10-05-2013, 12:43 PM | #29441 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चंडीगढ के एक अस्पताल में कल दम तोड़ने वाले पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के परिवार से माफी मांगी है। उमर ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ‘ट्विटर’ पर लिखा, ‘हालांकि यह मामूली सी सांत्वना है, (लेकिन) मैं सनाउल्ला के परिवार से ईमानदारीपूर्वक माफी मांगना चाहता हूं और उनकी क्षति के प्रति मेरी संवेदना हैं।’ जम्मू की कोट भलवाल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा 52 वर्षीय सनाउल्ला बीते शुक्रवार को एक अन्य कैदी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसकी आज सुबह चंडीगढ के पीजीआईएमईआर अस्पताल में मौत हो गई। सनाउल्ला पर हुए हमले से एक दिन पहले पाकिस्तानी जेल में साथी कैदियों के हमले के शिकार भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की मौत हुई थी। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। उमर ने कहा कि जांच में किसी तरह की लापरवाही की जिम्मेदारी तय होगी, तथ्य यह है कि यह सब कुछ होना बहुत पछतावे की बात है। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तानी कैदी की जिंदगी बचाने के प्रयासों के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कालेज और चंडीगढ के पीजीआईएमईआर के चिकित्सकों की प्रशंसा की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:44 PM | #29442 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान में तीन अपराधियों समेत पांच की मौत
लाहौर। पाकिस्तान पुलिस ने इस पूर्वी शहर में तीन ‘वांछित अपराधियों’ को मार गिराया और इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी मारे गए । अधिकारियों ने आज बताया कि कुछ अपराधियों के छुपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वालांसिया कस्बे में कल एक घर पर छापा मारा । पुलिस दल की कार्रवाई पर घर में मौजूद कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें कई कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस दल के अन्य लोगों ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें एक अपराधी मौके पर ही मारा गया जबकि तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे । पुलिस दल ने एलर्ट जारी किया और समीप के पुलिस थानों ने वालांसिया टाउन के प्रवेश मार्गो पर नाकेबंदी कर दी । पुलिस अंतत: इन तीन अपराधियों को भी खोज निकालने में कामयाब रही और मुठभेड़ में दो को मार गिराया जबकि तीसरा भाग निकला। तीन घायल पुलिसकर्मियों को जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दो मारे गए अपराधियों की शिनाख्त मुहम्मद आलमगीर और आसिफ बलूच उर्फ नियाजी के रूप में की है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध अपराधियों की कराची पुलिस को करीब 50 मामलों में तलाश थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:47 PM | #29443 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ओबामा ने इस्राइली प्रधानमंत्री से फोन पर की बात
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन करके उनसे इलाके में सुरक्षा संबंधी मौजूदा हालात पर चर्चा की। व्हाइट हाउस ने कल कहा, ‘दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा अ*ैर पश्चिम एशिया में शांति पर चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा मामलों पर अमेरिका और इस्राइल के बीच घनिष्ठ समन्वय को जारी रखने पर भी सहमति जताई।’ सीरिया में हाल में हुए इस्राइली हमलों के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारा यह मानना है कि असद भविष्य में सीरिया के नेता नहीं हो सकते।’ उन्होंने कहा, ‘सीरियाई लोगों का भी यही कहना है। हमने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सत्ता परिवर्तन कैसे होगा और इसमें कौन हिस्सा लेगा, इस संबंध में निर्णय सीरियाई लोग ही लेंगे। हम सीरियाई लोगों को मदद देना जारी रखेगे।’ कार्नी ने कहा कि जेनेवा विज्ञप्ति की रूपरेखा सीरियाई संकट का उचित समाधान खोजने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। यह एक रोड मैप है जिसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सीरियाई लोग राजनीतिक सत्ता परिवर्तन के जरिए संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में तेजी से काम कर सकें।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:57 PM | #29444 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
केरी की भारत यात्रा की तैयारी के लिए
नई दिल्ली का दौरा करेंगे विलियम बर्न्स वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा से पहले उनके दौरे की तैयारी के लिए शीर्ष अमेरिकी राजनयिक भारत के दौरे पर जा रहे हैं। केरी गर्मी के महीने में भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली जाएंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा मामलों जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में ‘सार्थक बातचीत’ को जारी रखने के लिए भारत की यात्रा पर करेंगे। वेंट्रेल ने बर्न्स की यात्रा की निश्चित तारीख बताए बिना कहा, ‘‘अमेरिका भारत के साथ अपनी रणनीतिक भागीदारी को बहुत महत्व देता है जिसमें दोनों देशों की सरकारें निवेश कर रही हैं।’’ बर्न्स अपनी भारत यात्रा के दौरान वहां अपने भारतीय समकक्षों के साथ दोनों देशों के बीच व्यपार और निवेश संबंधों, असैन्य परमाणु सहयोग समेत उर्जा एवं जलवायु परिवर्तन सहयोग को बढावा देने के उपायों पर चर्चा करेंगे। वेंट्रेल ने कहा, ‘‘उप विदेश मंत्री अफगानिस्तान और एशिया प्रशांत क्षेत्र में बेहतर सहयोग के लिए समान लक्ष्यों समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भारत के साथ चर्चा करेंगे। भारत अफगानिस्तान को लेकर क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण और निजी क्षेत्र में निवेश को बढावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसका हम स्वागत करते हैं। बर्न्स की यह यात्रा आने वाले कुछ महीनों में दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों द्वारा एक दूसरे के देशों में की जाने वाली यात्रा की शुरूआत करेगी। इसके तहत केरी विदेश मंत्री के तौर पर अपनी पहली भारत यात्रा करेंगे और इस दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे। इस महीने के आखिर में भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे भी अपने अमेरिकी समकक्ष जैनेट नेपोलितानो के साथ सालाना घरेलू सुरक्षा वार्ता के लिए अमेरिका का दौरा करेंगे। शिन्दे के बाद भारत के मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्ब्ल अमेरिका के दौरे पर आएंगे। समझा जाता है कि अक्षय उर्जा मंत्री डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला भी एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए अमेरिका आएंगे। 11 जुलाई को यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल का वार्षिक सम्मेलन है जिसके लिए कई भारतीय कैबिनेट मंत्रियों के वाशिंगटन आने की संभावना है। इसके अलावा 10 और 11 जुलाई को इंडिया यूएस सीईओ फोरम की बैठक भी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 12:58 PM | #29445 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन पर उत्तर कोरिया के साथ काम कर रहा अमेरिका : वेन्ट्रेल
वाशिंगटन। विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि उनका देश उत्तर कोरिया के लोगों को कोरियाई प्राय:द्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण का महत्व समझाने में मदद के लिए चीन के साथ काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेन्ट्रेल ने कल यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के लक्ष्य पर हम चीन से सहमत हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए चीन के साथ काम कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया यह बात समझ जाए कि उसके लिए परमाणु निरस्त्रीकरण का रास्ता चुनना जरूरी है या फिर वह दिन ब दिन अलग थलग होना चाहता है।’’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया के सामूहिक विनाश के हथियार और बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम को रोकने के उद्देश्य से एक प्रतिबंध योजना बनाई है। इन प्रतिबंधों का पूरी तरह कार्यान्वयन करने के लिए चीन सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा उठाए गए कदमों का हम स्वागत करते हैं।’’ उत्तर कोरिया के बारे में चीन के हालिया कदमों की सराहना करते हुए अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि प्योंगयांग पर चीन का ‘खास प्रभाव’ है। ‘हम उनसे (चीन से) लगातार यह अनुरोध कर रहे हैं कि वह अपने प्रभाव का उपयोग करें ताकि उत्तर कोरिया बेहतर फैसला कर सके।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 01:01 PM | #29446 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ध्रुपद गायक उस्ताद जिया फरीदुददीन डागर का निधन
मुंबई। मशहूर ध्रुपद गायक उस्ताद जिया फरीदुददीन डागर का संक्षिप्त बिमारी के कारण निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पनवेल के निकट अपने गुरुकुल में कल उनका निधन हुआ। शानदार ध्रुपदिया गायक उस्ताद जियाउददीन डागर के बेटे फरीदुददीन ने अपने दिबंगत भाई जिया मोहिउद्दीन डागर (मशहूर रुद्र वीणा वादक) के साथ मिलकर ध्रुपद शैली के गायन को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई है। फरीदुददीन का जन्म 15 जून 1932 को राजस्थान के उदयपुर में हुआ था, जहां उनके पिता उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह के दरबार में संगीतज्ञ थे। फरीदुददीन देश विदेश के कई बड़े उत्सवों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। अपने शानदार कैरियर में इस संगीतकार को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप, टैगोर रत्न पुरुस्कार और तानसेन सम्मान सहित कई दूसरे सम्मान से नवाजा जा चुका है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डागर के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। गहलोत ने जयपुर में अपने संवेदना संदेश में कहा कि ध्रुपद गुरु फरीदुद्दीन डागर ने अपनी कला साधना से नाद ब्रह्म गायकी में अलग मुकाम बनाया। उनके शास्त्रीय गायन क्षेत्र में दिये गये योगदान को सदैव याद किया जायेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 01:11 PM | #29447 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एक बार फिर जगनमोहन रेड्डी को जमानत देने से इंकार
नई दिल्ली। वाईएसआर कांग्रेस के मुखिया जगन मोहन रेड्डी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उच्चतम न्यायालय ने सात महीने के भीतर दूसरी बार यह कहते हुये उसे जमानत पर रिहा करने से इंकार कर दिया कि उसकी रिहाई से भ्रष्टाचार के इस ‘बड़े परिमाण’ वाले इस मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। न्यायमूर्ति पी सदाशिवम और न्यायमूर्ति एम वाई इकबाल की खंडपीठ ने कहा कि 27 मई, 2012 से जेल में बंद जगनमोहन रेड्डी के रिहा होने पर ‘गवाहों को प्रभावित करने और महत्वपूर्ण साक्ष्यों से छेड़छाड़ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता’। इस मामले में सीबीआई का आरोप है कि कडप्पा का यह सांसद ही इतने बड़े पैमाने पर धन के लेन देन में मुख्य साजिशकर्ता और लाभान्वित होने वाला व्यक्ति है। न्यायालय ने सीबीआई के इस आरोप का भी संज्ञान लिया कि आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएसआर रेड्डी के पुत्र जगन ने गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने के लिये अनेक हथकंडे अपनाये जिसकी वजह से ही सबसे अधिक सार्वजनिक क्षति पहुंची। जांच एजेन्सी ने यह भी आरोप लगाया था कि जगन के पिता राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने बेटे को लाभ पहुंचाने के लिये अपने पद का दुरुपयोग किया। जगन ने मई, 2004 से 2009 के दौरान अनेक कंपनियां बनायीं थीं। न्यायाधीशों ने कहा, ‘सीबीआई द्वारा जांच के बारे में पेश स्थिति रिपोर्ट में दिये गये सभी विवरणों और ब्यूरो के उपमहानिरीक्षक के 6 मई, 2013 के जवाबी हलफनामे के मद्देनजर हम महसूस करते हैं कि इससमय जगन की रिहाई जांच पर प्रतिकूल असर डाल सकती है क्योंकि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और महत्वपूर्ण साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।’ शीर्ष अदालत ने इससे पहले पांच अक्तूबर, 2012 को भी जगन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जांच ब्यूरो ने उस समय कहा था कि जगन के खिलाफ सात अन्य मामलों में जांच अभी पूरी होनी है। इन मामलों में कथित रूप से नेताओं और नौकरशाहों सहित महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 01:12 PM | #29448 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कैबिनेट बैठक में नहीं आये रेलमंत्री बंसल, अटकलें तेज हुईं
नई दिल्ली। कथित रिश्वतखोरी के मामले को लेकर संदेह के घेरे में आये रेलमंत्री पवन कुमार बंसल कल शाम यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए और इसके साथ ही ये अटकलें तेज हो गयीं कि वह मंत्रिपद से हट सकते हैं। बंसल अशोक रोड स्थित अपने आवास पर ही रहे और कार्यालय नहीं गये। उनके नजदीकी सूत्रों ने हांलाकि कहा कि वह अस्वस्थ हैं। बंसल के नजदीकी सूत्र ने कहा, ‘‘वह स्वस्थ नहीं हैं और आज की कैबिनेट बैठक में रेलवे से जुड़ा कोई मसला नहीं है।’’ उनके आज की बैठक में भाग नहीं लेने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रेलवे भर्ती मामले में उनके भांजे के कथित रिश्वत घोटाले के सामने आने के बाद हो सकता है कि बंसल को अपना पद छोडना पड़े। केन्द्रीय जांच ब्यूरो रेलवे बोर्ड के सदस्य महेश कुमार के सदस्य :इलेक्ट्रिकल: के रूप में नियुक्ति के लिये बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रूपये की रिश्वत देने के आरोपों की जांच कर रहा है। बंसल ने हालांकि किसी भी अनियमितता से इंकार किया है और दावा किया कि उनके सिंगला से किसी तरह के कारोबारी संबन्ध नहीं हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 01:13 PM | #29449 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पश्चिम बंगाल ने मनाई रवीन्द्रनाथ टैगोर की 152वीं जयंती
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कल प्रसिद्ध रवींद्र संगीत की धुनों के जरिये गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी गयी। शांतिनिकेतन में विश्व-भारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिन की शुरुआत ‘बैतालिक (प्रार्थना) के साथ की । उदयन में भी एक विशेष प्रार्थना आयोजित की गयी, जहां टैगोर ने वर्ष 1941 में अपना अंतिम जन्मदिन मनाया था। टैगोर का जन्मदिन बांग्ला कैलेंडर के अनुसार मनाया जाता है और बांग्ला में इसे ‘पचीसे बैशाख’ के तौर पर जाना जाता है। राज्य सरकार ने इसे अवकाश घोषित किया है। विश्व भारती ने इस साल से टैगोर की जयंती को अंग्रेजी कैलेंडर की जगह बांग्ला कैलेंडर के अनुसार मानाने का फैसला किया है। इसके तहत जयंती का दिन 7 मई होता है। इस मौके पर ‘रोबिन्द्रो बोर्षो बोरोन एबोंग जोनमोदिन’ नाम की एक किताब भी जारी की गयी जिसमें बताया गया है कि टैगोर किस तरह से नये साल और जन्मदिन का स्वागत करते थे। कोलकाता में रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय और अन्य जगहों पर गीतों और कविताओं के जरिये टैगोर का जन्मदिन मनाया गया। कोलकाता में सैकड़ों लोग टैगोर के पैतृक घर जोरासांको ठाकुरबारी पहुंचे जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
10-05-2013, 01:15 PM | #29450 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तीन किशोर बेटियों को बेचने की कोशिश कर रहा पिता गिरफ्तार
रेवाड़ी। गुड़गांव जिले के एक गांव में बिचौलिए की मदद से अपने तीन बेटियों को कथित तौर पर बेचने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि रमेश यादव को 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग की अपने तीन बेटियों को वेश्यावृत्ति में धकेलने की खातिर 50 हजार रुपए में बेचते हुए गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि तीन बिचौलियों सेवा राम शर्मा और उसके बेटों जीत तथा अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि तीनों लड़कियों ने पुलिस अधीक्षक पंकज नैन से शिकायत की थी कि उनका शराबी पिता किसी बिचौलिए के माध्यम से उन्हें बेचना चाहता है । लड़कियों ने कहा था कि मानसिक बीमारी से ग्रस्त उनकी मां तीनों की कोई मदद नहीं कर पा रही है । चारों आरोपियों को आज स्थानीय अदालत में पेश किया गया था । अदालत ने रमेश को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा है जबकि बाकि तीन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इस बीच तीनों लड़कियों को उनकी मां को सौंप दिया गया है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|