने आज यहां भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान प्रदर्शनी (आईआईजीएफ) के उद्घाटन के बाद कहा, ‘हमारी कपड़ा उद्योग के साथ इस मुद्दे पर लगातार बातचीत हो रही है। जल्द कपड़े पर अंतरमंत्रालयी समूह का गठन होगा।’ प्रदर्शनी में परिधान, एक्ससरीज, होम फर्निशिंग, जूट, उनी तथा हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। सेठ ने कहा कि समूह द्वारा कपड़ा उद्योग के समक्ष आ रही दिक्कतों पर गहराई से विचार किया जाएगा और वह इन्हें सुलझाने के लिए उपाय भी सुझाएगा। कपड़ा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस समूह का गठन अगले महीने केंद्रीय बजट के बाद होने की संभावना है। समूह की बैठक प्रत्येक तीन माह में होगी और यह क्षेत्र के मुद्दों और प्रगति की समीक्षा करेगा। परिधान निर्यात संवर्द्धन परिषद (एईपीसी) के चेयरमैन ए. शक्तिवेल ने कहा कि कैबिनेट सचिव ने निर्यातकों के साथ विचार विमर्श के लिए बैठक में उनकी सिंथेटिक कपड़े पर उंचे सीमा शुल्क तथा अन्य करों संबंधी समस्या के बारे में सुना। शक्तिवेल ने कहा कि संभवत: समूह की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करेंगे। इसके अलावा समूह में संबंधित मंत्रालयों मसलन वित्त, वाणिज्य, श्रम के अधिकारियों के अलावा सीमा शुल्क क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:55 PM | #22112 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नियंत्रण रेखा के तनाव का जम्मू कश्मीर पर्यटन पर नहीं पड़ेगा असर : उमर
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर हालिया झड़पों का जम्मू कश्मीर में पर्यटन पर कोई असर नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन की सफलता काफी हद तक आंतरिक हालात पर निर्भर करती है । उमर ने यहां ‘तहजीब महल’ की आधारशिला रखने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर कुछ जगहों पर हमेशा कुछ न कुछ तनाव बना रहता है । पिछले साल भी नियंत्रण रेखा पर इस प्रकार की घटनाएं हुई थीं लेकिन उनका प्रदेश में पर्यटन पर कोई असर नहीं हुआ था।’ हालांकि उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की अंदरूनी स्थिति का जरूर पर्यटन पर असर होता है । उमर ने कहा, ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था की अंदरूनी स्थिति का पर्यटन पर असर पड़ता है और इसलिए हम लोगों के सहयोग से शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं ।’ मुख्यमंत्री ने उम्मीद जतायी कि राज्य में पिछले दो साल की तरह चालू वर्ष के दौरान भी स्थिति शांतिपूर्ण रहेगी। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले ‘तहजीब महल’ परिसर का निर्माण 64 89 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा और इसका निर्माण तीन साल में पूरा होगा। इस परिसर में 600 सीटों की क्षमता वाला आडिटोरियम और 200 सीटों का थियेटर होगा। इसके अलावा कई कला दीर्घाएं , प्रदर्शनी कक्ष तथा विरासत संग्रहालय भी होंगे । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में आतंक में शामिल होने संबंधी केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणियों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरा इस बात से क्या लेना देना है कि गृह मंत्री ने क्या कहा।’ उमर ने कहा, ‘वह (शिंदे) देश के गृह मंत्री हैं । उन्हें हर सूचना मिलती है और मैं केवल जम्मू कश्मीर के बारे में बात कर सकता हूं । वह देश की सभी खुफिया एजेंसियों की कमान संभाल रहे हैं और निश्चित रूप से यदि उन्होंने ऐसा कुछ कहा है तो वह किसी सूचना पर ही आधारित होगा। वह इतने गैर जिम्मेदार नहीं हैं कि बिना उचित सूचना के कुछ भी कह देंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:56 PM | #22113 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड
दो-दो वकीलों ने किया एक अभियुक्त का वकील होने का दावा नई दिल्ली। दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड के मुकदमे के स्थानांतरण के लिये दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान आज उच्चतम न्यायालय में उस समय विचित्र स्थिति पैदा हो गयी जब दो दो वकील अभियुक्त मुकेश का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने लगे। प्रधान न्यायाधीश अलतमस कबीर, न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की खंडपीठ ने इस विचित्र स्थिति को देखते हुये कहा, ‘हम कल सुनवाई करेंगे।’ इससे पहले भी कल न्यायालय ने अभियुक्त मुकेश की स्थानांतरण याचिका पर आज सुनवाई करने का निश्चय किया था। दिल्ली में तनावपूर्ण माहौल का जिक्र करते हुये मुकेश की ओर से वकील मनोहर लाल शर्मा ने यह मामला मथुरा की अदालत में स्थानांतरित करने के लिये याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि मौजूदा माहौल में दिल्ली की अदालत में निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से सुनवाई संभव नहीं है। मनोहर लाल शर्मा ने आज न्यायालय में बहस शुरू ही की थी कि एक अन्य वकील वी के आनंद ने बीच में ही दावा किया कि शर्मा अब अभियुक्त के वकील नहीं हैं। आनंद ने दावा किया कि अब वह मुकेश के वकील हैं। इस मामले में मुकेश सहित पांच आरोपियों पर हत्या, सामूहिक बलात्कार, हत्या के प्रयास और अप्राकृतिक अपराध करने जैसे आरोप हैं। अन्य आरोपियों में राम सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर शामिल हैं। इनके अलावा एक अन्य आरोपी है जो नाबालिग है। उसके मामले पर किशोर न्याय बोर्ड गौर कर रहा है। सामूहिक बलात्कार के इस मामले में त्वरित अदालत ने 24 जनवरी से अभियोग निर्धारण की कार्यवाही शुरू करने का निश्चय किया है। दिल्ली में 16 दिसंबर को चलती बस में सामूहिक बलात्कार और यौन हिंसा की शिकार इस युवती की बाद में 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। इस घटना में युवती का पुरुष मित्र भी जख्मी हो गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:57 PM | #22114 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एशियाई टूर में खेलने का अधिकार पाने के लिए चुनौती पेश करेंगे भारतीय
हुआ हिन। भारत के कुछ युवा और अनुभवी गोल्फर कल से यहां शुरू हो रहे एशियाई टूर क्वालीफाइंग स्कूल अंतिम चरण के साथ एशियाई टूर पर अपना कार्ड बरकरार रखने या नया कार्ड हासिल करने उतरेंगे। इंपीरियल लेकव्यू गोल्फ क्लब और स्प्रिंगफील्ड रायल कंट्री क्लब में होने वाले टूर्नामेंट मे कुल 18 भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इस टूर्नामेंट में शीर्ष 40 और टाई रहने वाले खिलाड़ियों को 2013 एशियाई टूर में खेलने का मौका मिलेगा। भारत की ओर से चुनौती की अगुआई एशियाई टूर पर तीन बार के विजेता गौरव घई और चिराग कुमार करेंगे। इसके अलावा खलिन जोशी और राशिद खान जैसे युवा खिलाड़ी भी अपना दावा पेश करेंगे। राहिल गंगजी, अजितेश संधू, अभिजीत चड्ढा, अमरदीप मलिक और अभिनव लोहान के अलावा केपीएस शेखोन, गुरबाज मान, दीपिंदर खुल्लर, राणधीर गहोत्रा, विक्रांत चोपड़ा, दिपांकर कौशल, मनदेव पठानिया, प्रवीण पठारे और अशप्रीत थिंड भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:58 PM | #22115 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मीडिया ने बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया : ममता
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मीडिया के एक वर्ग पर उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया और स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री को पीटेंगी। ममता ने कहा, ‘मीडिया का एक वर्ग लगातार मेरे शब्दों को अपने निहित स्वार्थो के लिए तोड़ मरोड़ रहा है। कल मैंने यह नहीं कहा कि मैं प्रधानमंत्री को पीटूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यह कहा था कि मैं उर्वरक की कीमतों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से 10 बार मिली। इससे अधिक मैं कुछ और नहीं कर सकती। क्या मैं जाऊं और पिटाई करूं?’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यही बात मैंने कही थी और मीडिया का एक वर्ग कह रहा है कि मैंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की पिटायी करूंगी। यह पूरी तरह से बेबुनियाद और आधारहीन बात है।’ कल केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दासमुंशी ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ अलोकतांत्रिक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। ममता ने कहा, ‘मान लिया जाए कि मैंने कहा कि मैं चावल हूं और मैं चावल खा रही हूं। क्या इन दोनों बयानों का अर्थ समान है? मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि वह गलत बयान नहीं फैलाए और लोगों को भ्रमित नहीं करे।’ उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में मैं प्रधानमंत्री से मिल सकती हूं और बातचीत कर सकती हूं लेकिन मैं उनकी पिटायी नहीं कर सकती। मैंने क्या गलत कहा।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कुछ अस्पतालों में सस्ती दवाओं की दुकान खोलने के विरोध में दवा दुकानदारों के संघ को भी आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल में सस्ती दवा दुकान का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘आप सस्ती दवा की दुकान खोलने का विरोध क्यों कर रहे हैं। अगर गरीब लोगों को सस्ती दवा मिलती है तब इसमें क्या नुकसान है। अगर वे लोग भी आवेदन करें तब सस्दी दवा की दुकान खोलने की अनुमति दी जा सकती है लेकिन ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:59 PM | #22116 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
साल 2005 के मुकदमे में असदुद्दीन ओवैसी की जमानत अर्जी खारिज
सांगारेड्डी। साल 2005 के एक मुकदमे के सिलसिले में एमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की जमानत अर्जी आज एक स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी । ओवैसी पर आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन कलक्टर ए के सिंघल और अन्य अधिकारियों को उनके कर्तव्य का पालन करने से रोका । प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने कल ओवैसी को दो फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद ओवैसी ने जमानत अर्जी दायर की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद मेडक जिले के सांगारेड्डी शहर की अदालत ने ओवैसी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। ओवैसी ने कल अदालत में एक ‘रीकॉल’ याचिका दायर कर गैर-जमानती वारंट रद्द करने का अनुरोध किया था। बहरहाल, अदालत ने याचिका खारिज करते हुये उन्हें दो फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
22-01-2013, 11:59 PM | #22117 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
असदुद्दीन को हिरासत में लिये जाने पर आंध्र प्रदेश के कई कस्बों में बंद
संगारेड्डी/हैदराबाद। एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन को रिमांड पर लिये जाने के विरोध में आंध्र प्रदेश के मेडक जिले के संगारेड्डी और अन्य कस्बों में आज बंद रहा जबकि हैदराबाद के पुराने शहर इलाके में ज्यादातर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे । एक स्थानीय अदालत द्वारा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन को रिमांड पर भेजे जाने के एक दिन बाद मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलिमीन के स्थानीय इकाई ने बंद का आह्वान किया था । असदुद्दीन को वर्ष 2005 में मेडक के तत्कालीन कलेक्टर ए के सिंघल और अन्य अधिकारियों के कार्यो में बाधा डालने के मामले में हिरासत में भेजा गया है । बंद की वजह से संगारेड्डी में दुकानें, पेट्रोल पंप, सिनेमाघर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, शैक्षिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहे । अधिकारियों ने कहा कि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण है जबकि राज्य परिवहन निगम की बसें सामान्य रूप से चल रही हैं । पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधात्मक आदेश जारी किये हुये हैं और संगारेड्डी कस्बे में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है । इसके अलावा कुछ स्थानीय एमआईएम नेताओें को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-01-2013, 12:02 AM | #22118 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मृदला कोशी के पहले उपन्यास का अनावरण
तिरूवनंतपुरम। लेखिका मृदला कोशी के पहले उपन्यास ‘नॉट ओनली द थिंग्स दैट हैव हैपेंड’ का यहां अनावरण किया गया। हार्पर कोलिंस पब्लिकेशंस इंडिया द्वारा प्रकाशित यह उपन्यास 36 घंटों की एक कहानी है जो दूरदराज के इलाकों और भूत एवं वर्तमान के बीच की यात्रा पर आधारित है। कल शाम उपन्यास के अनावरण के दौरान 43 वर्षीय लेखिका ने कहा, ‘तकनीकी रूप से यह एक मुश्किल काम था। यह किताब एक ऐसी मां के बारे में है जो अपने बच्चे को खो देती है और इस तरह उसका भविष्य भी कहीं खो जाता है।’ इस उपन्यास का पहला हिस्सा केरल जबकि दूसरा हिस्सा अमेरिका पर आधारित है। केरल में जन्मी और अब अमेरिका के ओरेगन में रहने वाली कोशी की कहानियां भारत, ब्रिटेन और इटली की कई साहित्यिक पत्रिकाओं और संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-01-2013, 12:09 AM | #22119 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मृत्युदंड पर रोक की मांग
बेंगलूर। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिस शख्स की दया याचिका इसी महीने खारिज कर दी थी, उसने 1994 में अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में मौत की सजा के खिलाफ दया याचिका पर फैसले में करीब आठ साल की देरी का हवाला देते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय से मौत की सजा पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। दोषी साईबन्ना निगप्पा नाटिकर ने दलील दी है कि 29 अप्रैल, 2005 को दाखिल उसकी दया याचिका पर फैसले में देरी के चलते उसे परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यह मामला जब सुनवाई के लिए आया तो न्यायमूर्ति श्रीधर राव और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर की खंडपीठ ने सुनवाई 30 जनवरी तक के लिए टाल दी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नाटिकर की दया याचिका चार जनवरी को खारिज कर दी थी। बेलगाम केंद्रीय जेल में बंद नाटिकर को 1994 में अपनी दूसरी पत्नी और बेटी की हत्या के जुर्म में अप्रैल, 2005 में मौत की सजा सुनाई गयी थी। हैरानी की बात यह है कि इस अपराध के समय यह शख्स 1992 में अपनी पहली पत्नी की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काटने के दौरान पैरोल पर छूटा हुआ था। उच्चतम न्यायालय ने 14 फरवरी, 2007 को उच्च न्यायालय का निर्णय बरकरार रखते हुये गुलबर्गा की जिला अदालत के मौत की सजा के निर्णय पर मुहर लगा दी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-01-2013, 12:10 AM | #22120 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गायक रमेश नारायण ने एफटीआईआई में लगातार 36 घंटे का कार्यक्रम पेश किया
पुणे। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित रमेश नारायण ने यहां भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में लगातार 36 घंटे का एक संगीत मैराथन कार्यक्रम पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया। एफटीआईआई के प्रवक्ता केजी सोमन ने बताया कि गायक पंडित जसराज के शिष्य नारायण ने 19 जनवरी को अपना कार्यक्रम शुरू किया और इसे 36 घंटे तक जारी रखा। इस दौरान उन्होंने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के सभी तरह के ‘राग’ प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि नारायण ने इस कार्यक्रम से अपने इसी तरह के एक पिछले कार्यक्रम का कीर्तिमान तोड दिया। 1994 में तिरूवनंतपुरम में उन्होंने 30 घंटे का कार्यक्रम पेश किया था। एफटीआईआई के निदेशक डी जे नारायण ने कहा कि यह शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह रविवार को सामप्त हो गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|