05-03-2013, 03:28 PM | #25241 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मेरठ। यहां शाहजहांपुर गांव में बदमाशों ने नर्सिंग होम के मालिक डा. शमीम अहमद खान की हत्या कर दी। बदमाश नगदी एवं जेवर लूट कर भाग रहे थे, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके एक साथी को पकड़ लिया, जिसको इलाके के लोगों ने पुलिस गिरफ्त से छुड़ा लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक ने भीड़ के हाथों मारे जाने से पहले पुलिस को अपना नाम मुजफ्फरनगर निवासी अमित बताया था। इसके अलावा उसने अपने फरार सााथियों के बारे में भी जानकारी दी थी। फिलहाल बदमाश की पुख्ता शिनाख्त के लिए उसके परिजनों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर निवासी शमीम अहमद खान के घर के नीचे की मंजिल पर उनका नर्सिंग होम है। रविवार रात करीब आधा दर्जन हथियार बंद बदमााश मरीज बन कर नर्सिंग होम मे आये और मौका देखकर डाक्टर के घर में घुस गए। इससे पहले बदमाशों ने चौकीदार दयाराम को बंधक बना लिया और शमीम अहमद से सेफ की चाबी मांग कर लाखों रुपये के जेवर एवं नगदी लूट लिए। इस दौरान बिरोध करने पर बदमाशोें ने शमीम अहमद को चाकुओं से गोद कर मार डाला।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:42 PM | #25242 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में त्वरित और कठोर कारर्वाई की जाए : न्यायालय
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि प्रभावी तरीके से प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण परीक्षण कानून लागू करने के लिये कन्या भ्रूण हत्या के मामलों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कारर्वाई की जाये। इस कानून के तहत प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर प्रतिबंध है। न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने गैर सरकारी संगठन वालंटियर्स हेल्थ एसोसिएशन आॅफ पंजाब की जनहित याचिका पर आज सुनाये गये फैसले में कई निर्देश दिये। न्यायालय ने सरकार को तीन महीने के भीतर सभी अल्ट्रा साउण्ड क्लीनिकों का विवरण तैयार करने का निर्देश देने के साथ ही निचली अदालतों को इस कानून के उल्लंघन से संबंधित मुकदमों का छह महीने के भीतर निस्तारण करने का आदेश दिया। न्यायाधीशों ने कहा, 'राज्य सरकार और संबंधित प्राधिकारियों को इस कानून के तहत सभी पंजीकरण और गैर पंंजीकृत अल्ट्रा साउण्ड क्लीनिकों का विवरण तैयार करने के लिये तीन महीने के भीतर उचित कदम उठाने चाहिए।' न्यायालय ने कहा, 'देश में विभिन्न अदालतों को इस कानून के तहत लंबित सभी मामलों का छह महीने के भीतर निबटारा करने के लिये कदम उठाने चाहिए।' न्यायालय ने इस कानून के तहत अदालतों में लंबित मामलों की प्रगति की निगरानी के लिये राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों को विशेष प्रकोष्ठ गठित करने और इनके तेजी से निबटारे के लिये कदम उइाने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने कहा कि देश में बड़ी संख्या में सोनोग्राफिक सेन्टर, जेनेटिक क्लीनिक, जेनेटिक काउंसलिंग सेन्टर, जेनेटिक प्रयोगशालाओं और इमेजिंग केन्द्र के स्थापित होने के कारण प्रशासनक को अधिक चौकन्ना और सतर्क रहने की आवश्यता है। देश में 2011 को जनगणना के अनुसार छह वर्ष तक की बालिका की संख्या का औसत एक हजार लड़कों की तुलना में 914 रह गया है जबकि 2001 की जनगणना में इनकी औसत संख्या 927 थी। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस कानून के तहत गठित केन्द्रीय और राज्य स्तर के पयर्वेक्षक बोर्ड की बैठक छह महीने में कम से कम एक बार होनी चाहिए और इस कानून के अमल पर गौर करना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि प्राधिकारियों को गैरकानूनी तरीके से और कानूनी प्रावधान का उल्लंघन करके इस्तेमाल में लाये जा रहे उपकरणों को जब्त करना चाहिए। ये उपकरण अपराध प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के तहत जब्त करने के बाद कानूनी प्रावधानों के अनुसार बेचे जा सकते हैं। बालिका अनुपात में तेजी से आयी गिरावट पर चिंता व्यक्त करते हुये न्यायालय ने कहा कि समाज के लिये लड़कियों के महत्व के बारे में जागरुकता पैदा की जानी चाहिए। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने न्यायमूर्ति राधाकृष्णन से सहमति व्यक्त करते हुये अलग से लिखे फैसले में कहा कि आधुनिक संदर्भ में बालिका की उपयोगिता को समझने के लिये लोगों में वैज्ञानिक सोच के विकास की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि कन्या भ्रूण की हत्या में लिप्त सभी लोग जानबूझ कर यह भूल जाते हैं कि जब एक कन्या भ्रूण नष्ट किया जाता है तो एक महिला का भविष्य सूली पर चढ़ा दिया जाता है। दूसरे शब्दों में वतर्मान पीढी खुद ही समस्या को निमंत्रण दे रही है और भावी पीढ़ी के लिये भी कष्ट ही बो रही है क्योंकि इससे अंतत: लिंग अनुपात प्रभावित होता है और जिसकी वजह से सामाजिक समस्यायें कई गुना बढ जाती हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:43 PM | #25243 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फोर्ड ने फिगो का विशेष संस्करण उतारा, शुरुआती कीमत 4.15 लाख रुपए
नई दिल्ली। कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी हैचबैक कार फिगो का एक विशेष सीमित संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 4.15 लाख रुपए है। कंपनी ने कहा कि इस सीमित संस्करण के तहत पेट्रोल कार की कीमत 4.15 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल कार की कीमत 5.15 लाख रुपये से शुरू होती है। फोर्ड इंडिया ने भारत में फिगो कार पेश किए हुए तीन साल पूरे होने के मौके पर ये सीमित संस्करण उतारे हैं। तीन साल में कंपनी ने इस माडल की 2.7 लाख कारें बेची हैं। कंपनी ने भारत में मार्च, 2010 में फिगो को पेश किया था। कंपनी इस माडल का निर्यात 35 देशों को करती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:43 PM | #25244 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
माता कौशल्या के नाम पर शुरू होगा राज्य अलंकरण
रायपुर। छत्तीसगढ सरकार ने राज्य में भगवान श्रीराम की माता कौशल्या के नाम पर राज्य अलंकरण शुरू करने की घोषणा की है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की माता कौशल्या के नाम पर राज्य शासन द्वारा अलंकरण की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कल देर रात महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर राजिम कुंभ में आयोजित संत समागम में राज्य के लोकप्रिय संत कवि पवन दीवान के आग्रह पर यह घोषणा की। रमन सिंह ने कहा कि माता कौशल्या के नाम पर राज्य अलंकरण की शुरूआत करने पर माता का नाम भी स्थायी रूप से इस पवित्र आयोजन के साथ जुड़ जाएगा। हर साल उनके नाम पर यह अलंकरण घोषित होगा और चयनित व्यक्ति को राजिम कुंभ में शंकराचार्य सहित सभी सन्त महात्माओं और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा। छत्तीसगढ को माता कौशल्या का मायका होने का गौरव प्राप्त है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राजिम कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भक्त माता राजिम के नाम पर बनने वाली विशाल धमर्शाला का निर्माण एक करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। संत समागम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ नया राज्य है, लेकिन संत महात्माओं के आशीर्वाद से मात्र 12 वर्षो में ही इस राज्य ने देश के सबसे तेज विकसित हो रहे राज्य के रूप में अपनी पहचान बनायी है। छत्तीसगढ को माता कौशिल्या और संतों का आशीर्वाद प्राप्त है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:43 PM | #25245 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बांग्लादेश के शाहबाग चौक आंदोलन की आवाज बन गई हैं अग्नि कन्याएं
ढाका। शीर्ष इस्लामी नेता को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं के बीच शाहबाग चौक पर आंदोलन का केन्द्र बन गया है, जहां मौजूद तीन अग्नि कन्याएं बुलंद आवाज में लयबद्ध नारे लगाकर लोकप्रिय आंदोलन की आवाज बनकी उभरी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी प्रेरणा मानने वाली 20 वर्ष की बर्षा श्राबंती अख्तर लड़कियों के समूह की नेता हैं। वह सुबह आठ से रात दो बजे तक प्रचार करती हैं। शाहबाग चौक पर उसकी बुलंद आवाज में की जाने वाली नारेबाजी ने यहां मिस्र के तहरीर चौक जैसा नजारा बना दिया है। बर्षा का कहना है, हम सभी ममता दीदी (ममता बनर्जी) को पश्चिम बंगाल की तेज-तर्रार नेता के तौर पर देखते हैं । मैं उनसे सभी मुद्दों पर सहमत नहीं हूं ... जैसे तीस्ता नदी जल बंटवारे पर उनका रूख, लेकिन मैं उनके लड़ने के जज्बे का सम्मान करती हूं और उनके जैसी बनना चाहती हूं। आंदोलन शुरू होने से पहले तक इस्लामिया कॉलेज की छात्रा को अंदाजा नहीं था कि वे किस कदर भीड़ को बांधे रख सकती हैं। और अब अपनी ताकत के बारे में जानने के बाद वह नेता बनना चाहती हैं। बर्षा का कहना है, मुझे राजनीति बहुत पसंद है। देश इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हमें मजबूत नेताओं की जरूरत है ... आशा करती हूं कि भविष्य में मैं ऐसी बन सकूं। लोकप्रिय टीवी पत्रकार मुन्नी साहा का कहना है कि अग्नि कन्याओं में भीड़ को खींचने और बांधकर रखने का गजब का माद्दा है। ढाका की इस पत्रकार का कहना है, बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज अपने सिर पर बांधे खड़ी इन लड़कियों की तस्वीरें लोगों को टीवी की ओर आकर्षित कर रही हैं। टीवी के दर्शक अपनी चिंताओं और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब उनमें देख रहे हैं। इन कन्याओं का ऐसा असर है कि होटल कमर्चारी अबुल कलाम आजाद अपने काम के बाद रोज अग्नि कन्याओं के साथ होते हैं और अपनी बेटी बृष्टि को भी स्कूल के बाद उसमें शामिल होने को कहते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:45 PM | #25246 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सामूहिक बलात्कार मामला
गवाह के रूप में पुलिस अधिकारियों ने बयान दर्ज कराया नई दिल्ली। गत वर्ष 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में एक चलती बस में एक 23 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने वालों में से एक आरोपी को गिरफ्तार करने वाले तीन पुलिस अधिकारियों ने त्वरित अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराया । अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने बंद कमरे में चल रही सुनवाई के दौरान गवाहों के साक्ष्य रिकॉर्ड किये । मीडिया को रिपोर्टिंग करने पर रोक है । आरोपी पवन गुप्ता को गिरफ्तार करने वाले तीन अधिकारियों ने अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज कराया । अदालत ने एक और आरोपी के बयान दर्ज किये । इस मामले में साक्ष्य को नियमित समय पर रिकार्ड करने वाले न्यायाधीश के परिवार में किसी का निधन हो गया था जिसकी वजह से वे 27 फरवरी से सुनवाई नहीं कर पाये थे । पांचों वयस्क आरोपी लड़की के बलात्कार और हत्या के आरोप में सुनवाई का सामना कर रहे हैं जिसकी 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई थी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:45 PM | #25247 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केवल बोर्ड स्तर के अधिकारियों के वेतन पर है कानूनी सीमा : सरकार
नई दिल्ली। सरकार ने कल कहा कि कानून के तहत बोर्ड स्तर के प्रबंध अधिकारियों को छोड़कर पब्लिक लि. कंपनियों के कमर्चारियों के मेहनताने पर कानूनी सीमा निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं है। निगमित मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कंपनी कानून 1956 के धारा 198 के तहत एकल प्रबंध निदेशक : पूणर्कालिक निदेशक वाली किसी पब्लिक लि. कंपनी या उसकी सहायक किसी कंपनी के बोर्ड स्तर के अधिकारियों कमिर्यों को दिया जाने वाला पारितोषिक कंपनी के कुल मुनाफे के पांच प्रतिशत तक ही रह सकता है। राज्यसभा को दिये लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि यदि ऐसी कंपनी में एक से अधिक प्रबंध निदेशक : पूणर्कालिक निदेशक होंगे वहां कुल प्रबंधकीय पारितोषिक कंपनी के शुद्ध मुनाफे का 10 प्रतिशत तक का हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी कंपनियां इन कमिर्यों को केन्द्र सरकार की मंजूरी के बगैर निर्धारित सीमा से अधिक का लाभ भुगतान नहीं कर सकतीं। मंत्री ने कहा, बाकी कमिर्यों के लिए कानून के तहत मेहनताने पर कोई सीमा नहीं है। पायलट उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या सरकार के पास असामान्य रूप से उंची तनख्वाहों को विनियमित करने की कोई योजना है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:45 PM | #25248 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लोग अपनी सही आय की घोषणा कर उचित कर का भुगतान करें-चिदंबरम
नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने एक बार फिर लोगों से अपनी सही आय की जानकारी देते हुये उसके हिसाब से उचित कर भुगतान करने की अपील की है। चिदंबरम ने यहां देश के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बजट बाद आयोजित बैठक में कहा, बजट में एक करोड़ से अधिक कमाई करने वाले 42,800 लोगों पर ही कर का अतिरिक्त बोझ डाला गया है। इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की आवश्यकता नहीं, केवल 42,800 व्यक्ति ही हैं जिन्होंने प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक करयोग्य आय बताई है। लोगों को अपनी सही आय का ब्यौरा देना चाहिये। वित्त मंत्री ने कहा जल्द ही 40,000 और कर नोटिस जारी किये जायेंगे। ''लोगों से अपील है कि वे अपनी सही कमाई की जानकारी दें, उसके अनुरूप उचित कर का भुगतान करें और सम्मान के साथ सिर ऊंचा रखें। ... किसी को भी अपनी सही कमाई बताने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये, हर किसी को उचित व्यवहार करते हुये कर भुगतान करना चाहिये। सरकार अपनी तरफ से कर प्रशासन को सुसंगत और न्यायपूर्ण बनाने की दिशा में आगे बढ रही है। वोडाफोन कर मामले में वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि कंपनी के साथ एक बार मामले के निपटान पर सहमति बनने के बाद ही सरकार संसद में प्रस्ताव लेकर जायेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के साथ कर मामले के समाधान पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही संसद में संबंधित कानून में बदलाव के बारे में संशोधन प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने मारीशस के साथ कर संधि में बदलाव के बारे में बने भ्रम को भी दूर किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस संधि में एकतरफा बदलाव नहीं कर सकती। चिदंबरम ने कहा, जिस किसी ने भी इस भ्रम को फैलाया है उसे इस बारे में पहले हमसे बात करनी चाहिये थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:46 PM | #25249 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बांग्लादेश में हिंसा में और तीन लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 80 से ऊपर
ढाका। बांग्लादेश में कट्टरपंथी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी के एक वरिष्ठ नेता को युद्ध अपराध के मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद पार्टी की ओर से आहूत 48 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद के बीच बांग्लादेश में हिंसा अनवरत जारी है जिसमें आज और तीन लोग मारे गए हैं । इसके साथ ही युद्ध अपराध के मामले में इस्लामी संगठन के नेताओं को सुनायी जा रही सजा के बाद हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 83 पहुंच गई है । जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत बंद के दौरान पुलिस ने उपद्रव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 18 घायल हो गए । कमालपुर रेलवे स्टेशन पर जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर एक ट्रेन पर बम फेंके जाने से उसके तीन डिब्बे बुरी तरह जल गए । पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा । मौका मुआयना करने के बाद रेल मंत्री मजीबुल हक ने जमात-ए-इस्लामी के छात्र संगठन जमात-छात्र-शिबिर के कार्यकर्ताओं को इस हमले के लिए जिम्मेदार बताया । विस्फोट की आवाज सुनकर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाए जाने तक तीन डिब्बे बुरी तरह जल गए । अंतरराष्ट्रीय अपराध पंचाट द्वारा बृहस्पतिवार को जमात-ए-इस्लामी के 73 वर्षीय उपाध्यक्ष देलवर हुसैन सैयदी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से यह हिंसा भड़की है । जमात-ए-इस्लामी की ओर से आहूत दो दिवसीय बंद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बांग्लादेश दौरे के शुरूआती दो दिन रहे । बतौर राष्ट्रपति यह मुखर्जी की पहली विदेश यात्रा है । कट्टरपंथी इस्लामी संगठन के सहयोगी और बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने प्रणब मुखर्जी के दौरे के अंतिम दिन पांच मार्च को बंद का आ"ान किया है । बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया ने बांग्लादेश यात्रा पर आए राष्ट्रपति से अपनी मुलाकात का कार्यक्रम भी अचानक ही रद्द कर दिया । आज दिन में राष्ट्रपति मुखर्जी जिस होटल में ठहरे हैं उसके बाहर कम क्षमता वाला बम विस्फोट हुआ । पुलिस का कहना है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-03-2013, 03:46 PM | #25250 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नए अध्ययन के अनुसार मोबाइल विकिरण से भ्रूण का विकास प्रभावित होता है : आजाद
नई दिल्ली। सरकार ने कल बताया कि 1800 नए अध्ययनों पर आधारित हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल टावरों और मोबाइल फोन की विकिरणों से जीन प्रतिलिपि असामान्य होती है, स्टेम सेल में डीएनए की क्षति और नुकसान की मरम्मत करने की क्षमता प्रभावित होती है, कैंसर होने की आशंका होती है और मानव तथा पशुओं के शुक्राणु प्रभावित होते हैं। लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सदस्यों के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि रिपोर्ट के अनुसार गर्भावस्था के दौरान यदि भ्रूण मोबाइल फोन और उनके टावरों से निकलने वाली विकिरण से प्रभावित हो जाए तो नवजात का मस्तिष्क और कपाल की हड्डी का विकास भी प्रभावित होता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने मोबाइल टावरों से होने वाले विकिरणों को नियंत्रित करने के लिए जो कदम उठाए हैं वे विश्व के सबसे कड़े मानदंडों में से एक हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|