07-02-2013, 03:46 PM | #23421 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इलाहाबाद। इलाहाबाद में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम पर चल रहे महाकुंभ में पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था पेटा ने आज इश्तहार (बिलबोर्ड) लगाकर लोगों से शाकाहारी बनने की अपील की । ‘पवित्र गाय’ नामक इस इश्तहार में पेटा ने लोगों से शाकाहारी बनने का अनुरोध किया है। उसने लिखा, ‘यदि आप गाय नहीं खाते हैं, तो अन्य पशुओं को क्यों खाते हैं? कृपया शाकाहारी बनें।’ यहां जारी एक बयान में पेटा ने कहा कि हिंदू मान्यता के अनुसार गाय एक पवित्र जीव है और उसको मारना महापाप है। हमारा लोगों से अनुरोध है कि वे अन्य पशुओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करें। यह इश्तहार कुंभनगरी से सटे झूंसी के त्रिवेणीपुरम बसस्टैंड पर लगाया गया है। संस्था ने दावा किया कि शाकाहारी खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है और संयुक्त राष्ट्र ने भी कहा है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये वैश्विक स्तर पर शाकाहारी खाने पर जोर देना होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:46 PM | #23422 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महिला आईएएस पर मंत्री की टिप्पणी से सरकार असहज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे एक वरिष्ठ मंत्री की भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरी सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है तथा संभावना है कि मंत्री को आगामी 14 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले हटा दिया जाए। राज्य के खादी और ग्रामोद्योग मंत्री राजाराम पांडेय टिप्पणी करते वक्त अपने पद और उम्र की मर्यादा भी भूल गए और सार्वजनिक मंच से महिला आईएएस अधिकारी के बारे में ऐसा कुछ कह गए, जो किसी साधारण आदमी को भी शोभा नहीं देता। पांडेय कल सुलतानपुर मे थे, जहां कमला नेहरूतकनीकी संस्थान में बेरोजगारों को चेक बांटे जाने थे। सरकारी कार्यक्रम था, लिहाजा महिला आईएएस अधिकारी भी मंच पर थीं। विषय से भटकते हुए पांडेय ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि सुलतानपुर का प्रभारी मंत्री हूं, जहां भाग्यलक्ष्मी जैसी सुन्दर जिलाधिकारी हैं। इससे पहले कामिनी रतन चौहान यहां जिलाधिकारी थीं, वह भी सुन्दर थीं, लेकिन भाग्य लक्ष्मी जैसी नहीं। उन्होंने यहां तक कह डाला, मैं पहले सोचता था कि कामिनी रतन चौहान से सुन्दर कोई जिलाधिकारी नहीं है, लेकिन मैं गलत था, भाग्यलक्ष्मी सबसे ज्यादा सुन्दर हैं। पांडेय रिश्वत लेने को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। तबादले को लेकर रिश्वत का आरोप उनके राज्य मंत्री ने ही लगाया था। पांडेय प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज सीट से विधायक हैं। सपा सूत्रों ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव पांडेय की इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं और उन्हें मंत्री पद से हटाया जा सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:47 PM | #23423 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुष्कृत्य और हत्या के प्रकरण में 25 दिन में आरोपी को मृत्यु दंड
भोपाल। मंडला की एक अदालत ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत्य एवं उसकी हत्या के प्रकरण में 25 दिन (न्यायालयीन 7 कार्य दिवस) में फैसला सुनाते हुए आरोपी को मृत्यु दंड की सजा दी है। प्रकरण में पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के अंदर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था। ज्ञातव्य है कि आरोपी राजकुमार उरांव ग्राम पायली थाना नैनपुर का निवासी है। ग्राम पायली में इकनिस जोजो के यहां इसका आना-जाना था। 26 दिसंबर को रात करीब 8 बजे वह उनके घर गया, उस रात इकनिस जोजो पत्नी के साथ खेत गए हुए थे। मौके का लाभ उठाते हुए आरोपी ने वहीं खाना खाया और रात में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कृत्य किया और उसके चिल्लाने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्रार्थी इकनिस जोजो द्वारा 27 दिसंबर को थाना नैनपुर में एफआईआर दर्ज करवाई गई। पुलिस बल ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 27 दिसंबर को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में समस्त वैज्ञानिक साक्ष्य एवं अन्य परिस्थितिजन साक्ष्यों को एकत्र कर विवेचना पूर्ण होने पर 11 जनवरी को न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। मंडला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश बी.के.पांडेय द्वारा 18 जनवरी को आरोप तय किए गए और 22 जनवरी को प्रकरण के विचारण तथा 10 अभियोजन साक्षियों के कथन लेख किए गए। न्यायाधीश द्वारा 302 भादवि में मृत्यु दंड एवं 3000 रुपए के अर्थ दंड, धारा 376 में सश्रम आजीवन कारावास एवं 3000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:47 PM | #23424 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में तनाव, हालात काबू में
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में पुराने किले के नजदीक विशेष सम्प्रदाय के धार्मिक स्थल पर आज छेड़छाड़ से तनाव पैदा हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार छेडछाड की जानकारी मिलते ही विशेष सम्प्रदाय के सैकड़ों लोग जमा हो गए ओर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिला कलेक्टर औंकार सिंह और पुलिस अधीक्षक नितिन दीप मौके के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मौके के लिए रवाना किया गया है। स्थिति नियंत्रण में, लेकिन तनावपूर्ण बताई जाती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:48 PM | #23425 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
निर्दयी पिता की शिकार राधा आखिर चल बसी
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके के एक निर्दयी शराबी पिता की शिकार पांच महीने की मासूम राधा आखिर इस संसार से विदा हो गई। राधा ने सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। सवाई मान सिंह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. राजेश के अनुसार, ‘राधा ने आज दम तोड़ दिया, राधा की मां ने दूध पिलाने के तुरंत बाद उसे लिटा दिया, जिससे दूध श्वास नली में जाने से उसकी मृत्यु हो गई।’ गौरतलब है कि राधा के शराबी पिता शिवदान सिंह राजपूत ने गत 25 जनवरी को शराब के नशे में पत्नी की पिटाई करने के बाद अपनी दो मासूम बेटियों की पिटाई की। निर्दयी पिता ने राधा के होंठ और नाक चबा डाले थे। राज्य सरकार ने अपने खर्च पर राधा को बीकानेर से जयपुर लाकर सवाई मान सिंह अस्पताल में उपचार करवाया था। पिछले दिनों ही राधा के चबाए गये होंठ और नाक की प्लास्टिक सर्जरी हुई थी। पुलिस ने पत्नी की रिपोर्ट पर शिवदान सिंह राजपूत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326,341, 323 और 324 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। अदालत ने शिवदान सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:48 PM | #23426 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गोवा बलात्कार पीड़ित के पिता ने दी भूख हड़ताल की धमकी
पणजी। गोवा में एक स्कूल के शौचालय में 14 जनवरी को बलात्कार की शिकार हुई सात साल की लड़की के पिता ने धमकी दी है कि अगर दोषियों को गिरफ्तार न किया गया तो वह स्कूल के सामने भूख हड़ताल कर देंगे। पुलिस अब तक बलात्कार के मुख्य आरोपी को और स्कूल के उन कर्मचारियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिन्होंने सबूत कथित तौर पर नष्ट करने की कोशिश की थी। मुख्य आरोपी अब तक फरार है। बताया जाता है कि पीड़ित के पिता इसी बात को लेकर व्यथित हैं। पीड़ित के पिता ने कहा ‘आरोपी अब तक फरार है। हमें आशंका है कि वह मेरे परिवार पर हमला कर सकता है। गोवा पुलिस ने 15 सदस्यीय एक विशेष जांच दल गठित किया है जो आरोपी को पकड़ने के लिए सक्रिय है। लड़की के पिता ने कहा ‘अगर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की इसी तरह उपेक्षा करती रही तो मैं स्कूल के सामने भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’ स्कूल के कर्मचारियों के खिलाफ सबूत नष्ट करने के लिए मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने बलात्कार के बाद पीड़ित को साफ किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:49 PM | #23427 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
देश के लिए डॉ. सुब्रह्मणम स्वामी बेहतर प्रधानमंत्री-गोविंदाचार्य
चित्तौड़गढ़। स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक एवं चिंतक के. एन. गोविंदाचार्य ने देश में प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चा के बीच जनता पार्टी के नेता डॉ. सुब्रह्मणम स्वामी को इसके लिए बेहतर उम्मीदवार बताया है। गोविंदाचार्य ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि देश के लिए डॉ. स्वामी को सबसे बढ़िया तथा कांग्रेस के लिए दिग्विजय सिंह को राहुल गांधी से बेहतर उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी पिछले चालीस वर्षो से देश की राजनीति में सक्रिय हैं और देश के मुद्दों को समझते है जबकि गांधी को अभी बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन पर जो बोझ डाला है, उ ससे उनका विकास अवरुद्ध होगा, जबकि कांग्रेस में दिग्विजय सिंह एक अनुभवी राजनेता हैं। उन्होंने भाजपा एवं राष्टñीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की बजाय लालकृष्ण आडवाणी तथा शरद यादव का अपरोक्ष समर्थन किया, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि देश इस समय राजनीतिक संक्रमण से गुजर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री पद की उ म्मीदवारी के लिए व्यक्तियों नहीं, बल्कि समझ के साथ मुद्दों एवं मूल्यों पर चर्चा की जानी चाहिए। गोविन्दाचार्य ने वर्तमान भारतीय राजनीति पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में आज सभी दल चिंतन एवं चरित्र के लिहाज से एक हो गए हैं, जिससे सत्ता एवं विपक्ष का भेद ही समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी दल विदेशी एवं अमीरपरस्त नीतियां अपना रहे हैं, जिससे आज गरीब के हक एवं हितों की आवाज संसद में कम और सड़कों पर ज्यादा सुनाई दे रही है। उन्होंने बताया, वह वैकल्पिक राजनीति के पैरोकार बने हैं और उन्होंने ऐसे पचास से अधिक समूहों के साथ बैठकर देश में राजनीतिक चुनाव सुधारों पर एक प्रस्ताव बनाया है, जिसे आगामी बसंत पंचमी पर चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:50 PM | #23428 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छात्रा से अश्लील बातें करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
भोपाल। भोपाल पुलिस ने एक शिक्षक को आठवी कक्षा की छात्रा से अश्लील बाते करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आनंदनगर की प्रेस कालोनी में केकेसी कान्वेंट स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक आकाश चौधरी ने उसी स्कूल में आठवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को मोबाइल फोन दिया था। करीब एक सप्ताह पहले दिए मोबाइल फोन पर रात में वह छात्रा से अश्लील बातें किया करता था। उसने इस बारे में किसी को भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, जिससे छात्रा डर गई थी और उसने यह बात किसी को नहीं बताई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को इस बात की जानकारी मिलने पर परिजन मोहल्ले वालों के साथ स्कूल पहुंच गए और उन्होंने आरोपी शिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरापी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:53 PM | #23429 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महाकुम्भ में राजनीतिक पोस्टरों पर सियासत
लखनऊ। महाकुम्भ परिसर में राजनीति की लाग में लिपटे पोस्टरों को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। सत्तारूढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने उन पोस्टरों को हटाने के निर्देश देते हुए दूसरे दलों को आध्यात्मिक परिसर में राजनीति नहीं करने की सलाह दी और आगाह किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर कुम्भ परिसर में सियासत करेंगे तो उन्हें रोका जाएगा। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा ‘कुम्भ एक पवित्र स्थल है। वहां राजनीतिक होर्डिंग और बैनर लगाये जा रहे हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान शंकर के रूप में दिखाया जा रहा है। ऐसी ही कई अन्य चीजें हैं। यह वर्जित है और इस पर पाबंदी लगायी जाएगी।’ कुशवाहा ने कहा ‘गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी को कुम्भ मेला जा रहे हैं। वह वहां स्नान करें और संतों का आशीर्वाद लें। अगर वह वहां राजनीति करेंगे तो उन्हें ऐसा करने से रोका जाएगा। कुम्भ को धार्मिक स्थल ही बनाए रखें। यह हमारी सलाह और निवेदन दोनों ही है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में अक्सर छोटी दिखने वाली चीजें भी ठेस पहुंचाती हैं। राहुल गांधी को शंकर भगवान बनाये जाने पर भावनाओं को ठेस लगती है। कानून-व्यवस्था बनाये रखना सरकार का काम है इसलिये उसने अधिकारियों को महाकुम्भ परिसर से राजनीतिक होर्डिंग को तुरंत हटवाने के आदेश दिये हैं। आज शाम तक वे होर्डिंग हट भी जाएंगे।’ उधर, भाजपा उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कुशवाहा के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि रामआसरे कुशवाहा या सपा अगर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेगी तो इसका मतलब होगा कि वे ही राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा का यह बयान आपत्तिजनक है। राजनीति में हर व्यक्ति को अपनी भावनाएं जाहिर करने का अधिकार है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने कुम्भ मेला परिसर में जगह-जगह होर्डिंग और बैनर लगवाए हैं। उनमें से एक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रानी लक्ष्मीबाई के रूप में दिखाया गया है, जबकि एक अन्य पोस्टर में राहुल गांधी को कथित रूप से भगवान शंकर के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
07-02-2013, 03:56 PM | #23430 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आठ साल की लड़की से बलात्कार और हत्या का मामला सुलझा
भोपाल। शहर के टीटी नगर इलाके में गत दो फरवरी की रात गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के सरकारी निवास के निकट आठ वर्षीय एक लड़की से बलात्कार और फिर उसकी बर्बर हत्या की गुत्थी भोपाल पुलिस ने आज सुलझाने का दावा करते हुए पचास वर्षीय एक अधेड़ आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय यादव ने भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी श्रीनिवास वर्मा के साथ यहां पुलिस नियंत्रण कक्ष पर संवाददाताओं को बताया कि आरोपी नंदकिशोर तमोली (50) को कल दोपहर डिपो चौराहा शराब कलारी से गिरफ्तार किया गया है । उसने पूछताछ में कबूल किया है कि लड़की उसकी परिचित थी, जिसके पिता को वह जानता है एवं उससे गत दो फरवरी की रात उसने बलात्कार करने के बाद हत्या की थी। लड़की की पहचान नहीं हो सके, इसलिए उसने उसके चेहरे को पत्थर से क्षतविक्षत कर सिर काटा और निकट ही एक नाले में फेंक दिया। लड़की का क्षतविक्षत शव चार फरवरी की शाम पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया था। उन्होंने कहा कि प्रकरण में आरोपी से गहन पूछताछ एवं भौतिक साक्ष्यों के संकलन के आधार पर आरोपी नंदकिशोर के कपड़ों पर रक्त पाया गया है। उसके नाखूनों में भी रक्त की पुष्टि हुई है तथा उसके शरीर पर संघर्ष एवं चोट के निशान पाए गए हैं। उसके चिकित्सकीय परीक्षण में उसके गुप्तांग पर रक्त मिला है। वह घटनास्थल के निकट ही एक झुग्गी में रहता है और बांस-बल्ली के परिवहन का काम करता है। यादव ने बताया कि भोपाल उत्सव मेले के बगल के द्वार पर आरोपी ने घटना की रात इस नाबालिग लड़की को उसके छोटे भाई के साथ देखा और उसे बहला-फुसला कर ले गया और मेले के निकट झाड़ियों वाले मैदान में रात साढे आठ एवं नौ बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पुलिस ने कुछ शस्त्रों की बरामदगी भी की है, जिससे संभवत: आरोपी ने लड़की का शव क्षतविक्षत किया गया सिर एवं कुछ अंगों को काटा था। उन्होंने कहा कि अभी मामले की विवेचना जारी है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि वह कल शाम फिर इस प्रकरण में अन्य जानकारियों को मीडिया के साथ साझा करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|