12-05-2013, 01:07 AM | #29561 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
छतरपुर (म.प्र.)। छतरपुर की एक अदालत ने एक 61 वर्षीय वृद्ध को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार के आरोप में पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार लवकुश नगर थानान्तर्गत रामकिशोर अहिरवार उर्फ गब्बर 61 वर्ष ने 17 सितंबर 2011 को 15 वर्षीय नाबालिग के साथ उस समय बलात्कार किया जब वह बकरी चराने जंगल गयी हुई थी। लडकी की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। लवकुशनगर थाना पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामला अदालत में पेश किया था। छतरपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी.के.पालीवाल की अदालत ने कल सुनाये अपने फैसले में रामकिशोर अहिरवार को दुष्कृत्य के आरोप में दोषी ठहराते हुए पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:08 AM | #29562 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंदबुद्धि बालक के साथ दुष्कृत्य करने वाला जेल भेजा गया
नरसिंहपुर (म.प्र.)। जिले के गोटेगांव में बैलहाई स्कूल के पीछे एक मंदबुद्वि बालक को बहला फुसलाकर उससे अप्राकृतिक कृत्य करने के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। गोटेगांव पुलिस के अनुसार आरोपी विकास उर्फ विक्की राय ने मंदबुद्धि बालक को बहला फुसलाकर उसके साथ आप्रकृतिक कृत्य किया था। विकास को कल गिरफ्तार करने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.एस.कनौजिया की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:09 AM | #29563 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तमिलनाडु में 80 साल की महिला से बलात्कार
सलेम। तमिलनाडु में दहला देने वाली एक घटना में 41 साल के एक व्यक्ति ने 80 साल की एक महिला से बलात्कार किया। महिला को अस्पताल में दाखिल कराया गया है । उसकी हालत गंभीर है । पुलिस ने आज बताया कि महिला विधवा है और मल्लयकारी के गोपालापुरम में अपने घर में अकेली रहती थी । वह यहां अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है । बलात्कार का आरोपी पलानीवल एक सब्जी विक्रेता है । उसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उस पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है । पुलिस ने बताया कि कल मध्य रात्रि के करीब पलानीवल महिला के दरवाजे पर आया और उससे पानी मांगा । महिला ने पानी देने से इंकार कर दिया, तो वह जबरदस्ती घर में घुस आया और कथित तौर पर महिला से बलात्कार किया तथा उसके गुप्तांगों को चोट पहुंचाई । पलानीवल की दो पत्नियां और चार बच्चे हैं । आसपास रहने वाले लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को अत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों के मुताबिक महिला की हालत नाजुक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:10 AM | #29564 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या
दो बच्चियां और महिला भी बनी हवस का शिकार सोनभद्र/बदायूं/बलिया/बिजनौर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अज्ञात लोगों ने 14 साल की एक किशोरी की कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी। वहीं बदायूं में छह साल की बच्ची, बिजनौर में 12 वर्षीय किशोरी तथा बलिया में एक मूक-बधिर महिला के साथ दरिंदगी की गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र स्थित पिड़रिया गांव में गुरुवार देर रात छोटू गुप्ता नामक व्यक्ति के घर शादी में आयी 14 साल की किशोरी को कुछ लोग सुनसान खेत में उठा ले गये और उससे कथित रूप से बलात्कार किया तथा भेद खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि कल जब लोग उस खेत में गये तो लड़की का खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कल ही अज्ञात लोगों के खिलाफ बलात्कार के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। उधर, बदायूं में छह साल की एक बच्ची को हवस का शिकार बनाया गया। जिले के बिनावर क्षेत्र स्थित पुठी सराय गांव की रहने वाली छह वर्षीय एक बच्ची कल सूखे तालाब से मिट्टी लेने गयी थी। इस दौरान वहां जानवर चरा रहे अन्नू :21: नामक युवक ने उस लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया। बमुश्किल अपने घर पहुंची उस लड़की ने परिजन को आपबीती सुनाई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:18 AM | #29565 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत की एकमात्र मिसाइल परीक्षण फायरिंग रेज पर अपरदन का संकट
चेन्नई। ओड़िशा तट के समीप व्हीलर द्वीप पर भारत के एकमात्र मिसाइल परीक्षण फायरिंग रेंज के आसपास रेत का बदलता स्वरूप रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है और एजेंसी ने इस अपरदन को नियंत्रित करने के लिए चेन्नई के राष्ट्रीय समुद्री प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी) से सहायता मांगी है। डीआरडीओ के मुख्य नियंत्रक (आरएंडडी) अविनाश चंद्र ने कहा, ‘व्हीलर द्वीप के आसपास रेत का स्वरूप बदल रहा है। इस अपरदन के कारण करीब 300 मीटर क्षेत्र पानी में डूब गया जबकि किसी दूसरे तरफ कुछ जमीन उपर आ रही है।’ चंद्र ने कहा कि चूंकि व्हीलर द्वीप बंगाल की खाड़ी में करीब एक वर्ग किलोमीटर में फैली तकनीकी रूप से रेत की पट्टी है न कि चट्टान, ऐसे में पानी की धारा से उसका स्वरूप बदलता रहता है। उन्होंने कहा कि यद्यपि डीआरडीओ पहले ही दो लाख से अधिक पौधे लगा चुका है जिनमें कॉजरीना (तेजी से बढने वाले आस्ट्रेलियाई पौधे जिसकी शाखाएं आपस में जुड़ी रहती है) भी शामिल है। संगठन ने इस स्थिति के नियंत्रण के लिए अन्य कदम भी उठाए हैं। हमने एनआईओटी से इस स्थिति पर गौर करने के लिए एक दल भेजने का अनुरोध किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:19 AM | #29566 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अवसर एवं क्षमता आधारित सामाजिक व्यवस्था
से महिला सशक्तीकरण संभव : सदाशिवम जयपुर। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष पी. सदाशिवम ने महिला सशक्तीकरण को वैश्विक चिन्ता बताते हुए कहा कि अनुकूल सामाजिक आर्थिक वातावरण के साथ अवसर एवं क्षमता आधारित सामाजिक व्यवस्था के जरिये महिलाओं को समानता एवं सम्मान दिया जाना समय की आवश्यकता है। सदाशिवम आज यहां राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ‘महिला सशक्तीकरण : विधिक सेवाओं की भूमिका’ पर राज्य स्तरीय सेमीनार के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में आये बदलाव के मद्देनजर महिलाओं को शैक्षिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि संविधान ने लैंगिक समानता और समान अधिकार का सोच दिया है। ऐसे में जरूरी है कि बहुआयामी सोच के साथ महिलाओं को वास्तविक रूप में सशक्त बनाया जाये। उन्होंने इसके लिए नीतिगत, कानूनगत एवं व्यवहारगत परिवर्तन पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं के सम्बन्ध में विशेष कानून बनाया जाना चाहिये। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के संबंध में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उठाये गये कदमों की विस्तार से जानकारी देते हुए विधिक शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण के योगदान की सराहना की। सदाशिवम ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका ‘प्रयास और प्रगति’ तथा न्यूज लैटर का लोकार्पण भी किया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जीएस सिंघवी ने समाज एवं देश के विकास में पुरूषों की समान महिलाओं को स्थान देने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वैदिक काल से ही महिलाओं के सम्मान और महत्व की परम्परा रही है, जिसे बनाये रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में न्याय की बात की गई है, जिसके मायने सामाजिक न्याय के बाद आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय होता है। इसी प्रकार समानता के लिए अवसर के साथ स्थान :स्टेट्स: का उल्लेख है और इसी भावना को समझकर हम महिलाओं को समाज में उचित सम्मान दिला सकते हैं। सिंघवी ने संविधान में न्याय प्रणाली को लेकर छिपी भावना को समझकर न्यायिक अधिकारियों को सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने तथा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान को प्रयासों को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारों से ज्यादा नागरिकों के कर्त्तव्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के प्रति सोच में ही न्यायपालिका की महत्ता एवं अस्तित्व टिका हुआ है। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमिताभ राय ने वैदिक काल में महिलाओं के सम्मान की चर्चा करते हुए गार्गी और मैत्रेयी जैसी महिलाओं का उल्लेख किया और कहा कि मुगल एवं अंग्रेज शासन के बाद सोच में बदलाव आया है। राय ने कहा कि बाल विवाह, गरीबी, अशिक्षा, शोषण, रूढियां, भेदभाव जैसे सोच के चलते महिलाओं की स्थिति में परिवर्तन महसूस किया गया है। महिलाओं के सम्मान को बनाये रखने के साथ ही संविधान प्रदत्त व्यवस्थाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने, सशक्तीकरण के पूरी क्षमता से प्रयास करने तथा सामाजिक नवाचार की जरूरत है। राय ने शिक्षा, ज्ञान, दक्षता एवं आत्मविश्वास के साथ महिला सशक्तीकरण के प्रयास करने पर जोर देते हुए समाज में महिलाओं के प्रति व्यवहार में आये परिवर्तन को लेकर आत्मचिन्तन करने की आवश्यकता बताई। संविधान संशोधन के बाद पंचायतों एवं पालिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढने से भी सशक्तीकरण को बल मिला है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति एनके जैन ने सेमिनार की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 6 हजार 498 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया तथा लोक अदालतों के जरिये 26 लाख 23 हजार प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव सीके मैथ्यू, बडी संख्या में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, विधि महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:20 AM | #29567 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढाया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के ऐतिहासिक चुनाव में मतदान के लिए उमड़ी भीड़ को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढा दिया। स्थानीय समयानुसार मतदान शाम पांच बजे ही समाप्त हो जाना था, लेकिन मतदाता उसके बाद भी मतदान केन्द्रों पर आते रहे । इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की समयसीमा में एक घंटे का विस्तार कर उसे शाम छह बजे तक कर दिया । अब भारतीय समयानुसार मतदान शाम साढे छह बजे तक चलेगा । कराची के कुछ मतदान केन्द्रों पर चुनाव स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे) तक चलेगा क्योंकि वहां गड़बड़ियों के कारण मतदान बाधित रहा । चुनाव अधिकारियों का कहना है कि इस बार 60 प्रतिशत मतदान होने की संभावना है । पाकिस्तान में 8.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं । पाकिस्तान में चुनाव का इतिहास देखें तो अमूमन मतदान का प्रतिशत कम ही रहता है। पिछली बार वर्ष 2008 में हुए चुनाव में महज 44 प्रतिशत मतदान हुआ था । संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की एसेंबलियों में करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । नेशनल एसेंबली के साथ-साथ आज पंजाब, सिंध, खैबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में प्रांतीय एसेंबलियों के भी चुनाव हो रहे हैं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:21 AM | #29568 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नए वेंदुरूती पुल से टकराया पोत
कोच्चि। कोच्चि के पास दक्षिण जेटी में नौसेना द्वारा तलछट या गाद साफ करने के लिए रखा गया एक तलकर्षण पोत (ड्रेजर) आज नियंत्रण से बाहर हो गया और बहकर वेंदुरूती-विक्रांत पुल से टकरा गया। इस टक्कर से पुल को कुछ नुकसान हुआ। नौसेना सूत्रों ने बताया कि इस टक्कर से पुल की रेलिंग थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और कंक्रीट का कुछ हिस्सा भी टूट गया है। घटना के बाद यातायात करीब दो घंटे तक बाधित हुआ। सूत्रों ने बताया कि नौसेना ने दक्षिण जेटी के विस्तार कार्य के लिए गत कुछ दिनों से तलकर्षण पोत ‘भगवती प्रेम’ को काम पर लगाया था। नौसेना के अनुसार तलकर्षण पोत ज्वार भाटे के चलते पुल की ओर बहने लगा। रक्षा विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तलकर्षण पोत को बाद में कोच्चि बंदरगाह ट्रस्ट के पोत खींचने वाले जहाज से खींचा गया। घटनास्थल का दौरा करने वाले लोकनिर्माण मंत्री इब्राहिम कुंजू ने कहा कि एर्णाकुलम को वेलिंगटन से जोड़ने वाले पुल को हुई क्षति का आकलन करने के लिए एक बैठक बुलाई जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:22 AM | #29569 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शरीफ ने किया मतदान, ऐतिहासिक चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास
लाहौर। पाकिस्तान में हो रहे ऐतिहासिक चुनाव में सत्ता के गलियारे तक पहुंचने के मुंतजिर पूर्व प्रधानमंत्री व पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने आज सुबह अपना वोट डालने के बाद कहा कि उन्हें अपनी जीत की ‘अच्छी खबर’ सुनने पर यकीन है । मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत में शरीफ ने कहा कि अपनी पार्टी की जीत को लेकर वह आशावान हैं और देश के लिए अच्छे परिणाम आने की दुआ कर रहे हैं । अपने चुनाव चिन्ह ‘बाघ’ वाला बैज लगाए शरीफ ने कहा, ‘‘आज मैं अपनी इच्छा और अपने सपने को पूरा होता देख रहा हूं । संसद ने अपने कार्यकाल के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब लोग अगले पांच वर्षों के लिए नए संसद का चुनाव कर रहे हैं ।’’ 63 वर्षीय शरीफ ने कहा, ‘‘मेरी दुआ है कि इस चुनाव के परिणाम इस देश के लिए बेहतर हों । अल्लाह जिसे भी जीत दें, वह उसे निभाने में सक्षम हो ।’’ शरीफ के राजनीतिक दल पीएमएल-एन के देश में बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है । यदि शरीफ धार्मिक, राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी दलों का गठबंधन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकेंगे । प्रांतों में इन दलों की स्थिति अच्छी रहने की संभावना है । पीएमएल-एन प्रमुख ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज रात से ही उन्हें पूरे देश से अच्छी खबरें मिलनी शुरू हो जाएंगी । उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम लीग-एन अतीत में भी लोगों के जीवन में बदलाव लाया है और पीएमएल-एन इकलौती पार्टी है जिसके पास भविष्य के लिए एजेंडा है ।’’ शरीफ ने कहा, ‘‘मैं दुआ करता हूं कि जो भी हो, अल्लाह उसे पाकिस्तान और पाकिस्तानियों के लिए अच्छा बनाए ।’’ लाहौर में एक मतदान केन्द्र के बाहर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अल्लाह जो भी करेगा, वह पाकिस्तान के लिए बेहतर होगा ।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
12-05-2013, 01:23 AM | #29570 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कानून मंत्री के बाद अब प्रधानमंत्री को भी जाना होगा : यशवंत सिन्हा
रांची। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज यहां कहा कि कोयला घोटाले में देश के कानून मंत्री अश्विनी कुमार को हटाये जाने के बाद अब प्रधानमंत्री को भी जाना होगा। यशवंत सिन्हा ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि जिस तरह कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री को बचाने के लिए कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने सीबीआई की रिपोर्ट की आत्मा ही बदलवा दी। उसी प्रकार प्रधानमंत्री इस मामले के सामने आने के बाद और उच्चतम न्यायालय की तीखी टिप्पणियों के बावजूद अश्विनी कुमार को बचाने का भरसक प्रयास करते रहे। उन्होंने दावा किया कि अब जबकि जनता के दबाव में कानून मंत्री को कल पद से हटा दिया गया है। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को भी हर हाल में अपने पद से हटना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार अश्विनी कुमार के मामले में समय से फैसला करती तो निश्चत तौर पर उसे आज इतनी जिल्लत नहीं झेलनी पड़ती। उन्होंने झारखंड विधानसभा भंग किये जाने में विलंब करने पर भी केन्द्र को आड़े हाथों लिया और कहा कि इसके विरोध में 14 मई को भाजपा सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|