03-02-2013, 03:57 PM | #22991 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लंदन। प्रशांत महासागर के सोलोमन द्वीपसमूह के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि भूकंप का केन्द्र टिमोटू प्रांत की राजधानी लाता से 68 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम पर धरती से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके स्थानीय समयनुसार सुबह नौ बज कर 16 मिनट पर महसूस किए गए। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:21 PM | #22992 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महिला संगठन बलात्कार विरोधी अध्यायदेश हैं नाखुश
नई दिल्ली। जाने माने महिला संगठनों ने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों पर अध्यादेश को सरकार में जनता के भरोसे के साथ पूर्ण विश्वासघात करार दिया और राष्ट्रपति से इस पर हस्ताक्षर नहीं करने की अपील की। महिला अधिकार कार्यकर्ता वृंदा ग्रोवर ने कहा, ‘यह अध्यादेश जनता के साथ विश्वासघात है। सरकार अध्यादेश को आपात उपाय के रूप में प्रस्तावित करने एवं पारदर्शिता नहीं दिखाने को लेकर हम भौंचक्के हैं।’ जागोरी, ऐपवा और पार्टनर्स फोर लॉ एंड डेवलपमेंट समेत कई महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि महज तीन सप्ताह बाद संसद का सत्र शुरू होने से पहले ही वह अध्यादेश लेकर आ गयी और उन्होंने राष्ट्रपति से इस पर हस्ताक्षर नहीं करने की अपील की। समूह ने कहा, ‘हम इस बात से भौंचक्के हैं कि सरकार ने पारदर्शिता नहीं दिखाई। हम राष्ट्रपति से ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं करने की आह्वान करते हैं।’ आॅल इंडिया प्रोग्रेसिव वूमेंस एसोसिएशन (ऐपवा) की सचिव कविता कृष्णन ने इस अध्यादेश को न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों का उपहास करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हम अध्यादेश देखकर भौचक्के हैं क्योंकि इसमें समिति की कई सिफारिशें नजरअंदाज कर दी गयीं। सरकार ने अध्यादेश को चोरी छिपे लाया और इसे लोगों के साथ साझा नहीं किया, उस पर चर्चा नहीं कराई। सभी प्रभावी सिफारिशें शामिल नहीं की गयी हैं।’ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल रात इस अध्यायदेश को मंजूरी दी जिसमें कठोर दंड का प्रावधान है। इसमें कहा गया है कि बलात्कार के बाद यदि पीड़िता की मौत हो जाती है या वह कोमा में चली जाती है तो उस स्थिति में मृत्युदंड हो सकता है। कविता ने कहा कि महिला संगठन सरकार के कदम के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस समूह ने कहा कि राज्य की अभियोज्यता, अधिकारियों को दंड, सैन्यकर्मियों को आपराधिक कानून के दायरे में लाने जैसी कई अहम सिफारिशें अध्यादेश में शामिल नहीं की गयीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:22 PM | #22993 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सोनिया, राहुल ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की
नई दिल्ली। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से कल शाम मुलाकात की। यह मुलाकात सरकार द्वारा बलात्कारियों को कठोर दंड के प्रावधान वाला अध्यादेश जारी किये जाने के एक दिन बाद हुई है। सोनिया गांधी एवं राहुल पीड़िता के परिवार से मिलने गये और परिजनों के साथ उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक समय बिताया। पिछले साल दिसंबर में 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उस पर नृशंसता से हमला किया गया। कुछ दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। लड़की के अभिभावकों ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए प्रस्तावित कानून ऐसे होने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। लड़की के दोनों भाई भी इस मुलाकात के दौरान मौजूद थे। कांगे्रस अध्यक्ष लड़की की मां से गले मिली। अभिभावक जब लड़की सहित अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए किये जाने वाले अपने संघर्ष को बयान कर रहे थे उस समय दोनों कांगे्रस नेता काफी ध्यान से उनकी बात सुन रहे थे। राहुल गांधी ने दोनों भाइयों से बात की जिनमें से एक बारहवीं और दूसरा दसवीं पास है। इस बातचीत के दौरान राहुल ने उन्हें अपना फोन नंबर भी दिया। सोनिया एवं राहुल के उनके आवास पर जाने से पहले लड़की के पिता ने दो दिन पूर्व कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया ने मुलाकात का समय मांगा था। लड़की के पिता यह मुलाकात इसलिए करना चाहते थे ताकि न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिशों पर आधारित महिलाओं के खिलाफ अपराध संबंधित कानून के मामले में जल्द कदम उठाये जाने पर जोर डाला जा सके। सूत्रों ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई मांग नहीं की गयी। परिजनों ने अध्यादेश जारी करने के सरकार के फैसले के लिए दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया। करीब 70 मिनट तक चली इस मुलाकात में कांगे्रस प्रवक्ता रेणुका चौधरी तथा पश्चिमी दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सांसद महाबल मिश्रा भी मौजूद थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:22 PM | #22994 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विधायक और पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार और
छेड़छाड़ के आरोप में दो रेलकर्मी गिरफ्तार पटना। बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव सीट से भाजपा विधायक शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ दानापुर से हावड़ा जा रही हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन में अभद्र व्यवहार और छेडछाड के आरोप में दो रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस सूत्रों ने बताया, ‘शुक्रवार की रात को ट्रेन से हावड़ा जा रहे भाजपा विधायक शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ बोगी संख्या एबी 2 में अभद्र व्यवहार करने और छेडछाड के आरोप में टिकट कलक्टर पंकज कुमार और सौरभ सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने बताया कि विधायक के बयान पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के पटना सिटी राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने में तीन नामजद रेलकर्मियों सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।’ सूत्रों ने बताया कि विधायक दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस (12352) से हावड़ा जा रहे थे। पटना सिटी से ट्रेन के खुलने के बाद कथित तौर पर 10-12 की संख्या में रेलकर्मियों ने कथित तौर पर विधायक और उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले की छानबीन की जा रही है। रेल पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:23 PM | #22995 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत ने घुड़सवारी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
गुवाहाटी। भारत ने कल यहां डिब्रूगढ जिले में आयोजित आठ देशों की इंटरनेशनल एंड्योरेंस राइड घुड़सवारी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत के रमेश कुमार ने स्वर्ण, दक्षिण अफ्र्रीका के जुबेर मास्टर ने रजत और मिलर कोलमैन नटाली ने कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय घुड़सवारी महासंघ के अंतर्गत असम घुड़सवारी महासंघ ने इस चैम्पियनशिप की मेजबानी की है जिसमें भारत के अलावा अन्य देश ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया, थाईलैंड और कनाडा भाग ले रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:23 PM | #22996 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पिछले महीने महिलाओं के खिलाफ 400 मामले निबटाए गए : न्यायमूर्ति कबीर
पटियाला। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने कहा कि पिछले महीने देश भर की सुनवाई अदालतों में बलात्कार सहित महिलाओं के खिलाफ 400 से अधिक मामले निबटाए गए। न्यायमूर्ति कबीर ने राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के खिलाफ अपराधों पर और ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ विचार विमर्श से त्वरित अदालत स्थापित की जा रही हैं ताकि मामलों को जल्द निबटाया जा सके। महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बढते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि ऐसी विशेष अदालतों की स्थापना के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा के लिए उच्च न्यायालयों को राज्य सरकारों के साथ समन्वय के लिए कहा गया गया है। उच्चतम न्यायालय में लंबित मामलों पर चिंता जताते हुए न्यायमूर्ति कबीर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दो और अदालतें स्थापित की जाएंगी। उन्होेंने इस बात पर जोर दिया कि उच्चतम न्यायालय में सिविल और आपराधिक मामलों की अलग सुनवाई होनी चाहिए। न्यायमूर्ति कबीर ने महिलाओं से कहा कि वे कानून को पेशे के रूप में अपनाएं। विश्वविद्यालय के 173 छात्रों को बीए, एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी की उपाधि दी गयी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:24 PM | #22997 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पंजाब में मजीठिया की सीडी दिखाएगी कांग्रेस: अमरिंदर
मोगा (पंजाब)। विधानसभा उप-चुनावों से पहले गरमाते सियासी माहौल के बीच कांग्रेस ने ऐलान किया कि वह उन सभी सीडी को दिखाएगी जिनमें शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को हाल ही में संपन्न हुए शीतकालीन सत्र की कार्यवाहियों के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करते देखा गया । कांग्रेस उम्मीदवार विजय कुमार साथी का नामांकन पत्र दायर होते समय साथ आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे सीडियां शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार के असली चेहरे को उजागर कर देंगी । सिंह ने कहा कि पार्टी ने सीडी की 1,000 प्रतियां तैयार करायी हैं जिन्हें लोगों के बीच वितरित किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:24 PM | #22998 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तेदेपा को कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी वाईएसआर कांग्रेस ने
हैदराबाद। पार्टी के नौ विधायकों को निष्कासित करने के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी सत्यनारायण के संकेत के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने मुख्य विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को आंध्र्रप्रदेश की किरण कुमार रेड्डी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की आज चुनौती दी। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता एम वी मैसूरा रेड्डी ने कहा, ‘सरकार के पास सामान्य बहुमत के लिए भी संख्याबल नहीं है और उसकी विफलताओं को लेकर मुखर रही तेदेपा को अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए । यदि तेदेपा का सत्तारूढ दल के साथ कोई गुपचुप समझौता है तो उसे वह भी स्पष्ट करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि तेदेपा को यह साफ करना चाहिए कि क्या वह जनता के दुखदर्द को लेकर लड़ना चाहती है या वह कांग्रेस सरकार को 2014 के चुनाव तक सत्ता में बने रहने में मदद करना चाहती है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने तेदेपा पर किरण कुमार रेड्डी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार का सहयोग कर उसके साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:25 PM | #22999 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तमाम उपलब्धियां मिलीं लेकिन वे दोषमुक्त नहीं : वेन च्याबो
बीजिंग। एक दशक तक चीन के प्रधानमंत्री रहने के बाद मार्च में पद छोड़ रहे वेन च्याबो ने कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने तमाम उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन वे दोषमुक्त नहीं हैं क्योंकि उनकी कुछ नीतियों से लोगों को तकलीफ पहुंची है। उन्होंने अपनी गलतियों के लिए लोगों से माफी मांगी है। वेन ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में देश में सुधार और विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं लेकिन कुछ ऐसे मौके भी आए जब लोगों में असंतोष पैदा हुआ है।’ आधिकारिक मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री का कहना है, ‘इन श्रुटियों के लिए मैं स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हाल के वर्षों में मैं लोगों की भलाई के लिए काम करता रहा और कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं, लेकिन वह लोगों की दया के प्रतिदान के लिए काफी नहीं था । मैंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है लेकिन मुझे लगता है कि मैं श्रुटिहीन नहीं रहा।’ वेन ने कहा, ‘मुझे दुख होता है और मैं अकसर सरकार के कार्यों में हुई गलतियों के लिए स्वयं को जिम्मेदार मानता हूं । आशा करता हूं कि आप मुझे इसके लिए माफ करेंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-02-2013, 04:25 PM | #23000 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बिना प्रतिस्पर्धा के लोकतंत्र बेमतलब : महबूबा
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्तारुढ नेशनल कांफ्रेंस अपना एकाधिकार कायम करने के लिए सभी विपक्षियों को ‘कुचल’ दिया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में श्रमिकों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केवल राज्य के लोग ही शासन प्रणाली में बदलाव ला सकते हैं। सही दिशा में पडने वाले वोट से बदलाव होगा जिससे सभी राजनीतिक दल लोगों के प्रति जवाबदेह होंगे। उन्होंने दावा किया कि इस प्रक्रिया में पीडीपी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि इसने पहली बार राज्य के इतिहास में विश्वसनीय विकल्प मुहैया कराया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘बिना प्रतिस्पर्धा के लोकतंत्र बेमतलब है और अपना एकाधिकार कायम करने के लिए नेशनल कांफ्रेंस ने पिछले 65 साल में सभी विपक्षियों को दबाया है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|