26-01-2013, 02:46 AM | #22401 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दावोस। ब्रिटेन विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की साइबर बचाव पहल में शामिल हो गया है। इस पहल का मकसद वैश्विक स्तर पर डिजिटल नेटवर्क की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस पहल में पहले से ही 25 देशों की 70 से अधिक कंपनियां और 15 क्षेत्रों के सरकारी संगठन शामिल हैं। डब्ल्यूईएफ के बयान में कहा गया है, ‘साइबर बचाव पहल में भागीदारी का मकसद इस बारे में जागरूकता बढ़ाना और साइबर मसलों को समझना है।’ इसका एक और उद्देश्य संगठनों को बेहतर साइबर माहौल के प्रोत्साहित करना है। ‘कुछ साधारण कदमों से संगठनों और उनके ग्राहकों के जोखिम को कम किया जा सकता है।’ ब्रिटेन के विदेशी और राष्ट्रमंडल मामलों के विदेश मंत्री विलियम जे हेग ने कहा कि सरकारों और निजी क्षेत्र ने सुरक्षित डिजिटल माहौल को प्रोत्साहन में रुचि दिखाई है। यह पहल 2012 में शुरू की गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:46 AM | #22402 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
स्वामी विवेकानंद के नाम पर होगा ‘अमृतसर-वाघा’ मार्ग का नामकरण
फगवाड़ा। स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर पंजाब सरकार ने ‘अमृतसर-वाघा’ मार्ग का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर करने का निर्णय किया है। यह घोषणा मुख्य संसदीय सचिव (स्थानीय निकाय) सोम प्रकाश ने आज यहां आयोजित ‘शोभा यात्रा’ समारोह के दौरान की। प्रकाश ने कहा कि इस अवसर पर सार्वजनिक क्षेत्र में जैसे कि सौहार्द्र, पर्यावरण और समाज सेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए हर वर्ष किसी व्यक्ति या संस्थान को एक लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। पंजाब राज्य पाठ्य पुस्तक बोर्ड पहले ही पाठ्य पुस्तकों में एक अध्याय स्वामी विवेकानंद पर शामिल किए जाने का निर्देश दे चुका है। स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके दर्शन से जुड़े सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वर्ष भर चलने वाले इन समारोहों मेंं जन जागरुकता अभियान को भी शामिल किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:47 AM | #22403 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हेडली को 35 साल की जेल की सजा पर्याप्त नहीं : भारत
नई दिल्ली। भारत ने मुम्बई आतंकी हमले मामले में लश्कर आतंकी एवं पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी डेविड हेडली को 35 साल की जेल की बजाय ‘कठोर’ सजा नहीं सुनाये जाने पर आज अपनी निराशा जताई। इस बीच अमेरिका ने मुंबई हमले की साजिश के मददगार हेडली को मृत्युदंड देने की अपील नहीं करने के अपने कदम को सही ठहराया है। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दावा किया कि भारत अमेरिका से हेडली के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास करेगा ताकि भारत में उस पर मुकदमा चल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि हेडली पर भारत में सुनवाई होती तो उसे इससे भी कड़ी सजा मिली होती। अमेरिका में 52 वर्षीय हेडली को कम सजा सुनाये जाने की भारत में हो रही आलोचनाओं के बीच केन्द्रीय गृहसचिव आर के सिंह ने कहा कि इस लश्कर आतंकवादी तथा मुम्बई हमले में शामिल अन्य सभी लोगों को 2008 के इस आतंकी हमले में मृत्युदंड मिलना चाहिए। हमले में 166 लोग मारे गये थे। अमेरिकी दूतावास ने यहां एक बयान में हेडली के लिए मृत्युदंड की मांग नहीं करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि ऐसा इस बात को ध्यान में रखते हुए किया कि वह कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ सहयोग के लिए तैयार था ताकि साजिशकर्ताओं को न्याय के शिकंजे में लाया जा सके और अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके। अमेरिकी दूतावास के बयान में कहा गया, ‘डेविड कोलमैन हेडली को पेरोल के बिना 35 साल की सजा 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के शिकंजे में लाने के अमेरिकी प्रयासों की दिशा में एक अन्य कदम है। इस सजा में दोनों बातें प्रतिबंबित होती है कि 26/11 के घृणित अपराध में हेडली की भूमिका थी तथा अमेरिकी सरकार के न्याय विभाग ने मृत्युदंड नहीं मांगने का फैसला किया था।’ बयान के अनुसार यह निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि हेडली ने कानून लागू करने वाले अधिकारियों, अमेरिका, भारत एवं अन्य के साथ सहयोग करने की इच्छा जतायी थी ताकि षडयंत्रकारियों को न्याय के शिंकजे में लाया जा सके तथा अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके। खुर्शीद ने कहा कि भारत को अमेरिकी न्याय व्यवस्था में पूरा विश्वास है और हेडली को मिली सजा बस एक शुरूआत है। खुर्शीद ने यहां कहा, ‘यदि यहां सुनवाई हुई होती तो उसे मिली सजा उससे भी कड़ी होती। अमेरिकी न्याय व्यवस्था में उसे प्रत्यर्पित किये जाने का प्रावधान नहीं है लेकिन उसके बाद भी हम कोशिश करते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत में उस पर सुनवाई हो।’ उन्होंने कहा, ‘35 साल की सजा और न्यायाधीश ने जो कुछ कहा, वह तो बस शुरूआत है। हम समझते हंै कि अमेरिका में एक न्याय प्रक्रिया है तथापि हमारा रूख है कि (उसे प्रत्यर्पित किए जाने को) जो अनुरोध हमने किया है, वह यथावत है।’ गृहसचिव सिंह ने कहा कि भारत सरकार हेडली के लिए मृत्युदंड की मांग करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हेडली न केवल मुम्बई हमले की साजिश में शामिल था बल्कि उसने अन्य स्थानों का मुआयना भी किया। उसके प्रत्यर्पण का हमारा अनुरोध यथावत है। जहां तक सजा की बात है तो 26/11 में शामिल सभी लोगों को मौत की सजा दी जानी चाहिए।’ अमेरिकी बयान में कहा गया कि हेडली ने जो सूचनाएं मुहैया करायीं वह सरकार के अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निपटने तथा लोगों की जान बचाने के प्रयासों के लिए काफी मूल्यवान थी। इसके अलावा हेडली ने सह षडयंत्रकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ गवाही दी जो अभी संघीय कारागार में 14 साल की जेल काट रहा है। हेडली को कम सजा दिये जाने का आज देश के दोनों प्रमुख दलों ने भी विरोध किया। भाजपा ने हेडली को सुनाई गई 35 साल के कारावास की सजा को ‘आंशिक सजा’ बताते हुए आज मांग की कि हेडली का भारत प्रत्यर्पण होना चाहिए ताकि उस पर यहां की अदालत में मुकदमा चले । पार्टी ने कहा कि 160 से अधिक लोगों की मौत के जिम्मेदार हेडली को मृत्युदंड मिलना चाहिए । मुख्य विपक्षी दल के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि हेडली को जो सजा दी गयी है, शायद उन छह अमेरिकियों की मौत के लिए दी गयी है जो भारतीय धरती पर मारे गये । मुंबई में हुए जघन्य आतंकी हमले में मारे गये बाकी लोगों को न्याय कहां मिला । उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हेडली पर अजमल कसाब की ही तरह मुकदमा चले और उसे मृत्युदंड मिले । हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वह हेडली को बिना देरी किये भारत लाये क्योंकि उसने जो अपराध किया है, वह भारत की धरती पर किया गया । कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बताया कि उनकी पार्टी इस सजा से निराश है और उसे मृत्युदंड दिया जाना चाहिए था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:47 AM | #22404 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हेडली को 35 साल की सजा को जायज ठहराया अमेरिका ने
नई दिल्ली। अमेरिका ने आज कहा कि लश्कर ए तैयबा के आतंकी डेविड हेडली को 35 साल की सजा सुनाना 26/11 हमले के लिये दोषियों को सजा दिलवाने की दिशा में एक अहम कदम है। अमेरिका ने हेडली को फांसी की सजा न देने को जायज ठहराते हुये कहा कि ऐसा अधिकारियों से सहयोग करने तथा और अधिक आतंकवादी हमले होने से रोकने में मदद करने की उसकी इच्छा को देखते हुए किया गया है। अमेरिकी दूतावास के बयान के अनुसार, ‘डेविड कोलमैन हेडली को बिना पेरोल की 35 साल की सजा मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलवाने की दिशा में एक अहम कदम है। यह फैसला हेडली को 26/11 मामले में कठोर सजा दिलाने और उसके लिए मौत की सजा की मांग नहीं करने के अमेरिकी न्याय विभाग के फैसले दोनों को दर्शाता है।’ बयान में कहा गया कि यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हेडली ने अमेरिकी, भारतीय और अन्य अधिकारियोंं की मदद की पेशकश की थी ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और इस तरह के अन्य आतंकी हमलों को रोका जा सके। इसमें कहा गया है कि हेडली ने जो जानकारी दी है वह आतंकवाद से लड़ने के हमारे प्रयासों की दृष्टि से काफी अहम है। इसके साथ ही उसने इस मामले के एक अन्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा के खिलाफ गवाही भी दी जो अब संघीय कारागार में 14 साल की सजा काट रहा है। हेडली ने इलियास कश्मीरी और उसके नेटवर्क के बारे में अहम और विस्तृत जानकारी मुहैया करायी और उसने भारतीय अधिकारियों के सवालों के भी जवाब दिये। पांच अन्य आतंकवादियों के खिलाफ जांच में मदद करने के अलावा हेडली ने अमेरिकी अधिकारियों को लश्कर ए तैयबा के ढांचे , उसकी क्षमता, संख्या बल और हमला करने के तोैर तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘आतंकवाद विरोध के मसले पर भारत और अमेरिका के संबंध पहले से कहीं मजबूत हैं। अजमल कसाब के मसले पर एफबीआई ने भी विशेषज्ञता मुहैया करायी थी। हम 26/11 हमले के दोषियों को सजा दिलवाने और अन्य आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये मिलकर काम कर रहे हैंं।’ हेडली को 2008 में हुये मुंबई हमलों में योजना बनाने में मदद करने के लिये कल अमेरिकी अदालत द्वारा 35 साल की सजा सुनायी गयी थी। अमेरिकी सरकार के साथ हुये एक समझौते के तहत उसे मौत की सजा नहीं सुनायी गयी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:48 AM | #22405 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आईसीसी ने महिला विश्व कप के कुछ मैचों के लिये कटक की पुष्टि की
मुंबई। आईसीसी ने आज पुष्टि की कि महिला क्रिकेट विश्व कप के कुछ मैच ओड़िशा के कटक में कराये जायेंगे लेकिन टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला कार्यक्रम के अनुसार मुंबई में ही खेला जायेगा। टूर्नामेंट के आयोजकों को शिव सेना द्वारा विरोध की धमकियों के बाद ग्रुप बी के मैच मुंबई से हटाने पर बाध्य होना पड़ा जिसमें पाकिस्तानी टीम शामिल है। भारत पाक नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की जघन्य हत्या के बाद देश में बढते तनाव के बाद राजनीतिक दलोें ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का विरोध करना शुरू कर दिया था। आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘आईसीसी महिला विश्व कप 2013 भारत में दो शहरों में आयोजित किया जायेगा। इसमें मुंबई में ज्यादातर मैचों की मेजबानी की जायेगी जबकि कुछ ग्रुप और सुपर सिक्स चरण के मैच ओड़िशा के कटक में कराये जायेंगे।’ पाकिस्तान टीम के मैच कटक में बाराबती स्टेडियम में खेले जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार टूर्नामेंट का फाइनल 17 फरवरी को मुंबई के ब्रैबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर पाकिस्तान टीम 31 जनवरी से शुरू होने वाले आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लेती है तो क्या होगा। आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘ऐसी मुश्किल स्थिति में आईसीसी को बीसीसीआई से जो समर्थन मिला है, उसका मैं शुक्रगुजार हूं। हम ओड़िशा क्रिकेट संघ का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इतने कम समय में अच्छा मैदान उपलब्ध करा दिया।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:49 AM | #22406 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इंग्लिश खिलाड़ियों ने नहीं किया अभ्यास, दलाई लामा से नहीं मिल पाए
धर्मशाला। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने यहां धर्मशाला में अच्छे मौसम का पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन वे आज दलाई लामा से मिलने का मौका चूक गये। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने इस विश्राम का पूरा आनंद उठाया और वे दुनिया के सबसे मशहूर धार्मिक गुरू दलाई लामा से मिलने के लिये मैकलाडगंज भी गये। खिलाड़ी दलाई लामा से मिलना चाहते थे लेकिन वे मिल नहीं सके। धार्मिक गुरू के निजी सचिव तेनजिन ताकलहा के अनुसार, ‘वह आध्यात्मिक दौरे पर गये हुए हैं।’ तेनजिन ने कहा, ‘इंग्लिश क्रिकेट टीम के उनसे मिलने का समय की मुझे कोई जानकारी नहीं थी। इस समय वह किसी से भी नहीं मिलेंगे क्योंकि वह तीन फरवरी तक आध्यात्मिक दौरे पर गये हुए हैं।’ केविन पीटरसन ने दलाई लामा के निवास का दौरा करने के बारे में ट्वीट किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:49 AM | #22407 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चुनाव आयोग ने देशभर में मनाया मतदाता दिवस
नई दिल्ली। देश के नागरिकों और खासकर युवाओं को चुनाव प्रणाली के साथ जोड़ने के उद्देश्य के साथ चुनाव आयोग ने आज देशभर में मतदाता दिवस मनाया । देश में यह तीसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस है । भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा 2011 में शुरू की गई थी । इस मौके पर देशभर में करीब साढे छह लाख स्थानों पर मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये । इन कार्यक्रमों में नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र दिये गये और खासकर 18 से 19 साल के नये युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें मतदाता के रूप में संकल्प दिलाये गये । तीसरे मतदाता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समारोह राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया जहां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मुख्य अतिथि थे और इसमें विधि एवं न्याय मंत्री अश्वनी कुमार और मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपथ ने हिस्सा लिया । इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने दिल्ली के दस नये युवा मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किया और साथ ही सर्वश्रेष्ठ चुनावी कार्य प्रणाली अपनाने वाले राज्यों और अधिकारियों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया । उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने चुनाव में मतदाताओं की हिस्सेदारी बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि इस दिशा में और काम किये जाने की जरूरत है । समारोह में चुनाव आयुक्त एच एस ब्रहमा एवं नसीम अहमद जैदी के अलावा पूर्व चुनाव आयुक्त एम एस गिल, टी एस कृष्णमूर्ति और एस वाई कुरैशी और दक्षेस देशों के चुनाव प्रबंधन इकाईयों के मंच के सदस्य भी मौजूद थे ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:50 AM | #22408 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सैन एंटोनियो से 28 सदस्यीय दल भारत की यात्रा पर
चेन्नई। अमेरिका के सात बड़े शहरों में से एक सैन एंटोनियो से 28 सदस्यीय दल भारत में संभावित भागीदारी के मौके तलाशने सप्ताह भर की यात्रा पर आया है। सैन एंटोनियो शहर के मयेर जूलियन कास्त्रो के मुताबिक शिष्टमंडल नयी दिल्ली में योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया से मुलाकात करेगा। शिष्टमंडल चेन्नई के मेयर एस दुरैसामी और नगरनिगम आयुक्त विक्रम कपूर से भी मिलेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:50 AM | #22409 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस ने आदिवासी युवती से बलात्कार और हत्या के लिए बनायी समिति
रायपुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में आदिवासी युवती से कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच समिति गठित की है। छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि बीजापुर जिले के लंकापारा गांव में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस ने उपाध्यक्ष एवं विधायक कवासी लखमा के संयोजकत्व में पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। त्रिवेदी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष अजय सिंह को दल का समन्वयक बनाया गया है। वहीं, महामंत्री एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी फूलोदेवी नेताम, जिला पंचायत बीजापुर की अध्यक्ष नीना रावतिया सदस्य और प्रभात झा सचिव सदस्य है। उन्होंने बताया कि जांच दल के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल घटनास्थल का दौरा कर घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ले तथा अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस समिति को प्रेषित करे। इधर, बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शव का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया है, जिसमें बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। परीक्षण में गला दबाकर हत्या होना बताया गया है। इस महीने की 23 तारीख को बीजापुर जिले के भैरमगढ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 22 वर्षीय आदिवासी युवती का शव बरामद किया था। युवती क्षेत्र मेंं स्वास्थ्य कार्यकर्ता थी। घटनास्थल में शव के कपडे अस्त व्यस्त मिलने के कारण पुलिस ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जताई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार पर आदिवासियों की सुरक्षा नहीं कर पाने का आरोप लगाया है तथा बस्तर क्षेत्र में आंदोलन शुरू कर दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-01-2013, 02:51 AM | #22410 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जीवन-काल में केवल एक बार कर सकेंगे सब्सिडी वाली हज यात्रा : हज समिति
मुजफ्फरनगर। भारतीय हज समिति ने हज यात्रा के संबंध में अपने नियमों में कुछ बदलाव किया किया जिसके तहत अब हज यात्रा पर जाने वालों को अपने जीवन काल में केवल एक ही बार सरकारी सब्सिडी मिलेगी । समिति ने केन्द्र सरकार के निर्णय के आधार पर यह बदलाव किए हैं। इस बदलाव से पहले एक व्यक्ति अपनी पहली यात्रा के पांच वर्ष बाद दोबारा सरकारी सब्सिडी पर हज यात्रा कर सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा । अब एक व्यक्ति को उसके जीवन काल में सिर्फ एक ही बार सब्सिडी मिलेगी । हज समिति के सीईओ डॉक्टर शाकिर हुसैन ने यहां बताया, ‘हज यात्रा पर जाने वाले सभी लोगों को अपने आवेदन के साथ एक हलफनामा दायर करना होगा कि वे पहली बार हज करने जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह कदम पहली बार हज यात्रा करने को इच्छुक और ज्यादा लोगों को हज करने का अवसर देने के लिए उठाया गया है। इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।’ देश में हज यात्राओं की प्रमुख एजेंसी, विदेश मंत्रालय ने 18 जनवरी को हज समिति को निर्देश जारी कर कहा कि सरकारी सब्सिडी पर एक बार यात्रा कर चुके लोगों को दोबारा यह सुविधा नहीं दी जाएगी । इस बीच हज समिति ने घोषणा की है कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए आवेदन पत्र सभी राज्य हज समितियों के कार्यालयों में छह फरवरी से 20 मार्च तक निशुल्क उपलब्ध होंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|