27-11-2011, 08:04 AM | #281 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
27-11-2011, 08:20 AM | #282 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है की आश्विन ने ऐसा क्यों किया.
१. ५वे बॉल पर भी रन लिया जा सकता था, फिर उसने सुरक्षात्मक स्ट्रोक खेला. २. आखिरी बॉल पर पहला रन उसने तेजी से नहीं दौड़ा. अगर थोड़ी तेजी दिखाई जाती तो २ रन बनाए जा सकते थे.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
27-11-2011, 06:51 PM | #283 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
ओझा कैरियर में पहली बार आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 15 में
मुंबई ! भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर कैरियर में पहली बार आज आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 15 में जगह बनायी । इस टेस्ट में उन्होंने सात विकेट चटकाये थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सात में से छह विकेट उन्होंने दूसरी पारी में हासिल किये थे जिससे वह 11 पायदान की छलांग से 15वें स्थान पर पहुंच गये और वह आस्ट्रेलिया के पीटर सिडल से उपर हैं। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को हालांकि तीन पायदान का नुकसान हुआ है, जिससे वह 20वें स्थान पर खिसक गये हैं । उन्होंने इस टेस्ट में केवल एक विकेट चटकाया था । क्रिकेट से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीर खान छठे नंबर पर बरकरार हैं। टीम रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है लेकिन शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड से करीब पहुंच गया है और दोनों टीमों के बीच अंतर सात अंक का है । भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2.0 से अपने नाम कर एक रेटिंग अंक हासिल किया जिससे टीम के 118 रेटिंग अंक हो गये हैं । टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर (छह), राहुल द्रविड़ (आठ) और वीवीएस लक्ष्मण (14) को एक पायदान का नुकसान हुआ है जबकि वीरेंद्र सहवाग की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह 19वें नंबर पर काबिज हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-12-2011, 06:40 PM | #284 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
जीत के साथ श्रृंखला का अंत करने उतरेगा भारत
चेन्नई ! श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका भारत कल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ आस्ट्रेलिया के कड़े दौरे पर रवाना होने से पहले सकारात्मक नतीजा हासिल करने के इरादे से उतरेगा। कार्यवाहक कप्तान वीरेंद्र सहवाग इंदौर में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का कत्लेआम करते हुए एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और भारत को श्रृंखला में 3.1 की निर्णायक बढत भी दिलाई। कप्तान के रूप में यह सहवाग की पहली श्रृंखला जीत भी है। नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिये जाने के बाद सहवाग को टीम की कमान सौंपी गई है। धोनी, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत की युवा टीम ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है। आंकड़े दर्शाते हैं कि पिछले एक दशक में भारत ने कैरेबियाई टीम पर दबदबा बनाया है और अगर मौसम पक्ष में रहा तो कल भी यह दबदबा कायम रहने की उम्मीद है। खराब मौसम के कारण चेन्नई के क्रिकेट प्रेमियों को घरेलू क्रिकेट के कुछ मैचों के रद्द होने के कारण क्रिकेट रोमांच से वंचित होना पड़ा लेकिन पिछले कुछ दिनों में सूरज निकला है और पिछले एक हफ्ते या इससे अधिक समय से बारिश नहीं हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं। पहले तीन मैच में विफल रहे सहवाग ने पिछले मैच में दोहरा शतक जोड़कर शानदार वापसी की। इंदौर में पिछले मैच में 55 रन की पारी के बावजूद सुरेश रैना लय में नहीं हैं और चार मैचों में केवल 62 रन जुटा पाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूदा श्रृंखला में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं लेकिन अपने घरेलू मैदान पर वह वापसी करने को बेताब होंगे। भारत पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है और ऐसे में इरफान पठान को अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिल सकता है। बड़ौदा के इस तेज गेंदबाज को रणजी ट्राफी के चार मैचों में 21 विकेट चटकाने के बाद टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के लिए यह दौरा काफी मुश्किल रहा और उसे टेस्ट श्रृंखला में भी हार का सामना करना पड़ा। डेरेन सैमी की अगुआई वाली टीम हालांकि अहमदाबाद में तीसरे वनडे में अपने प्रदर्शन से खुश होगी जहां उसने भारत को मात दी थी। कैरेबियाई टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एकजुट होकर प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। टीम की ओर से डेरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंदे्र रसेल, लेंडल सिमन्स और मार्लन सैमुअल्स ने चार मैचों में 100 से अधिक रन बनाये हैं लेकिन इन केवल रामदीन ही शतक के करीब पहुंच पाये थे। रामदीन ने इंदौर में 96 रन की पारी खेली थी। सैमी को श्रृंखला गंवाने के बावजूद अपने खिलाड़ियों से कल बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच (228 रन देकर सात विकेट) और रवि रामपाल (185 रन देकर छह विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं और यह भी संभव है कि सैमी कल तीन स्पिनरों के साथ उतर सकते हैं क्योंकि चेपक के विकेट को इसके धीमे टर्न के लिए जाना जाता है। मेहमान टीम स्वदेश वापस लौटने से पहले एक और हार को टालना चाहिए लेकिन टीम इंडिया भी उसे कोई मौका नहीं देना चाहेगी। टीमें इस प्रकार हैं: भारत: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), गौतम गंभीर, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, मनोज तिवारी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, राहुल शर्मा, अजिंक्य रहाणे, इरफान पठान, अभिमन्यु मिथुन और आर विनय कुमार। वेस्टइंडीज: डेरेन सैमी (कप्तान), डेरेन ब्रावो, एंथोनी मार्टिन, सुनील नरेन, कीरोन पावेल, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमन्स, एड्रियन बराथ, डेंजा हयात, जेसन मोहम्मद, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, केमार रोच और मार्लन सैमुअल्स। समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-12-2011, 07:10 PM | #285 |
Special Member
Join Date: Jan 2011
Posts: 3,405
Rep Power: 33 |
Re: क्रिकेट अपडेट
ये क्रिकेट कि दुनिया कि एक अनसुलझी पहेली रहेगी सदा के लिए............ये कई क्रिकेट पंडितों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है........और भारतीय क्रिकेट प्रशंशकों के लिए खीझ का कारण बना हुआ है.....
__________________
|
13-12-2011, 01:14 AM | #286 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
वनडे रैंकिंग में आगे बढ़े सहवाग
दुबई। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में रिकॉर्ड दोहरा शतक जड़ने के कारण आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सहवाग ने 149 गेंद पर 25 चौकों और सात छक्कों की मदद से 219 रन बनाए थे। विराट कोहली भी शृंखला में 243 रन बनाने से दो पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह भारत के सबसे ऊंची रैंकिंग के बल्लेबाज हैं। महेंद्र सिंह धोनी (पांचवें) और गौतम गंभीर (18वें) शीर्ष 20 में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के जिस अन्य बल्लेबाज ने लंबी छलांग लगाई है वह रोहित शर्मा है। शृंखला में 305 रन बनाने वाले रोहित 20 पायदान ऊपर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और आंद्रे रसेल की रैंकिंग में भी अच्छा सुधार हुआ है। पोलार्ड ने पांचवें मैच में शतक जड़ा, जिससे वह 11 स्थान चढ़कर 51वें नंबर पर पहुंच गए। ब्रावो 14 पायदान ऊपर 55वें जबकि रसेल 44 स्थान की लंबी छलांग के साथ 66वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींदर जडेजा शृंखला में नौ विकेट हासिल करने के कारण अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के केमार रोच ने भी नौ विकेट लिए और वह दस पायदान ऊपर 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आॅलराउंडर की सूची में जडेजा दो पायदान ऊपर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
14-01-2012, 06:20 PM | #287 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: क्रिकेट अपडेट
वेस्टइंडीज दौरे के लिए 20 संभावित महिला क्रिकेटरों की घोषणा
इंदौर ! राष्ट्रीय महिला क्रिकेट चयन समिति ने फरवरी-मार्च में होने वाले भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज 20 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। चयनकर्ताओं ने संभावित खिलाड़ियों के चयन के लिए आज बैठक की। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने विज्ञप्ति में कहा कि अंतिम टीम का चयन बाद में किया जाएगा। संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं: मिताली राज, अमिता शर्मा, सुलक्षणा नाइक, झूलन गोस्वामी, अंजुम चोपड़ा, वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर, अर्चना दास, डाइना डेविड, सुनीता आनंद, नौशीन अल खादेर, माधुरी मेहता, मंदिरा महापात्र, एस आशा, एकता बिष्ट, गौहर सुल्ताना, रूमेली धर, पूनम राउत, ममता कनोजिया और शुभलक्ष्मी शर्मा। वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है: 15 फरवरी : भारतीय टीम का एंटीगा में आगमन 18 फरवरी : ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय, एसवीआरएस में 19 फरवरी : ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय, एसवीआरएस में 20 फरवरी : डोमीनिका में आगमन 22 फरवरी : ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय, विंडसर पार्क में 23 फरवरी : ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय, विंडसर पार्क में 25 फरवरी : जमैका में आगमन 27 फरवरी : ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय, सबीना में 29 फरवरी : पहला एकदिवसीय, सबीना में दो मार्च : दूसरा एकदिवसीय, सबीना में चार मार्च : तीसरा एकदिवसीय, सबीना में !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-01-2012, 08:12 AM | #288 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
क्या आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम कुछ अच्छा कर पाएगी या ४ ० से धुल चाट कर आएगी..
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
29-01-2012, 07:08 PM | #289 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
एक और ४ ०
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
29-02-2012, 08:26 AM | #290 |
Administrator
|
Re: क्रिकेट अपडेट
कोहली के शानदार शतक से भारत की उम्मीद अभी भी जिंदा है. कल भारतीय टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की.
__________________
अब माई हिंदी फोरम, फेसबुक पर भी है. https://www.facebook.com/hindiforum |
Bookmarks |
Tags |
australia, cricket updates, cricketers, dhoni, harbhajan, india, latest cricket updates, sachin |
|
|