02-02-2013, 03:20 PM | #22921 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। न्यायमूर्ति जे एस वर्मा समिति की सिफारिशों का स्वागत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आज कहा कि मौत की सजा समस्या का कोई समाधान नहीं है और सरकार को निश्चित तौर पर ऐसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए ताकि यह तय किया जा सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हों । इंडिया सोशल इंस्टीट्यूट के कायर्कारी निदेशक ए जोसेफ जेवियर एस जे ने कहा, 'हम नहीं मानते कि मौत की सजा कोई सही समाधान है । ऐसे अपराध फिर न हों इसके लिए सरकार को निश्चित तौर पर एहतियाती कदम उठाने होंगे ।' मौत की सजा का विरोध करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला संगठन (आइवा) की महासचिव सुधा सुंदररामण ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:21 PM | #22922 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अवैध रूप से भारत आने वाली दो उज्बेक महिलाओं को नहीं मिली जमानत
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन जांच के दौरान फर्जी वीजा के साथ पकड़ी गईं दो उज्बेक महिलाओं को जमानत देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि ये महिलायें एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सुराग मुहैया करा सकती हैं। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट समीर वाजपेयी डिलनोजा जुरैया और मामाडालिविया डिल्बर की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि वे ना केवल भारत में अवैध रूप से 'अधिक समय तक' रहीं बल्कि वे अनेक फर्जी वीजा भी इस्तेमाल कर रही थीं। अदालत ने कहा, 'आरोपियों के खिलाफ आरोप गंभीर हैं। आरोपियों ने कथित रूप से जानबूझकर पूर्वनियोजित तरीके से कार्य किया। वे ना केवल भारत में अवैध रूप से 'अधिक समय तक' रहीं बल्कि वे कथित अनेक फर्जी वीजा भी इस्तेमाल कर रही थीं।'
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:21 PM | #22923 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विदेशी छात्रा के साथ बलात्कार, रिसोर्ट प्रबंधक हिरासत में
उमरिया/शहडोल (मप्र)। उमरिया जिले के बांधवगढ में एक विदेशी छात्रा के साथ कथित बलात्कार की खबरों के सामने आने के बाद उमरिया पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर दीपक विश्वकर्मा को हिरासत में ले लिया है और उस कमरे को सील कर दिया है, जिसमें वह छात्रा ठहरी थी। पुलिस सूत्रों ने दीपक विश्वकर्मा को खजुराहों के नजदीक मंडला ग्राम से हिरासत में लिया गया है। साथ ही रिसोर्ट के कमरा नंबर एक को भी सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कोरिया से यहां घूमने आयी एक 23 वर्षीया छात्रा ने औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि पिछले माह जब वह बांधवगढ घूमने गयी तो वहां जंगल इन रिसोर्ट में ठहरी थी। उसने आरोप लगाया है कि 14 जनवरी को वहां उसे बीयर में नशीला पदार्थ मिला दिया गया और बेहोश हो जाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया गया। यह रिसोर्ट रीवा के गुढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह के पुत्र दुष्यंत सिंह का है। छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस घटना के बाद वह डर गयी थी जिसके चलते उसने रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी लेकिन बाद में आने साथियों की सलाह पर उसने औरंगाबाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। उधर, दुष्यंत ने बताया कि उनके रिसोर्ट के रजिस्टर के अनुसार कोई भी विदेशी महिला 14 जनवरी की रात वहां नहीं रुकी थी। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। दूसरी तरफ रिसोर्ट के एक वेटर मोनू यादव ने बताया कि विदेशी महिला रिसोर्ट में रुकी थी और 14 जनवरी की रात उससे छह बीयर की बोतल मंगायी गयी थीं और वे लोग रिसोर्ट के लॉन में आग तापने के दौरान बीयर पी रहे थे। मोनू यादव ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि रात दस बजे उसे वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि सुबह जल्दी उठना है और उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी उसे नहीं है। इस मामले को लेकर पुलिस गोपनीयता बरत रही है। आज सुबह पता चला था कि उक्त युवती महाराष्ट्र पुलिस के साथ यहां पहुंचने वाली है। लेकिन कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि वह युवती उमरिया पहुंची या नहीं। पुलिस महानिरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा ने 'भाषा' को फोन पर इस मामले में किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि इस मामले में अभी उमरिया में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है और रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही वे कुछ कहने की स्थिति में होंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:21 PM | #22924 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हुर्रियत के अलगाववादी धड़े ने अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम का विरोध किया
श्रीनगर। सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कानफ्रेंस के अलगाववादी धड़े ने आज श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से घोषित 55 दिनों के अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम का विरोध किया और कहा कि उसका परामर्श मंडल इस फैसले के सभी पहलुओं पर विचार के लिये जल्द बैठक करेगा। संगठन के प्रवक्ता अयाज अकबर ने एक बयान जारी कर कहा, 'हुर्रियत 2013 के अमरनाथ यात्रा कार्यक्रम को सीधे तौर पर खारिज करता है।' गौरतलब है कि राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में कल दिल्ली में हुयी बोर्ड की बैठक में फैसला किया गया कि इस साल 28 जून से 55 दिनों की यात्रा शुरू होगी, यात्रा की अवधि पिछले साल 37 दिन थी। हुर्रियत क्षेत्र की परिस्थितिकि को नुकसान की दलील देकर कई बार इस यात्रा की अवधि कम करनी की मांग करती आयी है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा एसएएसबी की ओर से घोषित कार्यक्रम दर्शाता है कि 'सत्ता के अंदर भी एक सत्ता मौजूद है।' प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के लोग यात्रा के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी चीज को मंजूर नहीं करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:22 PM | #22925 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
युवती को अपहृत कर 12 दिन तक किया देह शोषण
सागर (मप्र)। जिले के नरयावली थानांतर्गत युवती को गांव का ही एक युवक अपहृत कर जंगल में ले गया और 12 दिनों तक युवती का कथित रूप से बलात्कार करता रहा। इस कृत्य में उसके साथ उसके दो साथी भी शामिल थे। नरयावली थानांतर्गत ग्राम टीला बुजुर्ग के निवासी रामावतार अहिरवार का आरोप है कि 15 जनवरी की सुबह उसकी बहन जब सुबह शौच के लिए घर से बाहर गई तभी गांव का ही एक युवक भगवान सिंह लोधी उसे जबरन जंगल में ले गया। वह उसे वहां 12 दिनों तक रखे रहा। पीड़िता के परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। एक दिन मौका देखकर युवती ने आरोपी युवक के मोबाइल से घर फोन लगाकर घटना एवं जगह की सूचना दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर. तेनीवार ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मुख्य आरोपी भगवान सिंह एवं उसके सहयोगी जयराज सिंह तथा गुल्ले के खिलाफ बलात्कार, अपहरण व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों के मुताबिक युवती को भगा ले जाने के कृत्य में भगवान सिंह के साथ उसके दो मित्र भी शामिल थे। परिजनों के मुताबिक पीड़िता संक्रांति के पर्व पर मायके आए हुई थी। उसका करीब दो साल पहले विवाह हुआ था। नन्ही देवरी के पास भर्दी गांव में उसकी ससुराल है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:23 PM | #22926 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
प्रेमी ने प्रेमिका को धुंआधार जलप्रपात में धक्का देकर की थी हत्या
जबलपुर। शादी के दवाब से घबराकर प्रेमी ने प्रेमिका को धुआंधार में धकेल दिये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पनागर थाना प्रभारी खुर्शीद खान ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी श्रद्धा पटेल गत 21 जनवरी से घर से लापता थी। इसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज करवायी थी। युवती का शव 29 जनवरी को नमर्दा नदी के सरस्वती घाट में उतराते हुए मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने विवेचना में पाया कि युवती के विलगवां पनागर निवासी मुरारी उर्फ अजय पटेल से प्रेम संबंध थे। श्रद्धा के गायब होने के बाद अजय उसके घर अपना लेपटाप लेने पहुंचा था। पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा व उसके बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे। श्रद्धा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी जबकि वह उसके साथ शादी नहीं करना चाहता था। इसलिए योजना के तहत वह उसे धुआंधार घुमाने ले गया। धुआंधार के व्यू प्वाइंट में फोटो खींचने के बहाने खडा कर उसने श्रद्धा को नमर्दा नदी में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:23 PM | #22927 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गोरड़ गांव में दिल्ली पुलिस के जवान ने युवती से बलात्कार किया
सोनीपत। खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोरड़ में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है । दुष्कर्म करने वाला युवक दिल्ली पुलिस में कार्यरत है । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उसे कल जिला अदालत में पेश किया जाएगा । पुलिस के अनुसार गोरड़ गांव की एक युवती खेतों में चारा आदि लेने गई हुई थी । दिल्ली पुलिस में कार्यरत इसी गांव का कृष्ण भी खेतों में गया हुआ था । उसने लड़की को अकेला देखा और कथित रूप से उसका बलात्कार किया । सूचना मिलते थाना प्रभारी सोमवीर व पुलिस उपाधीक्षक बलबीर सिंह मौके पर पहुंचे । पुलिस ने महिला का सामान्य अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया जहां उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई । बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:24 PM | #22928 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियों की टक्कर में बच्ची की मौत, 30 घायल
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में 'जीरो प्वाइंट' से 24 किलोमीटर दूर जेवर में यमुना एक्सप्रेसवे पर 20 गाड़ियों की टक्कर में दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आगरा की तरफ जाने वाले यमुना एक्सप्रेस वे के बायीं तरफ 24 किलोमीटर प्वाइंट पर करीब 20 गाड़ियों में टक्कर हो गयी।' उन्होंने कहा, 'घने कोहरे के कारण नोएडा से आगरा जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस कैंटर से टकरा गयी। इस वजह से एक दिशा में चल रहे कई वाहन आपस में जा टकराये।' अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लगभग 30 लोगों को एंबुलेंस द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया। कैलाश अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि सुहाना नाम की दो वर्षीय बच्च्ी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर हालत होने की वजह से तीन लोगों को आईसीयू में रखा गया हैंं। कई लोगों को कई जगह चोटें आयी हैं। लगभग 12 लोगों को मामूली चोटें आयी थीं, इस वजह से मरहम पट्टी कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पुलिस के अनुसार वाहन चालकों को व्यक्तिगत रूप से चेतावनी दी गयी थी कि कोहरे के कारण वह वाहन धीरे चलायें पर वह तेज गति से ही आगे बढते रहे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:24 PM | #22929 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भुजबल और उनके परिवार के संबंध वास्तवाडे से : सोमैया
मुंबई। भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने कल आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री छगन भुजबल और उनके परिवार का झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी सहयोगी अनिल वास्तवाडे के साथ संबंध था। वास्तवाडे करोड़ों रुपए के धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। सोमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की कि वास्तवाडे के साथ भुजबल के वित्तीय लेनदेन की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भुजबल के भतीजे और नासिक के सांसद समीर भुजबल ने वास्तवाडे से 15 जुलाई से एक अगस्त 2010 के बीच जकार्ता में मुलाकात की थी। सोमैया ने आरोप लगाया कि जकार्ता में एक कोयला खान क अधिग्रहण के लिए हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन हुआ था। तेलगी घोटाले में आरोपी अंतिम तोतला भी उस बैठक में मौजूद था। उन्होंने दावा किया कि भुजबल की कंपनी आर्मस्टांग एनर्जी प्रा लि एक लाख रुपए की चुकता पूंजी से शुरू हुयी थी और वह 25 करोड़ रुपए के नुकसान में चल रही है। उन्होंने सवाल किया, 'कोई कंपनी जिसने अभी तक बिजली उत्पादन शुरू नहीं किया है, कैसे दूसरे देश में कोयला खदान खरीद सकती है?' छगन भुजबल ने आरोपों को गलत और निराधा बताते हुए कहा कि उनकी छवि करने के लिए ऐसा किया गया है। भुजबल ने कहा, 'मैं अपने जीवन में कभी भी जकार्ता नहीं गया। करीब 20 साल पहले मैं सिंगापुर गया था। मैं अनिल वास्तवाडे को नहीं जानता और मैंने कभी उनसे भेंट नहीं की। सोमैया ने जिस समय के बारे में दावा किया है, मैंने उस संबंध में जांच की और पाया कि मैं और मेरा बेटा पंकज मुंबई में विधानमंडल की कायर्वाही में शामिल थे।' भुजबल के अनुसार उनके भतीजे समीर एक कोयला खदान अधिग्रहण करने की प्रक्रिया में हैं और इस वजह से उन्होंने कई बार जकार्ता की यात्रा की है। भुजबल ने कहा, 'इस संबंध में सौदा अभी होना है। अधिग्रहण के लिए 15 से 20 करोड़ रुपए की जरूरत थी और इसका हस्तांतरण आरबीआई के द्वारा किया गया न कि हवाला द्वारा।' उन्होंने कहा कि अंतिम तोतला कोई तस्कर नहीं बल्कि राकांपा के कार्यकर्ता हैं। तेलगी मामले के समय उनका नाम सामने आया था और सीबीआई को उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
02-02-2013, 03:25 PM | #22930 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एक और भाजपा विधायक ने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दिया
मडिकेरी। कर्नाटक में सत्तारूढ भाजपा की मुश्किलें बढाते हुए आज एक और असंतुष्ट पार्टी विधायक ने इस्तीफा दे दिया जो केजेपी के प्रति निष्ठावान हैं। तारिकेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डी एस सुरेश बेंगलूर से मडिकेरी पहुंचे और उन्होंने कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष के जी बोपैया को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। दरअसल सुरेश पहले बेंगलूर में अपना इस्तीफा सौंपने विधानसभाध्यक्ष कार्यालय पहुंचे थे लेकिन बोपैया वहां नहीं थे। उन्होंने विधानसभा सचिव ओमप्रकाश को अपना त्यागपत्र देने की कोशिश की लेकिन उन्होंने यह कहते हुए उसे लेने से इनकार कर दिया कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है। अपनी बात पर अड़े सुरेश बेंगलूर से सीधे मडिकेरी पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक बी पी हरीश भी थे। सुरेश ने 23 जनवरी को ही 12 अन्य असंतुष्ट भाजपा विधायकों के साथ इस्तीफा देना चाहा था। उनतीस जनवरी को 12 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने में देरी को लेकर आलोचना के शिकार हो चुके बोपैया ने कहा, 'मुझे सुरेश का त्यागपत्र मिल गया है। मैं आगे की कायर्वाही करूंगा।' यह पहली बार नहीं है कि विधायकों को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए विधानसभाध्यक्ष को ढूंढ़ने जाना पड़ा है। इससे पहले बी श्रीरामलू को भी अपना इस्तीफा सौंपने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा था। श्रीरामलू ने बीएसआर कांग्रेस नामक नयी पार्टी बना ली है। तेईस जनवरी को जब 13 विधायक अपने त्यागपत्र सौंपने विधानसभाध्यक्ष के कार्यालय गए थे तबवह शहर से बाहर थे। बाद में 29 जनवरी को इनमें से 12 के इस्तीफे सौंपने के कई घंटे बाद मंजूर किए गए थे। यदि सुरेश का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो 224 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 104 रह जाएगी। कांग्रेस के पास 71 और जनता दल सेकुलर के पास 26 विधायक हैं, सात निदर्लीय हैं जिसमें एक भाजपा सरकार के पक्ष में है तथा विधानसभाध्यक्ष हैं। सुरेश का इस्तीफा चार फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र से पहले आया है और इससे सत्तारूढ दल की परेशानी बढ़ गयी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|