25-03-2013, 06:26 PM | #26161 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोलंबो। तमिलनाडु में श्रीलंका विरोधी भावनाओं को बढते देख श्रीलंका अपने उपउच्चायुक्त कार्यालय को चेन्नई से बाहर ले जा सकता है। ‘द संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, उपउच्चायुक्त कार्यालय को पड़ोसी राज्य केरल के त्रिवेंन्द्रम (तिरूवनंतपुरम) में ले जाया जा सकता है। ऐसा माना जा रह है कि चेन्नई में श्रीलंकाई नागरिकों और संपत्ति को खतरा है। अखबार ने दावा किया है कि चेन्नई में रह रहे श्रीलंकाई ‘रक्षा सहायक’ भी प्रताड़ना के शिकार हुए हैं। पिछले सप्ताह तमिलनाडु में श्रीलंका के दो बौद्ध भिक्षुओं पर हमला हुआ था। घटना के बाद केन्द्र सरकार ने श्रीलंका को भारत आने वाले उसके नागरिकों की सुरक्षा का पूरा आश्वासन भी दिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-03-2013, 06:27 PM | #26162 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आत्मघाती हमले में 17 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबाइली इलाके में एक आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से लदा पानी का टैंकर लेकर एक चेक पोस्ट में घुस गया जिससे हुए विस्फोट में कम से कम 17 सैनिकों की मौत हो गई । उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मिरानशाह के इशा चेक पोस्ट पर कल रात हुए हमले में छह सुरक्षाकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी । सेना के प्रवक्ता ने आज बताया कि 11 सैनिकों ने बाद में दम तोड़ दिया । इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा, ‘उत्तरी वजीरिस्तान में कल रात सुरक्षा बलों के चेक पोस्ट पर हुए हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए ।’ अधिकारी ने पहले बताया था कि हमले में करीब 12 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं । सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद मलबे में दबे 11 शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या छह से अचानक बढकर 17 हो गई है । हमले के बाद सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और खोजबीन अभियान चलाया । प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है । अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहंी ली है । उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अल कायदा तत्वों के लिए सुरक्षित इलाका माना जाता है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-03-2013, 11:30 PM | #26163 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इशांत शर्मा पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये जुर्माना
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान विपक्षी टीम के बल्लेबाज जेम्स पैटिनसन को आउट करने के बाद पवेलियन की ओर से इशारा करने के लये मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने यह जुर्माना लगाया जिसे इशांत ने स्वीकार कर लिया है। इशांत को आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.6 के लेवल एक के उल्लघंन का दोषी पाया गया। यह घटना 45वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई थी। मैदानी अंपायर अलीम दार और रिचर्ड केटेलबोरो, तीसरे अंपायर एस रवि और चौथे अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें इस उल्लघंन का दोषी पाया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:32 AM | #26164 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत की ऐतिहासिक वाइटवाश जीत की चारों ओर प्रशंसा
नई दिल्ली। मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने भारत की आस्ट्रेलिया पर 4.0 की ऐतिहासिक वाइटवाश जीत की प्रशंसा की। भारत ने यहां चौथे टेस्ट में मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया। टीम से बाहर किये गये सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर बधाई संदेश लिखा। दिल्ली का यह क्रिकेटर इन दिनों पीलिया से पीड़ित है। गंभीर ने ट्वीट किया, ‘बधाई हो, शाबाश। इसका आनंद लो, इस वाइटवाश के हकदार हो।’ महान आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने भी युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए लिखा, ‘भारत को श्रृंखला जीतने और जिस तरह से युवा खिलाड़ी खेले, उसके लिये बधाई।’ बीसीसीआई ने भी टीम और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेहतरीन नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, ‘भारत की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया पर 4.0 की ऐतिहासिक जीत से बार्डर गावस्कर ट्राफी जीतना शानदार है। यह जीत निश्चित रूप से धोनी की नेतृत्व क्षमता दिखाती है। खिलाड़ियों ने सचमुच अच्छा खेलने के लिये खुद को चुनौती दी और एकजुट होकर खेले।’ पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने लिखा, ‘भारत की श्रृंखला में शानदार जीत। भारत ने पूरी तरह से श्रृंखला में दबदबा बनाया। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एशेज से पहले काफी मेहनत करनी होगी। भारत को बधाई।’ भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा, ‘टीम इंडिया श्रृंखला जीतने के लिये बधाई।’ पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब विशेषज्ञ और लेखकर आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘चारों मैचों में टास गंवाया, लेकिन सभी मैच जीते। भारत के लिये बेहतरीन परिणाम। शाबाश।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:33 AM | #26165 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महाराष्ट्र एटीएस अधिकारी का अंतिम संस्कार संपन्न
ठाणे। एक रेस्त्रां में अपने परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लेने वाले महाराष्ट्र एटीएस के उप पुलिस उपायुक्त संजय बनर्जी का कल अंतिम संस्कार कर दिया गया । अंतिम संस्कार के दौरान राज्य एटीएस के प्रमुख राकेश मारिआ और ठाणे के पुलिस आयुक्त कृष्ण पाल रघुवंशी समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे । इस बीच यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से अधिकारी ने आत्महत्या की । थाणे पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है । पुलिस ने बताया कि बनर्जी अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक स्थानीय रेस्त्रां में खाना खाने गये थे । उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान बनर्जी ने सरकारी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:34 AM | #26166 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी मामले में भारतीय-अमेरिकियों ने वार्टन के खिलाफ प्रदर्शन किया
वाशिंगटन। सम्मानित वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूआईईएफ) को संबोधित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री को भेजे गए आंमत्रण को वापस लेने के विवाद के बाद करीब 200 भारतीय-अमेरिकियों ने इस कदम के विरोध में पेनसिलवेनिया में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया । ‘अमेरिकन्स फॉर फ्री स्पीच’ के बैनर तले भारतीय-अमेरिकियों ने ‘हम मोदी को चाहते हैं’ के नारे लगाए और उनकी तस्वीरें तथा बैनर हाथों में लिए हुए थे । ज्यादातर न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी से आए प्रदर्शनकारी कई ब्लॉक तक पैदल चलकर शनिवार को डब्ल्यूआईईएफ के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे । कल यहां भारत के आर्थिक विकास के मुद्दे पर एक दिन के सम्मेलन का आयोजन किया गया था । सम्मेलन स्थल, यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के हैरिसन सभागार के सामने सड़क पर कई वक्ताओं ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इसमें करीब 200 लोगों के भाग लेने की बात कहते हुए ‘द डेली पेनसिलवेनिया’ ने लिखा है, ‘प्रेस के सदस्यों को सम्मेलन में प्रवेश नहीं दिया गया ।’ यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के तीन प्रोफेसरों की ओर से मोदी के आमंत्रण का विरोध किए जाने के बाद डब्ल्यूआईईएफ की ओर से उसे वापस लेने के विवादित कदम का विरोध करते हुए ‘इंडियन अमेरिकन इंटेलेक्चुअल फोरम’ के नारायण कटारिया ने आरोप लगाया कि डब्ल्यूआईईएफ ने ‘भाषण की स्वतंत्रता’ पर हमला किया है और इसे भारतीय राजनीतिक प्रक्रिया में ‘अनुचित हस्तक्षेप’ करार दिया । यूनिवर्सिटी आॅफ पेनसिलवेनिया के अध्यक्ष डॉक्टर एमी गुटमन को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत दुख हो रहा है कि भारतीय मूल के अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के महज तीन प्रोफेसर इस सम्मानित विश्वविद्यालय के निर्णय को प्रभावित कर रहे हैं । ज्ञापन में कहा गया है, ‘यहां प्रमुख मुद्दा भाषण और मतभिन्नता की स्वतंत्रता का है । दुख की बात है कि विश्वविद्यालय के इस कदम ने इन दोनों का बुरी तरह उल्लंघन किया है ।’ वार्टन इंडिया इकोनॉमिक फोरम ने अंतिम समय में मोदी को भेजा गया आमंत्रण वापस ले लिया था ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:34 AM | #26167 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इटली के मरीन का लौटना भारत की राजनयिक सफलता : दुआ
अमृतसर। डेनमार्क में भारत के राजदूत रह चुके पत्रकार और राज्यसभा सदस्य एच के दुआ ने आज कहा कि भारतीय मछुआरों की हत्या के मामले में इटली को अपने मरीन को वापस भेजने के लिये ‘बाध्य करना’ देश की ‘राजनयिक सफलता’ है । उल्लेखनीय है कि दोनों मरीन एक इतालवी जहाज ‘इनरिका लेक्सी’ पर तैनात थे । इन लोगों ने पिछले साल 15 फरवरी को कथित रूप से केरल तट पर दो मछुआरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसे एक उदाहरण बताते हुये दुआ ने यहां खालसा कालेज अमृतसर में आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि देश की विदेश नीति नया रूप ले रही है और भारत को विश्व के भिन्न भिन्न क्षेत्रों के लिये ‘भिन्न भिन्न तत्वों’ को चुनना चाहिये ताकि विश्व राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जा सके ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:35 AM | #26168 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हसनी नदवी लगातार पांचवीं बार एआईएमपीएलबी अध्यक्ष निर्वाचित
भोपाल। मौलाना सैय्यद रबे हसनी नदवी को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) का लगातार पांचवी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने फोन पर बताया कि उज्जैन में बोर्ड की आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक आमसभा के पहले दिन कल शाम नदवी एवं अन्य पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। नदवी को पहली बार उनकी गैर मौजूदगी में वर्ष 2002 में हैदराबाद में एआईएमपीएलबी का अध्यक्ष चुना गया था और तब से वह लगातार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होते आ रहे हैं। इस अवसर पर जमीयत उलेमाये हिन्द के महासचिव एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी भी अन्य सदस्यों सहित मौजूद थे। आमसभा में बोर्ड के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल कासमी एवं हबीब बंदवी (दोनों उत्तर प्रदेश) तथा पी रफीम अहमद (तमिलनाडू) को उन संस्थापक सदस्यों के स्थान पर निर्वाचित घोषित किया गया है, जिनका निधन हो चुका है। इनके अलावा छह ‘टर्म मेम्बर्स’ का भी चुनाव हुआ, जिनमें प्रो. हलीम खान (इंदौर), प्रो. मतीन कादरी (हैदराबाद), जहीर काजी (महाराष्ट्र), मौलाना सईदुर्रहमान आजमी (लखनऊ), पीरजादा शैख (आंध्र प्रदेश) और हाफिज मोहम्मद तकी (उज्जैन) हैं। मध्य प्रदेश से पहली बार आरिफ मसूद को बोर्ड की कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित किया गया है, जबकि बोर्ड में मध्यप्रदेश से ही सबसे पुराने संस्थापक सदस्य वफा सिद्दीकी सहित ‘टर्म मेम्बर्स’ के रूप में मौलाना शमसुद्दीन आफरीदी, पीर सईद मियां साहेब एवं मौलाना मसी आलम को भी शामिल किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:35 AM | #26169 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन के नए नेताओं की क्षमता परखेगी आर्थिक नरमी : अर्थशास्त्री
बीजिंग। अर्थशास्त्रियों का मत है कि आगे आने वाले दशक में आर्थिक नरमी का दौर चीन का स्वरूप तय करेगा, यही नरमी चीन के नए नेताओं की बुद्धि की परख करेगी तथा इससे उसकी भविष्य की कूटनीति की दशा और दिशा भी प्रभावित होगी। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि अगले 13 साल में चीन की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 7.2 प्रतिशत पर आ जाएगी। सरकार द्वारा प्रायोजित चाइनीज एकैडमी आफ सोशल साइंसेज के इंस्टीट्यूट आफ क्वांटिटेटिव एंड टेक्निकल इकोनामिक्स के उप निदेशक ली श्वेसांग ने कहा कि चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2011 और 2025 के बीच घटकर औसतन 7.2 प्रतिशत पर आने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2011 और 2015 के बीच आशावादी गणना से इसके 8.2 प्रतिशत, जबकि निराशावादी गणना से यह 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दोनों ही आंकड़ों में अगले पांच साल के दौरान गिरावट आना जारी रहेगा।’ इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि कम होगी तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का प्रवाह भी धीमा होगा। चीनी अर्थव्यवस्था में 2009 से गिरावट शुरू हो गयी है। विशेषज्ञों का कहना है कि आर्थिक नरमी से सामाजिक स्थिरता को खतरा है और इससे राष्ट्रपति शी चिनफिंग के द्वारा किए गए वादों पर पानी फिर सकता है। शी ने सामाजिक न्याय को बहाल करने और धन वितरण का अंतर पाटने के वादे के साथ इस महीने की शुरुआत में चीन की सत्ता संभाली है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
26-03-2013, 02:36 AM | #26170 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गोवा लोकायुक्त विधेयक में संशोधन अनुचित : संतोष हेगड़े
पणजी। गोवा लोकायुक्त विधेयक, 2013 की कुछ धाराओं पर आपत्ति जताते हुए कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) संतोष हेगड़े ने कहा कि ये संशोधन अनुचित हैं और उन्हें इस कानून में स्थान नहीं मिलना चाहिए। हेगड़े ने यहां एक संगोष्ठी के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, ‘गोवा सरकार द्वारा किए गए संशोधन पूरी तरह अनुचित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘गलत शिकायत पर दंड संंबंधी धारा से कई लोग लोकायुक्त में जाने से हिचकिचायेंगे। निश्चित तौर पर कोई शिकायत करने आगे नहीं आएगा।’ उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि किसी ने लोकायुक्त को उसके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण शिकायत की है तो वह मानहानि संबंधी मुकदमा दर्ज करने के विकल्प पर विचार कर सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|