06-05-2013, 02:42 AM | #29181 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय का मानना है कि पूर्वोत्तर राज्यों के कई उग्रवादी समूहों का अस्तित्व समाप्त हो गया है । एजेंसियों और सुरक्षाबलों के प्रयासों तथा पडोसी देशों की मदद से ऐसा संभव हुआ। मंत्रालय के एक अधिकारी ने भाषा को बताया कि एजेंसियों और सुरक्षाबलों के लगातार प्रयासों और पड़ोसी देशों की मदद से कई समूहों का अस्तित्व अब समाप्त हो गया है तथा कई पर प्रहार किया गया है जिससे वे लगभग निष्प्रभावी हो गए हैं। उन्होंने दावा किया कि मणिपुर के विद्रोही समूहों के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी, ऊपरी असम और अरूणाचल प्रदेश में शेष माओवादियों के उन्मूलन से पूर्वोत्तर के उग्रवादी समूहों के माओवादियों के बीच सम्बंध टूट गये हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में मादक द्रव्यों की तस्करी के बारे में पूछने पर अधिकारी ने कहा कि मादक द्रव्य बड़े पैमाने पर जब्त किए जा रहे हैं। मादक द्रव्यों को लेकर एजेंसियां अधिक सतर्क हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों के दौरान विद्रोही तत्वों ने बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण किया है। उल्लेखनीय है कि 2012 में पूर्वोत्तर में उग्रवाद की 1025 वारदात हुई । गिरफ्तार, मारे गए और समर्पण करने वाले उग्रवादियों की संख्या 3562 रही। सुरक्षाबलों के शहीद हुए जवानों की संख्या 14 थी, जबकि मारे गए आम नागरिकों की संख्या 97 थी। इससे पहले के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाएंगे कि 2011 में उग्रवाद की 627 वारदात हुई। इनमें 2746 उग्रवादी या तो गिरफ्तार हुए या मारे गए या फिर उन्होंने आत्मसमर्पण किया। इस दौरान शहीद हुए सुरक्षा जवानों की संख्या 32 थी और मारे गए आम नागरिकों की संख्या 70 थी। 2010 में कुल 773 वारदात हुई, जिनमें 3306 उग्रवादी या तो मारे गए, गिरफ्तार हुए या फिर आत्मसमर्पण किया। इस अवधि में 20 सुरक्षा जवान शहीद हुए और 94 आम नागरिक मारे गए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:42 AM | #29182 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अब सस्ते टैबलेट आकाश पर पढ़ें पुस्तकें
नई दिल्ली। बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने और शिक्षा सुलभ कराने के लिए किताबों को ई माध्यम से सस्ते टैबलेट आकाश के जरिए पेश किये जा रहे हैं। इस उद्देश्य के लिए आकाश में नया एवं उन्नत सॉफ्टवेयर ‘स्काईलैब’ और ‘आकाश पुस्तक’ खंड जोड़ा गया है। इसके माध्यम से आकाश पर एनसीईआरटी, एनबीटी की पुस्तकें समेत अन्य शैक्षणिक सामग्री डाली जा रही है, जिसके लिए अब तक छात्रों को गूगल, यूट्यूब का सहारा लेना पड़ता था। सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिए राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम (एनएमईआईसीटी) के सलाहकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि आकाश के नए संस्करण में ऐसा सॉफ्टवेयर जोड़ा गया है जिससे छात्र वृहद आॅफलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आकाश पर स्पोकन ट्यूटोरियल के माध्यम से 18 भाषाओं में बच्चों को पठन पाठन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि ई बुक पाठकों के लिए आकाश पुस्तक के जरिए एनसीईआरटी की 5000 किताबों को आकाश पर डाला जा रहा है, ताकि स्कूली शिक्षा में इसका लाभ उठाया जा सके। इस पहल के तहत एनसीईआरटी की कई पुस्तकों को आकाश पर लोड कर दिया गया है। नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने भी इस पहल को आगे बढ़ाया और अपनी पुस्तकों को ई माध्यम से पेश करने का निर्णय किया है। एनबीटी के निदेशक एम. ए. सिकंदर ने कहा कि शहरों में जीवनशैली तेजी से बदल रही है लेकिन इसके बावजूद बच्चों में पुस्तक पढ़ने की आदत कम नहीं हुई है। हालांकि अब बच्चे ई माध्यम से पुस्तक पढ़ने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तकों को ई माध्यम से पेश करने के संदर्भ में हमने सस्ता टैबलेट आकाश के जरिए किताब पेश करने की योजना बनाई है। इस पहल के लिए हमारी कई मंत्रालयों से बात भी हुई है। सिकंदर ने कहा कि आकाश पर पुस्तक जारी करने के लिए हमारे पास ई बुक का डिपोजिटरी होना जरूरी है। इसे ध्यान में रखते हुए हम ई बुक योजना को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ई बुक योजना काफी आगे बढ़ चुकी है और उम्मीद करते हैं कि इसके लिए चुनी गई कंपनी को जुलाई तक अनुबंध प्रदान कर दिया जाएगा। ई बुक तैयार होने के बाद ही इसे आकाश पर डाला जा सकता है। आकाश पर उच्च शिक्षा विशेष तौर पर इंजीनियरिंग से जुड़ी पाठ्यसामग्री लोड की गई है। इसमें 141 कोर्स लोड किए गए हैं, जो एचटीएमएल और पीडीएफ प्रारूप में आसानी से खुल सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:42 AM | #29183 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शिरडी ट्रस्ट के लिए नई समिति गठित करने का निर्देश
मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने शिरडी के श्रीसाई बाबा संस्थान ट्रस्ट द्वारा बनाए गए नए नियमों के बाद उसकी निगरानी के लिए महाराष्ट्र सरकार को एक नई समिति गठित करने का निर्देश दिया है। अदालत में दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ए. वी. निरगुड़े और नरेश पाटिल ने कहा कि ट्रस्ट के प्रशासन के बृहद आकार को देखते हुए इसके लिए योग्य और सक्षम लोगों की एक समिति गठित करना आवश्यक हो जाता है, जो ट्रस्ट के क्रियाकलापों का कुशलता और ईमानदारी पूर्वक निगरानी कर सके। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि पिछले वर्ष 30 मार्च को न्यायालय द्वारा गठित तदर्थ समिति इस फैसले के दो सप्ताह बाद तक अपना काम करती रहेगी। पीठ ने अपने आदेश में राज्य सरकार से दो मई को आए इस फैसले के दो सप्ताह के भीतर एक नई समिति का गठन करने को कहा है। राज्य सरकार द्वारा गठित समिति के अस्तित्व में आने के बाद तदर्थ समिति का संचालन बंद हो जाएगा। अदालत ने हालांकि नई समिति के गठित होने तक इस तदर्थ समिति को कोई बड़ा आर्थिक फैसला नहीं लेने का निर्देश दिया है। तदर्थ समिति से अदालत द्वारा इस बाबत पहले से लगाई गई रोक का पालन करने को कहा गया है। इससे पहले 30 मार्च, 2012 को उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक तदर्थ समिति का गठन किया गया था। श्रीसाई बाबा संस्थान ट्रस्ट के क्रियाकलापों के प्रबंधन के लिए गठित इस समिति में अहमदनगर जिले के प्रमुख न्यायाधीश, अहमदनगर के कलेक्टर और श्रीसाई बाबा ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को शामिल किया गया था, तब से यही समिति ट्रस्ट का संचालन कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:43 AM | #29184 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नक्सल प्रभावित मलकानगिरि में लोकतंत्र चरमराया : कांग्रेस
भुवनेश्वर। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि ओड़िशा के नक्सल प्रभावित मलकानगिरि जिले में 60 से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधियों के इस्तीफा दे देने के कारण जमीनी स्तर पर लोकतंत्र चरमरा गया है। पार्टी ने राज्य की बीजू जनता दल सरकार से जिले में विकास कार्य तेज करने को कहा। ओड़िशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कलीमेला प्रखंड में 60 से ज्यादा पंचायती राज प्रतिनिधियों ने पिछले महीने इस्तीफे दिए थे। सिंचाई के लिए एक नहर का काम पूरा करने और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में सरकार की शिथिलता के मुद्दे पर पंचायती राज प्रतिनिधियों ने इस्तीफे दिए। पटनायक ने कहा कि जमीनी स्तर की इस अहम संस्था के चरमरा जाने को लेकर नवीन पटनायक सरकार की उदासीनता देखकर हमें हैरत हो रही है। हमें यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:43 AM | #29185 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
विधायक के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला
इरोड (तमिलनाडु)। अन्नाद्रमुक के विधायक एस.एस. रामानिधरण के कार्यालय पर आज अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि इमारत का एसी और कुछ फर्निचर क्षतिग्रस्त हो गए। हमले के वक्त अंतियुर विधानसभा के विधायक रमानिधरनण अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया मोटरसाइकिल पर आए कुछ अज्ञात हमलावर बम फेंकने के बाद वहां से भाग गए। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस घटना में पीएमके के कार्यकर्ताओं के शामिल होने का संदेह है, क्योंकि पार्टी के संस्थापक एस. रामदास और उनके बेटे एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:44 AM | #29186 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिर से तय करने होंगे नैतिक मूल्य-राष्ट्रपति
कोलकाता। देश में महिलाओं और बच्चों पर हाल की नृशंस यौन हिंसा से दुखी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि देश के नैतिक मापदंड को फिर से तय करने की जरूरत है। वह जादवपुर विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने नोबल पुरस्कार सम्मानित रवींद्र नाथ टैगोर की कृतियों के डिजीटल संग्रह ‘बिचित्र टैगोर आॅनलाइन वैरियोरम’ का अंग्रेजी और बंगाल में शुभारंभ किया। यह वेबसाइट टैगार के 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर विकसित की गई। मुखर्जी ने आश्चर्य प्रकट किया कि छात्र के तौर पर उन्हें यदि ये सुविधाएं उपलब्ध हुई होतीं तो वे (पता नहीं) कहां होते? उन्होंने कहा कि जब मैं (अपने आसपास) देखता हूं तब यह पता करने का प्रयास करता हूं कि हमारे नैतिक मापदंड हमारी सभ्यता के अभ्युदय के दिनों से (अब) कहां पहुंच गया, जिस सभ्यता से हमने सीखते हैं कि माताओं का सभी लोगोंं द्वारा सम्मान किया जाता है। उन्होंने दर्शकों से कहा कि महिलाओं की मर्यादा अलंघ्य है, लेकिन क्या जब अपने आसपास देखते हैं तो क्या हम अपना सिर ऊंचा कर सकते हैं? मुखर्जी ने कहा कि यह हमारे लिए बिल्कुल ही सही वक्त है कि हमारा उच्च नैतिक मापदंड हो और जैसा कि टैगोर ने कहा, ‘हमें नैतिक मापदंड को फिर से तय करना चाहिए।’ मुखर्जी ने कहा कि सभ्यता की दिशा कभी भी किसी शक्तिशाली सम्राट, तलवार या बंदूक द्वारा तय नहीं की गई, बल्कि विचारवान, दूरद्रष्टा, प्रेम और करूणा के पुजारियों द्वारा तय की गई। मुखर्जी ने कहा कि समसामयिक इतिहास की दिशा हिटलर की भूरी कमीज, मुसोलिनी की काली कमीज और स्टालिन की लाल कमीज द्वारा तय नहीं, बल्कि बिना कमीज वाले शख्स - महात्मा गांधी द्वारा होने जा रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:44 AM | #29187 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
टैगोर की याद में सोने के सिक्के जारी
कोलकाता। रवीन्द्रनाथ टैगोर की 152वीं जयन्ती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ‘गुरुदेव’ पर सोने के सिक्कों की एक विशेष सीरीज बाजार में उपलब्ध है। टाइटन उद्योग लिमिटेड की आभूषण शाखा ‘तनिष्क’ ने 22 कैरेट सोने के सिक्के दो ग्राम, पांच ग्राम और आठ ग्राम वजन में उपलब्ध हैं और इन पर टैगोर का नाम और छवि बनी हुई है। टैगोर के पड़पौत्र सुप्रिय ठाकुर ने कहा कि यह दिग्गज हस्ती को सम्मानित करने का अच्छा तरीका है। टाइटन उद्योग लिमिटेड के एक शीर्ष अधिकारी वी. गणेश ने कहा कि सोने के सिक्के की यह विशेष सीरीज से हमारा प्रयास पश्चिम बंगाल के साथ सांस्कृतिक सम्बंध स्थापित करना और इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के आभूषण देने का वादा पूरा करना है। टैगोर को 1913 में ‘गीतांजलि’ के लिए नोबेल पुरस्कार मिलने के सौ वर्ष पूरे होने के मौके पर इस कृति की कुछ खास कविताओं की एक संगीत सीडी भी जारी की गई है। इस कलेक्शन के लिए उस्ताद राशिद खान, लोपामुद्र मित्रा, उषा उथुप, रिजवाना चौधरी, श्रीकांत आचार्य और मनोज मुरली जैसे चर्चित संगीतकारों ने अपने आवाज दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:44 AM | #29188 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कर्नाटक में भीषण गर्मी ने मतदाताओं के हौसले किए पस्त
बेंगलूरू। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज हो रहे मतदान के शुरुआती दौर में सुबह तेजी देखी गई, लेकिन दिन चढ़ने के साथ साथ बढ़ती गर्मी ने दोपहर बाद मतदाताओं के हौसलों को पस्त कर दिया। इसी का नतीजा रहा कि दोपहर एक बजे तक 25-30 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह सात बजे मतदान काफी तेजी के साथ शुरू हुआ और पहले ही तीन घंटों में 15 से 20 फीसदी लोगों ने वोट डाले। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार और तुमकूर स्थित प्रसिद्ध सिद्धगंगा मठ के 106 वर्षीय शंकराचार्य शिवकुमार स्वामी सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री एम. मल्लिकार्जुन खड़गे तथा एम वीरप्पा मोइली, विपक्ष के नेता सिद्धरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी. परमेश्वर, भाजपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी तथा कर्नाटक जनता पक्ष के प्रमुख बी. एस. येदियुरप्पा ने भी शुरुआती घंटे में मतदान किया। सूत्रों ने बताया कि बेल्लारी में एक मतदान केंद्र पर एक मतदाता तथा ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी के बीच मामूली कहासुनी के अलावा मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से चला। इस मामले में मतदाता को मामूली चोटें आई, जिसके बाद कुछ मतदाताओं ने इस घटना को लेकर विरोध जताया। शहर में महादेवपुरा समेत कई स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी के चलते मतदान में थोड़ी देरी हुई। कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य नायडू ने संवाददताओं को बताया कि मैं निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए इंतजामात से खुश हूं, जिस प्रकार से उन्होंने लोगों को मतदान की जरूरत के बारे में जागरूक किया इससे मुझे इस चुनाव में बेहतर मतदान होने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और सुचारु तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए व्याक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। राज्य की 224 में से 223 सीटों पर मतदान हो रहा है। मैसूर जिले की पेरियापटना सीट पर भाजपा उम्मीदवार की मौत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया है, जहां अब मतदान 28 मई को होगा। चुनाव ड्यूटी में ढाई लाख से अधिक लोगों को लगाया गया है। विभिन्न स्थानों पर 1.35 लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और प्रशासन अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कैमरों की मदद से नजर रखे हुए है। यहां मैदान में कुल 2940 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग तथा कई गैर सरकारी संगठनों ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से हालिया सप्ताह में सघन अभियान चलाया था। वर्ष 2008 में राज्य में 64.91 फीसदी मतदान हुआ था। कर्नाटक में अभी तक के इतिहास में वर्ष 1978 में सर्वाधिक 71.9 फीसदी मतदान हुआ था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:45 AM | #29189 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ज्योतिषी के घर पर छापा, 1.7 करोड़ बरामद
बेंगलूरू। कर्नाटक में नेताओं के बीच लोकप्रिय एक ज्योतिषी के दो परिसरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर 1.7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि बेंगलूरू के आरटी नगर तथा आशियाना एक्सटेंशन में ज्योतिषी के दो परिसरों पर 40 लाख रुपए नकद रखे होने की सूचना मिलने पर कल आयकर विभाग ने छापा मारा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नकदी रखे होने में चुनाव से जुड़ी कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर नकदी सौंप दी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि इस ज्योतिषी के यहां राज्य के नेताओं का लगातार आना-जाना लगा रहता है और इसीलिए उसके परिसरों की तलाशी ली गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आधार पर आयकर विभाग के अधिकारी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध धन को लेकर कड़ी नजर रख रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-05-2013, 02:45 AM | #29190 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वोट प्रत्याशी के खाते में गया या नहीं, अब चल सकेगा पता
नई दिल्ली। मतदाता को जल्द ही यह पता लग सकेगा कि उसने चुनाव में ईवीएम के माध्यम से जो वोट डाला है, वह उसी उम्मीदवार के पक्ष में गया है कि नहीं जिसके लिए उसने मतदान किया था। इस प्रक्रिया में मतदाता की पुष्टि के लिए एक प्रकाशित पर्ची जारी की जाएगी और निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर वैरीफाइड पेपर आडिट (वीवीपीएटी) प्रणाली को लागू किए जाने पर जल्द ही यह योजना हकीकत का रूप ले लेगी। इस व्यवस्था को कुछ राजनीतिक दलों विशेष रूप से भाजपा द्वारा जताई गई आशंकाओं के मद्देनजर लाया जा रहा है। राजनीतिक दलों ने ईवीएम मशीन की निष्पक्षता के सम्बंध में सवाल उठाए थे। निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह ही उच्चतम न्यायालय को बताया था कि उसने हाल ही में वीवीपीएटी डिजाइन को मंजूरी दी है तथा इसे पूरी तरह दुरुस्त बनाने के लिए इसमें कुछ और सुधार की जरूरत है। आयोग ने इस नई व्यवस्था पर विचार विमर्श के लिए दस मई को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि वह ईवीएम मशीनों से जोड़ने के लिए जून के पहले सप्ताह में करीब 250 प्रिंटर हासिल करेगा। परीक्षण के बाद उपचुनाव में इन्हें प्रायोगिक स्तर पर लगाया जाएगा। नई प्रणाली को दो जून के उपचुनाव में नहीं परखा जाएगा। निर्वाचन आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नई प्रणाली संभवत: देशभर में अगले आम चुनाव में क्रियान्वित नहीं की जाएगी, क्योंकि प्रत्येक ईवीएम से जोड़ने के लिए इस प्रकार के 13 लाख नए उपकरणों की जरूरत होगी और इस पर करीब 1700 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। नई प्रणाली के तहत एक मतदाता ईवीएम में एक बटन दबाकर उस उम्मीदवार के नाम, पार्टी के नाम तथा सीरियल नंबर की प्रकाशित पर्ची हासिल कर सकेगा, जिसके पक्ष में उसने अपना वोट डाला है। इस प्रणाली के जरिए मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेगा, लेकिन मतदान की गोपनीयता को सुनिश्चित करने के लिए मतदाता को यह पर्ची अपने साथ घर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कुछ राजनीतिक दलों ने इस नई प्रणाली का पक्ष लिया है, लेकिन ईवीएम व्यवस्था में लंबे समय से सुधार की मांग कर रहे कुछ राजनीतिक दल नई व्यवस्था को जांचे परखे बिना इस पर अपनी कोई राय बनाने से हिचक रहे हैं। भाजपा काफी पहले से ही इस प्रकार की व्यवस्था अपनाए जाने की वकालत कर रही थी, लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी जदयू ने इस बारे में अभी अपनी कोई राय नहीं बनाई है। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि हम इसके पक्ष में हैं और निर्वाचन आयोग से आगामी लोकसभा चुनाव में इस नई व्यवस्था को इसकी कमियां दूर कर अपनाए जाने को कहते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ईवीएम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। मतदाताओं को पता होना चाहिए कि किसके पक्ष में वह मतदान कर रहा है। कांग्रेस ने हालांकि इस विचार का समर्थन किया, लेकिन उसने नई व्यवस्था के बारे में अपनी कोई राय नहीं बनाई है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि देखते हैं कि नई प्रणाली कैसे काम करती है। हम इस पर विचार करेंगे और उसके बाद टिप्पणी। जदयू के शरद यादव ने भी कहा कि पहले हम नई व्यवस्था देखेंगे और उसके बाद अपनी राय देंगे। भाकपा सचिव डी राजा ने कहा कि वाम दल ईवीएम की विश्वसनीयता बढ़ाए जाने की मांग करते रहे हैं और लगता है कि इस सम्बंध में यह एक समाधान है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|