04-02-2013, 04:20 AM | #23131 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पटना। भाजपा के विधायक शिवेश कुमार के साथ अभद्र व्यवहार और उनकी पत्नी के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ के आरोप में पूर्व मध्य रेलवे ने आज तीन टिकट निरीक्षकों सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया। पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि बिहार के भोजपुर जिले के अगियांव विधानसभा क्षेत्र से सदस्य शिवेश कुमार और उनकी पत्नी के साथ शुक्रवार को अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में तीन टिकट निरीक्षकों (टीटीई) सहित पांच रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कुमार ने दानापुर से हावड़ा जा रही हावड़ा दानापुर एक्सप्रेस (12352) में पटना सिटी के पास चलती ट्रेन में शुक्रवार की रात को अभद्र व्यवहार, मारपीट और पत्नी से छेड़छाड़ का आरोप 12 रेलकर्मियों पर लगाया था। इस मामले में पटना सिटी राजकीय रेल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। विधायक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोलकाता जा रहे थे। प्रभाकर ने बताया कि टीटीई अजय कुमार, जितेंद्र सिंह और अखिलेश कुमार सहित पांच पुलिसकर्मियों को रेल प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी भी गठित की गयी है। सहायक वाणिज्य प्रबंधक, सहायक परिचालन प्रबंधक और सहायक सुरक्षा आयुक्त की समिति को चार फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कल दो रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:22 AM | #23132 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
20 और 21 फरवरी को वाम दलों का बिहार बंद
पटना। वामपंथी दलों भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने खुदरा व्यवसाय में एफडीआई, महंगाई, भ्रष्टाचार और वर्तमान आर्थिक नीतियों के खिलाफ आगामी 20 और 21 फरवरी को केंद्र की संप्रग सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया है। केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ बिहार बंद के आह्वान का निर्णय वामपंथी दलों के एक सम्मेलन में किया गया, जिसमें भाकपा के वयोवृद्ध नेता एबी वर्धन, माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित इन वामपंथी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। माकपा की केंद्रीय कमेटी के सदस्य मोहम्मद सलीम और भाकपा माले नेता भट्टाचार्य ने कहा कि 20 और 21 फरवरी का बंद केंद्र और राज्य सरकारों की साम्राज्यवादी नीतियों, खुदरा क्षेत्र में एफडीआई, महंगाई, ठेके पर नियुक्तियों, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, भूमि अधिग्रहण के माध्यम से किसानों को बेदखल किये जाने के विरोध में है। वर्धन ने कहा कि घोटालों के रिकार्ड टूट गये हैं। भ्रष्टाचार के कारण सरकारी खजाने और प्राकृतिक संसाधनों की लूट हो रही है। विनिवेश की आड़ में लूट हो रही है। महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। इसी के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया है। दीपंकर भट्टाचार्य ने बिहार में भी भ्रष्टाचार और सरकारी खजाने की लूट का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मजदूर संघों और सेवा संगठनों का भी बंद को समर्थन मिलेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:22 AM | #23133 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ईरान ने परमाणु वार्ता का ऐलान किया
म्यूनिख। ईरान ने अपने परमाणु अभियान के मुद्दे पर विश्व की प्रमुख ताकतों के साथ बातचीत का ऐलान करते हुए कहा है कि अमेरिका की ओर से दो दिवसीय वार्ता के प्रस्ताव के ‘विश्वसनीय’ होने पर इसके लिए तैयार है। ईरानी विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने कहा कि दुनिया के छह प्रमुख देशों ने 25 फरवरी से बातचीत बहाल करने की योजना बनाई है। उन्होंने आज यहां कहा, ‘मेरे पास अच्छी खबर है। मैंने कल सुना कि कजाकिस्तान में 25 फरवरी से बैठक का ऐलान किया गया है।’ ईरान और दुनिया के छह प्रमुख देशों के बीच वार्ता प्रस्तावित है। इन देशों में अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:24 AM | #23134 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एएफएसपीए पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की सिफारिश अस्वीकार करना दुर्भाग्यपूर्ण : पीडीपी
जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) पर न्यायमूर्ति जे एस वर्मा की सिफारिश खारिज किये जाने को आज दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि इससे बिना भेदभाव के महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार अक्षुण्ण बनाए रखने के केंद्र के निश्चय में दोहरापन झलकता है। मुफ्ती ने यहां माड़ में एक जनसभा में कहा, ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध पर न्यायमूर्ति वर्मा समिति की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई का हम स्वागत करते हैं। लेकिन साथ ही हमें एएफएसपीए पर इसी समिति की सिफारिश पर केंद्र के रूख पर बड़ा अफसोस है।’ उन्होंने कहा, ‘यह स्पष्ट रूप से दोहरापन का मामला है और बिना भेदभाव के महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार को अक्षुण्ण बनाने के हमारे राष्ट्रीय निश्चय के खोखलेपन को दिखाता है। दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड के बाद महिलाओं की मर्यादा एवं अधिकार की रक्षा की मांग देशभर में गूंजी थी।’ सरकार ने एक फरवरी को एएफएसपीए पर वर्मा समिति की यह सिफारिश खारिज कर दी थी कि यदि सशस्त्र बल के कर्मी महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपी बनाये जाते हैं तो उनके खिलाफ अदालती कार्रवाई के लिए मंजूरी की जरूरत नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:24 AM | #23135 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कैब स्थापना दिवस पर 1483 लोगों ने रक्तदान किया
कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने आज अपना 85वां स्थापना दिवस मनाया जिसमें ईडन गार्डंस और राज्य के 16 जिले मुख्यालयों पर लगे सालाना शिविर में 1483 लोगों ने रक्तदान किया। कैब का स्थापना दिवस वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर फ्रैंक वारेल के नाम पर रखा हुआ है। कैब वारेल के नाम से 33 साल से सालाना रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:25 AM | #23136 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस समाजवादी पार्टी के समर्थन का कर्ज उतारे
मुलायम सिंह होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामआसरे कुशवाहा ने आज कहा कि वर्ष 2014 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे और कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये इस समय सपा उन्हें समर्थन दे रही है उसी तरह से लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी मुलायम को प्रधानमंत्री पद के लिये समर्थन कर सपा का कर्ज उतारे । कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी सांप्रदायिक पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिये समाजवादी पार्टी ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया उसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को चाहिए कि वह समाजवादी पार्टी का कर्ज उतारें और मुलायम सिंह यादव को देश के अगले प्रधानमंत्री के लिये अपना समर्थन करे, क्योंकि कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी का समर्थन का कर्ज है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की अन्य क्षेत्रीय दलों से बातचीत हो चुकी है और कुछ क्षेत्रीय दल मुलायम सिंह यादव को तीसरे मोर्चे का नेता मानने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस भी अपना कर्ज उतारे तो मुलायम को अगला प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि देश की जनता कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार से उब चुकी है इस लिये अब वह तीसरे मोर्चे की सरकार चाहती है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:29 AM | #23137 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी सक्षम एवं लोकप्रिय नेता : राजनाथ
भोपाल/नई दिल्ली। भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह ने आज नरेन्द्र मोदी को बेहद सक्षम एवं लोकप्रिय नेता करार दिया जबकि विश्व हिन्दू परिषद ने मांग की कि गुजरात के मुख्यमंत्री का नाम पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जाना चाहिए। बहरहाल राजनाथ ने माना कि इस सयम किसी ऐसे प्रत्याशी को तय करना मुश्किल है जो पूरे राजग को स्वीकार्य हो। वह इस बात पर कायम रहे कि इस बारे में निर्णय पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में किया जायेगा। भोपाल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान राजनाथ से यह कई बार पूछा गया कि भाजपा मोदी का नाम अपने प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में घोषित करने से क्यों कतरा रही है। इस पर भाजपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी की यह परंपरा रही है कि ऐसे मुद्दे केन्द्रीय संसदीय बोर्ड में तय किये जाते हैं। उन्होंने ध्यान दिलाया कि 2009 के चुनाव से पहले केन्द्रीय संसदीय बोर्ड ने ही लालकृष्ण आडवाणी को भाजपा का प्रधानमंत्री प्रत्याशी चुना था। उन्होंने कहा, ‘आप अब यह क्यों चाहते हैं कि इस परंपरा को बदला जाये।’ मोदी को बेहद सक्षम एवं लोकप्रिय नेता करार देने के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा में ऐसे अच्छे नेताओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय ऐसे किसी नेता का नाम लेना मुश्किल है जो भाजपा और पूरे राजग को स्वीकार्य हो। जदयू जैसे राजग घटक दलों ने संकेत दिया है कि मोदी उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ पिछले हफ्ते की बैठक के बाद विश्व हिन्दू परिषद नेता अशोक सिंघल ने खुले तौर पर कहा कि मोदी को पार्टी का प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया जाना चाहिए। सिंघल ने नयी दिल्ली में कहा, ‘यदि लोग खुद मांग कर रहे हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित कर देना चाहिए तो भाजपा को इसके बारे में विचार करना चाहिए। ऐसा पहली बार हो रहा है। आखिरकार भाजपा अध्यक्ष ने स्वयं कहा है कि मोदी फिलहाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं।’ भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन होगा, पार्टी उपयुक्त समय पर इसका निर्णय एवं घोषणा करेगी। यह पूछे जाने पर कि क्या अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई नेता है जो पार्टी या सहयोगी दलों में समान रूप से स्वीकार्य हो, राजनाथ ने कहा, ‘दुनिया में कोई दो लोग एकसमान नहीं हो सकते।’ राजनाथ ने कहा वह चाहेंगे कि 2014 के आम चुनाव के बाद भाजपा अपने बूते पर सत्ता में आये। उन्होंने कहा, ‘बहरहाल, यदि ऐसा होता भी है तो वह अपने सहयोगियों को नहीं भूलेंगे, जिनके साथ उन्होंने चुनाव लड़ा है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:42 AM | #23138 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बिजली, पानी कंपनियों के लिए शीला कर रही ‘दलाल’ का काम : केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ हमला जारी रखते हुए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि राजधानी में बिजली और पानी कंपनियों के लिए वह ‘दलाल’ की तरह काम कर रही हैं। राजधानी के रोहतास नगर में एक रैली में केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगला चुनाव आम आदमी और राजनीतिक वर्ग के बीच होगा न न कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच जैसा कि कांग्रेस और भाजपा उनके नामों को आगे बढा रही है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता रहा हूं अगला चुनाव राहुल बनाम मोदी नहीं होगा बल्कि यह आम आदमी और राजनीतिक वर्ग के बीच होगा।’ केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि शीला दीक्षित दिल्ली में बिजली और पानी कंपनियों के लिए ‘दलाल’ की तरह काम कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि मानहानि नोटिस पाने के बावजूद वह इस तरह के शब्द क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं, तो केजरीवाल ने कहा, ‘हम उन्हें बदनाम नहीं कर रहे बल्कि वह खुद को बदनाम कर रही हैं। यदि वह दिल्ली में बिजली और पानी की दर कम करती...गरीबों के लिए काम करती हैं तो हम उनका सम्मान करेंगे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:43 AM | #23139 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सदी पुराने रेल पुल में टक्कर मारने वाले पोत के कप्तान को जमानत मिली
रामेश्वरम (तमिलनाडु)। एक अदालत ने उस पोत के कप्तान को जमानत दे दी है जिसने 13 जनवरी को सौ साल से अधिक पुराने एक रेल पुल में टक्कर मार दी थी। अधिकारियों ने बताया कि न्यायिक मजिस्टेñट ने पोत के कप्तान को एक सप्ताह तक रेलवे थाना में पेश होने को कहा है। इसके अलावा कप्तान को दस हजार रुपए की निजी जमानत पेश करने को कहा है। रेलवे ने पोत के मालिकों से पुल के नुकसान के मुआवजे के रूप में डेढ करोड़ रुपए की मांग की है। कप्तान को उचित अनुमति के बिना पुल को पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-02-2013, 04:45 AM | #23140 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने दीपा दासमुंशी पर टिप्पणी की
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने आज विवादास्पद बयान देते हुये केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी की तुलना नर्तकी से कर दी। उन्होंने कहा कि सिर्फ श्रंगार करने से ही कोई नेता नहीं बन सकता। दस्तीदार ने कहा, ‘सिर्फ नाचने और मेकअप करने से ही आप नेता नहीं बन सकते। वह मेकअप लगा कर कभी नेता नहीं बन सकती।’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह ममता बनर्जी को चुनौती देना भूल जायें। मैं चुनौती देता हूं कि आप मेरे संसदीय क्षेत्र में आयें और अगले आम चुनावों में मुझे हराकर दिखायें।’ हालांकि दस्तीदार के बयान पर दासमुंशी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के भड़काउ और घटिया टिप्पणियों पर कुछ नहीं कहना चाहती। ऐसे बयान बंगाल की परंपरा के खिलाफ हैं और कांग्रेस की रीतियों के खिलाफ भी।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|