17-04-2013, 03:56 AM | #27801 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश के पार्टी के कोर ग्रुप और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाएं बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश भाजपा इकाई में आपसी मतभेदों को दूर करके आने वाले चुनावों का एकजुट होकर मुकाबला करने के लिए प्रदेश नेताओं को तैयार करना था। लोकसभा की 80 सीट का प्रतिनिधित्व करने वाला उत्तर प्रदेश भाजपा की सत्ता में वापसी के लिए राजनीतिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण है। अयोध्या आंदोलन के जरिए राज्य में पार्टी ने अपना प्रभाव काफी बढाया था और केन्द्र की सत्ता में आने का रास्ता तैयार किया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में राज्य में भाजपा का प्रभाव लगातार कम होता गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके राजनाथ सिंह ने राज्य के वरिष्ठ नेताओं से अलग अलग भी चर्चा करके उनके विचार जाने। इसके बाद पूरे कोर ग्रुप और वरिष्ठ नेताओं की एक साथ बैठक हुई। बैठक के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज की बैठक में चुनावों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। कानून व्यवस्था की खराब स्थिति, भ्रष्टाचार और घोटालो के चलते राज्य की स्थिति बहुत बदहाल है। पार्टी ने निर्णय किया कि उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में पार्टी आक्रामक प्रचार में जुटेगी।’ भाजपा हालांकि राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान किस बात को मुख्य मुद्दा बनाए, अभी यह तय नहीं कर पा रही है। हिन्दुत्व के मुद्दे को आगे बढाने की पैरवी करने वाले भाजपा के कुछ नेताओं का कहना है कि राम मंदिर मुद्दे को फिर से प्रमुखता दी जाए और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रमुख चेहरे के रूप में मतदाताओं के समक्ष पेश किया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 03:57 AM | #27802 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ईरान में आए भूकंप का भारत के परमाणु संयंत्रों पर कोई असर नहीं: एनपीसीआईएल
नई दिल्ली। पाकिस्तान-ईरान सीमावर्ती क्षेत्र में आज शाम आए भूकंप का गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के परमाणु संयंत्रों पर कोई असर नहीं पड़ा। भूकंप के झटके मुख्य रूप से उत्तरपश्चिम भारत में महसूस किये गये। भारत परमाणु उर्जा कारपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीआईएल) के कार्यकारी निदेशक नलिनेश नगाइच ने कहा कि भूकंप का उत्तर और पश्चिम क्षेत्र के हमारे किसी भी संयंत्र पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ईरान सीमा क्षेत्र में रियेक्टर पैमाने पर 7 . 8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद राजस्थान के रावतभाटा की पांच और गुजरात के काकरापाड़ की दो परमाणु उर्जा इकाइयां सामान्य तरीके से काम करती रहीं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में नरौरा परमाणु उर्जा स्टेशन (एनएपीएस) की दूसरी यूनिट पर भी कोई असर नहीं पड़ा। एनसीपीआईएल अधिकारियों ने कहा कि नौ अप्रैल को ग्रिड में व्यवधान के कारण बंद हुई एनएपीएस की दूसरी यूनिट में फिलहाल संचालन ठप है। तारापुर परमाणु उर्जा स्टेशन की दूसरी यूनिट ईंधन भरने के कारण बंद है जबकि तीसरी यूनिट में मरम्मत का काम चल रहा है। भारत का परमाणु संयंत्र संचालक एनपीसीआईएल देश के छह शहरों में 19 परमाणु उर्जा संयंत्र संचालित करता है। इस बीच, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा कि भूकंप के झटके की श्रेणी ‘बड़ा झटका’ वाली है और उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर भागों में इसे महसूस किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भूकंप के झटकों के बाद इस संबंध में अब तक कोई खास गतिविधि की खबर नहीं है। इस भूकंप के कारण भारत में किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 03:58 AM | #27803 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महिलाओं पर तेजाब के हमले के मामले में उच्चतम न्यायालय का कडा रुख
नई दिल्ली। महिलाओं पर तेजाब के हमलों की बढती घटनाओं से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि इस रसायन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से पहले वह घरेलू इस्तेमाल के लिये इसकी बिक्री को नियंत्रित करने के केन्द्र और राज्य सरकारों के प्रयासों का इंतजार करेगा। न्यायमूर्ति आर एम लोढा, न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूति कुरियन जोसेफ तीन सदस्यीय खंडपीठ ने तेजाब की बिकी को नियंत्रित करने से सबंधित यह मामला सात साल से लंबित होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यदि केन्द्र तथा राज्य सरकारें इसकी बिक्री को नियंत्रित करने की योजना पेश नहीं करती हैं तो फिर वे इसकी बिक्री पर पाबंदी लगाने पर विचार करेंगे। न्यायालय राजधानी में तेजाब के हमले से जख्मी नाबालिग लड़की लक्ष्मी की जनहित याचिका पर विचार कर रहा थां इस हमले में लक्ष्मी के हाथ, चेहरा और शरीर के दूसरे अंग झुलस गये थे। न्यायाधीशो ने तेजाब के हमले से जुडे अपराध की संगीनता और ऐसे मामलों की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त की। न्यायाधीशों ने इस मामले की सुनवाई नौ जुलाई के लिये स्थगित करते हुये कहा, ‘यह मसला सात साल से लटका हुआ है। तेजाब का हमला एक गंभीर अपराध है और यह अक्सर हो रहे हैं।’ इससे पहले, छह फरवरी को न्यायालय को केन्द्र सरकार को छह सप्ताह के भीतर सभी राज्यों ओर केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की बैठक बुलाने और इसमें तेजाब की बिक्री नियंत्रित करने तथा ऐसे हमलों के पीड़ितों के उपचार, देखभाल, पुनर्वास और मुआवजे के बारे में नीति तैयार करने पर विचार का निर्देश दिया था। न्यायालय ने कहा था कि इस तरह की नीति तैयार करने की प्रक्रिया में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के सचिव और राज्यों के संबंधित सचिवों को शामिल करने का सुझाव दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 03:59 AM | #27804 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिग्विजय की अग्रिम जमानत अर्जी पर उच्च न्यायालय का फैसला सुरक्षित
इंदौर। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने उज्जैन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और पार्टी के क्षेत्रीय सांसद प्रेमचंद गुड्डू की अग्रिम जमानत अर्जी पर आज अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस बहुचर्चित मामले में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ उज्जैन की एक सत्र अदालत ने पखवाड़े भर पहले गिरफ्तारी वॉरंट जारी किये थे। दिग्विजय और गुड्डू के वकील आकाश शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति पीके जायसवाल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मेरे पक्षकारों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा।’ उन्होंने बताया कि दिग्विजय और गुड्डू की ओर से उच्च न्यायालय में दायर याचिका में उज्जैन के सत्र न्यायालय के उनके खिलाफ दो अप्रैल को जारी गिरफ्तारी वॉरंट को चुनौती दी गयी है। इसके साथ ही, अग्रिम जमानत की गुहार की गयी हैै। दिग्विजय ने यहां 14 अप्रैल को कांग्रेस की ‘परिवर्तन यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा था, ‘अगर उच्च न्यायालय में मेरा और गुड्डू का जमानत आवेदन मंजूर होता है तो ठीक है, वरना हम उज्जैन की अदालत में हाजिर होने को तैयार हैं। जमानत नहीं मिलने की स्थिति में हम जेल जाने को भी तैयार हैं।’ उज्जैन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 17 जुलाई 2011 को कांग्रेस महासचिव के एक बयान पर विरोध जाहिर करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की थी। इस दौरान हुई झड़प में दिग्विजय, गुड्डू और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:00 AM | #27805 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छेड़छाड़ का विरोध करने वाली किशोरी की पिटाई
नई दिल्ली। अपने पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ करने के प्रयास का विरोध करने वाली एक नाबालिग लड़की की कथित रूप से पिटाई की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी युवक ने कल देर रात यहां नंदनगरी क्षेत्र में 14 साल की लड़की के घर में कथित रूप से घुसकर उससे दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि लड़की ने जब छेड़छाड़ के प्रयास का विरोध किया तो पडोसी ने लड़की की पिटाई कर दी। फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:01 AM | #27806 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मोदी सारे देश में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे : राजनाथ
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा के चुनाव सहित देश भर में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सिंह ने यहां कहा, ‘वह (मोदी) सब जगह प्रचार करने जाएंगे। वह सारे देश में प्रचार करेंगे।’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या मोदी कर्नाटक में चुनाव करने जाएंगे। इस सवाल पर कि क्या भाजपा की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया गया है, उन्होंने कहा, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष हूं।’ मोदी के नाम पर आपत्ति जताने वाले सहयोगी दल जदयू से संबंध तोड़ने की संभावना से इंकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दोनों दल आपस में मिल बैठ कर मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की ओर से जदयू से रिश्ते समाप्त करने की खबरों पर उन्होंने कहा, ‘नहीं। जो भी हो और जब भी हो, हम साथ बैठेंगे।’ अमेरिका के बोस्टन में हुए बम विस्फोटों पर प्रतिक्रिया करते हुए राजनाथ ने कहा, ‘अमेरिका को चाहिए कि वह आतंकवाद से लड़ने के लिए उन देशों के साथ संयुक्त मंच बनाए जो दहशतगर्दी से प्रभावित हैं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:02 AM | #27807 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नीलामी के लिये पेश हुआ भारत में निकाला गया 34 कैरेट का गुलाबी हीरा
न्यूयार्क। किसी समय हैदराबाद के अंतिम निजाम के खजाने की शोभा बढाने वाला 34 कैरेट का एक असाधारण गुलाबी हीरा न्यूयार्क में निलामी के दौरान पांच करोड़ डालर में बिक सकता है। यह हीरा आंध्र प्रदेश के गोलकुंडा स्थित खान से निकाला गया था। क्रिस्टी नाम का निलामी घर आज न्यूयार्क में 34.65 कैरेट के इस हीरे को नीलाम करेगा। ‘द इंडिपेनडेंट’ के अनुसार यह हीरा पांच करोड़ डालर तक में नीलाम हो सकता है। संस्था के बयान में कहा गया है कि इसे पहली बार वर्ष 1960 में नीलाम किया गया और इसे वैन क्लिीफ एवं आर्पेल्स की लंदन शाखा ने महज 46,000 पाउंड में खरीदा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:04 AM | #27808 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बिहार में गठबंधन को कोई खतरा नहीं : भाजपा
कोलकाता। भाजपा ने जदयू के साथ चल रही रस्साकशी के बीच आज कहा कि बिहार में गठबंधन को कोई खतरा नहीं है और दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई विवाद नहीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आज यहां कहा, ‘बिहार में गठबंधन को कोई खतरा नहीं है और यह बरकरार है। फिलहाल कोई विवाद भी नहीं है।’ दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेन्द्र मोदी को पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है लेकिन नीतीश कुमार उनकी उम्मीदवारी का विरोध कर रहे हैं। इससे दोनों पार्टियों के संबंधों में आए तनाव के मद्देनजर हुसैन से गठबंधन के भविष्य के बारे में पूछा गया था। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करेगी, इस पर हुसैन ने कहा, ‘इस बारे में पार्टी संसदीय बोर्ड उचित वक्त पर फैसला करेगा। लेकिन कांग्रेस यह नहीं बता रही है कि उसका उम्मीदवार कौन होगा।’ भाजपा पर आज किए गए नीतीश के हमले पर हुसैन ने इसे तवज्जो नहीं देने की कोशिश करते हुए कहा कि कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। कुमार ने आज कहा कि रेल मंत्राालय का काम सुरक्षा के मुद्दों को देखना है न कि कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों का निपटारा करना, जो राज्य का विषय है। हुसैन ने कहा, ‘संसद और मीडिया में इस पर विस्तृत चर्चा हो चुकी है तथा भाजपा कुछ और नहीं कहेगी।’ उन्होंने कहा कि 2014 के आम चुनाव के लिए गठबंधन बनाना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कई पार्टियां राजग में शामिल होगी। भाजपा नेता ने कहा कि 2014 के आम चुनाव के लिए कई पार्टियां राजग में शामिल होंगी और अन्य पार्टियों के साथ वार्ता जारी है। मैं अभी उनका नाम लेने के लिए अधिकृत नहीं हूं। उनसे पूछा गया था कि क्या भाजपा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस संप्रग सरकार से नाता तोड़ चुकी है? उन्होंने कहा कि राजग में शामिल होने के लिए फिलहाल ममता बनर्जी के साथ कोई वार्ता नहीं हुई है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान तृणमूल गबंधन में शामिल थी। कोयला घोटाला सहित महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर संप्रग पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इस अल्पमत वाली सरकार को तीन सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है जिनके नाम सपा, बसपा और सीबीआई पार्टी है। केंद्र में तीसरे मोर्चे के गठन की संभावना से इनकार करते हुए हुसैन ने कहा, ‘यदि संप्रग को कोई सत्ता से हटा सकता है तो वह भाजपा नीत राजग है। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत संप्रग और भाजपा नीत राजग के बीच मुकाबला होगा।’ उन्होंने कहा कि जो लोग तीसरे मोर्चे की बात कर रहे हैं दरअसल, वे दिन में ही सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बगैर 272 के जादुई आंकड़ा (सरकार बनाने के लिए जरूरी) को छू पाना मुश्किल है। हुसैन ने संप्रग पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। कोयला घोटाला को कथित तौर ढंकने को लेकर विधि मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की भी मांग की। उन्होंने इस घोटाले की स्वतंत्र जांच की मांग की। हुसैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने साथ खड़ी पार्टियों और साथ नहीं देने वाली पार्टियों, दोनों पर राजनीतिक दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है और यह (सीबीआई) सरकार को बचाने वाले एक तंत्र की तरह काम कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने में उनकी पार्टी कांग्रेस का पूरा साथ देगी। हुसैन ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा के योजना आयोग के आधिकारिक दौरे के दौरान उन पर हुए हमले की भी आलोचना की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:04 AM | #27809 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आडवाणी, अन्य के खिलाफ अपील करने मे विलंब माफ नहीं करने से अपूर्णीय क्षति होगी
नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने आज उच्चतम न्यायालय में दलील दी कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने की घटना में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश के आरोप खत्म करने के निर्णय को चुनौती देने में हुये विलंब को माफ नहीं करने से इस प्रकरण को अपूर्णीय क्षति होगी। न्यायमूर्ति एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ की खंडपीठ के समक्ष सीबीआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर करने में हुआ विलंब माफ करने और आडवाणी तथा दूसरे आरोपियों के खिलाफ उसकी अपील पर गुण दोष के आधार पर विचार करने का अनुरोध किया। जांच एजेन्सी ने अपील दायर करने में 167 दिन का विलंब माफ करने का अनुरोध किया है। न्यायाधीशों ने कहा कि विलंब को माफ करने के बारे में आडवाणी और दूसरे आरोपियों की दलीलें सुनने के बाद ही फैसला किया जायेगा। इन सभी ने विलंब के आधार पर जांच एजेन्सी की अपील खारिज करने का अनुरोध किया है। न्यायाधीशों ने कहा, ‘सामान्य परिस्थिति में हमने ऐसा कर दिया होता लेकिन इस मामले में दूसरे पक्ष ने आपत्ति कर रखी है। हम पहले इस मसले पर सभी पक्षों को सुनेंगे।’ न्यायालय ने इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई 17 जुलाई के लिये स्थगित कर दी। जांच एजेन्सी ने अपने हलफनामे में कहा है कि यदि इस विलंब को माफ नहीं किया गया तो न्याय का अहित होगा क्योंकि आरोपी गंभीर अपराध के लिये मुकदमे का सामने किये बगैर ही बच निकलेगे। जांच एजेन्सी ने कहा है कि अपील दायर करने में 167 दिन का विलंब हुआ क्योंकि तत्कालीन सालिसीटर जनरल 2जी प्रकरण सहित दूसरे मामलों में व्यस्त थे और वह इस अपील के प्रारूप को मंजूरी देने से पहले इसके भारी भरकम दस्तावेजों पर गौर करना चाहते थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
17-04-2013, 04:06 AM | #27810 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फ्रैंक ओ कोन्नोर अंतरराष्ट्रीय लघु कहानी पुरस्कार की दौड़ में पूर्वोत्तर के दो कहानीकार
नई दिल्ली। दो भारतीय कहानीकारों-प्रज्वल पाराजुअली और जनिस परिअत- उन 75 लेखकों की लंबी सूची में शामिल हैं जिन्हें इस साल फ्रैंक ओ कोन्नोर अंतरराष्ट्रीय लघु कहानी पुरस्कार के लिये चुना गया है । सिक्किम में जन्में पाराजुअली की ‘द गोरखाज डाटर’ और मेघालय में जन्मे परिअत की ‘बोट्स आन लैंड :ए कलेक्शन आफ शार्ट स्टोरिज’ 25 हजार यूरो के इस पुरस्कार के दावेदारों में शामिल हैं । लघु कथाओं के लिये यह दुनिया का सबसे धनी पुरस्कार माना जाता है । छह पुस्तकों का मई तक चयन किया जायेगा और विजेता की घोषणा जुलाई मे की जायेगी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|