25-04-2013, 10:23 PM | #28501 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वाशिंगटन। अमेरिका में भारत की राजदूत निरूपमा राव ने एक शीर्ष अमेरिकी सीनेटर के साथ बैठक के दौरान आव्रजन सुधारों के संदर्भ में भारतीय कम्पनियों की चिंता पर चर्चा की। भारतीय दूतावास के प्रवक्ता एम.श्रीधरन ने एक बयान में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच तेजी से बढ़ते व्यापार और आर्थिक सम्बंधों का हवाला देते हुए राव ने सीनेटर मेंडेज द्वारा अत्यधिक दक्षता वालों के लिए आव्रजन के पक्ष में आवाज उठाए जाने पर उनकी सराहना की। अमेरिका में यह मामला भारतीय उद्यमों के लिए काफी महत्व रखता है। सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख सीनेटर रॉबर्ट मेंडेज के साथ बैठक में राव ने द्विपक्षीय सम्बंधों पर भी चर्चा की। अमेरिका की विदेश नीति के मामले में मेंडेज की अहम भूमिका है । बैठक के दौरान राव और मेंडेज ने अमेरिका और भारत के सम्बंधों में हालिया प्रगति पर भी चर्चा की । उन्होंने दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी के बारे में भी चर्चा की। मेंडेज न्यूजर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर हैं और वह ‘गैंग आफ एट’ कहलाने वाले आठ सीनेटरों के समूह का हिस्सा हैं। इसी समूह ने पिछले सप्ताह आव्रजन सुधार विधेयक सीनेट में पेश किया था। बयान में कहा गया कि राव ने दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय स्थिति पर भी चर्चा की। उन्होंने मेंडेज को भारत यात्रा का निमंत्रण भी दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:24 PM | #28502 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत-चीन सीमा विवाद का शांतिपूर्ण हल हो -अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के शांतिपूर्ण एवं द्विपक्षीय हल का समर्थन करता है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने संवाददाताओं से कहा, अमेरिका, भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के द्विपक्षीय एवं शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने के लिए काम करने का समर्थन करता है और हम इसी बात पर जोर दे रहे हैं । वेंट्रेल ने भारत और चीन के सीमा विवाद को लेकर अमेरिका के रूख के बारे में पूछे जाने पर यह विचार प्रकट किए। गौरतलब है कि हाल ही में चीन की सेना द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने और एक चौकी स्थापित करने के बाद से दोनों देशों के बीच विवाद बना हुआ है। इस बीच अमेरिका ने चीन के शिन्चियांग प्रांत में हुयी हिंसा पर चिंता जतायी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने पत्रकारों को बताया कि हम शिन्चियांग में हिंसा की खबरों पर गंभीर रूप से चिंतित हैं जिनमें 21 लोग मारे गये। हम स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुये हैं। उन्होंने कहा कि हम हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद जताते हैं जिसमें इतने लोग मारे गये। साथ ही उन्होंने चीन के प्रशासन से आग्रह किया कि वह इस घटना की व्यापक और निष्पक्ष जांच करायें। गौरतलब है कि शिन्चियांग प्रांत में कई बम हमले हुए जिसमें 21 लोग मारे गए। इनमें 6 संदिग्ध शामिल थे जिन्हें पुलिस ने मार गिराया। साथ ही 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। शिन्चियांग में उइगर मुसलमानों और हान समुदाय के बीच बीते वर्षों में बड़े पैमाने पर हिंसा होती रही है। प्रांत में उइगर समुदाय के लोग 45 फीसदी हैं। यह प्रांत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सटा हुआ है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:24 PM | #28503 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एक लाख डालर में बिका अंडा
लंदन। विलुप्त पक्षी उकाब का अंडा उम्मीद से कई अधिक एक लाख एक हजार 813 डालर में बिका है। यह अंडा मुर्गी के अंडे से सौ गुणा बड़ा है। तीस सेटीमीटर ऊंचा और 21 सेटीमीटर व्यास के इस अंडे की नीलामी नीलामी करने वाली कंपनी क्रिस्टी ने की है। दस मिनट तक चली बोली में एक अज्ञात व्यक्ति ने इसे एक लाख एक हजार 8।3 डालर मे खरीदा। उकाब पक्षी बहुत बडे शुतुरमुर्ग की तरह दिखता है और 11 फुट उंंचा होता है। यह पक्षी मेडागास्कर में पाया जाता था और ।4 से ।7वीं शताब्दी के बीच विलुप्तप्राय हो गया था। नीलाम हुआ अंडा ।7वीं शताब्दी का है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:25 PM | #28504 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बात करो वरना भुगतो
दक्षिण कोरिया की उत्तर कोरिया को धमकी सोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया को केसोंग में दोनों देशों के संयुक्त औद्योगिक क्षेत्र में ठप पड़े क्रियाकलापों को फिर शुरू करने के लिये बातचीत का प्रस्ताव दिया और साथ ही प्योंगयोंग द्वारा इनकार करने पर ‘गंभीर कार्रवाई’ की धमकी दी। एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता किम ह्युंग-सियोक ने कहा, हम आधिकारिक तौर पर सरकारी प्रशासन के बीच वार्ता का प्रस्ताव देते हैं। उन्होंने कहा कि प्योंगयोंग को शुक्रवार तक इस प्रस्ताव का जवाब देना होगा। उत्तर कोरिया द्वारा इनकार करने की सूरत में हम गंभीर कार्रवाई करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:26 PM | #28505 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इंग्लैंड में खसरा के मामले बढ़े, टीकाकरण की तैयारी की
लंदन। इंग्लैंड ने करीब 10 लाख बच्चों को खसरा का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जन स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस रोग के मामलों में बढ़ोतरी होने के चलते यह कदम उठाया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि 1990 के दशक के अंत में और 2000 के दशक के शुरूआत में इसमें बढ़ोतरी हुई। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड ने आंकड़ा जारी कर कहा कि इस साल मार्च के अंत तक 587 मामले दर्ज किए गए। वहीं 2012 में रिकार्ड 2000 मामले में दर्ज किए गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:30 PM | #28506 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
खिलौना रिमोट से किए गए थे बोस्टन धमाके
पटाखे की दुकान से खरीदा गया था विस्फोटक, रूस ने किया था आगाह वाशिंगटन। अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान फटे दो बमों को डेटोनेट करने के लिए उसी तरह के रिमोट उपकरण का इस्तेमाल किया गया था जैसा कि खिलौना कार को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने प्रतिनिधि सभा की एक समिति को यह जानकारी दी है। आतंरिक सुरक्षा विभाग, एफबीआई और नेशनल सेंटर फार काउंटरटेरोरिज्म के अधिकारियों ने अब तक की जांच के बारे में समिति को ब्रीफ किया। प्रतिनिधि सभा की खुफिया मामलों की समिति के सदस्य डच.रपरर्सबर्गर ने बाद में संवाददाताओं को इस बारे में बताया। रपरर्सबर्गर ने कहा, इस मामले मे पकड़े गए संदिग्ध ने बताया है कि उसे बम बनाने की विधि इंस्पायर मैगजीन से मिली थी। इंस्पायर का प्रकाशन यमन मूल के अमेरिकी उपदेशक अनवर अल अलवाकी ने शुरू किया था। वह अल कायदा की यमन इकाई का प्रमुख था और अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था। रपरर्सबर्गर ने बताया कि मैगजीन में बम बनाने की विधि सिखाने वाले लेख की हैडलाइन थी, मम्मी के किचन मे कैसे बनाएं बम। पुलिस के मुताबिक दो भाइयों तमरलान और जोखर सारनेव ने 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन के दौरान फिनिशिंग लाइन के करीब दो प्रेशर कुकर बम लगाए थे। इन धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 264 घायल हो गए थे। 26 साल का तमरलान पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था जबकि ।9 वर्षीय जोखर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। रपरर्सबर्गर ने इस बात की भी पुष्टि की है कि धमाकों में इस्तेमाल किया गया कुछ विस्फोटक न्यू हैंपशायर में पटाखों की एक दुकान से खरीदा गया था। उन्होने कहा,बड़ा भाई न्यू हैंपशायर में पटाखों की दुकान में गया और ऐसा विस्फोटक मांगा जिससे कि बड़ा धमाका हो। इस बीच इस पूरे मामले मे अमेरिकी संघीय जांच एजेसी एफबीआई पर भी सवाल उठ रहे हैं। माना जा रहा है कि तमरलान पिछले वर्ष लगभग छह महीने के लिए रूस के चेचेन्या और दागेस्तान गणराज्यों के प्रवास पर था और इसी दौरान वह चरमपंथियो के संपर्क में आया था। रूस ने इस बारे में अमेरिकी खुफिया एजेसियों को आगाह किया था लेकिन शायद उन्होंने इसे हल्के में लिया। इस बीच व्हाइट हाउस ने बोस्टन बम विस्फोटों के संदिग्ध तामरलान सारनाएव के खिलाफ एफबीआई की पिछली जांच को लेकर उसका पुरजोर बचाव किया है और सांसदों के इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि संघीय जांच एजेंसी ने रूस से इनके बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई नहीं की। तामरलान (29) पिछले गुरूवार कोे बोस्टन के पास पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उस पर 15 अप्रैल के विस्फोटों का सरगना होने का संदेह है। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 264 अन्य घायल हो गए थे। उसके सहयोगी और छोटे भाई जोखर (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है और बोस्टन के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा,लेकिन हम यह भी जानते हैं कि एफबीआई ने 2011 में गहन जांच की और विदेशी या घरेलू स्तर पर कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं पाई। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि एफबीआई ने क्यों नहीं बोस्टन बम विस्फोटों के संदिग्धों का पीछा नहीं किया जब रूस ने उसे इनके आतंकी रंग में रंगने की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इसमें शामिल सभी एजेंसी व्यापक जांच करे और इसके सभी पहलुओं का पता लगाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:33 PM | #28507 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जिसे संदिग्ध माना उसका शव मिला
अमेरिकी पुलिस को शक, भारतीय छात्र सुनील त्रिपाठी का है शव वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें रोड आइलैंड में एक शव मिला है जो उस भारतीय मूल के छात्र सुनील त्रिपाठी का हो सकता है जिसे गलती से बॉस्टन में किए गए धमाकों के लिए संदिग्ध मान लिया गया था। मेडिकल जांच अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि जिस व्यक्ति का शव नदी में मिला है, वो कहीं 22 साल के सुनील त्रिपाठी का तो नहीं है। दरअसल सुनील त्रिपाठी मार्च महीने से ही गायब था। अब अधिकारियों का कहना है कि नदी में जिस व्यक्ति का शव पाया गया है वो उस छात्र का हो सकता है जिसकी गलती से बॉस्टन धमाकों के लिए संदिग्ध के तौर पर पहचान की गई थी। नदी में मिला शव विश्वविद्यालय के नौका दल ने मंगलवार शाम को इस छात्र के शव को नदी में ढूंढ निकाला। बॉस्टन धमाकों के सिलसिले में गलती से त्रिपाठी का नाम संदिग्ध के तौर पर आने के बाद उनके परिवार को बहुत मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा था। पुलिस लेफ्टिनेंट जोसप डॉननेली ने बॉस्टन ग्लोब अख़बार को जानकारी दी कि इसकी संभावना काफी ज्यादा है कि ये शव त्रिपाठी का हो सकता है। ब्रॉउन विश्वविद्यालन के नौकायन कोच ने जब प्रोविडेंस नदी में शव को तैरते हुए देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ब्रॉउन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र त्रिपाठी को आखिरी बार अपने अपार्टमेंट में 16 मार्च को देखा गया था। सोमवार को सोशल मीडिया वेबसाइट रेडिट ने बॉस्टन धमाकों मे कुछ विशेष लोगों के गलती से संदिग्ध के तौर पर नाम लेने पर सार्वजनिक रुप से माफी भी मांगी है। गलती से जिन लोगों की पहचान धमाकों के सिलसिले में संदिग्ध के तौर पर की गई उनमें त्रिपाठी का भी नाम शामिल था। परिवार को चिंता त्रिपाठी की बहन संगीता ने बताया था कि जिस गति से पूर्ण रुप से अप्रमाणित दावे फैले उसे देखकर उनके परिवार को चिंता हुई थी। उनका कहना था कि उनके भाई का नाम आने के बाद मीडिया ने उनके घर को घेर लिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:34 PM | #28508 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सिखों की रक्षा के लिए अमेरिका में समूह का गठन
वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा के 28 प्रभावशाली सांसदों ने कांग्रेस के पहले सिख-अमेरिकी समूह का गठन किया है जिसका उद्देश्य सिख समुदाय के खिलाफ घृणा सम्बंधी हिंसा को रोकना और उन्हें सेना में भर्ती कराने की दिशा में काम करना है। सिख-अमेरिकी समूह का यहां कैपिटल हिल में औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया जिसकी सह-अध्यक्षता डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद जूडी चू और रिपब्लिकन सांसद डेविड जी वालादाओ ने की। इस कार्यक्र्रम में जाने माने सिख अमेरिकी नेताओं और देश भर के संगठनों ने हिस्सा लिया। फ्लोरिडा से रिपब्लिकन सांसद इलियाना रोस-लेहतिनेन ने सिख अमेरिकी समूह के गठन की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, सिख इसलिए कष्ट सह रहे हैं क्योंकि कई लोग उनके धर्म को नहीं समझते या उससे परिचित नहीं हैं। सिख-अमेरिकी डराने-धमकाने और घृणा सम्बंधी अपराध करने वालों के कारण प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समूह सिख धर्म के बारे में जागरकता पैदा करेगा। समूह सिखों को डराने-धमकाने की घटनाओं और उनके साथ नस्ली भेदभाव को रोकने के अलावा कार्यस्थल पर उनकी धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने की वकालत करेगा। इलियाना ने कहा, अब समय आ गया है कि हम अपने सिख भाईयों को अमेरिकी समाज के शांतिप्रिय और उत्पादक सदस्यों के तौर पर गले लगाएं। इस अवसर पर जूडी ने कहा कि यह समूह प्रतिनिधि सभा में अमेरिकी सिखों के लिए आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा, 11 सितंबर 2011 को हुए हमले के बाद एक दशक से अधिक समय से अमेरिका में रह रहे सिख भेदभाव झेल रहे हैं। कुछ गुमराह लोग उन्हें आतंकी हमलों से जोड़कर देखते हैं और पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर उन्हें हिंसा का शिकार बनाते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के सात सदस्य और डेमोक्रेटिक पार्टी के 21 सदस्य इस समूह में शामिल हैं। वालादाओ ने भी कहा कि यह समूह अमेरिका में सिखों के विरूद्ध भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाएगा। उन्होंने कहा कि कई और सांसद भी समूह का सदस्य बनने के इच्छुक हैं। कैलिफोर्निया के राजनीतिक कार्यकर्ता हरप्रीत सिंह संधू और अमेरिकी गुरद्वारा प्रबंधक समिति के प्रीतपाल सिंह ने इस समूह के गठन में अहम भूमिका निभाई है। संधू ने कहा, सिख सम्बंधी मसलों को कांग्रेस में सीधे पहुंचाने का हमारा सपना साकार हो गया है।‘ यूनाइटेड सिख’ ने भी सिख-अमेरिकी समूह के गठन का स्वागत किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:37 PM | #28509 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बोस्टन हमले की जांच में वक्त लगेगा-व्हाइट हाउस
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा है कि बोस्टन आतंकवादी हमले के बारे में अमेरिका के पास सभी सवालों के जवाब नहीं हैं और इस बारे में पूरी और व्यापक जांच होने में कुछ वक्त लगेगा। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने संवाददाताओं को बताया कि जैसा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या उन्होंने अकेले ऐसा किया या, फिर इसमें उन्हें किसी का सहयोग मिला था। इसे जानने के लिए हमें एक व्यापक जांच करने की जरूरत है। कार्नी ने कहा कि हमें यह जानने की जरूरत है कि किस चीज ने उन्हें प्रेरित किया और वे हथियार एवं विस्फोटक कैसे तैयार कर सके। ये ऐसे मामले हैं जो फिलहाल दूसरे संदिग्ध जोखर सरनाएव के खिलाफ जांच के विषय हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं लगता कि उनके पास अभी सारे सवालों के जवाब हैं और कुछ समय तक हमारे पास ये जवाब नहीं होंगे। कार्नी ने स्वीकार किया कि उनका (हमलावरों के) आतंकी रंग में रंगना चिंता का विषय है और यह अतीत में भी एक मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा, हमने कुछ मामलों में पहले ऐसा देखा है और यह समस्या है जिसके बारे में राष्ट्रपति तथा उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के नेताओं ने बात की है। कार्नी ने कहा कि हम अभी भी अलकायदा सेंट्रल से खतरे का सामना कर रहे हैं जबकि हमने उसके खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण प्रगति की है जो ओसामा बिन लादेन के खात्मे के साथ शुरू हुआ था। अलकायदा की शाखाएं क्षेत्र और दुनिया के विभिन्न भागों में मौजूद प्रतीत हो रही है। कार्नी ने कहा कि उनका किसी संगठन से जुड़ाव था या नहीं, यह जांच का विषय है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
25-04-2013, 10:40 PM | #28510 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सुप्रीम कोर्ट की राज्यों में पीठें स्थापित करने की सिफारिश
नई दिल्ली। कार्मिक, लोक शिकायत और विधि एवं न्याय मंत्रालय से सम्बंधित संसद की स्थाई समिति ने देश के अन्य हिस्सों में उच्चत्तम न्यायालय की अलग-अलग पीठें स्थापित करने की एक बार फिर सिफारिश की है। समिति के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने कहा कि राज्यों में जिस तरह अलग-अलग स्थानों पर उच्च न्यायालयों की भिन्न-भिन्न पीठें स्थापित की जाती हैं, उसी तरह से उच्चतम न्यायालय की भी पीठे देश के अन्य हिस्सों में स्थापित की जानी चाहिए। समिति संविधान के अनुच्छेद 130 के अनुरूप उच्चतम न्यायालय की पीठे स्थापित करने के अपने पहले के विचार पर अब भी कायम है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|