02-02-2013, 02:31 PM | #22881 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक के दूसरे दिन आज पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बहिष्कार करने का निर्णय हुआ। बैठक में भाजपा और संघ पर कथित हिन्दू आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप लगाने वाले शिंदे का बहिष्कार करने का निर्णय करते हुए कहा गया कि भले ही गृह मंत्री लोकसभा के नेता के रूप में विपक्ष की बैठक क्यों नहीं बुलाएं, उसमें नहीं जाया जाएगा। शिंदे का तब तक बहिष्कार करने का निर्णय किया गया जब तक कि वह अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते। राजनाथ सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी देने के साथ ही कहा कि भाजपा ऐसा करते हुए हालांकि संसद के भीतर शिंदे का बहिष्कार नहीं करेगी और न ही गृह मंत्री के संसद में कुछ कहने पर सदन की कायर्वाही बाधित करेगी। उन्होंने बताया कि शिंदे के आडवाणी, सुषमा या जेटली किसी से मिलने के आग्रह को भी ठुकराया जाएगा। वह देश में जहां भी जाएंगे पार्टी कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। पार्टी ने हालांकि शिंदे के मुद्दे पर कुछ नरमी का रूख दिखाते हुए उनका इस्तीफा मांगने पर जोर नहीं देने और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से गृह मंत्री पर माफी मांगने के लिये दबाव नहीं देने का भी संकेत दिया। पिछले सप्ताह नाट्कीय घटनाक्रम में नितिन गडकरी की बजाय राजनाथ सिंह के अप्रत्याशित रूप से भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद उसके कोर ग्रुप की इस पहली बैठक में देश की वतर्मान राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे में चर्चा की गई। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी शामिल हुए। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और अनंत कुमार आदि भी उपस्थित थे। अनंत कुमार ने बताया कि बैठक में पार्टी की आगामी राष्ट्रीय कायर्कारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठकों के बारे में भी चर्चा की गई जिसमें राजनाथ के अध्यक्ष बनने पर मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक के स्थल और तिथि के बारे में कल घोषणा की जाएगी। यह बैठक फरवरी के तीसरे सप्ताह में भोपाल या रायपुर में हो सकती है। बैठक में कर्नाटक की स्थिति पर भी चर्चा हुई जहां पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पक्ष में कई भाजपा विधायकों के इस्तीफा देने से पार्टी की राज्य सरकार को खतरा हो गया है। भाजपा राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नए नेता की घोषणा भी कर सकती है। इसके साथ पार्टी की ओर से वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जा सकता है। बैठक में जेटली उपस्थित थे। संघ की ओर से भय्याजी जोशी और सुरेश सोनी मौजूद थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:31 PM | #22882 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश को हारता देखकर दुख होता है: युकी भांबरी
नई दिल्ली। एआईटीए के खिलाफ विरोध करने वाले टेनिस खिलाड़ियों में से एक युकी भांबरी ने आज कहा कि भारत को आज यहां डेविस कप एशिया ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले में कोरिया के खिलाफ हारते देखना दुखद था। भांबरी ने कहा कि वे मैच में तभी खेलते जब अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने लिखित में उनकी मांगों को स्वीकार किया होता। भारत..कोरिया के बीच मैच देखने आर के खन्ना टेनिस स्टेडियम पहुंचे भांबरी ने कहा, 'हम खेलने के लिये तैयार थे, अगर एआईटीए हमें लिखित में देता कि उसने हमारी सारी मांगे स्वीकार कर ली हैं। हम एक दूसरे से संपर्क में थे लेकिन हमें एआईटीए से हमारी मांगों के बारे में लिखित में कुछ भी नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'बैठकर यहां मैच देखना काफी अजीब लग रहा था। यह पहली बार है जब मैं स्टेडियम में आया और स्टैंड में बैठकर मैच देखा।' महेश भूपति और सोमदेव देववर्मन सहित 11 खिलाड़ियों ने मौजूदा डेविस कप मुकाबले में तब तक खेलने से इंकार कर दिया जब तक एआईटीए उनकी पांच मांगों को पूरा नहीं कर देता जिसमें कप्तान, कोच और फिजियो बदलने के अलावा डेविस कप की ईनामी राशि के वितरण संबंधित बदला हुआ करार था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:31 PM | #22883 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केजरीवाल ने बिजली की दरों के मामले में शीला दीक्षित पर निशाना साधा
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने कल दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार पर निशाना साधते हुये आरोप लगाया कि राजधानी की बिजली वितरण कंपनियों ने अपने रिकार्ड में 'हेराफेरी' कर कमाई में घाटा दिखाने की 'धोखाधड़ी की' जबकि वास्तव में वे मुनाफे में हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने यह दावा भी किया कि दिल्लीवासी उस बिजली शुल्क से दोगुना अधिक अदा कर रहे हैं, जो वास्तव में उन्हें अदा करना चाहिये। उन्होंने शीला पर वर्ष 2010 में दिल्ली बिजली नियामक आयोग (डीईआरसी) को वह आदेश जारी करने से रोकने का आरोप लगाया, जिसमें बिजली की दरों में 23 फीसदी कटौती की सिफारिश की गयी थी। केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'तत्कालीन डीईआरसी प्रमुख ब्रिजेंदर सिंह को पांच मई 2010 को एक आदेश जारी करना था लेकिन दिल्ली सरकार ने चार मई को उन्हें एक पत्र लिख उन्हें आदेश जारी करने से रोका।' उधर मुख्यमंत्री कार्यालय ने इन आरोपों को 'झूठ का पुलिंदा' करा दिया। दिल्ली के बिजली मंत्री हारुन युसुफ ने कहा कि केजरीवाल 'मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह कुछ भी नया नहीं कह रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'ये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। जिस आदेश की बात वह कर रहे हैं उसपर डीईआरसी के तीनों सदस्यों ने हस्ताक्षर नहीं किये थे। इसलिये आप इसे शुल्क आदेश नहीं कह सकते। यहां तक की दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी फैसला दिया कि यह डीईआरसी का आदेश नहीं था।' केजरीवाल ने संयुक्त सचिव ऊर्जा) एस एम अली की ओर से चार मई को सिंह को लिखे पत्र की प्रतियां जारी की और बताया कि आदेश में कहा गया था कि बिजली वितरण कंपनियां 'भारी मुनाफा' कमा रही हैं और राजधानी में बिजली की दरें बढाने की जगह उनमें 23 फीसदी की कमी करनी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों ने 2010-11 के दौरान 630 करोड़ रुपये के घाटे की बात कर बिजली दरें बढाने की मांग की थी। लेकिन सिंह ने यह निष्कर्ष निकाला था कि वे 3577 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाएंगी जिसे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने से दरों में 23 फीसदी की कमी आयेगी। उधर युसुफ ने कहा कि दिल्ली सरकार को वितरण कंपनियों के लेखा की कैग से जांच कराने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमने इन खातों की कैग जांच कराने के पक्ष में दिल्ली उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर किया है। न्यायालय को अभी इस मुद्दे पर आदेश देना है।' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी को जनता के दबाव में भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा। उनके 'भ्रष्ट' लोगों से घिरे होने के अन्ना हजारे के बयान पर केजरीवाल ने कहा, 'वे लोग कौन हैं? मैं अन्ना हजारे का सम्मान करता हूं, इसलिए मैं कुछ कहना नहीं चाहता।'
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:32 PM | #22884 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक में मस्जिद के पास विस्फोट में 23 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र में शियाओं की एक मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। यह आत्मघाती विस्फोट उस समय हुआ जब लोग खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू कस्बे में पट बाजार में मौजूद मस्जिद से बाहर आ रहे थे । चश्मदीदों का कहना है कि शुक्रवार की नमाज के बाद लोग वहां से निकलकर पास स्थित सुन्नी मस्जिद जा रहे थे तभी विस्फोट हुआ । हांगू के पुलिस प्रमुख मियां मोहम्मद सईद ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था । अन्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हमलावर का सिर और धड़ दोनों मिल गए हैं । सईद ने बताया कि हमले में शिया लोगों को निशाना बनाया था लेकिन पास स्थित सुन्नी मस्जिद से बाहर आ रहे लोग भी उसकी जद में आ गए । किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । हांगू में शियाओं की अच्छी खासी जनसंख्या है और पिछले कुछ वर्षों में यहां बड़ी संख्या में जातीय हमले हुए हैं । सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और बचाव दल के कमर्चारी घायलों और मृतकों को पास के अस्पतालों में ले गये हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:32 PM | #22885 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मैक्सिको में तेल कंपनी में हुए विस्फोट में 32 मरे
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी के मुख्यालय में हुए विस्फोट में 32 लोगों की मौत हो गई और 121 घायल हो गए । विस्फोट से इमारत की तीन मंजिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और मैक्सिको सिटी के आसमान पर काला धुआं छा गया । बचाव कर्मी रोशनी और तेल कंपनी की एक क्रेन की मदद से कल शाम तक मलबे में लगातार लोगों की तलाश करते रहे । गृह मंत्री मिगुएल ओसोरियो चोंग ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या लोग सचमुच मलबे में फंसे हैं या नहीं, लेकिन बचावकर्मी खोज जारी रखेंगे । विस्फोट स्थानीय समय के अनुसार, दोपहर तीन बज कर करीब 45 मिनट पर हुआ और उस समय कार्यालय के ज्यादातर कमर्चारी भोजन करने के लिए बाहर निकल चुके थे। विस्फोट पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस नामक 51 मंजिला इमारत से लगे एक भूमिगत पार्किंग गैराज में हुआ । पेट्रोलेस मैक्सिकैनोस मैक्सिको सिटी की सबसे उंची इमारतों में से एक है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:33 PM | #22886 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अपहरण के बाद किशोरी से बलात्कार करने वाले को सात साल की कैद
इंदौर। नाबालिग लड़की को अगवा करके उत्तरप्रदेश ले जाने और उससे दुष्कर्म के मामले में विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने आज 22 वर्षीय युवक को सात साल के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनायी। विशेष फास्ट ट्रैक अदालत की पीठासीन अधिकारी और अपर सत्र न्यायाधीश सविता दुबे ने मामले में रामविलास कहार को भारतीय दंड विधान के तहत दंडित किया। अतिरिक्त लोक अभियोजक रवींद्र देसाई ने संवाददाताओं को बताया कि सुखलिया क्षेत्र में रहने वाले कहार पर 14 वर्षीय लड़की के अपहरण और उससे बलात्कार का जुर्म साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों के लिये विशेष फास्ट टैñक अदालतों के गठन के बाद यह अपनी तरह का पहला फैसला है।' अभियोजन पक्ष के सरकारी वकील ने बताया कि युवक ने सात मार्च 2012 को किशोरी को बहला-फुसलाकर इंदौर से अगवा किया और उसे उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले ले गया। देसाई के मुताबिक कहार ने किशोरी को 14 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बलात्कार किया। नाबालिग लड़की को उसके परिजन ने पुलिस की मदद से बंधन से आजाद कराया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:33 PM | #22887 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
26/11 : पाकिस्तानी पैनल की दूसरी भारत यात्रा की प्रक्रिया आरंभ
इस्लामाबाद। मुंबई में वर्ष 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के संबंध में चार भारतीय अधिकारियों से पूछताछ करने के लिए दूसरी बार इस महीने के अंत में भारत आ रहे पाकिस्तानी पैनल की यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनकी यात्रा संबंधी सभी दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं । फेडरल इंवेटिगेशन एजेंसी ने कल एक आतकंवाद-निरोधी अदालत में आवेदन दाखिल किया है जिसमें आयोग के सभी सदस्यों से जरूरी दस्तावेज और पासपोर्ट जमा करने को कहा गया है । न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान की अदालत मुंबई हमलों से जुड़े सात आरोपियों के खिलाफ सुनवायी कर रही है । न्यायाधीश ने आयोग के सभी सदस्यों को नोटिस जारी कर नौ फरवरी तक सभी दस्तावेज जमा करने को कहा है । इस आयोग में बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के वकील शामिल हैं । सूत्रों का कहना है कि आयोग के फरवरी के अंत तक मुंबई दौरे पर जाने की संभावना है । फेडरल इंवेटिगेशन एजेंसी के विशेष प्रॉसेक्यूटर चौधरी जुल्फिकार अली ने न्यायाधीश से कहा कि गृह मंत्रालय ने नौ सदस्यीय न्यायिक आयोग के भारत दौरे के संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी आयोग के दौरे की घोषणा कर दी है । आयोग चार महत्वपूर्ण भारतीय गवाहों से पूछताछ करेगा । वे चारों हैं - मुंबई हमले की जांच का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी, अतंकवादी अजमल कसाब का इकबालिया बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट, हमलावरों का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर । कसाब को पिछले वर्ष इसी मामले में फांसी दे दी गई ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:33 PM | #22888 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विश्वरूपम : त्रिपक्षीय वार्ता आगे नहीं बढ़ सकी
चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा मुस्लिम समूहों और अभिनेता कमल हासन के बीच मध्यस्थता की पेशकश के बाद हासन की फिल्म 'विश्वरूपम' के प्रदर्शन को लेकर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रस्तावित त्रिपक्षीय बातचीत आगे नहीं बढ़ सकी। खबरों के अनुसार मुस्लिम संगठनों के बातचीत के दौरान अभिनेता की मौजूदगी पर जोर देने के कारण ऐसा हुआ। बैठक में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समूहों के प्रतिनिधि, कमल हासन के भाई चंद्र हासन और राज्य के गृह सचिव ने शुरू में अनौचारिक रूप से चर्चा की, ताकि बातचीत का आधार तैयार किया जा सके। चेन्नई के पुलिस आयुक्त एस जॉर्ज भी बैठक में शामिल हो रहे हैं, लेकिन शाम तक बैठक के बारे में कोई संकेत नहीं मिला और न ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा गया। इससे पहले, फेडरेशन आॅफ मुस्लिम ओर्गेनाइजेशन के समन्वयक मोहम्मद हनीफा ने कहा कि उन्होंने मैत्रीपूर्ण बातचीत की इच्छा जाहिर करते हुए सरकार को एक पत्र सौंपा था। उन्होंने साथ ही कहा कि यह बैठक आज शाम आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को सुलझाना चाहते हैं और हमें विश्वास है कि हमारी मांगे पूरी होगी और फिल्म प्रदर्शित होंगी। बहरहाल, हनीफा ने उन खबरों के बारे में कुछ नहीं कहा कि उन्होंने बैठक के दौरान कमल हासन के मौजूद होने की मांग की थी। फिल्म पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर चुप्पी तोड़ते हुए जयललिता ने बातचीत के लिए हासन और मुस्लिम समूहों के आगे आने पर कल मामले के मैत्रीपूर्ण समाधान के लिए मध्यस्थता कराने की पेशकश की थी। फिल्म जगत के लोगों ने जयललिता की इस पेशकश का स्वागत किया था। तमिल, तेलगू और हिन्दी में बनी 'विश्वरूपम' राज्य में 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी। हासन ने तत्काल उच्चतम न्यायालय में जाने की बात से इनकार करते हुए कहा था कि वह मद्रास उच्च न्यायालय के अगले हफ्ते आने वाले फैसले का इंतजार करेंगे और इस दौरान बातचीत द्वारा समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे। बहरहाल, आज मद्रास उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई जिसमें कहा गया कि जब तक फिल्म में संशोधन नहीं किया जाता तब तक भारत में इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया जाए। अधिवक्ता सी जेवकुमार जार्ज ने अपनी जनहित याचिका में कहा कि उन्होंने तिरूवनंतपुरम में फिल्म को देखा और कई दृश्यों को आपत्तिजनक पाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:34 PM | #22889 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बंगाल सरकार डनलप इंडिया अधिग्रहण के लिये बोली लगा सकती है
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार कलकत्ता उच्च न्यायालय के कल के आदेश के अध्ययन के बाद कमर्चारियों के हित में डनलप इंडिया के अधिग्रहण के लिये बोली लगा सकती है। अदालत ने इस खस्ताहाल टायर विनिर्माण कंपनी को कारोबार समेटने का निर्देश दिया हैं। पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पूर्णेन्दु बसु ने कहा, 'कानूनी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार डनलप इंडिया की अधिग्रहण प्रक्रिया में भाग ले सकती है। सरकार कमर्चारियों के हितों को ध्यान में रख रही है।' हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को आदेश की प्रति लेनी है और इस बारे में अंतिम निर्णय बाद में किया जाएगा। डनलप इंडिया कई दशकों तक टायर विनिर्माण क्षेत्र में अग्रणी रही लेकिन वर्ष 1990 से इसके कारोबार में गिरावट आ गई। वर्ष 2005 में पवन कुमार रुइया के नेतृत्व में रुइया समूह ने कंपनी का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:34 PM | #22890 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिकी दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो की मौत
अमेरिका ने इसे आतंकी हमला बताया अंकारा/वाशिंगटन। अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास के मुख्य दरवाजे पर हुए आत्मघाती हमले में एक तुर्की सुरक्षा कर्मी और हमलावर की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं । कांक्या स्थित दूतावास में हुए विस्फोट से आसपास के भवनों को भी क्षति पहुंची है । इसी क्षेत्र में अन्य महत्वपूर्र्ण सरकारी भवन और दूतावास स्थित हैं । अंकारा के गवर्नर अल्लातिन युक्सेल ने संवाददाताओं से कहा, 'आत्मघाती विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई है, एक तुर्की सुरक्षा कर्मी और दूसरा हमलावर ।' घटना में घायल हुए लोगों में एक महिला भी है । अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । तुर्की में अमेरिका के राजदूत फ्रांसीस रिकीआर्डौन ने मौतों की पुष्टि की है । उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम सचमुच बहुत दुखी हैं ... हमने अपने एक तुर्क सुरक्षाकर्मी को खो दिया है.... आपकी उचित प्रतिक्रिया के कारण परिसर सुरक्षित है और हम सभी बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।' एनटीवी टीवी की खबर के अनुसार विस्फोट दूतावास के सुरक्षा चेकप्वाइंट पर हुआ जहां रोज दजर्नों लोग अपने काम के कारण खड़े होते हैं । अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'एक फरवरी को स्थानीय समयानुसार करीब एक बजकर 15 मिनट पर अमेरिकी दूतावास में विस्फोट हुआ । तुर्की की राष्ट्रीय पुलिस ने उचित कदम उठाए हैं और अब वे पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।' पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेरा बंदी कर दी है और वहां चारों ओर पुलिस के वाहन तथा एंबुलेंस खड़े दिखाई दे रही हैं । मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका है । अंकारा में अपने दूतावास पर हुए इस आत्मघाती हमले को अमेरिका ने आतंकवादी हमला करार दिया है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड का कहना है, 'हम तुर्की के अंकारा में हमारे दूतावास के चेकप्वाइंट पर स्थानीय समायनुसार एक बजकर 13 मिनट पर विस्फोट होने की पुष्टि करते हैं ।' उन्होंने एक बयान में कहा कि हम तुर्की पुलिस के साथ मिलकर नुकसान और लोगों के मरने तथा अन्य चीजों की पूरी खबर रख रहे हैं । इसकी जांच जल्दी ही शुरू होगी । दूसरी ओर कांग्रेस में विदेशी मामलों के आयोग के अध्यक्ष एड रोयसे ने इस घटना को आतंकवादी घटना करार दिया है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|