01-03-2013, 02:42 PM | #24971 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त नौकरशाह पीके अग्रवाल को नये वेतन (संशोधन) आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है। आंध्र प्रदेश के गैर राजपत्रित अधिकारियों के संगठन ने आयोग गठित करने की मांग की थी और हड़ताल की चेतावनी भी दी थी। सरकार ने वेतन आयोग के गठन की घोषणा करते हुए अग्रवाल को इसका प्रमुख नियुक्त किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:42 PM | #24972 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए पाकिस्तान को और कदम उठाने की जरूरत : अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिकी बलों को आईईडी से होने वाले खतरों के निपटारे के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान में कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाने को कहा है । आईईडी में इस्तेमाल होने वाले कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के बारे में कहा जाता है कि अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा अमेरिकी सैनिकों की मौत इसी की वजह से हुई । विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाताओं को बताया, ‘हमारे लिए अफगानिस्तान में अपने बलों के जीवन को आईईडी के खतरों से बचाना पाकिस्तान के साथ वार्ता में अहम प्राथमिकता रही है ।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस बात को लेकर स्पष्ट रहे हैं कि पाकिस्तान की सरकार और उद्योग दोनों को अफगानिस्तान में कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट के प्रसार को रोकने के लिए और कदम उठाने चाहिए ।’ उन्होंने स्वीकार किया कि कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट का उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ और इस बाबत पाकिस्तान और अमेरिका के बीच सहयोग में कुछ प्रगति हुई है । साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका इस पर कुछ समय से काम कर रहा है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:43 PM | #24973 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चर्च के लिये दान की अपनी रौलेक्स घडी
बेल्ग्रेड। बुल्गारिया के एक बिशप ने चर्च के बिजली के बिल का भुगतान करने के लिये अपनी कीमती रौलेक्स घडी दान मे दे दी है। बुल्गारिया के दूसरे शहर प्लोवदिव के बिशप निकोले ने सेट मारिया चर्च के लगभग दो हजार डालर के बिजली बिल चुकाने के लिये अपनी बेश कीमती रौलेक्स घडी चर्च के ट्रस्ट को दानकर दी। क्योकि गत 26 फरवरी से चर्च बिल चुकाने मे असमर्थ था। बिजली की दरो मे बढोत्तरी के बाद हुये विरोध के कारण यहां की सरकार को इस्तीफा देना पडा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:45 PM | #24974 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
डाक्टरो ने बनाई अफगानी लडकी की नाक
वाशिंगटन। अफगानिस्तान मे तालिबानी हुकूमत की नजीर बनी अफगानी लडकी आयशा मोहम्मदजई डाक्टरों की मेहनत की बदौलत जिंदगी की नयी पारी शुरू करने के लिए तैयार है। तालिबानी फरमान सुनाते हुए आयशा की नाक और कान काट दिये गये थे लेकिन डाक्टरो के अथक प्रयास से उसकी नाक प्लास्टिक सर्जरी के जरिए दोबारा बना दी गयी। अगस्त 20।0 मे टाइम मैगजीन की कवर गर्ल बनी आयशा की कटी नाक और कान देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल दहल सकता था। आयशा की नाक और कान सिर्फ इसलिए काट डाले गये थे क्योकि उसने अपने अत्याचारी पति के चंगुल से भाग निकलने की कोशिश की थी। तालिबानी हुकूमत के जुल्मो से आयशा का आत्मविश्वास नहीं टूटा और आज 22 वर्षीय आयशा नयी उमंग से जिंदगी जीने के लिए तैयार है। आयशा ने ब्रिटिश टीवी चैनल पर कहा, मै अत्याचार सहने वाली उन सभी महिलाओ तक यह संदेश देना चाहती हूं कि कभी उम्मीद न छोडे और कभी हार न माने। अमेरिका नौसेना के बेथेस्डा अस्पताल में इलाज करा रही आयशा की नाक उसके ललाट और बांह की त्वचा से बनायी गयी है।डाक्टरो ने सबसेपहले आयशा के माथे पर छोटी डिस्क लगाई और इसे द्रव से भर दिया जिससे यह गुब्बारे की तरह फूल गया। इसके बाद कई आपरेशन करके नाक के अंदर की त्वचा बनायी गयी। आयशा की नाक तो बन गयी है लेकिन जख्म अभी भरे नहीं है।उनका नया चेहरा ब्रिटिश चैनल आईटीवी पर दिखाया गया जिसमे वह मुस्कुरा रही थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:46 PM | #24975 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
36 करोड से अधिक लोग श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित
जेनेवा। विश्व स्वास्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय मे दुनिया भर मे 36 करोड से अधिक लोग श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित है। संगठन ने तीन मार्च को कान देखभाल दिवस के अवसर पर यह रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्ष से अधिक उम्र का हर तीसरा व्यक्ति श्रवण संबंधी बीमारी से पीडित है। दुनियाभर मे इनकी संख्या लगभग साढे ।6 करोड हैं। इसके बाद ।5 वर्ष से कम उम्र के तीन करोड 20 लाख बच्चे भी न सुनने की बीमारी से पीडित है। डब्ल्यू एच ओ के अनुसार इनमे से लगभग आधे मामले ऐसे है जिनका अगर समय रहते इलाज किया जाता तो इस पर काबू पाया जा सकता था। संगठन के अनुसार दुनिया भर में सुनने की सहायक मशीन का कुल उत्पादन मौजूदा मांग से दस प्रतिशत कम विकासशील देशो मे इसकी हालात और भी बत्तर है जहां 40 पीडित लोगो में से मात्र एक को ही यह मशीन उपलब्ध हो पाती है। संगठन ने सभी देशो से अपील की है कि वे प्राथमिक स्वास्य संबंधी देखभाल के लिए अपने देश मे चलाये जा रहे कार्यक्रमो श्रवण संबंधी बीमारियो को शामिल करे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:47 PM | #24976 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गद्दाफी के प्रधानमंत्री को जेल मे दी जा रही है यातना
त्रिपोली। लीबिया के पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी के कार्यकाल मे देश के प्रधानमंत्री रहे अल बगदादी अल महमूदी को जेल मे यातना दिये जाने का खुलासा हुआ है। महमूदी के वकील मबरूक खुरशीद ने कहा, महमूदी की मौत भी हो सकती है। उन्हे पिछले 45 दिनो से यातनाये दी जा रही है और उनकी स्थिति बेहद गंभीर है। हमे उनकी बेहद चिंता है और हम जल्द ही उन्हे बचाने के लिये एक अंतर्राष्ट्रीय अभियान भी छेडने जा रहे है। महमूदी को जिस जेल मे कैद रखा गया है उसके अधिकारियो ने इन आरोपो से इंकार कर दिया है। महमूदी को टयूनीशिया की सरकार ने पिछले वर्ष जून मे लीबिया को प्रत्यर्पित कर दिया था। वह गद्दाफी सरकार के प्रत्यर्पित किये जाने वाले सबसे आला अधिकारी थे। उन पर नवंबर मे भ्रष्टाचार तथा गद्दाफी विरोधी जनांदोलन के दौरान बडे पैमाने पर बलात्कार के कथित आदेश देने के मामले मे मुकदमे की सुनवाई शुरु की गयी थी। उल्लेखनीय है कि चार दशको तक लीबिया के शासक रहे मुअम्मर गददाफंी के शासन के खिलाफं वर्ष 20।। मे बडा जनप्रदर्शन उठ खडा हुआ था और वर्ष का अंत होते होते कर्नल गद्दाफी का नाम इतिहास बन चुका था। गद्दाफी की सेना पर जनांदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियो का व्यापक दमन करने के आरोप लगते रहे है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:48 PM | #24977 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका को पाक परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा में आईएईए के शामिल होने की उम्मीद
वाशिंगटन। अमेरिका की एक अधिकारी ने पाकिस्तान के साथ संबंधों को पारदर्शी बताते हुए उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी (आईएईए) पाकिस्तान के परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा में शामिल होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा प्रशासन में रक्षा परमाणु अप्रसार की उप प्रशासक एनी हारिंगटन ने कल कांग्रेस की एक बैठक के दौरान सांसदों से कहा कि उन्हें आशा है कि आईएईए परमाणु उर्जा रिएक्टरों को सुरक्षा प्रदान करने के कार्यक्रम का विस्तार करने में सक्षम होगा। एनी पाकिस्तान के परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा के मुद्दे पर इस्लामाबाद के साथ अमेरिकी संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पारदर्शी संबंध है। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान सरकार के साथ संबंध स्थापित किये हैं। हम पाकिस्तान के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हैं।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारी वहां वृहद बंदरगाह परियोजना है। हम वहां रेडियोधर्मी स्रोतों की सुरक्षा के लिए आईएईए की गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:50 PM | #24978 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दुनिया मे सैन्य संतुलन कायम करेगी रूसी सेना-पुतिन
मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस की सेना को एक बार फिंर से अपनी पुरानी भूमिका मे लौटते हुये दुनिया मे संतुलन कायम करने का बीडा संभालना होगा। पुतिन ने मास्को के बाहरी इलाके मे स्थित सेना जनरल स्टाफं अकादेमी मे वर्दीधारी अफंसरो को संबोधित करते हुये कहा, पश्चिमी देशो की ओर से सैन्य संतुलन मे गडबडी पैदा करने के प्रयास किये जाते रहे है। हमे इसका माकूल जवाब देना होगा और अगले तीन से पांच साल के दौरान रूसी सेना को इस नई जिम्मेदारी के लिये मुस्तैद बनाना होगा। रूस के सैन्य बलो के सर्वोच्च कमांडर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशो के सैन्य गठबंधन (नाटो) के पूर्वी देशो की ओर कदम बढाने तथा अमेरिका के यूरोप के ऊपर मिसाइल रक्षा कवच कायम करने से रूस के आस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। उन्होने कहा कि सेना को हर स्थिति के लिये तैयार रखने के लिये प्रशिक्षण अभियानो मे तेजी लानी होगी और बिना पूर्व सूचना दिये इन्हे अंजाम देना होगा ताकि सैनिक आपात स्थिति के लिये तैयार हो सके। शीतयुद्ध काल मे वारसा सैन्य गठबंधन वाले समाजवादी मुल्को का नेतृत्व करने वाले सोवियत संघ का वर्ष ।99। मे विघटन हो गया था। रूस ने इसके बाद अपनी सेना के बजट मे भारी कटौती की थी लेकिन पुतिन ने देश की सेना को एक बार फिंर से बुलंदियो पर ले जाने का निर्णय लेते हुये वर्ष 2020 तक सैन्य आधुनिकीकरण पर 750 अरब डालर खर्च करने का फैसला लिया है। उल्लेखनीय है कि रूस की सेना अब भी सोवियत संघ के जमाने के पुराने साजोसामान पर निर्भर है तथा इसमे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। सेना मे अनिवार्य भर्ती का नियम होने की वजह से रूसी युवाओ को कुछ वक्त सेना भर्ती मे भी बिताना होता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 02:50 PM | #24979 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान में तालिबान ने विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ाया
इस्लामाबाद। तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान के अशांत मोहमंद कबायली इलाके में आज विस्फोट कर चार स्कूलों को उड़ा दिया। सरकार संचालित शैक्षणिक संस्थानों को नष्ट करने को लेकर किये गए हमलों की फेहरिस्त में यह ताजा घटना है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटों में कोई भी घायल नहीं हुआ है। ये विस्फोट देर रात करीब ढाई बजे किये गए। गौरतलब है कि तालिबान मोहमंद एजेंसी में 100 से अधिक स्कूलों को नष्ट कर चुका है। यह इलाका अर्द्ध स्वायत्त सात कबायली जिलों में शामिल है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान सह शिक्षा और सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम के खिलाफ है। वह इसे गैर इस्लामी बताता है। आतंकवादियों ने पिछले पांच साल मेंं पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सैकड़ों स्कूलों को नष्ट कर दिया है जिनमें ज्यादातर लड़कियों के स्कूल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-03-2013, 03:14 PM | #24980 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन का अगला अंतरिक्ष अभियान जून और अगस्त के बीच
बीजिंग। एक नया अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की नवीनतम महत्वाकांक्षी योजना के तहत चीन आगामी जून और अगस्त के बीच अपना अगला अंतरिक्ष अभियान शुरू करेगा। सरकारी समाचार एजेसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक गोबी मरूस्थल से अंतरिक्ष यान शेगहोउ-10 की लांचिंग की जायेगी तथा इसका संपर्क तियांगगांग। माड्यूल से जुडा रहेगा। इस यान मे तीन अंतरिक्ष यात्री भी रहेगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और रूस के बाद चीन अब तक अंतरिक्ष सुपरपावर का दर्जा हासिल करने की होड मे पीछे रहा है। लेकिन अगले अंतरिक्ष अभियान के जरिये उसके लिये अंतरिक्ष क्षेत्र मे फिर अपनी प्रगति को दिखाने का मौका सामने आयेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|