21-02-2013, 09:26 AM | #24241 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने यहां कहा कि साहित्य सहित सभी कलाओं की अपनी सीमा होती है और इसको तोड़ा नहीं जा सकता है। ‘साहित्य और अन्य कलायें’ विषयक संगोष्ठी में तिवारी ने कहा कि बहुत सारी भावनाओं को केवल शब्दों के जरिये अभिव्यक्त किया जा सकता है। इनकी अभिव्यक्ति चित्रों के जरिये संभव नहीं है। हालांकि, कभी कभी लेखक शब्दों से आगे जाता है और चित्रकार कैनवास से बड़ा हो जाता है। मलयालम के कवि के. सच्चिदानंदन ने कहा कि सत्यम, शिवम, सुंदरम का भारतीय आदर्श सभी कलाओं में देखने को मिलता है। नृत्य में रामायण, महाभारत और गीतगोविन्द की रचनायें देखने को मिलती है, जबकि भक्ति काल और सूफी कविता का साहित्य संगीत के अधिक करीब है। उन्होंने कहा कि सिनेमा एक ऐसी कला है, जो साहित्य के बहुत नजदीक है। लेकिन फोटोग्राफी, संगीत और अभिनय के जरिये अभिव्यक्त करने का तरीका एकदम भिन्न है। उन्होंने कई उपन्यासों का जिक्र किया जिन पर आधारित फिल्मों का निर्माण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन में अकादमी के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कंवर ने कहा कि संग्रहालय की कला को अब बाजार के साथ जुड़ना होगा। इस मौके पर हिन्दी के वरिष्ठ कवि कुंवर नारायण ने भी अपने विचार रखे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:28 AM | #24242 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शिंदे ने ‘हिंदू आतंक’ टिप्पणी पर खेद जताया
नई दिल्ली। ‘हिंदू आतंक’ संबंधी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भाजपा के हमले की जद में आए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर एक बयान जारी किया और अपने बयान पर माफी मांगी । उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया। लोकसभा में सदन के नेता शिंदे का बहिष्कार करने की भाजपा ने घोषणा की थी। शिन्दे ने इस बात को रेखांकित किया कि उनकी आतंकवाद को धर्म से या राजनीतिक संगठनों से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘पिछले माह जयपुर में दिए गए मेरे बयान ने गलतफहमियां पैदा कर दीं । इसे ऐसा समझा गया कि मैं आतंकवाद को किसी विशेष धर्म से जोड़ रहा हूं और कुछ राजनीतिक संगठनों पर आतंकी शिविरों के आयोजन में शामिल होने का आरोप लगा रहा हूं ।’ शिंदे ने कहा, ‘मेरी आतंक को किसी धर्म से जोड़ने की कोई मंशा नहीं थी। जयपुर में मेरे संक्षिप्त भाषण में आतंक को संगठनों से जोड़ने का कोई आधार नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘चूंकि मेरे बयान को लेकर विवाद पैदा हुआ । इसलिए मैं यह स्पष्टीकरण जारी कर रहा हूं और उन लोगों से खेद जाहिर करता हूं जिन्होंने मेरे बयान से आहत महसूस किया।’ गृह मंत्री को भाजपा की ओर से इस बयान को लेकर कड़े हमले का सामना करना पड़ रहा था । भाजपा ने कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाने का इरादा जाहिर किया था। शिंदे ने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत के सामाजिक ताने बाने में समरसता कायम रहे, अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन जारी रखूंगा।’ भाजपा ने शिंदे के माफी मांगने का स्वागत करते हुए कहा कि यह पहले भी किया जा सकता था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:31 AM | #24243 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पंजाब सरकार ने ‘अनुचित संगीत’ बजाने को लेकर स्कूलों को चेताया
चंडीगढ। पंजाब सरकार स्कूलों में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान उंची आवाज में ‘अनुचित संगीत’ बजाए जाने पर प्रतिबंध लगाने जा रही है । प्रदेश सरकार ने कल स्कूलों से इन दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि हाई स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विदाई समारोह ‘सख्ती से हमारे समृद्ध सांस्कृतिक मूल्यों’ के अनुसार हों । दिशा निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि ‘अनुचित संगीत बजाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ शिक्षा विभाग के सचिव सह महानिदेशक के एस पन्नू ने कहा कि उनके संज्ञान में यह बात आयी थी कि इस प्रकार के ‘विदाई समारोहों’ में हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के विपरीत उंची आवाज में और अनुचित संगीत बजाया जाता है जो न केवल स्कूलों के माहौल को खराब करता है बल्कि युवाओं के दिमाग पर भी बुरा असर डालता है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों (स्कूल), जिला शिक्षा अधिकारियों तथा अन्य निरीक्षकों से इस प्रकार के समारोहों पर नजर रखने को कहा है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:34 AM | #24244 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कैलीफोर्निया में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत
ट्यूस्टिन। अमेरिका के कैलीफोर्निया प्रांत की ओरेंज काउंटी में एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस संदिग्ध हत्यारे का नाम अली सैयद बताया। पहले इस युवक ने एक युवती की हत्या और बाद दो लोगों की हत्या कर दी। इनमें 69 साल के मेलविन ली एडवर्ड्स भी शामिल रहे। सुबह के करीब पांच बजे एडवर्ड्स काम पर जा रहे थे और उसी समय इस व्यक्ति ने उन्हें बीएमडब्ल्यू कार से बाहर निकालकर गोली मार दी। इसके बाद वहां मौजूद राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। इससे पहले वह युवती की हत्या कर चुका था। बाद में उसने एक और व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि बाद में 20 साल के सैयद ने खुद को भी गोली मार ली।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:34 AM | #24245 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राजस्थान में बिजली कंपनियों में हडताल पर रोक
जयपुर। राजस्थान सरकार ने कल एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत तुरन्त प्रभाव से राज्य की बिजली कम्पनियों (आरवीपीएन, आरवीयूएन, जेवीवीएनएल, एवीवीएनएल व जेडीवीवीएनएल) और उनके कार्यकलापों से संबंधित समस्त सेवाओं पर कल 21 फरवरी तक अत्यावश्यक सेवाएं घोषित की है । अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अत्यावश्यक सेवाएं अनुरक्षण अधिनियम के तहत राज्य की बिजली कंपनियों में हडताल करने पर रोक लगा दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:34 AM | #24246 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाबालिग की उम्र का पता लगाने संबंधी याचिका खारिज की उच्च न्यायालय ने
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नाबालिग होने का दावा करने वाले आरोपियों की उम्र को सुनिश्चित करने की प्रक्रिया का पालन करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी मुरुगेसन और न्यायामूर्ति वी के जैन ने कहा, ‘याचिका को खारिज किया जाता है। किशोर न्याय (देखभाल एवं सुरक्षा) अधिनियम के तहत नियमों को चुनौती नहीं दी गयी इसलिये याचिका को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’ अदालत ने इस याचिका को दायर करने वाले वकील आर के तरुण को इस मुद्दे पर दोबारा याचिका दायर करने की अनुमति दी। अदालत ने कहा कि सर्वप्रथम निकाय संस्था द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र मान्य है...इसकी अनुपस्थिति में विद्यालय का प्रमाणपत्र भी स्वीकार किया जा सकता है। इन दोनों प्रमाण पत्रों की अनुपस्थिति में हड्डियों की संख्या की जांच के जरिये उम्र का पता लगाया जा सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:35 AM | #24247 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रिश्वत लेते दो युवतियां गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने चितौडगढ में आज नगर विकास न्यास में मुआवजा राशि का चेक देने की एवज में दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए दो सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ब्यूरों सूत्रों के अनुसार चितौडगढ में पानी का पाइप बिछाने को लेकर हाथथैला चालक बाबू लाल से मुआवजा राशि का चेक देने की एवज में दो हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए नीतू जोशी और हेमलता को गिरफ्तार किया है। ब्यूरों मामले की जांच कर रहा है। उन्होने बताया कि आरयूडीआईपी ने कार्य करने के लिए दोनों युवतियों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम पर रखा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:35 AM | #24248 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सामूहिक बलात्कार कांड : गवाही देंगे न्यायिक अधिकारी
नई दिल्ली। पिछले 16 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में एक पैरा-मेडिकल छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार और फिर हुई उसकी हत्या के मामले की सुनवाई कर रही त्वरित अदालत में सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट गवाही दे सकते हैं । दोनों न्यायिक अधिकारियों ने पीड़िता के बयान दर्ज किए थे । सफदरजंग अस्पताल में 23 साल की पीड़िता का बयान ले चुके दोनों न्यायिक अधिकारियों को सरकारी गवाह के तौर पर पेश होने के लिए अदालत ने आज समन भेजा । मामले के पांच बालिग आरोपियों पर चलाए जा रहे मुकदमे की बंद कमरे में हो रही कार्यवाहियों को संचालित कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने आज की कार्यवाही खत्म होने तक 27 सरकारी गवाहों के बयान दर्ज किए हैं । खन्ना ने आज ही मजिस्ट्रेटों को समन भी भेजा । दोनों मजिस्ट्रेटों ने पीड़िता का जो बयान दर्ज किया था उसे मृत्यु के समय दिया गया बयान माना जाएगा। पीड़िता ने सिंगापुर के एक अस्पताल में 29 दिसंबर 2012 को दम तोड़ दिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:36 AM | #24249 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आतंकवाद के खिलाफ सहयोग मजबूत करेंगे भारत, इस्राइल
नई दिल्ली। भारत और इस्राइल ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और वार्ता मजबूत करने पर सहमति जताई और क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्तर पर आतंकी खतरों को लेकर चर्चा की । आतंक के खिलाफ भारत इस्राइल संयुक्त कार्यकारी समूह की यहां आयोजित आठवीं बैठक (जेडब्ल्यूजी) के दौरान चर्चा की गई । भारतीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्रालय में विशेष सचिव अशोक कुमार मुखर्जी ने किया जबकि इस्राइली शिष्टमंडल की अगुवाई राजदूत जेरेमी इसासचर और प्रधानमंत्री कार्यालय में आतंकवाद रोधी ब्यूरो के प्रमुख इतान बेन ने संयुक्त तौर पर की । दोनों देशों के शिष्टमंडलों में संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल थे। विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में बताया गया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद से पैदा होने वाले खतरों के बारे में चर्चा की और इससे निपटने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया । वक्तव्य में बताया गया कि दोनों पक्षों ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और वार्ता मजबूत करने पर सहमति जताई । जेडब्ल्यूजी की अगली बैठक का आयोजन 2014 में इस्राइल में किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
21-02-2013, 09:42 AM | #24250 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जलियांवाला बाग नरसंहार अत्यंत शर्मनाक : कैमरन
अमृतसर। ब्रिटिश शासनकाल में जलियांवाला बाग में विरोध प्रदर्शन कर रहे 1,000 से अधिक भारतीयों के मारे जाने की घटना के करीब 94 वर्ष बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कल इस घटना को अत्यंत शर्मनाक करार दिया लेकिन इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी। 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार स्थल पर जाने वाले कैमरन पहले लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए ब्रिटिश प्रधानमंत्री है। घटनास्थल पर कैमरन ने शहीहों को श्रद्धांजलि दी और हाथ जोड़कर एक मिनट का मौन रखकर सम्मान प्रकट किया। जलियांवाला बाग में आगंतुक पुस्तिका में कैमरन ने लिखा, ‘ब्रिटेन के इतिहास में यह अत्यंत शर्मनाक घटना है, एक ऐसी घटना जिसे तब विंस्टन चर्चिल ने सही रूप से राक्षसी कृत्य करार दिया था। यहां जो कुछ हुआ, वह हम नहीं भूल सकते । हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्रिटेन दुनियाभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार के समर्थन में खड़ा हो।’ कुछ संगठनों ने घटनास्थल पर यात्रा के दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री से माफी मांगे जाने पर जोर दिया था। कैमरन की यात्रा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति राजकुमार फिलिफ की 1997 की अमृतसर यात्रा के 16 वर्ष बाद हो रही है। जलियांवाला बाग में कैमरन ने शहीदों को पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी । वह अमर जवान ज्योति पर कुछ पल खड़े रहे और शहीदों के सम्मान में शीश झुकाया। वह जलियांवाला बाग में करीब 25 मिनट रूके। कैमरन की यात्रा से मीडिया को दूर रखा गया था और केवल फोटो पत्रकारों को दूर से चित्र लेने की अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि जलियांवाला बाग नरसंहार 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर में हुआ था जब ब्रिगेडियर जनरल आर ई एच डायर ने इस बाग में शांतिपूर्ण ढंग से बैठक कर रहे करीब 15 से 20 हजार लोगों पर गोली चलाने का आदेश दिया था। करीब 10 मिनट तक गोलीबारी जारी रही और यह तब तक जारी रही जब तक गोलियां खत्म नहीं हो गई। इस घटना में करीब 1,000 निर्दोष भारतीय मारे गए थे और 1100 से अधिक घायल हो गए थे। इससे पहले, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आज यहां स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका जहां उन्हें सरोपा भेंट किया गया । कैमरन ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर मत्था टेका । गहरे रंग का सूट और टाई पहने कैमरन ने सिर को नीले कपड़े से ढंक रखा था। उन्हें हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में सरोपा भेंट किया गया । गुरुवाणी के बीच कैमरन ने कुछे श्रद्धालुओं से संक्षिप्त बातचीत भी की । वर्ष 1997 के बाद ब्रिटेन की किसी बड़ी हस्ती की यह पहली यात्रा है । 1997 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और उनके पति एवं ड्यूक आॅफ एडिनबर्ग प्रिंस फिलिप ने पवित्र शहर का दौरा किया था । मंदिर के भीतर कैमरन के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड़ तथा अन्य लोग थे । ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर स्वर्ण मंदिर पहुंचे और करीब एक घंटा वहां गुजारा । मत्था टेकने से पहले ब्रिटेन के नेता को सिखों की शीर्ष धार्मिक इकाई एसजीपीसी के पदाधिकारियों ने मंदिर में घुमाया और श्री गुरु रामदास लंगर हॉल भी दिखाया । कैमरन ने अरदास के दौरान कुछ देर के लिए हाथ भी जोड़े । इससे पहले श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बादल ने कैमरन की अगवानी की । कड़े सुरक्षा इंतजामों के तहत अन्य बलों के साथ छह जिलों से करीब तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए । इनमें इस्राइल प्रशिक्षित विशेष हथियार एवं व्यूहकौशल टीम (स्वाट) भी शामिल है । स्वर्ण मंदिर और जलियांवाला बाग के पास स्थित इमारतों की छतों और उन स्थानों पर निशानेबाज तैनात किए गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए। कैमरन की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने कल ‘मॉक ड्रिल’ की थी । इस बीच, जलियांवाला बाग शहीद परिवार समिति के अध्यक्ष भूषण बहल ने मांग की है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री को 1919 के नरसंहार के लिए माफी मांगनी चाहिए, ‘जिससे न सिर्फ राष्ट्रभक्तों और मृतकों के परिवारों की भावनाएं शांत होंगी, बल्कि निर्दोष लोगों पर ब्रिटिश जनरल के बर्बर अत्याचार की निन्दा की भी पुष्टि होगी।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|