11-05-2013, 04:15 PM | #29521 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लंदन। आॅक्शन हाउस ‘क्रिस्टी’ दिवंगत चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन को उनके 100वें जन्मदिवस के मौके पर खास अंदाज में श्रद्धांजलि देगा। इस मौके पर उसने ‘दक्षिण एशियाई आधुनिक एवं समकालीन कला’ बिक्री का आयोजन किया गया है। क्रिस्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह उनके 100वें जन्मदिवस पर उचित श्रद्धांजलि होगी। हुसैन के कुछ कामों को प्रदर्शित किया जाएगा और उनके करियर के विकास का भी प्रदर्शन होगा।’’ लंदन में अगले महीने भारत कला सप्ताह के तहत इस बिक्री का आयोजन किया गया है। इसमें हुसैन द्वारा 1971 में बनाए गए ‘गंगा यमुना’ चित्र को पेश किया जाएगा। इसके चार से छह लाख पाउंड में नीलाम होने की उम्मीद है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 04:16 PM | #29522 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने मनमोहन से की अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को निकालने की मांग
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के छात्र संगठनों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनसे स्पष्ट रूप से कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों का पता लगाकर उन्हें उनके देश वापस भेजा जाना चाहिए । पूर्वोत्तर की आठ छात्र यूनियनों के शीर्ष संगठन नार्थ ईस्ट स्टूडेन्ट्स आर्गेनाइजेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अवैध शरणार्थियों और विदेशियों का मुद्दा उठाया । नेसो ने बताया कि बडी संख्या में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो गये हैं । उन्होंने सिंह से आग्रह किया कि ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से कटवाकर उन्हें उनके देश वापस भेजना चाहिए । नेसो के अध्यक्ष सैमुएल बी जाइरा और महासचिव सीनम प्रकाश ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से काटकर उन्हें उनके देश अवश्य वापस भेजना चाहिए । उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से भी आग्रह किया है कि अवैध रूप से रह रहे ऐसे विदेशियों के नाम मतदाता सूची से काटे जाएं । प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून :एएफएसपीए: और अन्य अमानवीय कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए । उन्होंने सिंह से आग्रह किया कि जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए जब सरकार संसदीय दल जम्मू कश्मीर भेज सकती है तो पूर्वोत्तर में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता । जाइरा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह निश्चित तौर पर इस मुद्दे पर बात करेंगे और यदि जरूरत पडी तो पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक संसदीय दल भेजने की कोशिश करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय को भंग नहीं किया जाएगा बल्कि इसे और मजबूत बनाया जाएगा और मंत्रालय की परियोजनाओं का प्रभावशाली ढंग से कार्यान्यवन करने की कोशिश की जाएगी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 04:16 PM | #29523 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तिहाड़ ने पाक कैदी पर हमले की खबर से किया इंकार
नई दिल्ली। तिहाड़ के जेल अधिकारियों ने पाकिस्तानी मीडिया में आयी इन खबरों से इंकार किया कि जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी पर हमला किया गया है। उसने इन खबरों को ‘मनगढंत एवं शरारतपूर्ण’ करार दिया। पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग में कल रात खबर आयी थी कि तिहाड़ जेल के हिस्से रोहिणी जेल में बंद पाकिस्तानी बंदी अब्दुल जब्बार पर उसके साथ कैदियों ने हमला किया। तिहाड़ जेल के कानून अधिकारी एवं प्रवक्ता सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि खबर ‘गलत, मनगढंत और शरारतपूर्ण’ है और जब्बार की जान को कोई खतरा नहीं है। हमले की खबर ऐसे दिन आयी जबकि पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला के शव को पाकिस्तान लाया गया। सनाउल्ला जम्मू जेल में बंद था वहां वह साथी कैदी द्वारा किये गये हमले मे घायल हो गया। चंडीगढ के एक अस्पताल में एक हफ्ते तक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 04:16 PM | #29524 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बलात्कार पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की अस्पताल से छुट्टी दी गई
नई दिल्ली। बलात्कार पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची को एम्स अस्पताल में 23 दिन के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। दो युवकों ने उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ नृशंस तरीके से बलात्कार किया था। बच्ची को घटना के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे दो दिन बाद 19 अप्रैल को एम्स अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया था। एम्स के प्रवक्ता डा. वाई के गुप्त ने कहा, ‘‘उसकी आगे की शल्यक्रिया की योजना दो तीन महीने बाद बनायी जाएगी। वह मूत्र त्याग सामान्य ढंग से कर रही है और उसे खाने में अर्द्ध ठोस पदार्थ दिया जा रहा है।’’ बच्ची से बलात्कार की घटना सामने आने के बाद पूरी दिल्ली में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे क्योंकि लोग मामले से निपटने में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से दिखायी गई असंवेदनशीलता से नाराज थे। दोनों आरोपियों को बाद में बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 04:17 PM | #29525 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लातूर में बस में विस्फोट, दस लोग घायल
लातूर। महाराष्ट्र में लातूर जिले के नालेगाव गांव में शाम राज्य परिवहन की बस में विस्फोट होने से कम से कम दस यात्री घायल हो गए । उनमें से चार की हालत गंभीर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि प्राथमिक सूचना के मुताबिक इंजन के ज्यादा गर्म हो जाने की वजह से विस्फोट हुआ। पुलिस ने बताया कि विस्फोट शाम साढे सात बजे हुआ। उस वक्त गांव में बस स्टैंड में खड़ी थी। बस लातूर से उदगिर जा रही थी। घायलों को यहां अस्पताल में लाया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 04:17 PM | #29526 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सामूहिक बलात्कार कांड
गवाह को परेशान न करे बचाव पक्ष के वकील : अदालत नई दिल्ली। सोलह दिसंबर के नृशंस सामूहिक बलात्कार कांड की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक त्वरित अदालत ने आरोपियों के वकील से पीड़िता के दोस्त को परेशान नहीं करने को कहा। वह अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में पेश हो रहा है। अदालत में जिरह के दौरान जब गवाह विशेष जन अभियोजक दयान कृष्णन की ओर देखने लगा तब आरोपी मुकेश के वकील वी के आनंद ने जबर्दस्त आपत्ति जतायी। इस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना ने कहा, ‘‘आप इस तरह गवाह को परेशान नहीं कर सकते।’’ सुनवाई के दौरान हालांकि इस गवाह को यह याद नहीं आया कि उसने पुलिस से इस बारे में क्या कहा था कि जिस बस में यह वारदात हुई उस बस में कितने लोग थे या फिर वह बस कैसी थी। इस गवाह ने यह भी अदालत से कहा कि उसने पुलिस के समक्ष जो कुछ बयान दिया था वह उस रात का घटनाक्रम था न कि किसी और ने उसे ऐसा कहने को कहा था जैसा कि बचाव पक्ष के वकील ने आरोप लगाया है। सोलह दिसंबर, 2012 की रात को चलती बस में 23 साल की लड़की से छह लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। लड़की की बाद में सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। इस बीच दो आरोपियोंं ने आज अदालत में एक आवेदन देकर पीड़िता के दोस्त का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने की मांग की। आरोपी अक्षय सिंह और विनय शर्मा ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि इस कांड का एकमात्र चश्मदीद गवाह 28 वर्षीय युवक झूठा एवं मनगढंत बयान देकर अदालत को गुमराह कर रहा है। कल भी इस गवाह से जिरह होगी। विनय, अक्षय, पवन गुप्ता और मुकेश इस मामले में अदालती सुनवाई का सामना कर रहे हैं जबकि राम सिंह के खिलाफ अदालती कार्यवाही रोक दी गयी है क्योंंकि 11 मार्च को उसकी मौत हो गयी। छठे आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में सुनवाई चल रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:19 PM | #29527 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिकी समूह ने की सिख पर हमले की निन्दा
वाशिंगटन। नवगठित समूह ‘अमेरिकन सिख कांग्रेशनल कॉकस’ ने कैलिफोर्निया में 82 वर्षीय एक सिख पर हुए कथित घृणा अपराध हमले की कड़ी निन्दा की है। समूह के सह अध्यक्षों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं एफबीआई के लिए इसे और जरूरी बना देती हैं कि वह अमेरिका में सिखों के खिलाफ हुए घृणा अपराधों का पता लगाएं। कॉकस के दो सह अध्यक्षों में जूडी चू और डेविड वालडाओ शामिल हैं। जूडी ने एक बयान में कहा कि जब मैंने पियारा सिंह पर संदिग्ध घृणा अपराध हमले के बारे में सुना तो मुझे बहुत दुख हुआ, जो बुजुर्ग सिख हैं और अपने धर्म तथा समुदाय के प्रति समर्पित हैं। दक्षिण पश्चिमी शहर फ्रेस्नो स्थित एक गुरुद्वारे में स्वयंसेवी के रूप में काम करने वाले पियारा सिंह को पिछले रविवार को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया था। उनके सिर और फेफड़े में चोट आई थी तथा हड्डियां और पसलियां टूट गई थीं। जूडी ने कहा कि हमें बढ़ती हिंसा और असहिष्णुता से लड़ना चाहिए, जिससे सिख अमेरिकी समुदाय सहित सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और स्वतंत्रता को खतरा है। ग्यारह सितंबर 2001 के आतंकी हमलों के बाद सिख अमेरिकियों के खिलाफ शुरू हुई हिंसा की कड़ी में पियारा सिंह पर हुआ हमला एक ताजा घटना है। एक अन्य बयान में वालडाओ ने कहा कि फ्रेस्नो स्थित गुरुद्वारा नानकसर के बाहर पियारा सिंह पर हुए हमले की घटना से वह काफी दुखी हैं। इस बीच, सिख अमेरिकी नागरिक अधिकार संगठन ‘सिख कोअलिशन’ ने पियारा सिंह पर हमले के बाद तुरंत एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए फ्रेस्नो पुलिस की सराहना की है। संगठन से जुड़ी सिमरन कौर ने कहा कि हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई के लिए हम फ्रेस्नो पुलिस के आभारी हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:20 PM | #29528 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पांच देशों की सहायता में कटौती चाहते हैं सीनेटर
वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद पॉल ए गोसर ने करदाताओं की अरबों डालर की राशि शत्रु राष्ट्रों को भेजे जाने को ‘अतर्कसंगत’ करार देते हुये प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया है, ताकि पाकिस्तान तथा चार अन्य राष्ट्रों को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता को सीमित किया जा सके। चार अन्य देश ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया और मिस्र हैं। कांग्रेस के सदस्य गोसर द्वारा पेश किए गए ‘फॉरेन असिस्टेंस अंडर लिमिटेशन एंड ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ में उन पांच देशों को दी जानी वाली वित्तीय सहायता को सीमित किए जाने का आह्वान किया गया है, जो अमेरिकी विदेश नीति के उद्देश्यों को कमजोर करते हैं। गोसर ने यहां एक बयान में कहा कि शत्रु देशों को करदाताओं की अरबों डालर की राशि भेजा जाना अतर्कसंगत है। जब ईरान, उत्तर कोरिया, सीरिया, मिस्र और पाकिस्तान जैसे देश अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ मित्र के बजाय दुश्मनों जैसा बर्तात करते हैं, तो अब समय आ गया है कि उन्हें अमेरिकी करदाताओं से एकत्र राशि देना बंद किया जाए।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:23 PM | #29529 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग बुनियादी अधिकारों से वंचित : सेरिंग
वाशिंगटन। पाकिस्तान में होने जा रहे चुनावों से पहले अमेरिकी सांसदों को इस हफ्ते बताया गया कि वर्तमान में पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों को उनके बुनियादी संवैधानिक अधिकारों से ‘वंचित’ कर दिया गया है। वाशिंगटन आधारित ‘इंस्टीट्यूट फॉर गिलगित बाल्टिस्तान’ के अध्यक्ष सेंजे सेरिंग ने कहा कि 11 मई को लाखों पाकिस्तानी अपने कांग्रेस सदस्य चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा विवादित क्षेत्र घोषित गिलगित-बाल्टिस्तान, जो मेरा जन्म स्थान भी है, के लोगों के पास उनके राष्ट्रीय प्रतिनिधि, राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री चुनने का कोई मौका नहीं होगा। गिलगित-बाल्टिस्तान में जन्मे सेरिंग ने अमेरिकी कांग्रेस में आयोजित उन्नीसवें वियतनाम मानवाधिकार दिवस कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान द्वारा 1948 से एक उपनिवेश के रूप में शासित गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग आज भी अपने बुनियादी संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं। यहां तक कि उनके पास खुद का राजनीतिक भविष्य चुनने का भी अधिकार नहीं है। उन्होंने सभी सरकारों से वैश्विक मानवाधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी निभाने के आह्वान के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की सराहना की, लेकिन कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों का कोई देश ही नहीं है और दोनों देशों - भारत, जो क्षेत्र पर अपना दावा करता है तथा पाकिस्तान, जिसके कब्जे में यह क्षेत्र है, ने उन लोगों को संवैधानिक अधिकार देने से इन्कार कर दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:24 PM | #29530 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाक चुनाव : चार विस्फोटों में 10 लोगों की मौत
इस्लामाबाद/कराची। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच हुए चार धमाकों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। कराची में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के चुनाव कार्यालयों के निकट दो विस्फोट हुए। इनमें 10 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। मतदान शुरू होने के कुछ घंटों के बाद ही ये धमाके हुए। पहला विस्फोट सिंध प्रांत की असेंबली के उम्मीदवार अमानुल्ला महसूद के चुनाव कार्यालय के निकट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। इस विस्फोट में महसूद सुरक्षित हैं, हालांकि मारे गए और घायल लोगों में एएनपी के कई कार्यकर्ता शामिल हैं। कुछ मिनटों के अंतराल पर इसी इलाके के एक मतदान केंद्र और एएनपी के एक चुनावी कार्यालय के नजदीक दूसरा धमाका हुआ। खैबर पख्तूनख्वाह की राजधानी पेशावर में चारसद्दा रोड इलाके के एक मतदान केंद्र के निकट हुए विस्फोट में पांच लोग घायल हो गए। मतदान केंद्र के निकट एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हुए एक बम विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पहले भी कई बार एएनपी और पीपीपी एवं एमक्यूएम जैसे दूसरे धर्मनिरपेक्ष दलों को निशाना बनाता रहा है। तालिबान के हमलों में एएनपी और एमक्यूएम के कई सदस्य एवं उम्मीदवार मारे गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|