13-03-2013, 12:50 AM | #25421 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से खुद उनकी ही डेमोके्रटिक पार्टी के आठ सांसदों ने आग्रह किया है कि वह देश की ड्रोन नीति को सार्वजनिक करें। इन कांग्रेस सदस्यों का तर्क है कि देश के हर नागरिक को इससे सम्बंधित कानूनी आधार को जानने का अधिकार है। राष्ट्रपति ओबामा को लिखे पत्र में इन सांसदों ने कहा है कि अमेरिकी नागरिकों समेत अन्य लोगों की हत्या की अनुमति दिए जाने का हमारे संविधान, हमारे देश के महत्वपूर्ण मूल्यों, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा तथा भविष्य की अंतर्राष्ट्रीय नीति पर भारी असर होगा। सांसदों ने यह बात 2011 में यमन में ड्रोन हमले में मारे गए अलकायदा के विचारक अनवर अल अवलाकी के संदर्भ में कही जो एक अमेरिकी नागरिक था। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि सरकार को नागरिकों को जीवन से वंचित करने का अधिकार दिए जाने और इसके लिए काूननी आधार का ब्यौरा नहीं दिए जाने से एक खतरनाक उदाहरण स्थापित होगा तथा यह ऐसी बात है जिसके बारे में अमेरिका कभी नहीं चाहेगा कि दूसरे देश भी ऐसा करें। इस पत्र की एक प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई गई । पत्र में मांग की गई है कि कांग्रेस को ड्रोन कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पूर्ण प्रतिक्रिया और औपचारिक रिपोर्ट सौंपी जाए । इसमें इस तरह की घटनाओं को सीमित करने और ड्रोन हमलों के पीड़ित नागरिकों को मुआवजा देने तथा अंतर्राष्ट्रीय कानूनी ढांचे के अंतर्गत ड्रोन कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किए जाने सम्बंधी प्रयासों की जानकारी देने को भी कहा गया है। पत्र लिखने वाले सांसदों की अगुआई करने वाली कांग्रेस सदस्य बारबरा ली ने कहा कि इस बात को काफी समय हो गया है जब व्हाइट हाउस ड्रोन कार्यक्रम पर खुलकर चर्चा करता था । राष्ट्रपति को मुख्य कमांडर के रूप में अमेरिका की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है और हम अपनी जिम्मेदारियों से दूर नहीं भाग सकते। उन्होंने कहा कि हमें शक्ति संतुलन बनाए रखना है और यही हमारे लोकतंत्र का मूल सिद्धांत है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:51 AM | #25422 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता के 36 विजेताओं में से चार भारतीय छात्र
वाशिंगटन। एक अंतर्राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता में चार भारतीयों सहित विभिन्न देशों के 36 छात्रों को विजेता घोषित किया गया है। 2013 स्पेस फाउंडेशन इंटरनेशनल स्टूडेंट आर्ट कांटैस्ट में दक्षिण भारतीय राज्य केरल के मलप्पुरम जिला में आर्टेसिया आर्ट स्कूल की छात्रा भव्या मित्रा तीसरी-पांचवीं श्रेणी चित्रकारी वर्ग में दूसरे स्थान पर रही। मीडिया के लिए जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तर भारतीय राज्य पंजाब के मोहाली शहर में यदविंद्र पब्लिक स्कूल के मनकीरत नारंग तीसरी-पांचवीं श्रेणी पेंटिंग और मिश्रित वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे। मोहाली के इसी स्कूल की जैस्मिन नारंग और पश्चिम बंगाल में चतुरंग कला केन्द्र की पायल साहा पेंटिंग्स और मिक्सड मीडिया की नौंवी-12वीं श्रेणी में क्रमश: दो शीर्ष स्थानों पर काबिज रही। 38 अमेरिकी राज्यों और प्रदेशों सहित 45 देशों के 4,700 से अधिक प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें से शीर्ष स्थानों पर 12 देशों के युवा कलाकार शामिल रहे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन साल पहले शुरू किया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:52 AM | #25423 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वर्जीनिया के लेफ्टिनेंट गवर्नर पद की दौड़ में भारतीय-अमेरिकी शामिल
वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी और अमेरिका के पहले मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी अनीश पॉल चोपड़ा औपचारिक रूप से वर्जीनिया प्रांत के लेफ्टिनेंट गर्वनर पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं। जून में होने वाले चुनाव में उम्मीदवारी पाने के लिए न्यूनतम 10 हजार हस्ताक्षर चाहिए थे। चोपड़ा ने कल इससे दोगुनी संख्या में 20,630 हस्ताक्षर वाली याचिका सौंपी। कल अपनी हस्ताक्षर याचिका जमा करते हुए चोपड़ा ने कहा कि इसका श्रेय इस अभियान को चला रहे जमीनी स्तर से जुड़े तंत्र को जाता है। उन्होंने कहा कि जीत के रास्ते मेंं उठाया गया यह सिर्फ एक कदम है लेकिन मैं हमारे प्रयासों को लेकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यह हमारे समर्पित और परिश्रमी समर्थकों एवं स्वंयसेवकों के बिना संभव नहीं था। चुनाव जीतने पर चोपड़ा वर्जीनिया में शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय अमेरिकी होंगे। वर्जीनिया में रहने वाला भारतीय अमेरिकी समुदाय चोपड़ा के समर्थन में आ गया है। चोपड़ा को वर्ष 2009 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:52 AM | #25424 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पुरी को थॉमस जेफरसन इटरनल विजिलेंस पुरस्कार
वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थाई प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी को मानवता के लिए दी गई श्रेष्ठ सेवा के लिए थॉमस जेफरसन इटरनल विजिलेंस पुरस्कार से नवाजा है। न्यूयॉर्क में सप्ताहांत में आयोजित समारोह में अमेरिकी कांग्रेस सदस्य कैरोलिन बी मैलोनी ने यही पुरस्कार संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के पूर्व प्रतिनिधि अब्दुल्ला हुसैन हारून को भी दिया। दक्षिण एशियाई मामलों पर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (नेशनल एडवाइसरी कोंसिल) ने दोनों पूर्व राजदूतों को पुरस्कार के लिए चयनित किया । इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए मून ने कहा कि राष्ट्रों के लिए सम्मान और मित्रता के साथ एकीकृत दर्शन को तलाशने की जरूरत है ताकि मानवता को शांति और समृद्धि मिल सके ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:52 AM | #25425 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अफगानिस्तान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच नाटो सैनिकों की मौत
काबुल। अफगानिस्तान में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में नाटो की अगुवाई वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के पांच सैनिकों की मौत हो गई। नाटो के एक बयान में बताया कि दुर्घटना देश के दक्षिणी हिस्से में हुई। इस बयान में कहा गया है कि इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है हालांकि शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मात्र एक दुर्घटना थी, दुश्मन के किसी हमले का परिणाम नहीं। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने मारे गए सैनिकों की नागरिकता उजागर नहीं की है, लेकिन दक्षिणी अफगानिस्तान में अमेरिकी, ब्रिटिश और आस्ट्रेलियाई बल ही विद्रहियों से लड़ाई कर रहे हैं। अफगानिस्तान में मौजूद नाटो सेना के एक लाख जवान यहां मुख्य रूप से हवाई यातायात का ही सहारा लेते रहे हैं और यहां अक्सर हेलिकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आती रहती हैं। पिछले साल अगस्त में कंधार के दक्षिणी प्रांत में एक ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सात अमेरिकी सैनिक और चार अफगान नागरिक मारे गए थे। तालिबान आतंकियों ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। वहीं अगस्त 2011 में तालिबान आतंकियों ने अमेरिकी चिनूक विमान को काबुल के निकट मार गिराया था। इस हमले में 22 नेवी सील सहित 30 अमेरिकी सैनिक और आठ अफगान नागरिक मारे गए थे। इस हमले में मारे गए सैनिक नेवी सील की उसी टुकड़ी के थे जिसने ओसामा बिन लादेन को मारा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:53 AM | #25426 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, दो की मौत
इस्लामाबाद। पश्मिोत्तर पाकिस्तान के बन्नू शहर में आज पुलिस की एक वैन को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कथित रूप से मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने बन्नू में सदर पुलिस थाने के निकट जोरदार बम विस्फोट किया जिससे पुलिस की वैन में सवार दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में कई पुलिसकर्मी और पास से गुजर रहे लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ वाले इस इलाके में हुए विस्फोट के बाद गोलीबारी भी हुई। सुरक्षा बलों ने इस हमले के बाद पूरे इलाके की घेरेबंदी कर ली है। हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसे हमलों के पीछे अकसर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का हाथ माना जाता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:54 AM | #25427 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत-पाक के बीच संगीत के जरिए कायम हो सकती है शांति : पाक गायक
जालंधर। संगीत को ‘आपसी सद्भाव’ और ‘एक दूसरे को जोड़ने’ का जरिया बताते हुए पाकिस्तान के प्रसिद्ध सूफी गायक जफर लोहार ने कहा है कि भारत और पाक के बीच दोस्ती और शांति हमेशा कायम रहनी चाहिए और ऐसा केवल संगीत के जरिए ही हो सकता है। यहां ‘इंडो पाक ट्रेड एक्सपो’ में अपने संगीत से लोगों को मंत्र मुग्ध करने वाले जफर ने कहा कि दोनों मुल्कों की कला एवं संस्कृति लगभग समान है। इसका लाभ दोनों मुल्कों की प्रत्येक पीढ़ी को मिलना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि दोनों मुल्कों के बीच रिश्ते सामान्य हों। पिछले आठ साल से लगातार भारत आ रहे जफर ने कहा कि दोनों मुल्कों के आने वाली पीढ़ी की तरक्की के लिए भारत और पाक के बीच शांति और दोस्ती आवश्यक है और केवल संगीत के जरिए ही यह संभव हो सकता है, क्योंकि संगीत दोनों मुल्कों की आत्मा में रचता और बसता है। पंजाब (भारत) को दूसरा घर बताते हुए जफर ने कहा कि संगीत दोनों मुल्कों की आत्मा में है। यह एक रूहानी व्यवस्था है। दो लोगों को आपस में जोड़ने का जरिया है। आपसी सद्भाव फैलाने और एक दूसरे को नजदीक लाने की अचूक दवाई संगीत ही है। दोनों मुल्कों में भी सद्भाव बढ़ाने के लिए संगीत का आदान प्रदान आवश्यक है। ख्याति प्राप्त सूफी गायक आलम लोहार के शागिर्द ने कहा कि मैं दोनों मुल्कों की सरकारों से अपील करता हूं कि एक दूजे नू प्यार करो। भारत आने पर पाकिस्तान में रोकने सम्बंधी सवाल पर व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाले जफर ने मुस्करा कर कहा कि हम तो सूफी गायक हैंं। सूफी गायक फकीर होते हैं और फकीरों पर सियासती व्यवस्था का किसी प्रकार का असर नहीं होता है। नौ साल की उम्र से सूफी गायन कर रहे जफर ने कहा कि संगीत ईश्वर का वरदान है और इसके प्रदर्शन के लिए पाक से बाहर जाने के लिए हमें किसी ने नहीं रोका और यहां (भारत में) मुझे लोगों का इतना प्यार मिला है, जिसे बयां करने के लिए मेरे पास लफ्ज नहीं हैं। चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में प्रस्तुति दे चुके जफर ने कहा कि रेडियो पर एक दिन मंैने अपने उस्ताद (आलम लोहार) का गाना सुना और मुझे लगा कि मेरे लिए यही बेहतर है और बस चला गया। वालिद साहब (अहमद अली) जब तक जीवित रहे हमेशा रोकते रहे, क्योंकि परिवार में किसी का संगीत से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। वर्ष 2006 में पहली बार भारत आने वाले सूफी गायक ने कहा कि नौ साल की उम्र में 1972 में वह मशहूर गायक आलम लोहार के शागिर्द बन गए। 1985 में पहली बार उन्होंने लाहौर के एक थियेटर में एकल शो किया। उस्ताद के सुपुर्द ए खाक होने के बाद उनके बेटे आरिफ ने भी काफी मदद की। जफर ने कहा कि मैं आज जहां कहीं भी हूं और दुनिया भर में जो शोहरत मिली है, वह उस्ताद की खिदमत का ही नतीजा है। उस्ताद के आशीर्वाद के बगैर मैं यहां तक पहुंच ही नहीं सकता था। जफर की अपनी एक टीम है, जिसमें कुल 12 लोग हैं। इसमें से पांच लोग जालंधर आए हैं। पिछली बार अमृतसर आने में जफर को वीजा मिल गया लेकिन इनकी टीम के सदस्यों को नहीं मिल पाया था। इसके लिए उन्हें लुधियाना से लोगों को बुलाना पड़ा था। सूफी गायन को ‘संगीत की रीढ़’ बताते हुए जफर ने कहा कि उनके साज ढोल, चिमटा, अलगोजे आदि ही हैं, जिनकी आधुनिक संगीत में कोई जगह नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पाक में सबसे पहले चिमटा उनके उस्ताद ने संगीत में साज के रूप में शामिल किया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें कभी वीजा की समस्या नहीं हुई, लेकिन इसके नियमों को और सरल बनाने का उपाय करना चाहिए। पठानी कुर्ता पायजामा पहने और लंबे बालों वाले गायक को इस बात का बेहद अफसोस है कि भारत और पाकिस्तान की सीमाओं पर बंदिशें क्यों हैं। वह कहते हैं कि इंसानियत के आगे कोई सीमा नहीं होती है। इंसानियत का तकाजा है कि दोनों मुल्क अपनी सीमाओं को खोल दें ताकि एक दूसरे के रिश्तेदारों से मुलाकात में कोई परेशानी नहीं हो।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:54 AM | #25428 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उत्तर कोरिया ने दी हमले की धमकी
कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव सोल। संयुक्त राष्ट्र द्वारा कड़े प्रतिबंध लगाने तथा दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से भड़के उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन ने बेंगनियोंग द्वीप को नष्ट कर देने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने तीसरा परमाणु परीक्षण किया था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे। इसके जवाब में उत्तर कोरिया ने युद्धविराम सम्बंधी समझौतों को दरकिनार करने की धमकी दी थी। इसके बाद दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं ने कल संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मुख्य विदेशी विनियम बैंक और चार वरिष्ठ अधिकारियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया। प्योंगयांग ने संयुक्ताभ्यास की कटु आलोचना करते हुए इसे भड़काउ आक्रामक कदम बताया और 60 वर्ष पुराने युद्धविराम और दक्षिण कोरिया के साथ दस्तखत किए गए शांति समझौतों को खत्म करने की घोषणा की। हालांकि उत्तर कोरिया की अधिकतर धमकियों को केवल डराने वाली बयानबाजी माना जा रहा है लेकिन सीमावर्ती बेंगनियोंग द्वीप पर पैदा हुए खतरे में सच्चाई नजर आती है। इस द्वीप में 5000 लोग रहते है। किम जोंग ने सीमावर्ती तोपखाना इकाइयों में कल अपने दौरे में अधिकारियों को बताया कि उन्हें किस तरह बेंगनियोंग को ‘आग के समुद्र’ में तब्दील करना है। उत्तर कोरिया की संवाद समिति ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने किम जोंग के हवाले से कहा कि एक बार आदेश जारी हो जाने के बाद आपको दुश्मनों की कमर तोड़ देनी है और उन्हें दिखा देना है कि असली युद्ध क्या होता है। बेंगनियोंग के एक प्रशासनिक अधिकारी किम यंग गु ने बताया कि द्वीप में सभी ग्राम परिषदों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और नागरिक आपातकालीन आश्रयों को आवश्यक सामग्री से भर दिया गया है। उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि ऐसा नहीं है कि द्वीप में रहने वाले लोग घबराकर पलायन कर रहे हैं लेकिन सच कहूं तो हम थोड़े डरे हुए जरूर हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन सेयोक ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता का सीमावर्ती इलाकों में दौरे का मकसद दक्षिण कोरिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना था। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर कोरिया हमें उकसाएगा तो हम उन्हें ऐसा जवाब देंगे कि उन्हें हमसे ज्यादा नुकसान होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:55 AM | #25429 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वार्ता के प्रस्ताव पर ईरान से नहीं मिला कोई जवाब : अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि परमाणु मसले पर बातचीत के प्रस्ताव पर उसे ईरान की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है इसी लिए वह उस पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बना रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन ने कल न्यूयार्क में कहा कि हमारे राष्ट्रपति ने हमारे प्रशासनिक कार्यकाल की शुरुआत में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि हम ईरान से बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन कई कारणों से हमें उससे कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि हमने शुरुआत में ही अपने साथियों से कह दिया था कि हम ईरान के साथ बातचीत करने के इच्छुक हैं और हमने ईरान को परमाणु मसले पर गंभीर चर्चा करने का प्रस्ताव भी दिया था। डोनिलन ने कहा कि इस प्रस्ताव पर अमेरिका ईरान से सकारात्मक प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर रहा था। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने साथियों रूस और चीन से भी यह स्पष्ट कर दिया था लेकिन ईरान की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने के चलते अब उस पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने का तरीका अपनाया जाएगा ताकि वह वार्ता के लिए सहमत हो जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका पिछले तीन वर्ष से भी अधिक समय से अपने साथियों के साथ मिलकर ईरान पर दबाव बना रहा है ताकि इस मसले का कोई कूटनीतिक समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अमेरिका दबाव की अपनी रणनीति कायम रखेगा क्योंकि उसकी नीति ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने की है। उन्होंने कहा कि हमें अब भी भरोसा है कि इस समस्या का कूटनीतिक समाधान निकाला जा सकता है और हमें उम्मीद है कि ऐसा ही होगा। इस मामले पर हम अगले सप्ताह तकनीकी स्तर की वार्ता करेंगे। उसके बाद अलमाती में दूसरे दौर की बातचीत होगी जहां हमें उम्मीद है कि ईरान से रचनात्मक बातचीत आगे बढेþगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों और जर्मनी के बीच हाल में अलमाती में ईरान के साथ पहले दौर की बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने पाया कि ईरान संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन करने वाली परियोजनओं पर काम कर रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि ईरान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह परमाणु हथियार नहीं बनाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
13-03-2013, 12:56 AM | #25430 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका पाकिस्तान सम्बंधों पर अब संकट का साया नहीं : डोनिलोन
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान के साथ उसके सम्बंधों पर अब संकट का साया नहीं है क्योंकि पिछले एक साल में दोनों देशों ने सम्बंधों के तनाव से उबरने के लिए कड़ी मेहनत की है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलोन ने कल कहा कि जैसा कि साफ है और आप कल्पना कर सकते हैं, हमारे बीच कुछ मुश्किल मुद्दे थे लेकिन मुझे लगता कि हम अब ऐसे बिंदु पर हैं जहां सम्बंधों पर संकट नहीं मंडरा रहा । उन्होंने कहा कि उन मुद्दों पर पाकिस्तानियों के साथ हमारा सघन तौर पर काम जारी है और हम यह जारी रखेंगे । एशिया सोसाइटी में एशिया के प्रति अमेरिकी नीति पर एक संबोधन में डोनिलोन ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के मामले में पाकिस्तान से हमारी अहम साझेदारी रही है। और वास्तव में आतंक के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तान को हजारों जानें गंवानी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि सर्वाधिक चरमपंथी तत्वों के खिलाफ अमेरिकी प्रयास में पाकिस्तान एक अहम साझेदार रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|