14-04-2013, 11:34 AM | #27491 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने के लिए हों उपाय बीजिंग। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के लिए उसके प्रमुख सहयोगी एवं वित्तीय सहायता मुहैया करने वाले देश चीन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। कैरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है और पिछले साल दिसंबर में तथा इस साल फरवरी में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से परमाणु युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं। बहरहाल, वांग ने सहमति जताई कि कैरी की यात्रा एक नाजुक क्षण में हुई है। चीन ने 1950-53 के युद्ध के समय से उत्तर कोरिया का समर्थन किया है। वहीं, कैरी ने सोल में दक्षिण कोरियाई नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया में हर किसी को यह स्पष्ट है कि विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है, जिसका उत्तर कोरिया से चीन जैसा करीबी या महत्वपूर्ण सम्बंध है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:34 AM | #27492 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिलीपीन के सैन्य ठिकानों का उपयोग कर सकेगा अमेरिका
मनीला। उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की स्थिति में अमेरिकी सैनिक फिलीपीन के सैन्य ठिकानों का उपयोग कर सकेंगे। फिलीपीन के विदेश मंत्री एल्बर्ट डेल रोसारियो ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि हमारे रक्षा समझौते के तहत फिलीपीन या अमेरिका में से किसी भी देश पर हमले की स्थिति में दोनों मिलकर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूदा तनाव के मद्देनजर कहा कि यह मानना तार्किक होगा कि फिलीपीन या हमारे संधि सहयोगी पर हमला होने की स्थिति में अमेरिका को हमारे सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति होगी। कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है और उत्तर कोरिया के दिसंबर में रॉकेट परीक्षण और फरवरी में परमाणु परीक्षण करने से परमाणु युद्ध का खतरा पैदा हो गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:35 AM | #27493 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इराक के सुरक्षाबलों ने किया मतदान
बगदाद। इराक में जारी हिंसा और लंबे समय से चल रहे राजनीतिक संकट के बीच इराकी सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने प्रांतीय चुनावों के लिए मुख्य मतदान के निर्धारित समय से एक सप्ताह पूर्व आज अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मार्च 2010 में संसदीय चुनावों के बाद पहली बार हो रहे इन चुनावों की विश्वसनीयता पर उम्मीदवारों पर हुए हमलों और सरकार के मतदान को आंशिक रूप से स्थगित करने के निर्णय से सवाल खड़े हो गए हैं। मतदान को आंशिक रूप से स्थगित करने का मतलब है कि इराक के 18 में से 12 प्रांत ही मतदान में हिस्सा लेंगे। चुनाव से पहले कम से कम 12 उम्मीदवारों की हत्या हुई है और कई घायल हुए हैं और कई उम्मीदवारों का अपरहण किया गया है। एएफपी के आंकड़ों के अनुसार हालांकि इराक युद्ध के बाद से यहां सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार आया है, लेकिन पिछले वर्ष अगस्त के बाद मार्च सबसे घातक माह रहा। प्रांतीय चुनावों में 378 सीटों के लिए 8000 से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। एक अनुमान के अनुसार एक करोड़ 62 लाख इराकी मतदान के योग्य होंगे, जिनमें से छह लाख 50000 मतदाता सुरक्षाकर्मी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:38 AM | #27494 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे मुबारक
काहिरा। मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक अपनी उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील स्वीकार कर लिए जाने के बाद दोबारा सुनवाई का सामना करने के लिए शनिवार को काहिरा की एक अदालत पहुंचे। टीवी फुटेज में मुबारक सफेद कपड़ों में नजर आए। उन्होंने धूप का चश्मा पहन रखा था। उन्हें एक स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से बाहर निकाला गया और काहिरा की पुलिस अकादमी में ले जाया गया, जहां सुनवाई चल रही है। सरकारी मीना समाचार ने बताया कि मुबारक को काहिरा सैन्य अस्पताल से हेलीकॉप्टर के जरिए लाया गया था। उनके दो बेटे गमाल और अला तथा पूर्व सुरक्षा अधिकारी हबीब अल अदले भी दोबारा सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे हैं। अदालत परिसर के बाहर मुबारक के कुछ समर्थक भी खड़े थे। अगस्त 2011 में जब इस मामले की पहली बार सुनवाई हुई थी, तो मिस्र तथा क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी घटना थी, क्योंकि अपने ही लोगों द्वारा गद्दी से उतारा गया, कोई अरब नेता पहली बार निजी तौर पर अदालत में पेश हुआ था, लेकिन इस बार अशांति और आर्थिक संकट से जूझ रहे मिस्र के लोगों के लिए मुबारक के मामले की सुनवाई उतनी अहम नहीं दिख रही है। वर्ष 2011 में 25 से 31 जनवरी के दौरान हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के दौरान लोगों की हत्या या हत्या के प्रयास के आरोप में मुबारक, उनके कार्यकाल में गृह मंत्री रहे हबीब अल अदली और छह वरिष्ठ अधिकारी फिर से कठघरे में हैं। मुबारक (85) कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। यहां तक कि देश की संवाद एजेंसी ने उन्हें उस समय चिकित्सकीय रूप से मृत घोषित कर दिया था, जब वह कोमा में चले गए थे। उनका अभी काहिरा में एक सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिस्र की सर्वोच्च अदालत ने मुबारक के आजीवन कारावास के खिलाफ अपील को जनवरी में यह कहते हुए स्वीकार कर लिया था कि मामले की सुनवाई के दौरान कई प्रक्रियागत अनियमिताएं हुई थीं। अदालत ने मामले की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया था। अदली को भी प्रदर्शनकारियों की हत्या में संलिप्तता के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी ने भी मामले की फिर से सुनवाई करने की अपील की थी, लेकिन उनके कार्यकाल में देश प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष, अशांति और आर्थिक संकट से जूझ रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:38 AM | #27495 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका भेजे जाएंगे नेरूदा के अवशेष
सांतियागो। चिली के विश्वप्रसिद्ध कवि पाब्लो नेरूदा की मृत्यु की गुत्थी सुलझाने के लिए इस सप्ताह कब्र से बाहर निकाले गए उनके अवशेषों को फोरेंसिक जांच के लिए अमेरिका ले जाया जाएगा। फॉक्स न्यूज के अनुसार नेरूदा के भतीजे रुदोल्फो रीस ने चिली तथा दूसरे देशों के फोरेंसिक विशेषज्ञों से बातचीत के बाद कल कहा कि नेरूदा के कुछ अवशेषों को अमेरिका में उत्तर कैरोलिना विश्वविद्यालय के मेडिकल स्कूल भेजा जाएगा। रीस ने कहा कि वे यह पता करने की कोशिश करेंगे कि नेरूदा को जहर दिया गया था अथवा नहीं। यह एक पेचीदा काम है और हम चाहते हैं कि वे अपना पूरा समय लें, लेकिन हमें सच बता दें। नेरूदा के ड्राइवर मैनुअल अराया कहते आए हैं कि चिली के तानाशाह आॅगस्ट पिनोशे की सरकार ने नेरूदा को जहर देकर उनकी हत्या कर दी थी। चिली की कम्युनिस्ट पार्टी, जिसके नेरूदा सदस्य रह चुके थे, ने इसके बाद अदालत में याचिका दायर कर उनके शव को कब्र से बाहर निकाले जाने की मांग की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:39 AM | #27496 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मेधा पाटकर ने अनशन खत्म किया
मुम्बई। सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से यह आश्वासन मिलने पर एक हफ्ते से चला आ रहा अपना अनशन समाप्त कर दिया कि यहां एक झुग्गी बस्ती तोड़े जाने के मामले की जांच की जाएगी। मेधा के एक सहयोगी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता ने बीती रात अपना अनशन खत्म कर दिया। निगम अधिकारियों द्वारा मुम्बई के गोलीबर झुग्गी बस्ती इलाके में गणेश ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के 43 मकान तोड़े जाने के बाद मेधा पाटकर चार अप्रैल से अनशन पर थीं। मेधा ने शनिवार सुबह ट्विट किया कि ‘आवास सचिव और मुख्यमंत्री से बैठकों के बाद मुद्दे का उपयोगी समाधान होने पर अनशन समाप्त हो गया। समर्थन के लिए हर किसी का शुक्रिया। जिन्दाबाद।’ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तोड़फोड़ की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:39 AM | #27497 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सड़क हादसे में तमिलनाडु के दो मंत्रियों सहित चार घायल
तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के राजस्व मंत्री थोप्पू आर. वेंकटचलम, कृषि मंत्री एस. दामोदरन तथा दो अधिकारी यहां एक सड़क हादसे में घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा शुक्रवार को उस समय हुआ जब कार चालक ने कुलिथलाई-मुसिरी पुल पार करने के बाद एक स्पीड ब्रेकर को देखकर अचानक से ब्रेक लगा दिए। इससे वाहनों का काफिला कार से टकरा गया। सूत्रों ने बताया कि वेंकटचलम की पीठ में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि मंत्री सूखे से हुए नुकसान का आकलन करने पेरंबलूर जा रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:40 AM | #27498 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हिंदू संगठन के नेता के घर फेंका पेट्रोल बम
कोयंबटूर। कोयंबटूर में अज्ञात लोगों ने शनिवार तड़के एक हिंदू संगठन के नेता के घर पेट्रोल बम फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि कोयंबटूर के निकट उक्कडम में हिंदू मक्कल काची (तमिझकम) के अध्यक्ष अर्जुन सम्पत के घर सुबह करीब पांच बजे अज्ञात लोगों ने बम फेंक दिया। हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान के शयनकक्ष की खिड़की के शीशे टूट गए। शहर पुलिस आयुक्त ए. के. विश्वनाथन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। कुनियामुथुर में एक मंदिर के परिसर से एक मूर्ति हटाने के बाद पिछले एक सप्ताह से उक्कडम के आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:42 AM | #27499 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गौरीपुर की रानी को मुक्त कराया
एक साल से परिजनों ने बना रखा था बंदी गुवाहाटी। असम के धुब्री जिले के गौरीपुर की अंतिम रानी बीना बरूआ को उनके महल परिसर में परिजनों की कैद से मुक्त कराया गया है। स्थानीय टेलीविजन की खबरों में बताया गया कि दिवंगत राजा प्राकृतिश बरूआ की तीन पत्नियों में से दूसरे नम्बर की बीना बरूआ को उनके परिजनों ने हवामहल परिसर में यह कहकर पिछले करीब एक वर्ष से बंदी बना रखा था कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। रानी बीना के परिजनों का कहना था कि यदि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाएगा तो वह लापता हो सकती हैं। परिजनों के इस दावे के विपरीत स्थानीय लोगों और रानी के शुभचिन्तकों का कहना था बढ़ती उम्र के कारण उन्हें कुछ परेशानियां जरूर हैं, लेकिन वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं। चैनलों पर यह खबर प्रसारित होने के बाद स्थानीय नागरिकों एवं पुलिस प्रशासन ने रानी के कमरे का ताला तोड़कर गुरुवार को उन्हें मुक्त कराया। शाही परिवार की एक बहू ने कहा कि रानी बाहर आकर खुश हैं। बंदीगृह से आजाद होने के बाद सबसे पहले उन्होंने महल परिसर में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 11:42 AM | #27500 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सुराज यात्रा में शामिल होने गडकरी उदयपुर आएंगे
उदयपुर। भाजपा द्वारा निकाली जा रही सुराज संकल्प यात्रा के प्रथम चरण के समापन पर 16 अप्रैल को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नीतिन गडकरी उदयपुर आएंगे। भाजपा उदयपुर जिला प्रवक्ता चंचल अग्रवाल ने बताया कि राजसमंद जिले के चारभुजा से गत चार अप्रैल से प्रारंभ हुई सुराज संकल्प यात्रा 16 अप्रैल को पुन: उदयपुर जिले में प्रवेश करेगी। इसी दिन शाम को यहां महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा रखी गई है, जिसको गडकरी के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि इस आमसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी की जिला इकाई द्वारा तैयारी की जा रही है। आमसभा में अधिकाधिक कार्यकता, विभिन्न सामाजिक-व्यापारिक जनों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सभी मंडलों में बैठक आयोजित कर जिम्मेदारी सौंपतें हुए कार्यों का विभाजन किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|