10-02-2013, 01:12 AM | #23621 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सेंतिआगो। चिली के एक जज ने नोबेल पुरस्कार विजेता कवि पाब्लो नेरूदा की मौत की जांच के लिए उनके अवशेषों की खुदाई के आदेश दिए हैं। हालांकि अवशेष निकालने की तारीख अभी तय नहीं की गई है। वर्ष 1973 के सैन्य तख्तापलट के 12 दिन बाद इस वाम कवि की मौत हो गई थी। इस तख्तापलट में समाजवादी राष्ट्रपति सेल्वादोर एलेंदे को सत्ता से बेदखल करके जनरल अगस्टो पिनोशे को लाया गया था। लंबे समय तक ऐसा माना जाता था कि उनकी मौत प्रोस्टेट कैंसर की वजह से हुई है लेकिन वर्ष 2011 में अधिकारियों ने नेरूदा को पिनोशे शासन के एजेंटों द्वारा जहर दिए जाने की संभावना पर भी गौर करना शुरू किया। नेरूदा को जहर देने का दावा उनके चालक ने किया था। 1971 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले नेरूदा को सेंतिआगो से 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित इस्ला नेग्रा में उनकी पत्नी मेटिल्डे उरूतिया की कब्र के पास ही दफनाया गया था। नेरूदा की साहित्यिक विरासत का संरक्षण करने वाली संस्था पाब्लो नेरूदा फाउंडेशन ने कहा कि उसे कुछ ही दिन पहले कवि के अवशेष निकाले जाने के जज मारियो केरोजा द्वारा दिए गए फैसले के बारे में पता चला है। इस मामले की जांच नेरूदा की चिलीयन कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से शिकायत दाखिल किए जाने के बाद पिछले साल शुरू की गई थी। नेरूदा के चालक मेनुअल आर्या ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की थी कि पिनोशे के एजेंटों ने नेरूदा को उस समय जहर दिया था जब वे अस्पताल में कैंसर से जूझ रहे थे। आर्या की इस घोषणा के बाद यह शिकायत दाखिल की गई। पाब्लो नेरूदा फाउंडेशन ने नेरूदा की हत्या की बात से इंकार किया और कहा कि उसे अभी भी लगता है कि उनकी मौत कैंसर से ही हुई। कल अपने बयान में संस्था ने यह उम्मीद जताई कि अवशेषों की खुदाई का काम ‘पूरे सम्मान और सावधानी’ के साथ किया जाएगा और इससे नेरूदा की मौत के संदर्भ में उपजे सभी संदेह दूर हो जाएंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:12 AM | #23622 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मलाला को अस्पताल से छुट्टी मिली
लंदन। पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्रों में युवती एवं महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के एवज मे तालिबान के हमले का शिकार बनीं स्कूली छात्रा मलाला युसूफजई को कई जटिल शल्य क्रियाओं से निपटने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 15 वर्षीय मलाला को पिछले वर्ष नौ अक्टूबर को तालिबानियों के हमले में घायल होने के बाद विशेष उपचार के लिए र्बमिंघम स्थित क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक गत रविवार को आपरेशन के दौरान उसके कपाल की प्लास्टिक सर्जरी की गई थी। तालिबान के हमले में श्रवण क्षमता गंवा चुकी मलाला को ‘कोक्हेलियर इंप्लाट’ आपरेशन से भी गुजरना पड़ा जिसके जरिए उनके कपाल में फिट किए गए इलेक्ट्रोनिक यंत्र की मदद से वह दोबारा अपने प्रभावित कान से सुन पाने में सक्षम होगी। डाक्टरों के दल ने मलाला के स्वास्थ्य की जांच से संतुष्ट होने के बाद उसे डिस्चार्ज करने का निर्णय लिया और गुरुवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे पहले मलाला ने कहा था कि वह बेहतर फील कर रही है और समीप ही अपने परिवार के अस्थाई घर में जाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर 2012 को तालिबान के एक हमलावर ने मलाला तथा उसकी दो सहेलियों को स्कूल से घर लौटते समय गोली मार दी थी। तालिबान ने स्त्री शिक्षा को बढ़ावा देने के उसके प्रयासों को ‘काफिराना’ करार दिया था और उसके जिंदा बच निकलने पर उसे दोबारा निशाना बनाने की धमकी भी दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:13 AM | #23623 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राजपक्षे ने तिरुपति मंदिर में की पूजा अर्चना
तिरुपति। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे और उनकी पत्नी शिरांथी ने भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर के सूत्रों ने बताया कि राजपक्षे लगभग 40 मिनट तक मंदिर में रहे। पूजा से पहले उन्होंने पवित्र कक्ष में ‘सुप्रभात’ पाठ की रस्म भी निभाई। इसके बाद मंदिर के पुजारियों ने इस जोड़े को आशीर्वाद दिया जबकि मंदिर के प्रबंधन ने उन्हें रेशम का एक पवित्र कपड़ा, प्रसाद और पवित्र जल भेंट किया। अपनी यात्रा के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बारे में राजपक्षे ने संवाददाताओं से कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर किसी को विरोध जताने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सचाई जानने के लिए आप लोग श्रीलंका आइए। राजपक्षे बोधगया से यहां कल शाम पांच बजे यहां पहुंचे। उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले द्रमुक, एमडीएमके और तमिलनाडु के अन्य संगठनों के कुछ कार्यकर्ताओं को ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया। दो दिन की अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान राजपक्षे बिहार के बोधगया में महाबोधि मंदिर गए। जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। द्रमुक और एमडीएमके समेत तमिलनाडु के कई दलों ने राजपक्षे पर श्रीलंका में तमिलों का सफाया करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। चेन्नई में आज एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि ने आरोप लगाया कि राजपक्षे सिर्फ तमिलों के सफाए का ही प्रयास नहीं कर रहे थे बल्कि वे तमिल भाषा को भी खत्म करने की कोशिश में थे। यह विरोध प्रदर्शन तमिल ईलम समर्थक संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया था। इस संगठन को करुणानिधि ने कुछ ही महीने पहले दोबारा खड़ा किया है। हवाईअड्डे पर और यहां से तिरुमाला की ओर जाने वाली 33 किलोमीटर लंबी सड़क पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:13 AM | #23624 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ओबामा ने दी पेनेटा को शानदार विदाई
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सेवानिवृत्त होने जा रहे रक्षामंत्री लियान पेनेटा को एक शानदार विदाई देते हुए अगले रक्षामंत्री यक हेगल का जोरदार समर्थन किया है। पेनेटा ने रक्षा मंत्रालय में मंत्री पद पर अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल के दौरान महिलाओं को सेना की अग्रमि पंक्ति में रहकर मोर्चा लेने तथा सेना में कार्यरत समलंगिकों को स्वीकार्यता देने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए। उनके कार्यकाल में इराक युद्ध का खात्मा हुआ तथा अफगानिस्तान से सेना वापसी की शुरुआत हुई। ओबामा ने रक्षामंत्री बनने से पहले पेनेटा के सीआईए प्रमुख पद पर किए गए कार्यों की भी प्रंशसा की। पेनेटा के सीआईए प्रमुख रहते हुए अमेरिकी सेना को अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराने मे बड़ी सफलता हासिल हुई थी। ओबामा ने हेगल का समर्थन करते हुए कहा कि हमारे नए रक्षामंत्री के ऊपर हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार करने का बड़ा दायित्व होगा। वह खुद एक सैनिक रह चुके है तो हमारी सेना उनके मार्गदर्शन मे गौरवान्वित महसूस करेगी, पेनेटा भावी रक्षा मंत्री के नाम की घोषणा होने तक पद पर बने रहेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:14 AM | #23625 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बराड़ पर हमले के मामले में सिख महिला पर आरोप तय
लंदन। पिछले वर्ष सितंबर में वर्ष 1984 के आपरेशन ब्लू स्टार के हीरो के. एस. बराड़ पर हुए हमले के मामले में 38 वर्षीय सिख महिला पर आरोप तय हो गया है। इसके साथ ही मामले में आरोपियों की संख्या बढ़कर चार हो गई है । मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि हरजीत कौर को शुक्रवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया । उसपर जानबूझ कर लेफ्टिनेंट-जनरल के. एस. बराड़ को गंभीर चोट पहुंचाने की मंशा के साथ उन्हें घायल करने का आरोप है। पश्चिमी लंदन के हायेस की निवासी कौर इस मामले की चौथी आरोपी है। कौर के अलावा बरजिन्दर सिंह संघा (33), मनदीप सिंह संधू (34) और दिलबाग सिंह (36) इस मामले में आरोपी हैं । इन तीनों को 18 जनवरी को साउथवॉक क्राउन कोर्ट में पेश किया गया था जहां संघा ने लेफ्टिनेंट जनरल बराड़ पर हमले की बात स्वीकार की। लेकिन संघा ने बराड़ की पत्नी मीना बराड़ पर हमले के मामले में स्वयं को निर्दोष बताया । हमले से जुड़े इन चारों आरोपियों के खिलाफ सुनवाई दो अपे्रल से शुरू होनी है। पिछले वर्ष सितंबर में एक व्यक्तिगत यात्रा पर सपत्नीक लंदन पहुंचे कराड़ पर हमला हुआ था। हमले में बराड़ को कुछ चोटें लगी थीं लेकिन वे जानलेवा नहीं थीं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:14 AM | #23626 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका के साथ हथियार निर्माण करना चाहता है भारत
वाशिंगटन। पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि भारत हथियारों को विकसित और निर्माण के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करना चाहता है तथा इसके साथ ही संयुक्त रूप से इसका निर्यात भी करना चाहता है। जर्मनी में 49 वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इतर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन के साथ हाल में भेंट के बाद अमेरिका उप रक्षा मंत्री एस्टन बी कार्टर ने कहा कि भारतीय न केवल हमसे हथियार प्रणाली खरीदना चाहते हैं बल्कि वे आपसी तालमेल से साथ मिलकर इसे विकसित और इसका निर्माण भी करना चाहते हैं, जिसे हम संयुक्त तौर पर कर सकें। कार्टर-मेनन की भेंट के बाद पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर दोनों के बीच सकारात्मक वार्ता हुई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:15 AM | #23627 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
न्यूयार्क, न्यू इंग्लैंड पर बर्फीले तूफान का खतरा
बोस्टन। अमेरिका के उत्तर-पूर्वी इलाके में बर्फीला तूफान कहर मचा सकता है। तूफान से न्यूयार्क सिटी से बोस्टन तक तीन फुट मोटी बर्फ की परत बिछ सकती है और करीब 2.5 करोड़ की आबादी के प्रभावित होने की आशंका है। विमान कंपनियों ने 4,300 उड़ानों को रद्द किया है। मैसाचुएट्स गवर्नर डेवाल पेट्रिक ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजे के बाद यातायात पर रोक लगा दी। 1978 में बर्फीले तूफान के बाद पहली बार इस तरह की स्थिति पैदा हुई है। मैसाचुएट्स के तोंतोन में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी एलेन डनहम ने कहा कि यह हमेशा देखने को नहीं मिलता है। यह खतरनाक तूफान का रूप लेने जा रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:15 AM | #23628 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नए बम-प्रूफ घर में पहुंचे जरदारी और बिलावल
लाहौर। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपने बेटे बिलावट भुट्टो जरदारी के साथ पबहरिया शहर में स्थित अपने नए बम-प्रूफ घर में पहुंच गए हैं। संभावना है कि उनका यह घर ‘बिलावल हाउस’ आम चुनाव के दौरान पंजाब की राजनीति का केन्द्र बना रहेगा। कल लाहौर पहुंचने के बाद जरदारी बेटे के साथ सीधे बिलावल हाउस पहुंचे। जरदारी लाहौर में सामान्य तौर पर गवर्नर के घर पर रुका करते थे, लेकिन सरकारी वकीलों द्वारा लाहौर उच्च न्यायालय को दिए गए आश्वासन के बाद कि राष्ट्रपति अपने सरकारी आवास से किसी राजनीति गतिविधि में भाग नहीं लेंगे, वे सीधे अपने घर पहुंचे। संभावना है कि राष्ट्रपति जरदारी अपने बेटे बिलावल के साथ पांच दिन तक लाहौर में रूकेंगे। जरदारी और उनके सहयोगी पंजाब प्रांत में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) का प्रदर्शन सुधारना चाहते हैं। वर्तमान में पंजाब प्रांत में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन का शासन है। 25 एकड़ जमीन पर बन रहे बिलावल हाउस का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि बिलावल हाउस विवादों से घिरे जमीन-जायदाद के बड़े कारोबारी मलिक रियाज हुसैन की तरफ से जरदारी को दिया गया एक तोहफा है। इस बम-प्रूफ घर में छोटे जेट विमानों और हेलाकॉप्टरों के उतरने के लिए जगह है। यह चारों ओर से बगीचों से घिरा हुआ है और एक समय में इसमें 10,000 लोग समा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पूरा परिसर ऊंची और 30 इंच मोटी दीवारों से घिरा हुआ है, जिनमें सुरक्षा उपकरण लगे हैं। एक बार घर का निर्माण पूरा होने के बाद इसमें तीन स्तरीय सुरक्षा का इंतजाम होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:16 AM | #23629 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आतंकियों को वित्तीय सहायता पर रोक सम्बंधी विधेयक पारित
कोलंबो। श्रीलंका की संसद ने आतंकी मुहिम के लिए आर्थिक सहायता पर रोक लगाने के लिए सप्रेशन आॅफ टेररिस्ट फाइनेंसिंग एक्ट 2005 में संशोधन को पारित कर दिया है। विश्लेषकों का कहना है कि सरकार के इस कदम का मकसद बची-खुची लिट्टे की गतिविधि, खासकर विदेशों से संचालित हो रही गतिविधियों पर नकेल कसना है। इसे कल मंजूरी दी गई। संसद के अधिकारियों ने बताया कि बिना मतदान के इसे मंजूरी दे दी गई। हालांकि, सरकार और विपक्ष के बीच इससे पहले ‘आतंकवादी’ और ‘आतंकी कार्रवाई’ शब्द की परिभाषा पर तीखी बहस हुई ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-02-2013, 01:16 AM | #23630 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शिवनेरी किले की प्रतिमाओं से जी उठा शिवाजी का बचपन
पुणे। पुणे से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवनेरी किले में 16वीं सदी के मुगल शासकों के खिलाफ संघर्ष करने वाले छत्रपति शिवाजी के बचपन से सम्बंधित दृश्यों को शिवनेरी किले में उकेरा जा रहा है । इसे मूर्त रूप देने की परिकल्पना जाने माने शिल्पकार बंधु दिनकर थोप्टे और उनके बेटे दीपक का है। प्रसिद्ध इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे की सहमति के बाद बनी ‘बाल शिवाजी शिल्प-सृष्टि’ नामक इस परियोजना को महाराष्ट्र लोक निर्माण विभाग ने धन मुहैय्या कराया। दृश्यों को टिकाऊ बनाने के लिए उन्हें फाइबरग्लास में डिजाइन किया गया है। करीब दर्जन भर दृश्यों के माध्यम से शिवाजी के बचपन की दस महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया है। शिवाजी का जन्म शिवनेरी किले में ही हुआ था और उनकी माता जीजाउ (जीजाबाई) ने ही उन्हें मुगलों की दासता के खिलाफ लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का कार्य तीन साल पहले शुरू हुआ था और हमें उम्मीद है कि यह पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|