11-05-2013, 11:27 PM | #29531 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
न्यूयॉर्क। पाकिस्तान ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के इस्लामाबाद ब्यूरो प्रमुख पर ‘अवांछनीय गतिविधियों’ का आरोप लगा कर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने आम चुनाव से ठीक पहले डेकलान वाल्श को देश से बाहर जाने का आदेश जारी किया। ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए वाल्श को इस्लामाबाद में बहाल रखने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने पत्रकार को निष्कासित किए जाने के आदेश को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इस आदेश को पुलिस ने पाकिस्तानी समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे पत्रकार के आवास तक पहुंचाया। आदेश में कहा गया है कि यह सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछनीय गतिविधियों के कारण आपका वीजा रद्द किया जाता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटों के भीतर यह देश छोड़ दें। वाल्श एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीते नौ साल से पाकिस्तान में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर वक्त ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्जियन’ के लिए रिपोर्टिन्ग की है। पिछले साल जनवरी में वह ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के साथ जुड़े थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:27 PM | #29532 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने पत्रकार को पाक से निष्कासित करने की निंदा की
वाशिंगटन। मीडिया अधिकारों की रक्षा करने वाले अमेरिकी संगठन ‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने न्यूयार्क टाइम्स के संवाददाता को पाकिस्तान से निष्कासित करने की निंदा की है और अंतरिम सरकार से अपने इस निर्णय को बदलने की मांग की है। पाकिस्तान में महत्वपूर्ण आम चुनावों की पूर्व संध्या पर न्यूयार्क टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख डेकलान वाल्श को निष्कासित करने का आदेश दिया गया था। ‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ के बॉब डीट्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डेकलान वाल्श का निष्कासन दर्शाता है कि पाकिस्तान में अधिकारी वर्ग स्वतंत्र मीडिया कवरेज से कितना डरा हुआ है। उन्होंने कहा कि निष्कासन के अस्पष्ट और देर रात दिए गए आदेश से इस बात का संकेत मिलता है कि ऐतिहासिक चुनावों की पूर्व संध्या पर विदेशी और स्थानीय पत्रकारों को डराने के लिए ऐसा किया गया। वाल्श के निष्कासन से प्रेस की स्वतंत्रता की उम्मीदें कमजोर होंगी। डीट्ज ने कहा कि पाकिस्तान में न्याय के अभाव में पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अधिकारी पिछले एक दशक से अधिक समय में 23 पत्रकारों की हत्या के एक भी संदिग्ध के खिलाफ मुकदमा नहीं चला पाए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:28 PM | #29533 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जमात-ए-इस्लामी ने धांधली का आरोप लगाया, बहिष्कार का ऐलान
कराची। पाकिस्तान की दक्षिणपंथी पार्टी जमात-ए-इस्लामी ने कई मतदान केंद्रों पर धांधली और कुप्रबंधन होने का दावा करते हुए नेशनल और प्रांतीय असेंबलियों के चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। जमात ने कराची और हैदराबाद से अपने उम्मीदवारों को हटाने का फैसला किया है। पार्टी ने 13 मई को चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ शांतिपूर्ण हड़ताल का भी ऐलान किया है। पार्टी ने मतदान शुरू होने में विलंब की शिकायत भी की है। खबरों में कहा गया है कि यदि मतदान करने के लिए आने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होगी, तो पूरे देश में मतदान के खत्म होने के समय को बढ़ाया जा सकता है। जमात के नेता मुनव्वर ने शिकायत की है कि पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को कई मतदान केंद्रों पर मतदान करने की इजाजत नहीं दी गई। हसन ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पर आरोप लगाया है कि वह हिंसा और धांधली की घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव से पहले चेतावनी दी थी कि ऐसा होगा। कराची और हैदराबाद में कई मतदान केंद्रों पर मतदान स्वतंत्र और पारदर्शी ढंग से नहीं हो रहा है। उधर, एमक्यूएम ने भी कराची के कई मतदान केंद्रों पर धांधली और कुप्रबंधन का दावा किया है। एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता डॉक्टर फारूक सत्तार ने संवाददाताओं से कहा कि हमें आशंका है कि संवेदनशील इलाकों में करीब 119 मतदान केंद्र प्रभावित हुए हैं। बड़े पैमाने पर धांधली की आशंका है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:28 PM | #29534 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान अब भी संभव : कैरी
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया में यदि विभिन्न पक्षों के बीच राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो वहां पर वर्तमान समय में चल रही घरेलू अशांति का शांतिपूर्ण हल अब भी संभव है। कैरी ने कल एक गूगल हैंगआउट सत्र के दौरान कहा कि यदि वहां पर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो और यदि लोग समझदारी के साथ समझौता करने को तैयार हों तो सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता अभी बचा हुआ है। ठीक उसी समय उन्होंने माना कि वर्तमान परिस्थितियों में इसे ‘हासिल करना बहुत मुश्किल और कठिन है।’ कैरी ने कहा कि उनका मानना है कि यदि वे इसे जिनेवा में हासिल कर सके, तो हर किसी को इस बारे में स्पष्ट हो जाएगा कि कौन उचित समाधान के लिए तैयार है और कौन नहीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:29 PM | #29535 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ईरान में शक्तिशाली भूकंप, कई लोग घायल
तेहरान। ईरान के दक्षिणी हिस्से में आज सुबह 6.2 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसमें कई गावों से संपत्ति के नुकसान और लोगों के घायल होने की खबर है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार सुबह 7:38 बजे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मिनाब शहर से 85 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। होरमुजगान प्रांत के गवर्नर इब्राहीम अजीजी ने सरकारी चैनल को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार 15 लोगों को चोटें आई हैं। एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि कई गांवों को नुकसान पहुंचा है और आने वाले कुछ घंटों में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:29 PM | #29536 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चीन में भारी बारिश, 1.97 लाख लोग प्रभावित
बीजिंग। चीन के जियांगसी प्रांत में भारी बारिश और तेज आंधी के कारण 1.97 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 6,000 लोग बेघर हो गए हैं और फसलें तबाह हो गई हैं। जियांगसी में बाढ़ रोकथाम एवं सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने बताया कि बीते मंगलवार को मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई थी। बारिश और आंधी के कारण प्रांत की 26 काउंटी प्रभावित हुई हैं। बारिश के कारण 202 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 16,710 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलें तबाह हो गई हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:31 PM | #29537 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान में हो रहा है ऐतिहासिक मतदान, हिंसा में 15 लोगों की मौत
इस्लामाबाद/लाहौर। पाकिस्तान में सत्ता के पहले लोकतांत्रिक परिर्वतन के लिए आज सुबह शुरू हुए मतदान में बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कराची और देश के अशांत पश्चिमोत्तर प्रांत में हिंसा और बम विस्फोटों के बावजूद लोग नेशनल एसेंबली और चार प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान केन्द्रों तक पहुंच रहे हैं। आज मतदान के दौरान देश के विभिन्न भागों में हुई हिंसक घटनाओं और बम विस्फोटों में अब तक 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए। तालिबान की ओर से मतदान केन्द्रों पर आत्मघाती हमले की धमकी के बावजूद मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। पाकिस्तान के 66 वर्ष के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तौर पर सत्ता हस्तांतरण हो रहा है। विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा करने के बाद पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त फखरूद्दीन जी. इब्राहीम ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मतदान में भाग ले रहे हैं, यह हमारी आशाओं से परे है। पंजाब और सिंध के कुछ हिस्सों से विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों की भी खबरें मिलीं। तालिबान और अल-कायदा की मजबूत पकड़ वाले उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों और खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर तथा स्वात जिलों में महिलाओं को मतदान में हिस्सा नहीं लेने दिया गया। उत्तरी वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरनशाह के निवासियों ने बताया कि सुबह से ही मस्जिद के लाउडस्पीकरों पर घोषणा होने लगी थी कि किसी भी महिला को मतदान करने की इजाजत नहीं होगी। इस सप्ताह के शुरुआत में पर्चे बांटकर कबाइली लोगों को चेतावनी दी गई थी कि वे महिलाओं को मतदान न करने दें। दीर से आ रही खबरों के मुताबिक राजनीतिक दलों के नेताओं में भी इस बात पर सहमति बनी कि महिलाओं को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। विशेष तौर पर इस्लामाबाद और लाहौर में बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकले। मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें नजर आई। लाहौर निवासी मोहम्मद शफीक ने कहा कि मैंने लाहौर में इससे पहले कभी इतनी बड़ी तादाद में लोगों को मतदान करते नहीं देखा, खास तौर पर महिलाओं और युवाओं को। यह इमरान खान के चुनाव प्रचार का असर है। पहचान बताने में दिलचस्पी न रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में हो रहे मतदान से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को लाभ मिलेगा। देश में नेशनल एसेंबली के 272 सीटों पर हो रहे चुनाव में से आधी से ज्यादा सीटें पंजाब प्रांत में ही हैं। सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने पर सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ कयानी, पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ, सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरूद्दीन जी इब्राहीम शामिल थे। टेलीविजन चैनलों की फुटेज में दिखाया गया है कि कयानी रावलपिंडी स्थित एक मतदान केन्द्र में वोट डालने जा रहे हैं। नेशनल एसेंबली और चार प्रांतीय एसेंबलियों के लिए आज हो रहे मतदान का चुनाव प्रचार हिंसा से भरा रहा। तालिबान सहित विभिन्न आतंकवादी समूहों द्वारा चुनाव प्रचार की अवधि में किए गए विस्फोटों, गोलीबारी और अन्य हमलों में विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों सहित 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों और खतरों को देखते हुए तीन प्रमुख दलों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी), अवामी नेशनल पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने अपने चुनाव प्रचार अभियार पर बड़े नाटकीय अंदाज में विराम लगा दिया। अभी तक कितने प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है इस सम्बंध में चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। हालांकि चुनाव आयोग के सचिव अश्तियाक अहमद खान का कहना है कि आज 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होने की संभावना है। मशहूर लेखक अनवर मकसूद ने कहा कि ईमानदारी की बात है कि इससे पहले मैंने इन आलीशान बस्तियों में रहने वाले लोगों को इतनी बड़ी तादाद में वोट डालने के लिए घरों से बाहर निकलते नहीं देखा। यह स्पष्ट है कि युवाओं और पाकिस्तान के लोगों ने ‘नया पाकिस्तान’ के नारे को गंभीरता से लिया है। इमरान खान के एक समर्थक का कहना है कि वही (इमरान खान) ऐसे व्यक्ति हैं, जो हमें नया पाकिस्तान दे सकते हैं और उन्होंने युवाओं में उत्सुकता जगाई है। पाकिस्तान में इस बार के चुनाव में 8.62 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं। संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की असेंबलियों में करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नेशनल असेंबली के साथ-साथ आज पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में प्रांतीय एसेंबलियों के भी चुनाव हो रहे हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:32 PM | #29538 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दास बने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शताब्दी का सबसे युवा टॉपर
वाशिंगटन। अठारह वर्ष की आयु वाला एक भारतीय मूल का अमेरिकी प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक शताब्दी से भी अधिक समय का सबसे युवा ग्रेजुएट टॉपर बन गया है। कोलकाता में पैदा हुए रितांकर दास को विश्वविद्यालय मेडेलिस्ट का खिताब मिला है। यह सम्मान हर वर्ष अव्वल आने वाले स्नातक को दिया जाता है। दास ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से तीन वर्ष में अध्ययन पूरा किया, जिसमें बायोइंजीनियरिंग एवं रासायनिक जीव विज्ञान मुख्य विषय और रचनात्मक लेखन गौण विषय था। कॉलेज आॅफ केमिस्ट्री से पिछले 58 वर्ष में यह सम्मान पाने वाल वह पहला छात्र और बायोइंजीनियरिंग के विभाग से यह खिताब पाने वाला वह एकमात्र छात्र बन गया है। इस खिताब को पाने के बाद उसे 2500 अमेरिकी डालर की छात्रवृति मिलेगी। पुरस्कार समिति को सौंपे गए सिफारिशी पत्र में कॉलेज आॅफ केमिस्ट्री की अंडरगे्रजुएट डीन मार्सिन माजदा ने कहा कि बर्कले में मेरे 30 वर्ष में मैं किसी भी ऐसे अंडरग्रेजुएट के बारे में नहीं सोच सकती, जिसका रितनकर के काम, उसके कामों के विस्तार और परियोजनाओं, उसकी मौजूदा बढ़त और उसकी शैक्षणिक दक्षता से मुकाबला किया जा सके। दास ने विस्कोंसिन विश्वविद्यालय, मिलवाउकी में 13 साल की उम्र में शोध शुरू किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:34 PM | #29539 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दो भारतीय किशोरों को मिली थिएल फेलोशिप
वाशिंगटन। भारतीय मूल के दो किशोरों को प्रतिष्ठित ‘20 अंडर 20’ थिएल फेलोशिप 2013 मिली है जिसके तहत 1,00,000-1,00,000 डालर दिए जाएंगे। इस फेलोशिप के तहत वे अपने कारोबारी विचार पर अमल कर सकेंगे। भारत में रहने वाले रितेश अग्रवाल और पाओ-अल्टो में रहने वाले दिवांक सिंह तोमर को अपना तकनीकी परियोजनाओं पर काम करते हुए अब पेपाल के सह संस्थापक पीटर थियेल और एलन मस्क और फेसबुक के सह-संस्थापक सीन पार्कर जैसे लोगों का दिशा निर्देश प्राप्त होगा। इससे वे उद्यम के बारे में सीख सकेंगे। इस सूची में भारतीय नागरिक सिर्फ 19 वर्षीय अग्रवाल हैं, जिन्होंने एक साइट ओरावेल डाट काम बनाई है और यह भारत में होटल बुकिंग के लिए लोकप्रिय हो रही है। अग्रवाल के आदर्श लोगों में बिल गेट्स, स्टीव जाब्स और मार्क जुकरबर्ग हैं। वह बड़ी समस्याओं को नयी प्रौद्योगिकी से हल करना चाहते है। भारतीय मूल के एक अन्य उम्मीदवार तोमर ने आनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने के लिए कालेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। इन दो भारतीय छात्रों के अलावा ज्यादातर उम्मीदवार अमेरिकी हैं जिनमें से कुछ हार्वर्ड, एमआईटी और अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से पढ़ाई छोड़ चुके हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-05-2013, 11:37 PM | #29540 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत, चीन सीमा सहयोग समझौते पर काम कर रहे हैं : खुर्शीद
नई दिल्ली। हाल में लद्दाख में चीनी घुसपैठ के परिप्रेक्ष्य में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि दोनों देश नए सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर काम कर रहे हैं। हाल में बीजिंग दौरे से लौटे खुर्शीद ने कहा कि दोनों पक्षों ने रेखांकित किया कि दौलत बेग ओल्डी में घुसपैठ जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इस बात पर सहमत हुए कि सुधरते सम्बंधों के बीच यह मुद्दा नहीं आना चाहिए । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सीमा के सम्बंध में विस्तार से चर्चा के लिए भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों की एक-दो महीने के अंदर मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि चीन ने कुछ समय पहले सीमा सुरक्षा समन्वय समझौते का प्रस्ताव दिया था। हमने भी अपने सुझाव दिए हैं। चीन के सैनिकों के हाल में भारतीय सीमा के अंदर 19 किलोमीटर तक घुस आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमने न तो इसकी कोई समीक्षा की और न ही कोई टीका टिप्पणी की। उन्होंने गतिरोध को दूर करने के लिए वर्तमान तंत्र पर संतोष जताया। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के दौरे में विवादास्पद मुद्दों को उठाए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि कोई जटिल मुद्दा नहीं है, बड़े मतभेद का ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिसे बाधा के रूप में देखा जाए। उन्होंने कहा कि चीन के प्रधानमंत्री के दौरे के समय सहमति पत्र पर दस्तखत किए जाएंगे और कुछ सहमति पत्र पर इसी वर्ष बाद में होने वाली प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बीजिंग दौरे पर हस्ताक्षर करेंगे। खुर्शीद ने कहा कि वर्ष 1954 के बाद पहली बार दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों का एक ही वर्ष के अंदर परस्पर दौरा हो रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|