06-02-2013, 01:48 AM | #23331 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मेलबर्न । आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में अपनी तरह के पहले कानूनी मामले में भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल के वकीलों ने हत्या मामले में सुनवाई शुरू करने से पहले न्यायाधीशों से सवाल करने का अधिकार हासिल कर लिया है। केन फ्लेमिंग की अगुवाई में 62 साल के पटेल की कानूनी टीम ने न्यायाधीश मंडल कानून (ज्यूरी एक्ट) के तहत अपने मुवक्किल के खिलाफ किसी तरह की भेदभावपूर्ण भावना होने को लेकर न्यायाधीशों से सवाल करने की अनुमति की खातिर आवेदन दिया था। पटेल पर 2003 में बंडाबर्ग अस्पताल में 75 साल की मेर्विन मॉरिस की मौत का आरोप है और कल से चिकित्सक के खिलाफ ब्रिस्बेन में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी । क्राउन का आरोप है कि पटेल ने जरूरी न होने के बावजूद मॉरिस का आॅपरेशन किया जिससे मरीज की जान गई । मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक, न्यायाधीश जॉर्ज फ्राइबर्ग ने आवेदन को मंजूरी दी और ऐसी संभावना है कि 12 न्यायाधीशों को पटेल के बारे में एक प्रश्नावली भरने को कहा जाएगा ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:52 AM | #23332 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिकी नीतियों के विरोध का खामियाजा भुगत रहा ईरान-नोआम चोम्स्की
लंदन। प्रसिद्ध अमेरिकी विचारक नोआम चोम्स्की ने कहा है कि ईरान को अमेरिकी नीतियों का समर्थन नहीं करने के कारण ही कूटनीतिक दबाव का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटिश दैनिक गार्जियन में प्रकाशित चोम्स्की की नई पुस्तक ‘पावर सिस्टम्स’ के अंशों में यह बात कही गई। उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थिरता का पक्षधर है लेकिन आपको जान लेना चाहिए कि स्थिरता के मायने हैं कि कोई भी देश अमेरिकी नीति का अनुसरण करे। हमारी विदेश नीति के जानकारों का कहना है कि ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर अपने प्रभाव में इजाफा कर उन्हें अस्थिर बना रहा है, जबकि अमेरिका किसी भी देश पर कब्जे और उन्हें बर्बाद करने की अपनी मुहिम को स्थिरता करार देता है। चोम्स्की ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश अरब जगत में धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रवाद को कुचलने के लिए इस्लामी कट्टरपंथ का समर्थन करते आए हैं। विश्व का सबसे कट्टरपंथी देश सऊदी अरब, जहां पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और आतंकवाद को पालने-पोसने की मुहिम में जुटा हुआ है, वहीं अमेरिका और ब्रिटेन इसे एक बड़ा सहयोगी देश करार देते हैं। चोम्स्की ने कहा कि विश्व के कई बड़े तेल उत्पादक देश आज भी पश्चिम समर्थित तानाशाही निजामों में जकडे हुए हैं। अरब क्रांतियों ने इन क्षेत्रों में अमेरिका के प्रभुत्व को कम करने का काम किया। इराक का उदाहरण लीजिए, अमेरिका वहां आतंकवादियों को ठिकाने लगा सकता है, लेकिन उन पांच लाख लोगों का क्या जो अमेरिकी नीतियों के विरोध में अहिंसक तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं। नवंबर 2007 से स्पष्ट हो गया था कि ईराक में अमेरिका की राह सरल नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:54 AM | #23333 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रिचर्ड के उजले पहलुओं पर प्रकाश डालने की मुहिम शुरू
लंदन । इंग्लैड के प्लेटाजेनेट शाही घराने के अंतिम सम्राट रिचर्ड- तृतीय के कंकाल की पहचान हो जाने के बाद अब उनके जीवन से जुड़ी उन गाथाओं को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है जिनमें उन्हें एक बर्बर शासक बताया गया है। वर्ष 1485 से बोस्वर्थ के युद्ध में रिचर्ड तृतीय की मौत के बाद उनके घराने की शाही सिंहासन से पकड़ छूट गई थी, जबकि हेनरी-सप्तम के ट्यूजोर घराने का उदय हुआ था। रिचर्ड-तृतीय के जीवन के बारे में सबसे अधिक जानकारी अंग्रेज नाटककार विलियम शेक्सपीयर के इसी नाम वाले नाटक से मिलती है। रिचर्ड की मौत के दो दशक बाद सर थामस मूर द्वारा लिखे गए वृतांत को आधार बनाकर तैयार किया गया यह नाटक रिचर्ड को ऐसे कपटी सम्राट के रूप में दिखाता है जिसने सिंहासन हथियाने के लिए अपने दो भतीजों की भी हत्या कर दी थी। सम्राट रिचर्ड की छवि में सुधार लाने के लिए वर्ष 1924 से कार्यरत ‘रिचर्ड-थर्ड सोसाइटी’ ने कहा कि हम हमेशा से ही सम्राट के जीवन का निष्पक्ष आकलन किए जाने के पक्षधर रहे हैं और हाल में हुए अनुसंधानों से हमें उनके अच्छे व्यतित्व को समझने की प्रेरणा मिलती है। रिचर्ड थर्ड सोसाइटी के अध्यक्ष फिल स्टोन ने कहा कि सर मूर ने रिचर्ड तृतीय का वृतांत उस समय लिखा जब राजसत्ता पर ट्यूजोर शासक हेनरी सप्तम का शासन था। ऐसे में उसकी निष्पक्षता को लेकर सवाल उठना लाजिमी ही है क्योंकि ट्यूजोर शासकों के लिए सत्ता में बने रहने की संभावना रिचर्ड-तृतीय के चरित्र पर कीचड़ उछालकर ही संभव थी। बहुत मुमकिन है कि निष्पक्ष रूप से इतिहास का अध्ययन करने पर भी रिचर्ड हमें संत के जैसे न दिखाई दें लेकिन तब उनकी छवि किसी अपराधी के समान भी नहीं रही होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष पुरातत्वविदों को यहां के एक र्पाकिंग स्थल के नीचे पुराने ग्रे फ्रायर चर्च के अवशेष लेने के सुराग मिले थे। इसी चर्च के बारे में किवदंती थी कि यहां रिचर्ड को दफनाया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:54 AM | #23334 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लादेन के ठिकाने पर बनेगा मनोरंजन पार्क
पेशावर। पाकिस्तान ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के शहर ऐबटाबाद में तीन करोड़ डॉलर की लागत से एक मनोरंजन पार्क बनाने की योजना बनाई है। लादेन इसी शहर में 2011 मे अमेरिकी सेना की कार्रवाई मे मारा गया था। प्रांतीय पर्यटन राज्य मंत्री जमालुद्दीन खान ने बताया कि हिमालय की तलहटी में बसे खूबसूरत शहर ऐबटाबाद में मनोरंजन पार्क का निर्माण एक निजी कंपनी करेगी। इसमें एक चिड़ियाघर, वाटर स्पोर्ट्स, एक छोटा गोल्फ कोर्स, रॉक क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग की व्यवस्था होगी। इस परियोजना को पूरा होने में पांच साल लगेंगे। यह शहर वर्ष 2011 में उस समय चर्चा में आया था जब अमेरिकी सेना के विशेष दस्ते ने अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का यहां खात्मा किया था। अमेरिकी सेना की इस कार्रवाई से पाकिस्तान और अमेरिका के रिश्तों में तल्खी आ गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि पाकिस्तान की खुफिया एजेसियों ने लादेन को शरण दे रखी थी जबकि पाकिस्तान ने इसका खंडन किया था। लादेन ने ऐबटाबाद में एक विशाल इमारत में अपना ठिकाना बना रखा था लेकिन उसकी मौत के बाद इस इमारत को ढहा दिया गया है। एक क्षेत्रीय अधिकारी खालिद उमरजई ने कहा उन्होंने सरकार से सिफारिश की है कि उस स्थान पर स्थानीय अधिकारियों के लिए आवासीय परिसर बनाया जाए। खालिद ने कहा, ऐबटाबाद में सरकारी अधिकारियों के पास रहने के लिए मकान नहीं है। लेकिन लादेन का मकान गिराए जाने के बाद हमारे पास पर्याप्त जगह हो गई है। उन्होंने साथ ही कहा कि कुछ लोगों ने सलाह दी है कि सरकार को लादेन के मकान वाली जगह पर पार्क बनाना चाहिए। लेकिन खालिद ने इसे खारिज करते हुए कहा कि लोग इसे ओसामा पार्क कहना शुरू कर देंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:55 AM | #23335 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत के साथ लोक कूटनीति बहुत महत्वपूर्ण: अमेरिका
वाशिंगटन। जॉन कैरी के विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद अमेरिका ने इस बात पर जोर दिया है कि भारत के साथ लोक कूटनीति और परस्पर जनसंपर्क द्विपक्षीय सम्बंधों को आगे बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत के साथ जनसंपर्क और लोक कूटनीति आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कैरी ने पदभार संभालने के बाद अभी अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों से संपर्क नहीं किया है। परंतु भारत के साथ सम्बंध उनके एजेंडे में काफी ऊपर है। अमेरिकी विदेश विभाग की वरिष्ठ अधिकारी तारा सोनेशिने दोनों देशों के बीच शैक्षणिक साझेदारी को बढ़ावा देने के मकसद से भारत का दौरा कर रहे हैं। नई दिल्ली में 6-7 फरवरी को आयोजित होने वाली ‘मेनस्ट्रीमिंग स्किल्स इन एजुकेशन’ में तारा शामिल होंगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि इस सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में 12 कम्युनिटी कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:55 AM | #23336 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन में हेपिटाइटिस सी से 95 संक्रमित
बीजिंग। उत्तरपूर्व चीन के दोगांग शहर में एक क्लिनिक में संक्रमित सीरिंज के कारण संदिग्ध हेपिटाइटिस सी की चपेट में आए कम से कम 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निकाय स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा कि लिआओनिंग प्रांत के एक क्लिनिक में इलाज कराने वाले 120 मरीजों में बीमारी के लक्षण पाए गए और उनकी जांच की गई । उनमें से 95 रोगियों में बीमारी का संक्रमण पाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, हेपिटाइटिस बी से लीवर कैंसर भी हो सकता है। शिंहूआ समाचार एजेंसी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों को 28 जनवरी को सूचना मिली कि क्लिनिक में इलाज कराने वाले मरीजों में हेपिटाइटिस संक्रमण हो गया है जिसके बाद उन्होंने जांच शुरू की ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 01:56 AM | #23337 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सीआईए ने आतंक के खिलाफ युद्ध में आईएसआई के बंदी गृहों का किया इस्तेमाल
न्यूयॉर्क। 9 /11 आतंकी हमलों के बाद अल कायदा के खिलाफ युद्ध के दौरान सीआईए ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के बंदी गृहों का इस्तेमाल शुरुआती हिरासत और पूछताछ के लिए किया था। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुत्री अमृत सिंह द्वारा तैयार रिपोर्ट में बताया गया है कि 50 से ज्यादा देशों ने अल कायदा के खिलाफ युद्ध में अमेरिका की सहायता की और सहायता में अपनी जमीं पर सीआईए कैदियों और आतंकी संदिग्धों को हिरासत में लिया जाना, पूछताछ और ‘यातना’ देना शामिल है। रिपोर्ट में बताया गया कि सीआईए की ओर से हिरासत में लिए गए लोगों को कराची के आईएसआई बंदी गृह में रखा गया जिसका कथित इस्तेमाल शुरुआती पूछताछ के लिए किया गया और बाद में बंदियों को अन्य जेलों को भेजा गया। बंदी गृह हालांकि आईएसआई के नियंत्रण में है लेकिन ऐसा दावा किया गया कि वहां अमेरिकी और ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों ने पूछताछ की। ओपेन सोसाइटी जस्टिस इंनिशिएटिव ने अपनी रिपोर्ट ‘ ग्लोबेलाइजिंग टार्चर - सीआईए सीक्रेट डिटेंशन एंड एक्स्ट्राआॅर्डनरी रेंडिशन’ जारी की । रिपोर्ट में बताया गया कि अल कायदा के खिलाफ अमेरिकी अभियान में 54 देशों की भागीदारी रही और इसमें 136 लोगों का ब्यौरा दिया गया है जिन्हें सीआईए ने हिरासत में रखा या उन्हें हस्तांतरित किया। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि उन्हें कब और कहां हिरासत में रखा गया। सिंह ने कहा कि उन्हें सबूत मिले हैं कि कैदियों को थाइलैंड, रोमानिया, पोलैंड और लिथुआनिया जैसे देशों में रखा गया जबकि डेनमार्क ने सीआईए हवाई अभियानों में सहायता प्रदान की। रिपोर्ट में गुप्त हिरासत और अभूतपूर्व पेशी अभियानों में रखे गए कई ज्ञात पीड़ितों का ब्यौरा है जिन्हें बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के एक देश से दूसरे देश भेजा गया । 2009 में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंक रोधी मामलों के लिए ओपेन सोसाइटी इनिशिएटिव में वरिष्ठ कानूनी अधिकारी के तौर पर शामिल होने वाली सिंह ने कहा कि इन कार्यवाहियों का नैतिक मूल्य न केवल अमेरिका ने वहन किया बल्कि उन अन्य 54 देशों ने भी वहन किया जिन्होंने उसकी सहायता की। रिपोर्ट में कहा गया कि विदेशी सरकारें भी अपनी जमीं पर बंदियों को गुप्त हिरासत, अभूतपूर्व पेशी और इन एजेंसियों की पूछताछ से सुरक्षा दिला पाने में नाकाम रहीं। रिपोर्ट में कहा गया कि ये देश सभी महादेशों में फैले हैं जिनमें अफगानिस्तान, आॅस्ट्रेलिया, अजरबेजान, कनाडा, मिस्र, जर्मनी, ईरान, लीबिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, श्रीलंका और ब्रिटेन शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 02:04 AM | #23338 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
किंगफिशर को 755 करोड़ का घाटा
मुंबई। किंगफिशर एअरलाइंस को दिसंबर 12 में समाप्त तिमाही के दौरान 755.17 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। इस अवधि में कंपनी ने कोई उड़ान सेवा परिचालित नहीं की। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 444.26 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में किंगफिशर ने कोई उड़ान परिचालित नहीं की। कंपनी ने अपनी पुनरुद्धार योजना और फिर से परिचालन शुरू करने की मंजूरी का प्रस्ताव डीजसीए को भेजा है। कंपनी के प्रवर्तक विजय माल्या ने कहा कि कंपनी को 401 करोड़ रुपए का वित्तीय घाटा और हवाई जहाजों की पुन: सुपुर्दगी के लिए दी जाने वाली 275 करोड़ रुपए की एकमुश्त राशि को मिलाकर इस तिमाही में कंपनी को कुल 755 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 02:05 AM | #23339 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आरकॉम ने पेश की स्पेशल प्रिविलेज
नई दिल्ली। रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने आज आपूर्ति शृंखला कंपनी मार्टजैक एक्सचेंज के साथ मिलकर अपने ग्राहकों के लिए आनलाइन खरीदारी सेवा ‘स्पेशल प्रिविलेज’ शुरू की है। आरकॉम के अध्यक्ष (सेवा) अनुराग पराशर ने एक बयान में कहा कि यह हमारा अपने ग्राहकों के लिए नए साल का तोहफा है। हमें भरोसा है कि स्पेशल प्रिविलेज आरकॉम के ग्राहकों को बिल्कुल नया अनुभव देगा। इस सेवा में आम घरेलू जरूरतों से लेकर विलासिता से जुड़े 15 हजार उत्पादन शामिल होंगे। ग्राहक रोजमर्रा की जरूरत के सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद सहित अन्य चीजें खरीद सकेंगे। रिलायंस के ग्राहक देश के 500 से अधिक शहरों में कुरियर के जरिए ये उत्पाद प्राप्त भी कर सकेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-02-2013, 02:06 AM | #23340 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लक्ष्य को पाने के प्रयास और तेज करें : चिदंबरम
राजस्व अधिकारियों को कर संग्रह प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट में तय लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्व अधिकारियों को अपने कर संग्रह प्रयासों में तेजी लाने को कहा है। चिदंबरम ने कहा कि यह साल अर्थव्यवस्था विशेषकर राजस्व संग्रह के लिहाज से एक मुश्किल साल रहा, क्योंकि इस दौरान कम आयात हुआ और विनिर्माण गतिविधियों में भी नरमी रही। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि कर अधिकारियों को 31 मार्च को समाप्त हो रहे चालू वित्त वर्ष के बाकी बचे सप्ताहों में भरसक प्रयास करते हुए बजट लक्ष्य हासिल करना चाहिए। चिदंबरम ने कहा कि सीमा एवं उत्पाद शुल्क अधिकारियों को लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए। वित्त वर्ष खत्म होने में अब भी सात सप्ताह बचे हैं। इसलिए उन्हें जहां तक संभव हो सके, लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष करों से 5.05 लाख करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा है। अप्रत्यक्ष कर में उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क एवं सेवाकर शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कर संग्रहकर्ताओं के लिए एक कठिन वर्ष रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि सरकार ने बजट में अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 27 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का लक्ष्य रखा है। बीते वित्त वर्ष के प्रथम आठ महीनों में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2.50 लाख करोड़ रुपए था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|