02-02-2013, 02:35 PM | #22891 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल की पोती की शादी में शिरकत करेंगे। मोदी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, 'महामहिम राज्यपाल की पोती के विवाह समारोह में हिस्सा लेने जयपुर जाउंगा।' गुजरात के लोकायुक्त के रूप में न्यायमूर्ति आर ए मेहता की तैनाती को लेकर पिछले एक साल से मोदी सरकार और राजभवन के बीच तकरार चल रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:35 PM | #22892 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत 1962 की दुर्भाग्यपूर्ण लड़ाई को बिसार दे: चीन
नई दिल्ली। चीन चाहता है कि भारत 1962 की लड़ाई को अतीत की 'दुर्भाग्यपूर्ण' चीज के रूप में बिसार दे और दोनों देश सैन्य संबंध मजबूत करे जिसमें सीमा प्रबंधन समझौता को औपचारिक रूप प्रदान किया जाए एवं उसके तहत दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे पर गोलीबारी नहीं करे। दोनों देशों के बीच वार्षिक रक्षा वार्ता के तीसरे दौर के लिए 14-15 जनवरी को बीजिंग यात्रा पर गए भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक दल से चीन ने यह बात कही। उच्च पदस्थ सूत्रों ने आज यहां बताया कि बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल से चीनी पक्ष ने कहा कि भारत 1962 के युद्ध को अतीत की दुर्भाग्यपूर्ण चीज के रूप में भूल जाए, चीन दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध के लिए आशान्वित है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा कर रहे थे। सन् 1962 की लड़ाई में भारत को अपमानजनक हार का मुंह देखना पड़ा था। सूत्रों के अुनसार चीनी पक्ष ने वार्ता के तीसरे दौरान में असामान्य गमर्जोशी दिखाई और उसने 4000 किलोमीटर से भी अधिक लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर औपचारिक सीमा प्रबंधन समझौते की इच्छा प्रकट की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:36 PM | #22893 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बेटी को प्रेमी से मिलने से रोका, लगाया दुष्कर्म का आरोप
जालंधर। जालंधर जिले के दकोहा गांव क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को उसके कथित प्रेमी से मिलने से रोका तो लोगों ने पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लडकी को उसके ननिहाल भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक तथा रामामंडी थाना प्रभरी विमलकांत ने आज बताया कि दकोहा गांव में रहने वाली एक लडकी को उसके पिता ने प्रेमी से मिलने से रोका तो लोगों ने पिता पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी। विमलकांत ने बताया कि सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने लडकी का बयान लिया और उसके आधार पर मामला रफा दफा कर दिया। लडकी ने पिता पर किसी प्रकार का आरोप लगाने से इंकार कर दिया। इस बीच उसने अपने प्रेमी के बारे में भी पुलिस को बताने से इंकार कर दिया। निरीक्षक ने कहा कि इसके बाद लडकी को उसके ननिहाल भेज दिया गया है। हालांकि, इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कारर्वाई नहीं की गयी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:36 PM | #22894 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फोन टैपिंग उपकरण की आॅडिट कर रहा है गृह मंत्रालय
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय उस विवादित उपकरण का 'आडिट' कर रहा है जिसका तथाकथित इस्तेमाल पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल (सेवानिवृत) वी के सिंह की उम्र के बाबत पैदा हुए विवाद के वक्त रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों के फोन टैपिंग में किया जा रहा था । रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने आज कहा, 'यह जांच गृह मंत्रालय के अनुरोध पर की जा रही है । गृह मंत्रालय विभिन्न पक्षों की ओर लाए गए इस (फोन टैपिंग) उपकरण की आडिट कर रहा है ।' एंटनी पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल सिंह की ओर से स्थापित विवादास्पद खुफिया इकाई से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे । रक्षा मंत्री ने कहा कि थलसेना ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर तकनीकी समर्थन संभाग (टीएसडी) के साथ फोन टैपिंग उपकरण की जांच की । यह इकाई 'आफ-दि-एयर-इंटरसेप्टर्स' नाम के उपकरण का इस्तेमाल कर रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारियों की तथाकथित फोन टैपिंग में शामिल रही थी । 31 मई 2012 को जनरल वी के सिंह की सेवानिवृति के तुरंत बाद थलसेना ने डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया के तहत बोर्ड आफ आफिसर्स को विवादित तकनीकी समर्थन संभाग के कामकाज की जांच का आदेश दिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:37 PM | #22895 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
'विश्वरूपम' और 'मिडनाइट चिल्ड्रन' की बाक्स आफिस पर सामान्य शुरुआत
मुम्बई। दो विवादास्पद फिल्में, कमल हासन की 'विश्वरूपम' और दीपा मेहता की 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' कल मुम्बई के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई तथा दोनों फिल्मों को बॉक्स आफिस पर सामान्य शुरुआत मिली। सिनेमैक्स के प्रबंधन निदेशक एवं जनसम्पर्क अधिकारी गिरीश वानखेडे ने कहा, 'दोनों फिल्मों का प्रदर्शन अभी तक सामान्य रहा है। सुबह और दोपहर के शो के लिए दोनों फिल्मों की शुरूआत 25 से 30 प्रतिशत के बीच रही। हालांकि शाम और रात के शो में यह प्रतिशत बढेगा क्योंकि उस दौरान अधिक दर्शक आते हैं।' बिग सिनेमाज के मुख्य कायर्पालक अधिकारी आशीष सक्सेना ने कहा, 'दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। मुम्बई में हमारे 12 बिग सिनेमाज में फिल्मों की शुरुआत 30 से 35 प्रतिशत के बीच रहेगी। शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही है क्योंकि बहुत अधिक लोगों को फिल्मों के रिलीज की जानकारी नहीं है। हम आशा कर रहे हैं कि दोनों फिल्मों के प्रदर्शन में शाम तक और सुधार होगा।' गैइटी गैलेक्सी के मनोज देसाई ने कहा, 'दोनों फिल्में अच्छा व्यापार कर रही हैं लेकिन ये हाउसफुल फिल्में नहीं हैं।' व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा के अनुसार दोनों फिल्में की मुम्बई में मध्यम शुरुआत रही है। उन्होंने कहा कि 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' से 'विश्वरूप' की बेहतर शुरुआत रही। पीवीआर पिक्चर्स के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, 'फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा और दक्षिण क्षेत्र में 80 प्रतिशत सीटें भरी हुई थी जबकि उत्तरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत सीटें भरी थी।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में प्रदर्शन और बेहतर होगा। जहां तक अग्रिम बुकिंग का सवाल है, आने वाले सप्ताह में इसमें और वृद्धि होगी।' बहरहाल, लखनऊ में मुस्लिम समूहों की ओर से फिल्म के कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की गई और कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इनकी मांग थी कि उत्तर प्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन प्रतिबंधित किया जाए। उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म का प्रदर्शन किया गया। कानपुर में चार मल्टीप्लेक्सों में 27 शो का प्रदर्शन हो रहा है और लोग अच्छी संख्या में आ रहे हैं। गौरतलब है कि कमल हासन की फिल्म विश्वरूप के साथ दीपा मेहता की मिड नाइट चिल्ड्रेन और विजय नाम्बियार की 'डेविड' प्रदर्शित हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:37 PM | #22896 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाबालिग लड़की से बलात्कार के जुर्म में 10 साल का कारावास
नई दिल्ली। दिल्ली की एक त्वरित अदालत ने नाबालिग लड़की को अपने मकान में जबरन कैद कर रखने और उससे बलात्कार करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र भट्ट ने दोषी पर पत्नी और दो बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी होने के आधार पर नरमी बरतने की दलील को खारिज करते हुए 27 वर्षीय मोहम्मद आरिफ को सश्रम कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि दोषी ने बलात्कार करने के लिए नाबालिग लड़की के असहाय होने का फायदा उठाया। बलात्कार समाज में सर्वाधिक घृणित अपराध है। अदालत ने कहा कि इस तरह के अपराधों के लिए सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना लंबी अवधि में प्रतिकूल होगा और यह सामाजिक हित के खिलाफ होगा। न्यायाधीश ने दोषी पर 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि 16 दिसंबर 2011 की शाम को जब पश्चिमी दिल्ली में लड़की अपने घर जा रही थी तो आरिफ उसे खींचकर अपने घर ले गया और उससे बलात्कार किया। अभियोजन पक्ष ने कहा था कि लड़की नजदीकी बाजार से खाने का सामान लेकर घर लौट रही थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:37 PM | #22897 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मलाला को मिल सकता है नोबेल पुरस्कार
ओस्लो। पाकिस्तान में महिला शिक्षा और अधिकारों की वकालत करने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनीं 15 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का नाम इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने की खबर है । पुरस्कार की घोषणा इस वर्ष अक्तूबर के आरंभ में होगी लेकिन एक फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद इस संबंध में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं । पिछले वर्ष पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने मलाला की स्कूल बस को रोकर उनपर गोलियां चलाईं थी । उस घटना के बाद उनका इलाज रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल और ब्रिटेन के अस्पताल में हुआ । माना जा रहा है कि मलाला के अलावा इस पुरस्कार के लिए बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेक्स बेलीत्स्की (फिलहाल जेल में बंद हैं) और रूस की ल्यूडमिला एलेक्सयेवा भी नामांकित हुए हैं । नोबल शांति पुरस्कार किसे मिलेगा इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके नामांकनों को गोपनीय रखा जाता है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:38 PM | #22898 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एमआईसी ने विश्वरूपम से प्रतिबंद्ध हटाने की मांग की
कुआलालंपुर। मलेशिया की सबसे बड़ी जातीय भारतीयों की राजनीतिक पार्टी ने सरकार से कहा है कि वह कमल हासन अभिनीत व निर्देशित फिल्म 'विश्वरूपम' से प्रतिबंद्ध हटाने का रास्ता खोजने के लिए स्थानीय मुस्लिम संगठनों से बातचीत करे । मलेशियन इंडियन कांग्रेस (एमआईसी) ने एक बयान में कहा है कि फिल्म से प्रतिबंद्ध हटाना कमल हासन के प्रशंसकों और भारतीय मूल के मलेशियाई लोगों को संदेश देगा कि यह प्रतिबंध सरकार ने किसी गलत मंशा से नहीं लगाया था । एमआईसी की केन्द्रीय कार्य समिति के सदस्य के. पी. सामी ने कहा, 'सत्तारूढ गठबंधन 'बारिसान नेशनल' का मजबूत समर्थक होने के नाते मैं अनुरोध करता हूं कि मंत्री भारतीय मुस्लिम आंदोलन के लोगों से बात करें और जल्दी से जल्दी प्रतिबंध हटाने के लिए मैत्रीपूर्ण हल खोजें ।' मलेशिया के सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म को मंजूरी दे दी थी और लोटस फाइवस्टार एवी ने 24 जनवरी को उसे सिनेमा घरों में दिखाना भी आरंभ कर दिया था । लेकिन अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने मंजूरी वापस ले ली और फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:38 PM | #22899 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अल्पसंख्यक कॉलेजों में 'धांधली' पर सरकार ने दिए जांच के आदेश
बेंगलूर। कर्नाटक सरकार ने धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यकों द्वारा चलाए जा रहे उच्च शैक्षाणिक संस्थानों के मामलों को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। लोगों से शिकायतें मिली है कि इस तरह के कुछ संस्थानों में काफी अनियमितता बरती जा रही है। उच्च शिक्षा मंत्री सी टी रवि ने संवाददाताओं को बताया कि इस समिति में कॉलेज, तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी और कर्नाटक ज्ञान आयोग के सदस्य सचिव प्रो एम के श्रीधर होंगे। यह समिति ऐसे संस्थानों के लिए संशोधित दिशानिर्देश पर अपनी सिफारिश देगी । दिशा-निर्देश के मुताबिक, 60 फीसदी सीट अल्पसंख्यकों के लिए है लेकिन इस तरह की शिकायत है कि कुछ संस्थान खासकर इंजीनियरिंग कॉलेज नियम का पालन नहीं कर रहे और राज्य के बाहरी लोगों और अन्य को यह सीट 'बेच' रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह से तो अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने का मकसद ही समाप्त हो गया। इसके साथ ही भतिर्यों में धांधली की शिकायतें मिली है। समिति सब मामलों की जांच करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 02:39 PM | #22900 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विहिप ने 'हिंदुत्ववादी' संसद की जरूरत पर जोर दिया
इलाहाबाद। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज इस बात पर जोर दिया कि राम जन्मभूमि विवाद को अदालत के जरिये नहीं बल्कि सिर्फ संसद के जरिये सुलझाया जा सकता है। विहिप ने कहा कि वह यहां चल रहे महाकुंभ के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिये प्रयास करेगी कि हिंदुओं की भावनाओं के प्रति संवेदनशील लोगों को बड़ी संख्या में चुना जाय । परिषद् के नेता अशोक सिंघल ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्रस्तावित निर्माण कानूनी गतिरोध के कारण ठप्प पड़ा। विहिप हमेशा से मानती आयी है कि यह मुद्दा सिर्फ संसद के जरिये सुलझाया जा सकता है ना कि अदालत के जरिये।' अशोक ने कहा, 'हमें एक हिंदुत्ववादी संसद की जरूरत है जहां निर्वाचित सदस्य हिंदुओं की भावना के प्रति संवेदनशील हों।' उन्होंने बताया कि केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की एक बैठक छह फरवरी को होगी जिसके बाद धर्म संसद और संत महासम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि इन बैठकों में संघ परिवार के नेता और धार्मिक प्रमुख 'हिंदू समुदाय के हितों' की रक्षा के लिये एक नीति तैयार करेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर पेश किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'यह भाजपा का अंदरूनी मामला है।'
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|