30-10-2011, 06:19 PM | #261 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
कोलकाता ! भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के हाथों एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मिली छह विकेट की शिकस्त के लिये अपने बल्लेबाजों के साधारण प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया । टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मध्य ओवरों में अच्छी साझेदारी नहीं बना सकी और इंग्लैंड ने बीती रात आठ गेंद रहते 121 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया । धोनी ने कहा कि आठ बल्लेबाजों के खेलने के बावजूद वे अच्छा स्कोर नहीं बना पाये। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा स्कोर कम था । हम आठ बल्लेबाजों के साथ खेल रहे थे । हम जानते थे कि विकेट धीमा होगा । बल्लेबाजों के लिये अंत तक खेलते रहना महत्वपूर्ण था । हम अच्छी शुरूआत नहीं कर सके । ’’ धोनी ने मैच के बाद हुई कांफ्रेस में कहा, ‘‘अगर आप दोनों टीमों की तुलना करो तो सबसे बड़ा अंतर चार विकेट और आठ विकेट गिरने का था । इसलिये हमने मैच गंवा दिया।’’ ईडन गार्डन्स की पिच के बारे में पूछने पर, जिसे उन्होंने वनडे के लिये ‘खराब’ कहा था, उन्होंने कहा कि यह ठीक थी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
31-10-2011, 06:48 PM | #262 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
धोनी तीसरे और कोहली पांचवें स्थान पर बरकरार
दुबई ! भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट की ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। धोनी के 778 रेटिंग अंक हैं और इंग्लैंड के जोनाथन ट्राट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली के 759 रेटिंग अंक हैं और वह आस्ट्रेलियाई शेन वाटसन के साथ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इन दोनों के अलावा भारत के गौतम गंभीर (12वें), सचिन तेंदुलकर (16वें) और वीरेंद्र सहवाग (20वें) ही शीर्ष 20 में शामिल हैं ! दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स पहले दो स्थान पर बने हुए हैं। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी रैंकिंग में खिसकने से डेनियल विटोरी फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गये। विटोरी को इस साल जुलाई में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान ने चोटी से हटाया था। पिछले सप्ताह स्वान की जगह मोर्कल नंबर एक स्थान पर काबिज हो गये थे। भारतीय गेंदबाजों में केवल हरभजन सिंह (19) ही शीर्ष 20 में शामिल हैं। आर अश्विन एक पायदान नीचे 21वें स्थान पर खिसक गये हैं। टीम चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका डरबन में आस्ट्रेलिया के हाथों हार के कारण चौथे स्थान पर बना हुआ है। यदि वह इस मैच में जीत जाता तो श्रीलंका (दूसरे) और भारत (तीसरे) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाता। आस्ट्रेलिया अब भी अपने करीबी श्रीलंका पर 11 रेटिंग अंक की बढत के साथ चोटी पर बना हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
08-11-2011, 06:00 PM | #263 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
आर अश्विन की शानदार गेंदबाज़ी और भारतीय बल्लेबाज़ों की संयम भरी पारी से दिल्ली टेस्ट में भारत की स्थिति मज़बूत है. सचिन और द्रविड़ अभी पिच पर हैं.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
09-11-2011, 12:57 PM | #264 |
Special Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
जीत गए सर जी
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
14-11-2011, 05:56 PM | #265 |
Senior Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 516
Rep Power: 17 |
Re: क्रिकेट अपडेट
आज कोलकता में भारत Vs वेस्टइंडीज के बिच दूसरा पांच दिवसीय (टेस्ट मेच) सुरु हुआ.
भारत ने टॉस जीतके बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार सुरुआत की लेकिन जल्द ही ६६ के स्कोर पर वीरेंद्र सेहवाग ने पेवेलियन की तरफ रुख कर लिया. सेहवाग की जगह आये द्रविड़ ने भारतीय जहाज को स्थिरता बक्षते हुए खेल को आगे बढ़ाया.और गंभीर के साथ मिलके ८३ रन की साजेदारी के साथ स्कोर को १४९ तक पहुँचाया.१४९ के स्कोर पर गंभीर की गंभीरता डगमगायी और अपना विकेट फिडल एडवर्ड को समर्पित कर दिया. गंभीर के बाद सचिन ने मोर्चा संभाला लेकिन ३८ रन की सयंमित पारी खेली,लगता था की आज सतक का सतक पुअर करेंगे लेकिन बिसू की एक शोर्टपिच गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजने की कोशिस में खुद ही सीमा रेखा के बाहर हो गये.तब भारत २०५ रन बना लिए थे.सचिन और द्रविड़ ने ५६ रन की साजेदारी की... सचिन की जगह आये वेरी वेरी स्पेसियल लक्षमण(vvs laxman) लक्षमण और द्रविड़ ने सूझ बुझ के साथ जिम्मेदारी पूर्वक पारी को आगे बढ़ाया १४० रन की साजेदारी करते हुए स्कोर को ३४५/३ तक पहुँचाया... पहले दिन की समाप्ति में सिर्फ ३ ओवर बाकि थी और तब भारत की मजबूत दीवार डगमगायी..ब्राथवेट की गेंद को कट करने की कोशिश में गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और स्टंप से जा भिडी..इस तरह भारत ने अपना ४था विकेट खोया,भारत ने स्टंप की रखवाली करने(नाईट वोचमेंन) के लिए इशांत शर्मा को भेजा लेकिन उनको रातभर मैदान पर चौकीदारी करना पसंद नहीं आया तो वो अंडा लेकर पेवेलियन लौट गये. कुल मिलाके पहले दिन की समाप्ति खराब रोशनी की वजह से ८७.३ ओवर्स में ३४६/५ पर खतम हुआ. विकेट बेटिंग के लिए अच्छी है ,तीसरे दिन से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है. Last edited by sam_shp; 14-11-2011 at 06:06 PM. |
14-11-2011, 06:11 PM | #266 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
उम्मीद यही है कि आपकी आकांक्षा पूर्ण होगी शामजी ! इस अपडेट के लिए आभार !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-11-2011, 06:10 PM | #267 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
2017 से पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप नहीं : लोर्गट
दुबई ! आईसीसी की बहुप्रतीक्षित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2017 से पहले नहीं होगी । आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने यह जानकारी दी । टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन 50 ओवरों की आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी की जगह होना था जो 2013 में होनी थी । लोर्गट ने पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुबई में दूसरे वनडे के दौरान कहा ,‘‘ पिछली बोर्ड बैठक में हमने तय किया कि 2017 से पहले टेस्ट चैम्पियनशिप नहीं हो सकती । यह 2013 में तो नहीं ही होगी । हमारे पहले से तय कार्यक्रम है जो 2015 तक होने हैं ।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
16-11-2011, 08:23 AM | #268 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन लक्ष्मण और धोनी ने शतक लगाया. भारत ने 631 पर पारी घोषित की. लेकिन वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट जल्दी गँवाए.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
16-11-2011, 09:12 AM | #269 |
Special Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
इस वक़्त तक पांच विकेट गिर गए हैं
चंद्रपाल भी गए यादव २ अश्विन २ और ओझा ने १ विकेट चटकाया
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
16-11-2011, 09:46 AM | #270 |
Special Member
|
Re: क्रिकेट अपडेट
ओझा ने २ और यादव ने अपना कोटा ३ विकेट तक पहुचाया
इंडीज के सात विकेट धराशायी
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
Bookmarks |
Tags |
australia, cricket updates, cricketers, dhoni, harbhajan, india, latest cricket updates, sachin |
|
|