09-05-2013, 01:54 AM | #29321 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तिरूवनंतपुरम। सूडान में सोमवार को मारे गए कोच्चि स्थित लोट्स शिपिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रंजीत नेलुवेलील की बहन की भी मृत्यु हो गई। गौरतलब है कि मौत की खबर सुनने के बाद वह अपने भाई के यहां आई थी और सीढ़ी से गिर जाने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मंगलवार रात सीढ़ी से गिरने के बाद रंजीत की बहन शेरली (49) को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मस्तिष्क से मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद शेरली के परिजनों ने उसका अंग दान करने का निर्णय लिया। शेरली के बेटे जितिन ने अंग दान करने की पहल की ताकि मरने के बाद उसकी मां के अंग दान करने की उसकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा किया जा सके। डॉक्टरों के एक दल ने विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे रोगियों के लिए जिगर, गुर्दा और क्रोर्निया निकाल लिया। श्री उतरडाम तिरूनाल (एसयूटी) अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि यह जिगर कोटामंगलम के एक मरीज में प्रत्यारोपित किया जाएगा। लोट्स शिपिंग के सीईओ रंजीत (56) की दक्षिणी सूडान में लुटेरों द्वारा घात लगा कर चोरी किए जाने के दौरान उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपने होटल लौट रहे थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:55 AM | #29322 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत अमेरिका विवाद : डब्ल्यूटीओ ने समाधान के लिए पैनल बनाया
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच कृषि एवं इस्पात उत्पादों से संबंधित दो मुद्दों को लेकर विवाद को सुलझाने के लिए विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) द्वारा पैनलों का गठन किया गया है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत और अमेरिका ने दो विभिन्न मुद्दों पर डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटान प्रणाली के तहत विचार विमर्श किया है। इन दो मुद्दों में कुक्कुट सहित कुछ निश्चित कृषि उत्पादों के आयात पर भारत द्वारा रोक तथा दूसरा भारत से निकलने वाले कुछ निश्चित इस्पात उत्पादों पर अमेरिका द्वारा लगाये गये काफी अधिक प्रतिपूर्ति शुल्क से संबंधित है। उन्होंने कहा कि चूंकि बैठक में इन मुद्दों को नहीं सुलझाया जा सका इसलिए भारत और अमेरिका के अनुरोध पर विवादों के निपटान के लिए डब्ल्यूटीओ के द्वारा समितियों का गठन किया गया है। मंत्री ने कहा कि भारत का मानना है कि दोनों ही विवादों में उसका तर्क डब्ल्यूटीओ समझौते के तहत उसके अधिकारों और दायित्वों के तहत हैं और उसके बचाव में खासी योग्यता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:55 AM | #29323 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत-यूरोपीय संघ के बीच एफटीए मुद्दे पर अभी तक नहीं बनी सहमति
नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच वर्ष 2007 से मुक्त व्यापार समझौते के बारे में बातचीत चल रही है लेकिन दोनों पक्षों के बीच आटोमोबाइल क्षेत्र में शुल्क कटौती सहित विवादास्पद मुद्दों पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है। पुरंदेश्वरी ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि अभी तक अंतिम रूख नहीं बन पाया है क्योंकि कार सहित विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विचार विमर्श जारी है। यूरोपीय संघ के देश जहां प्रस्तावित व्यापाक आधार वाले व्यापार एवं निवेश समझौते (बीटीआईए) में आटोमोबाइल क्षेत्र में पर्याप्त शुल्क कटौती के लिए जोर डाल रहे हैं वहीं भारतीय उद्योग ऐसे किसी पहल के सख्त खिलाफ हैं। पुरंदेश्वरी ने कहा कि भारत सीमा पार दिये जाने वाले आईटी और आईटी आधारित सेवाओं सहित सेवा क्षेत्र के लिए बेहतर पैकेज, भारतीय पेशेवरों की आवाजाही तथा आंकड़ा सुरक्षा दर्जे की मांग रहा है। उन्होंने कहा कि माल एवं सेवाओं में व्यापार, निवेश, स्वच्छता उपायों (जो खाद्य सुरक्षा तथा पशु एवं पौध स्वास्थ्य मानक के लिए बुनियादी कानून से मतलब रखता है), व्यापार में तकनीकी बाधाओं, व्यापार निदान उपायों, सरकारी खरीद, सीमाशुल्क सहयोग एवं व्यापार सुविधा, विवाद निपटान, प्रतिस्पर्धा एवं बौद्धिक संपदा अधिकार को लेकर विचार विमर्श अभी जारी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:56 AM | #29324 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इमरान खान की हालत स्थिर
लाहौर। चुनावी सभा के दौरान गिरने के बाद घायल हुए इमरान खान की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं। इमरान और उनके तीन अंगरक्षक कल एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी मंच पर चढ़ रहे थे, लेकिन संतुलन अचानक बिगड़ जाने की वजह से उनका एक अंगरक्षक लड़खड़ाया और उसने बाकी लोगों को पकड़ने की असफल कोशिश की। सभी लोग नीचे गिर पड़े। 60 वर्षीय इमरान को सिर और पीठ में चोट आई है। इमरान को शौकत खानम अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। इमरान का उपचार कर रहे डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख की हालत स्थिर है और चोट से उबर रहे हैं। उन्हें कम से कम दो दिनों तक आराम करना होगा। फैसल ने कहा कि पाकिस्तानी सेना से चिकित्सा विशेषज्ञों के एक दल ने भी इमरान खान की जांच की है। उन्होंने कहा कि इमरान की दाहिने पसली में मामूली फ्रैक्चर है। उन्हें 45 डिग्री की अवस्था में बैठने के लिए कहा गया है। इमरान खान के दो अंगरक्षकों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तीसरे अंगरक्षक का उपचार अभी चल रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:56 AM | #29325 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इमरान ने जनता से की अपनी पार्टी को वोट देने की अपील
लाहौर। क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने अस्पताल से ही जनता से अपील की है कि वह 11 मई को होने वाले चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीआईआई) को वोट दें और एक ‘नया पाकिस्तान’ बनाने में मदद करें। इमरान मंगलवार को एक चुनावी सभा में गिर जाने के कारण घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता ने कहा कि 11 मई को याद कीजिए, कुरान में लिखा है कि अल्लाह ने कहा है, वह तब तक लोगों की हालत नहीं बदल सकता जब तक लोग खुद अपनी हालत अपने आप न बदलें। अपनी हालत में बदलाव के लिए आपको आगे आना होगा। यह मत देखिए कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का प्रत्याशी कौन है। पार्टी के नजरिए और टिकट के लिए उसे (प्रत्याशी को) वोट दें। इमरान ने कहा कि शख्सियतों और जाति आधारित राजनीति ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के प्रत्याशियों को वोट दें ताकि एक साथ मिल कर हम एक नया पाकिस्तान बना सकें। यह अपील इमरान ने एक वीडियो के माध्यम से की है, जिसमें उन्हें अस्पताल में बिस्तर पर पड़े हुए दिखाया गया है और उनकी गर्दन पर एक कॉलर (मोटी पट्टी) लगा हुआ है। वीडियो के जरिए की गई अपील में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के लिए मैं 17 साल से लड़ रहा हूं। जो मैं कर सकता हूं, मैंने किया है। अब मैं चाहता हूं कि आप अपनी जिम्मेदारी उठाएं। अगर आप अपना भाग्य बदलना चाहते हैं तो जिम्मेदारी आपको ही लेनी होगी। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि अपनी स्थिति में बदलाव के लिए आप सभी प्रयास करें। 11 मई को यह ध्यान रखें कि यह लड़ाई मेरी नहीं बल्कि आपकी है, यह लड़ाई देश के लिए है, आपकी और आपके बच्चों की किस्मत बदलने के लिए है।’ उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के लिए लड़ाई आपको लड़नी होगी। आपको यह तय करना होगा कि क्या आप वर्तमान स्थिति में ही रहना चाहते हैं या नया पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, ऐसा देश, जहां आपको अधिकार मिलें, सम्मान मिले और जहां आप इंसान की तरह न्याय के साथ रह सकें। उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर इमरान और उनके तीन अंगरक्षक मंगलवार को एक चुनावी सभा के लिए लकड़ी के तख्तों से बनी लिफ्ट की मदद से अस्थायी मंच पर चढ़ रहे थे लेकिन तख्तों का संतुलन अचानक बिगड़ जाने की वजह से उनका एक अंगरक्षक लड़खड़ाया और उसने बाकी लोगों को पकड़ने की असफल कोशिश की। सभी लोग नीचे गिर पड़े। इमरान को सिर और पीठ में चोट आई है। घायल हुए इमरान को उनके द्वारा ही बनवाए गए शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है ताकि उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा सके। उनके पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि इमरान के सिर और रीढ़ की दो कशेरूक (वर्टिब्रा) में फ्रैक्चर हुआ है लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टरों का कहना है कि फै्रक्चर से इमरान के मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान में 11 मई को चुनाव हैं। मतदान से दो दिन पहले, नौ मई को चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव के लिए इमरान अब तक धुआंधार प्रचार करते रहे हैं। उन्होंने एक दिन में कम से कम आठ-आठ रैलियों को संबोधित किया है और रैलियों में हजारों लोग आए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:57 AM | #29326 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उ. कोरिया को उकसावे के व्यवहार का परिणाम भुगतना पड़ेगा
ओबामा और पार्क की चेतावनी वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून ने जोर देकर कहा है कि उत्तर कोरिया को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा को त्यागना होगा। ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि उत्तर कोरिया खुद में बदलाव लाता है तो इससे सभी को फायदा होगा। निश्चित ही इससे उत्तर कोरिया के लोगों को लाभ होगा। दक्षिण कोरिया को भी इससे बहुत फायदा होगा। सभी पड़ोसी देश इस बदलाव का स्वागत करेंगे। पार्क ने कहा कि उत्तर कोरिया को उकसावे के व्यवहार का परिणाम भुगतना होगा। मेरे कहने का मतलब है कि यदि वह सैन्य स्तर पर हमें उकसाता है और हमारे लोगों के जीवन एवं उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है तो अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली राष्ट्रपति के तौर पर मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति पार्क और मेरा मानना है कि हम उकसावे के व्यवहार को सहन नहीं करेंगे लेकिन हम इस संभावना को लेकर भी आशान्वित है कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों को छोड़कर शांति का रास्ता अपनाएगा और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:57 AM | #29327 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सेना में यौन उत्पीड़न को सहन नहीं किया जाएगा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यौन उत्पीड़न को ‘अत्याचार और अपराध’ बताते हुए कहा है कि सेना में इस प्रकार की कोई भी करतूत ‘देशभक्ति के खिलाफ’ है और इस पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। ओबामा ने व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी सेना में बढ़ते यौन उत्पीड़न की ताजा रिपोर्ट पर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यौन उत्पीड़न एक अत्याचार है, यह एक अपराध है। यदि हमारी सेना में ऐसा हो रहा है तो ऐसा करने वाला अपनी उस वर्दी का अपमान कर रहा है, जिसे वह पहनता है। आप खुद को देशभक्त मानते हैं लेकिन जब आप इस प्रकार का व्यवहार करते हैं तो यह देशभक्ति नहीं है। यह एक अपराध है। हमें इस प्रकार की गतिविधियां रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि हम एक ऐसी प्रणाली बनाने की कोशिश की है, जिसमें उपर से नीचे तक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके ताकि हम इस प्रकार की घटनाओं को जड़ से समाप्त कर सकें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:59 AM | #29328 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आईटीए विस्तार वार्ता में भाग नहीं लेगा भारत
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को बताया कि भारत ने सूचना प्रौद्योगिकी समझौते के कार्यक्षेत्र को बढ़ाने सम्बंधी वार्ताओं में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। सूचना और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने लोकसभा में सी शिवासामी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष सूचना प्रौद्योगिकी समझौता (आईटीए) के कुछ विकसित देशों जैसे अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान ने विश्व व्यापार संगठन में आईटीए समिति की बैठकों में आईटीए के कार्यक्षेत्र को बढ़ाने का प्रस्ताव किया था। इसका आईटीए 2 के रूप में उल्लेख किया जा रहा है। देवड़ा ने बताया कि इस मामले की जांच की गई और यह पाया गया है कि आईटीए के साथ भारत का अनुभव उत्साहजनक नहीं रहा है। इसने भारत से आईटी हार्डवेयर निर्माण उद्योग को लगभग समाप्त कर दिया है। इसलिए प्रतिस्पर्धा के चलते अनुचित दबाव में आने के बजाय अपने उद्योग को बढ़ाने का समय है। इसलिए फिलहाल आईटीए विस्तार बातचीत में भाग नहीं लेने का फैसला किया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 01:59 AM | #29329 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नाइजीरिया में हमला, 55 लोगों की मौत
अबूजा। नाइजीरिया के उत्तरी प्रांत बोर्नो में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन बोको हरम द्वारा सेना के एक शिविर, एक पुलिस थाने और एक जेल पर किए गए हमलों में कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बोको हरम के 13 आतंकवादी भी शामिल हैं। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सगीर मूसा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिक-अप ट्रकों में सवार होकर आए आतंकवादियों ने मंगलवार को बोर्नो के बामा शहर में हमले किए। मूसा ने बताया कि हथियारबंद आतंकवादियों ने 22 पुलिसकर्मियों,14 जेल सुरक्षाकर्मियों, दो सैनिकों और चार नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि बामा में जब बैरकों पर आतंकवादियों ने हमला करने की कोशिश की तो सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकवादियों को मार गिराया। बोको हरम नाइजीरिया का एक बड़ा आतंकवादी समूह है जो आत्मघाती हमलों, बम विस्फोटों और गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अब तक हजारों लोगों को मार चुका है। यह आतंकी समूह नाइजीरिया में इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहता है। तेल संसाधनों से प्रचुर 15 करोड़ की आबादी वाले इस अफ्रीका देश में मुख्य रूप से इस्लाम और ईसाई धर्म के लोग रहते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
09-05-2013, 02:00 AM | #29330 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गैस टैंकर में विस्फोट से 24 लोगों की मौत
इकाटेपेक। मेक्सिको सिटी के उत्तर में स्थित एक राजमार्ग पर एक गैस टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए । अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार सुबह हुए विस्फोट में कम से कम 36 लोग घायल हुए हैं और लगभग 15 कारें तथा 40 घर क्षतिग्रस्त हो गए। मृतकों और घायलों में क्रमश: दस और आठ बच्चे शामिल हैं। इकाटेपेक के सान पेड्रो जालोस्टोक इलाके में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुए इस विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतों, कारों और ट्रकों में आग लग गई। विस्फोट से लगी आग में यहां रहने वाले लोगों के मवेशी भी जल गए ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|