10-05-2013, 12:21 PM | #29431 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
वाशिंगटन। अमेरिका के तीन छात्र भारत की आदिवासी आबादी में आए सामाजिक और आर्थिक बदलावों का अध्ययन करने के लिए इस माह के आखिर में भारत जाएंगे। अमेरिकी छात्रों का यह अध्ययन दौरा छह माह का होगा। मोंटाना विश्वविद्यालय के इन तीनों छात्रों को ‘ओबामा-सिंह ट्वेन्टी फर्स्ट सेंचुरी नॉलेज इनीशिएटिव’ के तहत अनुदान प्राप्त हुआ है। इसके बाद तीन भारतीय स्नातक छात्र मोंटाना विश्वविद्यालय में छह सप्ताह के अध्ययन के लिए जाएंगे। वहां वे मोंटाना की आदिवासी संस्कृति के बारे में अध्ययन करेंगे। मीडिया में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, चयनित अमेरिकी छात्रों के नाम किम पॉल, क्ले बर्नेट और मिरांडा लेबर हैं। पॉल पर्यावरणीय रसायन विज्ञान, मूल अमेरिकी अध्ययन और जैवचिकित्सीय विज्ञान में स्नातकोत्तर की छात्रा हैं। बर्नेट एमबीए कर रहे हैं। लेबर स्वदेशी शिक्षा और फिल्म पर अध्ययन कर रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:21 PM | #29432 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कराची में विस्फोट, 18 घायल
कराची। कराची के एक रिहायशी इलाके में बम विस्फोट में दो महिलाओं और छह बच्चों सहित कम से कम 18 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि महमूदाबाद इलाके में एक बेकरी के पास यह बम एक लाल रंग की कार में लगाया गया था जिसमें बीती रात रिमोट उपकरण की मदद से विस्फोट किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय बेकरी के आसपास बड़ी संख्या में लोग थे। ज्यादातर लोग एक राजनीतिक दल का चुनाव प्रचार कर रहे थे। घायलों को जिन्ना अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास की दुकानें तथा वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट से स्थानीय लोग दहशत में आ गए थे। कराची में हाल ही में बम विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। ज्यादातर विस्फोट मुत्ताहिदा-ए -कौमी मूवमेंट और अवामी नेशनल पार्टी को निशाना बना कर किए गए हैं। दोनों ही पार्टियां देश में 11 मई को होने जा रहे चुनावों में भाग ले रही हैं। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तहरीक ए तालिबान ने इन पार्टियों और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पर, उनकी धर्मनिरपेक्ष नीतियों की वजह से हमले करने की धमकी दी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:23 PM | #29433 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जंगलों की निगरानी के लिए सेटेलाइट
लंदन। यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ( ईएसए ) वर्ष 2020 में पृथ्वी की निगरानी के लिए एक नए किस्म का सेटेलाइट छोड़ने जा रही है जिसके जरिए दुनिया के सर्वाधिक मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों यानी जंगलों का मानचित्रिकरण किया जाएगा। ईएसए के ‘अर्थ ओब्जर्वेशन प्रोग्राम बोर्ड’ ने ‘बायोमास’ का चयन किया है जो सातवां अर्थ एक्सप्लोरर मिशन होगा। इस नए प्रकार के सेटेलाइट का काम धरती के जंगलों की स्थिति का पता लगाना है। ईएसए ने एक बयान में बताया कि बायोमास मिशन की अवधारणा पृथ्वी को समझने के लिए विकसित किए गए सेटेलाइटों की श्रंखला का ही अगला कदम है । यह सेटेलाइट धरती के जंगलों के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्रदान करेगा। ये सूचनाएं धरती के कार्बन चक्र तथा जलवायु परिवर्तन में वनों की भूमिका को समझने में काम आएंगी। ईएसए के अर्थ ओब्जर्वेशन प्रोग्राम के निदेशक वोल्कर लीबिग ने कहा, ‘बायोमास अर्थ एक्सप्लोरर सेटेलाइट श्रंखला में एक नया संस्करण है ।’ पृथ्वी को समझने के लिए तीन मिशन पहले ही कक्षा में सक्रिय है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:23 PM | #29434 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बांग्लादेश में फैक्ट्री में आग, आठ की मौत
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी में एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग में इसके प्रबंध निदेशक, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी तथा छह अन्य लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि 11 मंजिला तुंग हाई स्वेटर फैक्ट्री में लगी आग में प्रबंध निदेशक महबूबुर रहमान तथा उनके मित्र अतिरिक्त उप पुलिस महानिरीक्षक जेडए मुर्शीद समेत आठ लोग मारे गए । फैक्ट्री के कई तलों पर आग बहुत तेजी से फैली । इस परिसर में फैक्ट्री के साथ ही रिहायशी इलाका भी था। फैक्ट्री के सुपरवाइजर ने घटनास्थल पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के समय फैक्ट्री के बंद होने के कारण कम ही लोग हादसे का शिकार हुए । घटना के समय पीड़ित प्रबंध निदेशक के कार्यालय में बातचीत कर रहे थे । दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट से लगी और दूसरे तल पर लगी आग जल्द ही अन्य हिस्सों में भी फैल गयी । सरकारी ढाका मेडिकल कालेज में एक डाक्टर ने बताया कि पांच घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा । आग लगने के कारण संभवत: दम घुटने से लोगों की मौत हुई । गौरतलब है कि बांग्लादेश में दो सप्ताह पहले ही एक इमारत ढहने से करीब 900 लोग मारे गए थे । इस इमारत में कई फैक्ट्रियां भी थीं। कपड़ा और जूट मंत्री अब्दुल लतीफ सिद्दीक ने कहा कि हम खतरनाक दिखने वाली फैक्ट्रियों को बंद करेंगे। सिद्दीक ने कहा कि बंद की गयी फैक्ट्रियों में 16 ढाका में हैं जबकि दो बंदरगाह शहर चटगांव में है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:25 PM | #29435 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ब्रिटिश शाही जोड़े ने सजाया बच्चे का कमरा
लंदन । ब्रिटेन के शाही जोड़े प्रिंस विलियम और प्रिंसेस आफ डचेज केट मिडलटन ने अपने बच्चे के जन्म से पहले ही उसका कमरा पूरी तरह सजा दिया है। सूत्रों के अनुसार शाही जोड़े ने अपने बेबी की नर्सरी सजा दी है। नर्सरी को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है । इसे ज्यादा चटकीला और भड़कीला नहीं रखा गया है। गत जनवरी में ही शाही परिवार ने यह घोषणा की थी कि केट जुलाई मे बच्चे को जन्म देगी। अभी तक केट या प्रिंस ने बच्चे के लिंग का खुलासा नहीं किया था लेकिन कुछ दिन पहले प्रिंस विलियम के भाई प्रिंस हैरी ने यह बता दिया कि केट को लड़का होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:27 PM | #29436 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
राहुल अब 16 मई को जाएंगे जयपुर
दौरे में मामूली फेरबदल, पहले जाएंगे बीकानेर, दोनों जगह करेंगे कांग्रेसजनों से संवाद जयपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय राजस्थान यात्रा का कार्यक्रम तय हो गया है। कार्यक्रम में मामूली फेरबदल करते हुए अब वे पहले बीकानेर आएंगे और दूसरे दिन जयपुर पहुंचेंगे। राहुल गांधी 15 एवं 16 मई को प्रदेश दौरे पर आएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अब उनके विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार है। प्रदेश कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी 15 मई को बीकानेर से अपना दौरा शुरू करेंगे और 16 मई को जयपुर आएंगे। दो दिन के दौरे के दौरान राहुल गांधी पार्टी के ब्लाक अध्यक्षों से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों एवं सत्ता एवं संगठन के बारे में विधायक-सांसदों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। राहुल गांधी के साथ दोनों जगहों पर बैठकों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 15 मई को बीकानेर में बीकानेर शहर देहात, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, जोधपुर शहर व देहात, पाली, सिरोही, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर जिलों के तथा 16 मई को जयपुर के बिड़ला सभागार में प्रदेश के बाकी जिलों के जिलाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव के जीते-हारे प्रत्याशी, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष व दूसरी बैठक में पंचायत समिति सदस्य, प्रधान, जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, शहरी निकाय अध्यक्षों से मिलकर सरकार और संगठन के बारे में फीडबैक लेंगे। बीकानेर की बैठक में विभिन्न जिलों के लगभग दो हजार कांग्रेसजन भाग लेंगे। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी पार्टी की मजबूती तथा अगले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं। इस क्रम में विभिन्न राज्यों का दौरा कर चुके हैं। बुधवार को राहुल गांधी ने हरियाणा के पंचकूला का दौरा किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:27 PM | #29437 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सऊदी अरब में पाकिस्तानी नागरिक का सिर कलम
रियाद। सऊदी अरब में प्रतिबंधित मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में एक पाकिस्तानी नागरिक का सिर कलम कर दिया गया। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने एक वक्तव्य में बताया कि दोषी पाकिस्तानी नागरिक अपने पेट में हेरोइन छुपाकर लाने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह समय पर पकड़ा गया। राजधानी रियाद में कल उसका सिर कलम कर दिया गया। सऊदी अरब में सिर कलम करने की सजा विश्वमंच पर हमेशा से आलोचना के घेरे में रही है। यहां दुष्कर्म,हत्या,सशस्त्र डकैती और मादक पदार्थों की तस्करी के अलावा अन्य जघन्य अपराधों के लिये सिर कलम की सजा दी जाती है।आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अभी तक यहां लगभग 38 लोगों का सिर कलम किया गया है। गत वर्ष 76 लोगों का सिर कलम किया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:30 PM | #29438 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अंतर्राज्यीय मसलों पर आज होगी चर्चा
उत्तर क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की बैठक में भाग लेंगे सात राज्यों के मुख्य सचिव एवं केंद्र के आला अफसर, तैयार किया जाएगा मुख्य बैठक का एजेंडा जयपुर। उत्तर क्षेत्रीय परिषद की स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को राजधानी में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में परिषद की जयपुर में प्रस्तावित मुख्य बैठक में चर्चा के लिए शामिल किए जाने वाले मसलों को अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में सात राज्यों के अंतरराज्यीय मसलों पर चर्चा कर मुख्य बैठक का एजेंडा तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को होने वाली बैठक में सात राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव एवं भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों के उच्चाधिकारी शामिल होंगे। इनकी संख्या करीब चालीस होने की संभावना है। विभिन्न राज्यों एवं दिल्ली से आने वाले इन अधिकारियों के आने-जाने व ठहराने आदि की व्यवस्था के लिए राज्य सरकार ने 35 आरएएस अधिकारियों को प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात किया है। बाद में होने वाली मुख्य बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री सुशील शिंदे सहित सातों राज्यों के मुख्यमंत्री तथा आला अधिकारी एवं केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के उच्चाधिकारी भाग लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15 के अनुसार देश के पांच क्षेत्रों में उच्च स्तरीय परामर्शी फोरम के रूप में क्षेत्रीय परिषदों का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य केन्द्र तथा राज्यों के मध्य स्वस्थ वातावरण बनाने एवं अंतर्राज्यीय समस्याओं को हल करना है। यह परिषदें विभिन्न क्षेत्रों के संतुलित आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए भी जिम्मेदार हैं। देश में उत्तर क्षेत्रीय परिषद, केन्द्रीय क्षेत्रीय परिषद, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद, पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद और दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद गठित है। उत्तर क्षेत्रीय परिषद में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नई दिल्ली और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ शामिल है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में इन्हीं राज्यों के मुख्य सचिव आएंगे। वर्तमान में उत्तर क्षेत्रीय परिषद में राजस्थान के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष और मुख्य सचिव राजस्थान सचिव हैं। उत्तर क्षेत्रीय परिषद के सचिव के रूप में राज्य के मुख्य सचिव स्थाई समिति के अध्यक्ष भी हैं। राष्ट्रपति की ओर से केन्द्रीय गृहमंत्री को सभी क्षेत्रीय परिषदों का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। परिषद के सदस्यों के रूप में क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल द्वारा मनोनीत दो मंत्री क्षेत्रीय परिषद के सदस्य होते हैं। केन्द्र शासित प्रदेशों से क्षेत्रीय परिषद में राष्टñपति द्वारा दो सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। क्षेत्रीय परिषद आर्थिक एवं सामजिक योजना के क्षेत्र में सामान्य हितों के मुद्दों, सीमा विवाद, भाषाई अल्पसंख्यक, अंतर्राज्यीय परिवहन के मसलों, राज्यों के पुनर्गठन से संबद्ध मुद्दों पर चर्चा एवं सिफारिश कर सकती है। प्रत्येक क्षेत्रीय परिषद के तहत संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों की स्थाई समिति गठित है। स्थाई समिति क्षेत्रीय परिषदों की बैठक के लिए आवश्यक कार्य एवं मुद्दों के हल के लिए बैठक आयोजित करती है। स्थाई समिति पर क्षेत्रीय परिषद की सिफारिशों की क्रियान्विति का दायित्व भी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:33 PM | #29439 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कैमरन सोमवार को मिलेंगे ओबामा से
वाशिंगटन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन व्हाइट हाउस में सोमवार को राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के लिए अमेरिका आएंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेताओं के बीच सीरिया सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। कार्ने ने कहा ‘राष्ट्रपति सीरिया, व्यापार एवं आर्थिक सहयोग, आतंकवाद से मुकाबला और उत्तरी आयरलैंड में होने जा रहे जी-8 शिखर सम्मेलन के लिए प्राथमिकताओं सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।’ उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री की यात्रा अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंधों को दर्शाती है जो हमारी साझा सुरक्षा, समृद्धि एवं उस गहरे रणनीतिक महत्व को और मजबूत करने के लिए जरूरी हैं जो हमारे सामने मौजूद वैश्विक चुनौतियों पर हमारे व्यापक सहयोग पर आधारित है।’ कार्ने ने कहा कि ओबामा जून में उत्तरी आयरलैंड की यात्रा के लिए उत्सुक हैं जहां कैमरन जी..8 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस ने कल चिली और पेरू के राष्ट्रपति की जून में होने जा रही अमेरिका यात्रा की भी घोषणा की। कार्ने ने कहा कि ओबामा चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की चार जून को व्हाइट हाउस में मेजबानी करेंगे। वह 11 जून को व्हाइट हाउस में पेरू के राष्ट्रपति ओलान्ता हुमाला की मेजबानी करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:42 PM | #29440 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक ने की सनाउल्लाह की मौत की जांच की मांग
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने जम्मू की जेल में घायल होने के बाद एक भारतीय अस्पताल में दम तोड़ने वाले पाक कैदी सनाउल्लाह रंजय की मौत के मामले की जांच की मांग की। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने कहा, ‘जिस बर्बर तरीके से सनाउल्लाह पर जेल में हमला किया गया, वह सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण है और पाकिस्तान की सरकार के लिए यह गहरी चिंता का विषय है ।’ चौधरी ने कहा, ‘हमने इस संबंध में भारत सरकार को अपनी चिंताओं से अवगत करा दिया है और इस घटना की जांच की मांग करने के साथ ही दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा किए जाने को कहा है ।’ पंजाब प्रांत के सियालकोट के रहने वाले सनाउल्लाह 1999 की आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उन पर तीन मई को जम्मू की कोट भलवाल जेल में हत्या के दोषी एक साथी कैदी से झगड़ा होने के बाद हमला किया गया था। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की लाहौर की कोट लखपत जेल में हुए हमले में मौत के एक दिन बाद सनाउल्लाह पर हमला किया गया। 1990 में हुए बम धमाकों में संलिप्तता के दोषी ठहराए गए सरबजीत पर अन्य कैदियों ने र्इंटों से हमला किया था। विदेश विभाग के प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान सनाउल्लाह के शव को वापस लाने का इंतजाम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत सरकार इस काम को तेजी से करेगी।’ उन्होंने बताया कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने भारत सरकार से बात कर ‘भारतीय जेलों में सभी पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।’ विदेश विभाग के प्रवक्ता चौधरी ने बताया, ‘हमने भारत सरकार के समक्ष यह बात भी दोहरायी है कि वह भारतीय जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों के हालात पर केंद्रित चर्चा करे और जो पहले ही अपनी सजा पूरी कर चुके हैं उनकी भारत और पाकिस्तान के बीच कांसुलर एक्सेस एग्रीमेंट के अनुसार वापसी हो।’ गौरतलब है कि 480 से अधिक मछुआरों समेत कम से कम 532 भारतीय कैदी इस समय लाहौर, कराची और रावलपिंडी की जेलों में बंद हैं जबकि 272 पाकिस्तानी कैदी भारतीय जेलों में हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|