14-04-2013, 12:00 PM | #27521 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तिरुवनंतपुरम। ऐसा लगता है कि केरल के पूर्व मंत्री के बी गणेश कुमार और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद का निपटारा हो गया है। केरल उच्च न्यायालय ने इसके बाद दोनों के खिलाफ दर्ज मामले बंद करने की आज अनुमति दे दी। दोनों पक्षों के बीच मुद्दों का निपटारा हो जाने के मद्देनजर न्यायमूर्ति सी टी रवि कुमार ने तिरुवनंतपुरम के म्यूजियम थाने में कुमार और यामिनी थानकाची की अलग-अलग शिकायतों के आधार पर दर्ज किए गए मामले बंद करने की अनुमति दे दी। लंबे समय तक चले पारिवारिक विवाद को खत्म करने की दिशा में उठाए गए कदम के तहत कुमार और यामिनी ने तिरुवनंतपुरम की एक कुटुंब अदालत में कल एक संयुक्त तलाक याचिका दायर की। यह संयुक्त कदम अलग होने की शर्तों पर अदालत के बाहर समझौता होने का हिस्सा है। कुमार ने अपनी पत्नी के खिलाफ ‘घृणित’ टिप्पणियों के लिए खुले तौर पर खेद भी प्रकट किया। समझौते के तहत यामिनी ने भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक आवेदन देकर गणेश के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोपों में दायर याचिका वापस लेने की मांग की है। अभिनेता से नेता बने कुमार और यूडीएफ मंत्रिपरिषद में केरल कांग्रेस (बी) के एकमात्र नामित व्यक्ति को इस महीने की शुरूआत में ओमन चांडी मंत्रिमंडल से उस समय इस्तीफा देने पर मजबूर होना पड़ा था जब यामिनी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी। कुमार ने तलाक के लिए एक याचिका दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी पत्नी ने उनके साथ बदसलूकी की थी। इसके बाद यामिनी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मुद्दे ने राजनैतिक तूफान खड़ा कर दिया था। विपक्षी एलडीएफ ने यह कहते हुए चांडी से इस्तीफा देने की मांग की कि उन्होंने कुमार का बचाव किया है जो घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे हैं। यद्यपि चांडी ने शुरूआती चरण में उनके बीच अलग होने के लिए एक समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन इसे लागू नहीं किया जा सका। इसकी वजह से कुमार और यामिनी ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। प्रस्तावित समझौते के तहत कुमार की संपत्ति का बड़ा हिस्सा यामिनी और उनके दो बच्चों को जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:02 PM | #27522 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अब आनलाइन दायर कीजिए आरटीआई, शुल्क भुगतान भी
नई दिल्ली। व्यापक पारदर्शिता की दिशा में कदम उठाते हुए सरकार ने अब आरटीआई आवेदन दायर करने और इसके शुल्क भुगतान के लिए आनलाइन सुविधा शुरू कर दी है । देश में पारदर्शिता कानून के कार्यान्वयन के लिए नोडल विभाग के रूप में कार्य करने वाले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पोर्टल ... ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरटीआईआनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन’ इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है कि लोग सूचना मांगने के अपने अधिकार का इस्तेमाल आनलाइन माध्यम से कर सकें । अधिकारियों ने कहा कि सूचना मांगने वाला भारतीय स्टेट बैंक और इससे जुड़े बैंकों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए 10 रुपये का शुल्क जमा कर सकता है । शुल्क भुगतान के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘वर्तमान में, लोग कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से संबंधित सूचना के लिए ही आनलाइन आवेदन और अपील कर सकते हैं । वे इस माध्यम से आरटीआई शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं ।’ वेबसाइट इस हफ्ते के प्रारंभ में शुरू की गई । इसके जरिए भारतीय नागरिक केवल नयी दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के प्रमुख मंत्रालयों या विभागों के लिए ही आरटीआई आवेदन और प्रथम अपील दायर कर सकते हैं । अधिकारियों ने कहा, ‘सरकार इस महीने के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी स्थित अपने सभी मंत्रालयों और कार्यालयों तक इस सुविधा का विस्तार करेगी ।’ उन्होंने कहा कि वेबसाइट सरकारी सूचना तक व्यापक एवं आसान पहुंच उपलब्ध कराएगी । सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई) 2005 में लागू किया गया था । इसमें सरकारी विभागों को आवेदन करने वाले को एक निर्धारित समय के भीतर सूचना देनी होती है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:04 PM | #27523 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सिख विरोधी दंगा मामले में अपने नेताओं को बचा रही है कांग्रेस : भाजपा
हैदराबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां आरोप लगाया है कि नैतिक मापदंडों को अपनाने के मामले में कांगे्रस के दोहरे मानक बेनकाब हो गये हैं क्योंकि उसने कथित रूप से अपने उन नेताओं को बचाने का प्रयास किया है जो 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल थे। नायडू ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस गुजरात में हुई घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई चाहती है, लेकिन कांगे्रस 1984 के नरसंहार पर न केवल मौन साधे हुए है बल्कि अपने उन नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है जो सिख विरोधी दंगों में शामिल थे। यह जगजाहिर है कि कांग्रेस सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है ताकि उसके नेताओं पर पूरी जांच नहीं हो सके।’ दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट देने वाली सीबीआई की मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट को खारिज कर दिया। साथ ही अदालत ने तीन लोगों के मारे जाने की फिर से जांच कराये जाने का आदेश दिया। नायडू ने कहा, ‘मामले को बंद करने की सिफारिश करने वाले सीबीआई के निदेशक को राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है।’ उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री पर जब आरोप लगे तो कांगे्रस ने बहुत जल्दबाजी दिखायी थी लेकिन जब आंध्र प्रदेश में छह मंत्रियों की कार्रवाई पर जांच के आदेश दिये गये तो उसने कोई कदम नहीं उठाया। भाजपा नेता ने कहा, ‘यह सभी चीजें दिखाती हैं कि कांगे्रस मूल्यों, परंपराओं एवं नैतिक मानको का कोई सम्मान नहीं करती। कांगे्रस जो उपदेश देती है उनका वह पालन नही करती। भाजपा मांग करती है कि कांगे्रस का शीर्ष नेतृत्व इन चीजों पर सफाई दे।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:06 PM | #27524 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान की लड़की को भारत के अस्पताल में मिला नया जीवन
नई दिल्ली। पाकिस्तान की 16 वर्षीय लड़की मदीहा तारिक शेख का पुनर्जन्म हुआ प्रतीत होता है और वह महसूस करती है कि भारत उसका ‘अपना देश’ है। मदीहा की यहां सफलतापूर्वक लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी हुयी है। लाहौर की रहने वाली मदीहा को तीन फरवरी को भारत लाया गया था। लीवर खराब हो जाने के कारण वह कोमा में चली गयी थी और उसका यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपित किया गया है। मदीहा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यह मेरा अपना देश (भारत) है...चार महीने से मैं स्कूल नहीं गयी हूं। इंशाअल्ला मैं अगले हफ्ते घर लौटूंगी।’ उसके भाई रिजवान ने उसे बचाने के लिए अपने लीवर का एक हिस्सा उसे दिया है। यह संयोग है कि वह पाकिस्तानी की 350 वीं नागरिक है जिनका यहां अस्पताल में लीवर प्रत्यारोपित किया गया है। अब तक अपोलो प्रत्यारोपण कार्यक्रम के तहत 15 साल में 27 देशों के 1,252 लोगों में लीवर प्रत्यारोपित किया गया है। मदीहा को छह मार्च को ही अस्पताल से छुट्टी मिल गयी थी लेकिन वह आगे की जांच के लिए भारत में ही रह रही है। अपोलो हास्पिटल्स के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर अनुपम सिब्बल ने कहा कि जो अभी परियों की कहानी लग रही है वह शुरू में काफी कठिन मार्ग लग रहा था। उन्होंने कहा, मदीहा को लाहौर से लाने के लिए हमने डाक्टरों की एक टीम के साथ अपना एयर एंबुलेंस भेजा। आप जानते हैं कि वीजा हासिल करना और अन्य औपचारिकताएं पूरी करना कितना कठिन है ...।’ सिब्बल ने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों ने काफी मदद की और सब कुछ समय पर हो गया। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने काफी मदद की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:08 PM | #27525 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने पर प्राण को बालीवुड का सलाम
नई दिल्ली। अपने दमदार अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने वाले महान अभिनेता प्राण को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिये जाने के फैसले का बालीवुड ने जोरदार स्वागत किया है लेकिन साथ ही उनका मानना है कि हिंदी फिल्मों के इस महान विलेन को बहुत देर से यह सम्मान दिया गया है । प्राण की उम्र 93 साल है । अपने करीब छह दशक के करियर में करीब 400 फिल्मों में काम करने वाले प्राण अब अभिनय से सेवानिवृत्त हो गये हैं । ‘जिद्दी’, ‘मिलन’, जंजीर जैसी फिल्मों में प्राण ने यादगार भूमिका निभाई थी । बालीवुड के विलेन के रूप में ख्याति हासिल करने वाले एक अन्य अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कहा, ‘यह बहुत अच्छी खबर है और वह सबसे अधिक योग्य व्यक्ति हैं । उन्हें यह और पहले मिल जाना चाहिये था लेकिन कभी भी देर नहीं होती है । वह कई लोगों के लिये प्रेरणा स्रोत हैं और बहुत लंबे समय तक वह अभिनय से जुड़े रहे । उन्होंने अपने और फिल्म जगत के लिये बड़ा नाम कमाया ।’ प्राण के साथ ‘नौकर बीबी का’, ‘कर्ज’, ‘नसीब’ और ‘बॉबी’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता रिषि कपूर ने कहा कि वह गुजरे जमाने के इस महान अभिनेता को सम्मानित किये जाने से बहुत खुश हैं । उन्होंने कहा, ‘यह सम्मान इतना देर से क्यों मिला ? उन्हें यह वर्षो पहले मिल जाना चाहिये था । मैं प्राण साहब को लेकर बहुत प्रसन्न हूं । हम उन्हें फिल्मों में विलेन के रूप में देखकर बड़े हुये हैं लेकिन वह एक हीरो हैं । मैं उन्हें हमेशा याद करता हूं ।’ बालीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने ट्विटर पर कहा, ‘आपके किरदार, आत्मसंयम और साहस ने आपको यह सफलता और प्रसिद्धि दिलाई । प्राण साहब आपको ढेरो बधाई ।’ फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा कि एक ऐसा समय था जब प्राण ‘बुराई की उपमा’ बन गये थे जिसका श्रेय उनके विलेन के रूप में प्रसिद्धि को जाता है । भट्ट ने कहा, ‘हम उनकी फिल्मों के साथ बड़े हुये हैं । वह अपनी शुरूआत के बजाय बाद के दिनों में बड़े स्टार बन गये । वह अपनी भूमिकाओ के साथ बुराई की उपमा बन गये । लेकिन वास्तविक जीवन में वह बहुत ही विनम्र और एक ऐसे व्यक्ति हैं जिसके उपर आप निर्भर रह सकते हैं ।’ अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं इस बात से बेहद प्रसन्न हूं कि प्राण साहब को अंतत: को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया है । सर मेरे विचार से मैंने आपको 20 साल पहले ही बधाई दे दी थी ।’ चर्चित निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘‘दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिये बधाई प्राण साहब । आप इसके पूर्ण हकदार हैं ।’ अभिनेता रणवीर शौरी ने भी प्राण को बधाई दी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:09 PM | #27526 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हवाई अड्डा सुरक्षा जांच में उतारने पड़ेंगे जूते, बेल्ट, आभूषण
नई दिल्ली। क्या आप दिल्ली से बाहर की उड़ान भरने वाले हैं। अब आपको जल्द ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए अपने जूते, बेल्ट और आभूषण उतारने पड़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरा (बीसीएएस) अमेरिका और यूरोप की तर्ज कड़े सुरक्षा जांच मानकों को लागू करने की प्रक्रिया में हैं जिनमें उपरोक्त उपाय भी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि इसमें कुछ और हफ्ते लग सकते हैं क्योंकि अत्याधुनिक डोर फे्रम मैटल डिटेक्टर जैसी आवश्यक प्रौद्योगिकी को हवाई अड्डे के सभी काउंटरों पर लगाने में कुछ हफ्ते का समय लग सकता है। यदि जूतों, कपड़ों और अन्य सामान में धातु होने पर अलार्म बजा तो सिक्योरिटी स्क्रीनर आगे की जांच पर बल देगा जिसमें जामातलाशी शामिल है। बहरहाल, सूत्रों ने इस बात की संभावना को नकार दिया कि कड़े सुरक्षा प्रबंधों के कारण यात्रियों को अधिक समय लगेगा। उन्होंने कहा कि कोई धातु नहीं ले जाने वाले व्यक्तियों को मैटल डिटेक्टर बिना जामातलाशी के जाने की इजाजत देगा। एक एयर लाइन के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सुरक्षा जांच में एक व्यक्ति की सुरक्षा जांच में दो से तीन मिनट का समय लगता है लेकिन नये प्रस्ताव लागू हाने के बाद इसमें पांच से सात मिनट लग सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-04-2013, 12:10 PM | #27527 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सोनम कपूर ने भारत अंतरराष्ट्रीय आभूषण सप्ताह का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। बॉलीवुड की फैशन संजीदा सोनम कपूर ने कल यहां राजधानी के पहले भारत अंतरराष्ट्रीय आभूषण सप्ताह का उद्घाटन किया। जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) की ब्रांड एम्बैसडर सोनम ने यहां जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह और सांसद सुबोध कांत सहाय के साथ दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सोनम ने कहा कि वह चाहती हैं कि हम अधिकाधिक आभूषण निर्यात कर सकें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-04-2013, 12:38 AM | #27528 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पापुआ न्यू गिनी में आया 6.6 तीव्रता का भूकंप
सिडनी। पापुआ न्यू गिनी में आज 6.6 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है और इससे जान माल के नुकसान की आशंका भी नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र सोलोमन द्वीप की राजधानी होनिआरा से 677 किलोमीटर पश्चिम और बोगनविल द्वीप में स्थित पांगुना से 105 किलोमीटर दूर 64 किलोमीटर की गहराई पर था। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप और सुनामी के ऐतिहासिक आंकड़ों के आधार पर किसी विनाशकारी सूनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। प्रशांत के ‘रिंग आॅफ फायर’ नाम से प्रसिद्ध पापुआ न्यू गिनी क्षेत्र में पृथ्वी की टेक्टॉनिक प्लेटों के घर्षण के कारण यहां इस प्रकार की तीव्रता के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इससे पहले वर्ष 1998 में देश के उत्तर पश्चिमी तट पर स्थित एटापे के पास आए 7.1 तीव्रता वाले भूकंप में 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-04-2013, 12:39 AM | #27529 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पुर्तगाल में हजारों लोगों ने गरीबी के खिलाफ रैली निकाली
लिस्बन। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में हजारों लोगों ने देश में बढ़ती गरीबी के खिलाफ रैली निकाली। लोगों का कहना है कि सरकार के अनुचित कदमों की वजह से देश में गरीबी बढ़ रही है। इस रैली का आयोजन कल देश की अग्रणी यूनियन सीजीटीपी ने किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुर्तगाल में बेरोजगारी राष्ट्रीय शर्म की बात है और न्यूनतम पारिश्रमिक को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से इस्तीफा देने की भी मांग की। पिछले हफ्ते संवैधानिक अदालत ने कहा था कि 2013 के बजट में सरकार द्वारा लिए गए कई फैसले अवैध थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-04-2013, 12:39 AM | #27530 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक के चार अखबारों के खिलाफ मामला दर्ज
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पुलिस ने आतंकवादी संगठनों के बयान एवं प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित करने के मामले में चार अखबारों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि चार समाचार पत्रों ‘जंग’, ‘मशरिक’, ‘इंतिखाब’ और ‘सेंचुरी एक्सप्रेस’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की ओर से आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दर्ज प्राथमिकी में प्रकाशकों, मुद्रकों, संपादकों और संवाददाताओं को नामित किया गया है। इनके खिलाफ इस कानून की कई धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि ये अखबार आतंकवादी संगठनों के बयान और उनकी विज्ञप्तियों को प्रकाशित कर रहे थे, जबकि अदालत ने ऐसा करने पर रोक लगा रखी है। पाकिस्तान फैडरल यूनियन फॉर जर्नलिस्ट ने अखबारों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की भर्त्सना की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|