10-05-2013, 01:30 PM | #29461 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने से पहले परंपरागत रूप से बजाई जाने वाली वंदेमातरम की धुन के दौरान बसपा सदस्य शफीक-उर-रहमान बर्क के सदन से बाहर जाने की निंदा करते हुए भाजपा ने इसे ‘तालिबानी आचरण’ करार दिया। भाजपा के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यहां कहा, ‘संसद का हर सत्र राष्ट्रीय गान से शुरू होता है और उसका समापन राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ होता है। यह स्वतंत्रता के बाद से बनी आ रही परंपरा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय गीत का अपमान किया गया।’ बर्क के इस आचरण पर कल लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने उनका नाम लिए बिना बसपा सदस्य की आलोचना की थी। नकवी ने कहा कि जो लोग संविधान निर्माता बाबा साहेब आम्बेडकर के नाम और विचारधारा की राजनीति करते हैं, उनकी ओर से राष्ट्रीय गीत का अपमान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय गीत का बहिष्कार करके उन्होंने संविधान का अपमान किया है। जो लोग वंदेमातरम से नफरत करते हैं, उन्हें न तो संसद का हिस्सा बनने का अधिकार है और न ही इस देश में रहने का।’ मुख्य विपक्षी दल के नेता ने बसपा सदस्य के इस ‘तालिबानी आचरण’ पर सरकार की खामोशी की भी आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कल ही बर्क के आचरण की आलोचना करते हुए इसे देश और संसद का अपमान बताया था। उन्होंने बसपा सदस्य के खिलाफ स्पीकर की ओर से कार्रवाई किए जाने की भी मांग की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 07:43 AM | #29462 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हरिशंकर परसाई पर केन्द्रित प्रसंग का आयोजन
भोपाल। सुविख्यात व्यंगकार दिवंगत हरिशंकर परसाई पर केन्द्रित प्रसंग 13 एवं 14 मई को नरसिंहपुर में आयोजित किया गया है। मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के अनुसार 13 मई की शाम नरसिंहपुर में हिन्दी व्यंग्य का समकालीन परिदृश्य- हरिशंकर परसाई पर साहित्यकार अपने-अपने व्याख्यान देंगे। हरिशंकर परसाई प्रसंग में 14 मई की शाम काव्य-पाठ होगा और यह कार्यक्रम एमआईएमटी कालेज नरसिंहपुर में होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 07:44 AM | #29463 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
प्रथम महिला ने रवींद्रनाथ टैगोर को दी संगीतमय श्रद्धाजंलि
नई दिल्ली। रवींद्रनाथ टैगोर को उनके 152वें जन्मदिन पर विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुभ्रा मुखर्जी ने किया । टैगोर भारत के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें विश्व प्रसिद्ध नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रवींद्र संगीत की चर्चित गायिका और देश की प्रथम महिला सुभ्रा मुखर्जी ने ‘रवींद्र जन्मो जयंती’ कार्यक्रम के तहत टैगोर की रचनाओं पर आधारित कई गीत गाये । यह कार्यक्रम स्पर्श नाट्य रंग थियेटर समूह ने आयोजित किया था । इस कार्यक्रम में जिन प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया, उनमें मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरूशरण कौर, सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती और गायक शान मुखर्जी प्रमुख थे । कार्यक्रम के समन्वयक अजीत चौधरी ने कहा, ‘सुभ्रा मुखर्जी ने एकल गीत ‘नोमो...नोमो..नोमो’ की दो पंक्तियां गायीं।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 07:59 AM | #29464 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उत्तरी नाइजीरिया में घात लगा कर हमला, 30 पुलिसकर्मी मरे
अबुजा। नाइजीरिया के मध्य नसरावा राज्य में एक स्थानीय हथियारबंद समूह द्वारा घात लगा कर किए गये हमले में कम से कम 30 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। नसरावा राज्य के पुलिस आयुक्त अबयोमी अकेरेमाल ने यहां पर संवाददाताओं को बताया कि मारे गए सुरक्षाकर्मी 60 अधिकारियों के दल का हिस्सा थे। बंदूकधारियों ने घात लगा कर जब अंधाधुंध गोलीबारी की, उस समय ये सुरक्षाकर्मी ओमबट्से पंथ के नेता को गिरफ्तार करने के लिए गए थे। इस हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों की जान जाने के अलावा 17 अन्य अधिकारी अब भी लापता हैं। इस गुट पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि उसके सदस्य चर्च और मस्जिदों में जाकर लोगों को अपने संगठन और उसके सिद्धांतों के प्रति निष्ठा रखने की शपथ लेने के लिए बाध्य करते हैं। नाइजीरिया के उत्तरी राज्य में कट्टरपंथी इस्लामिक गुट बोको हराम द्वारा एक सैन्य शिविर, एक पुलिस स्टेशन, बामा स्थित एक जेल और बोर्नो शहर में उग्रवादी हमले करने के बाद यह घटना हुई है। बोको हराम के हमले में 55 लोगों मारे गए थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 07:59 AM | #29465 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अफगानिस्तान में स्थायी सैन्य ठिकाने नहीं चाहता अमेरिका : व्हाइट हाउस
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान में स्थायी सैन्य ठिकाने नहीं चाहता है और इस सम्बंध में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई द्वारा किए गए दावे का उसने कड़ाई के साथ खंडन किया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल टेक्सास में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर रहे संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में कोई भी सैन्य ठिकाना नहीं चाहता है और वर्ष 2014 के बाद कोई भी अमेरिकी उपस्थिति केवल अफगानिस्तान सरकार के आमंत्रण पर होगी और इसका उद्देश्य अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देना और अलकायदा के बचे खुचे लोगों को निशाना बनाना होगा। उन्होंने कहा कि जैसाकि हमने कहा है कि हम आगे की सोच रहे हैं कि एक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता किया जाए, जिससे अफगानिस्तान की सुविधाओं का इस्तेमाल अमेरिकी सेनाओं को करने की अनुमति मिल जाए। हम अफगानिस्तान में कोई भी स्थायी ठिकाना नहीं चाहते हैं। हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं। कार्नी हाल ही में करजई द्वारा दिए गए बयान के सम्बंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले कल करजई ने दावा किया था कि अमेरिका, अफगानिस्तान में नौ सैन्य ठिकाने चाह रहा है और उन्होंने इसका विरोध किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 07:59 AM | #29466 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका ने बांग्लादेश में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन किया, निष्पक्ष सुनवाई की मांग
वाशिंगटन। अमेरिका ने बांग्लादेश में शांतिपूर्ण प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए देश में ‘पारदर्शी एवं निष्पक्ष सुनवाई’ पर जोर दिया है। अमेरिका का यह बयान ऐसे समय आया है, जब बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के एक शीर्ष नेता को 1971 मुक्ति संग्राम के दौरान नरसंहार में शामिल होने को लेकर मौत की सजा दी गई है। विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसा कि हमने बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण और इसके पहले फैसले के समय कहा था, अमेरिका अत्याचार करने के मामलों में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने का समर्थन करता है। बांग्लादेश के एक विशेष न्यायाधिकरण ने 25 जुलाई 1971 को सुहागपुर गांव में 164 निहत्थे नागरिकों के नरसंहार में मदद करने के मामले में मुहम्मद कौमरूज्जमान को मृत्युदंड दिया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि इस तरह की कोई भी सुनवाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, जिसके लिए बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार संधि सहित अंतरराष्ट्रीय समझौतों को अनुमोदन के जरिए सहमति दी है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और उन्हें अपने नजरियों को शांतिपूर्ण ढंग से पेश करने के लिए उत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल होना मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है और हमारा दृढ़ता से विश्वास है कि हिंसा कभी भी उत्तर नहीं होती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 08:02 AM | #29467 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दलाई लामा को लेकर निंदात्मक बयानों से परहेज करे चीन: अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका ने चीन से कहा है कि वह दलाई लामा और तिब्बत की अद्वितीय सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से परहेज करे। अमेरिका ने साथ ही कहा कि तिब्बतियों को अपनी चिंताओं को स्वतंत्रता से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए। विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने चीन सरकार से दलाई लामा और तिब्बत की अद्वितीय सांस्कृतिक, भाषाई तथा धार्मिक परंपराओं को लेकर निंदात्मक बयानों से बचने के लिए कहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि तिब्बत को लेकर हमारी नीति बदली नहीं है। हम चीन सरकार से मांग करते हैं कि तिब्बतियों को अपनी चिंताएं स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण और बिना किसी दमन के डर से व्यक्त करने की अनुमति होनी चाहिए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 08:02 AM | #29468 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मौत की सजा का विरोध करता है जर्मनी : राजदूत
नई दिल्ली। जर्मनी के राजदूत माइकल स्टेनर ने कहा कि उनका देश मौत की सजा का विरोध करता है, लेकिन वह इस सवाल को टाल गए कि उनके देश ने खालिस्तानी आतंकवादी देविंदर पाल सिंह भुल्लर के लिए नरमी की मांग की है। स्टेनर ने कहा कि मौत की सजा पर जर्मनी का ‘सैद्धांतिक रुख’ है और इसका मतलब किसी के आंतरिक मामले में दखल देना नहीं है। उनसे यह सवाल किया गया था कि भुल्लर के लिए नरमी की मांग करना भारत के आंतरिक मामले में दखल नहीं है? जर्मन राजूदत ने कहा कि जर्मनी का यह सैद्धांतिक रुख है कि वह मौत की सजा का विरोध करता है, क्योंकि हमारा नहीं मानना है कि इससे न्याय का मकसद पूरा होता है। उनसे पूछा गया था कि जर्मन राष्ट्रपति जोयाचिम गाउक और विदेश मंत्री गुइदो वेस्टरवेल ने अपने भारतीय समकक्षों को पत्र लिखकर भुल्लर के लिए नरमी की मांग की है। पत्र के बारे में दोबारा पूछे जाने पर स्टेनर ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी का सैद्धांतिक रुख है, तो यह किसी के आंतरिक मामले में दखल नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने भुल्लर की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उसने अपनी मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 08:03 AM | #29469 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लद्दाख कार्यशाला में भाग लेंगे यूएई के छात्र
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के छात्र लद्दाख में 10 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेंगे। यह कार्यशाला ऊर्जा सक्षम प्रणालियों, सामुदायिक भागेदारी और सामाजिक उद्यमिता से सम्बंधित है। विस्तृत क्षेत्र आधारित पाठ्यक्रम का उददेश्य मसदर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों को ऊर्जा प्रणाली ढांचा, सामुदायिक भागीदारी और सामाजिक उद्यमिता में कौशल सीखने का अवसर उपलब्ध कराना है। मसदर संस्थान के अध्यक्ष फ्रेड मोआवेनजादेह ने कहा कि वाईएफईएल के छात्रों को 10 दिवसीय कार्यक्रम का उददेश्य मानव विकास पर सीधे तौर पर असर डालने वाले ऊर्जा पहुंच कार्यक्रमों के ढांचे और क्रियान्वयन सीखने में रुचि रखने वाले छात्रों और युवा सामुदायिक नेताओं को एक साथ लाना है। कार्यशाला के दौरान प्रतिभागी लददाख ढांचा ऊर्जा सक्षम प्रणालियों में स्थानीय समुदाय की मदद करेंगे। भारी बारिश और बर्फीले तूफान के कारण इस क्षेत्र का हर साल देश के अन्य भागों से संपर्क कट जाने को ध्यान में रखते हुए इसका ध्यान समुदाय के लिए ऊर्जा पहुंच कार्यक्रमों पर होगा। इस पाठ्यक्रम में बराबर संख्या में अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय लददाखी प्रतिभागी होंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों में वाईएफईएल कार्यक्रम के सदस्य और एमआईटी के छात्र शामिल हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 08:04 AM | #29470 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन में फंसे दो भारतीयों को स्वदेश भेजा गया
बीजिंग। चीन में बकाया का भुगतान नहीं करने के आरोपों की वजह से कई महीनों तक फंसे दो भारतीय कारोबारियों को गहन राजनयिक प्रयासों के बाद स्वदेश भेज दिया गया है। भारतीय कारोबारियों श्याम सुंदर अग्रवाल और दीपक रहेजा को दो सप्ताह पहले भारत भेजा गया। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल रात अपने चीन के समकक्ष वांग यी के साथ बातचीत के बाद दोनों भारतीय कारोबारियों के स्वदेश लौटने का ऐलान किया। चीन के प्रमुख व्यापार केंद्र यिवू में इन दोनों भारतीय कारोबारियों पर स्थानीय व्यवसायियों को बकाया का भुगतान नहीं करने का आरोप था। अग्रवाल और रहेजा ने इन आरोपों से इन्कार करते हुए कहा था कि वे यमन के एक नागरिक की कंपनी के लिए काम करते थे और यह यमनी नागरिक लोगों का भुगतान किए बिना फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को अगवा कर लिया था। बाद में भारत के दखल के बाद इनको रिहा किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|