15-05-2013, 06:45 AM | #29821 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
लखनऊ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा गत रविवार को ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ के आयोजन को सपा के दिशाभ्रम की निशानी करार देते हुए आज कहा कि खुद को प्रख्यात समाजवादी चिंतक डाक्टर राम मनोहर लोहिया की अनुयायी बताने वाली यह पार्टी उन्हीं के उसूलों पर चोट कर रही है। वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सपा खुद को लोहियावादी बताती है। लोहियाजी ने जाति तोड़ो, समाज जोड़ो का नारा दिया था। लेकिन आज ब्राह्मण सम्मेलन करके उन्हीं के तथाकथित अनुयायी उनके सिद्धांतों को तार-तार कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सपा को दिशाभ्रम हो गया है और वे सिद्धांतों से हट गये हैं। ऐसी पार्टी और नेताओं से ना तो समाज बदलेगा और ना ही सुशासन आएगा।’ कभी सपा के मजबूत स्तम्भ माने जाने वाले वर्मा ने कहा, ‘क्या वोट के लिये जहर पिया जाएगा।....क्या वोट के लिये युवाओं को जातिवादी बना दिया जाएगा।’ यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी भी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित कर रही है तो क्या वह सही है, उन्होंने कहा, ‘बसपा का ब्राह्मण सम्मेलन क्षम्य है लेकिन जो लोग लोहिया का डंका पीट रहे हैं उनके लिये यह वर्जित है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:46 AM | #29822 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जेटली मामला: जाली दस्तावेज के आधार पर सिम खरीदने
को लेकर दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता अरूण जेटली और अन्य लोगों के कॉल विवरण का रिकॉर्ड हासिल करने के लिए जाली दस्तावेजों के आधार पर कथित तौर पर सिम कार्ड खरीदने को लेकर एक कांस्टेबल और एक निजी जासूस के खिलाफ यहां की अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। जेटली फोन टैपिंग मामले में जांच से पैदा हुए मामले में अदालत में दायर आरोप पत्र में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कहा कि कांस्टेबल अरविंद डबास और नीरज नायर ने सिम कार्ड का इस्तेमाल अवैध तरीके से अनेक लोगों का कॉल विवरण रिकॉर्ड हासिल करने के लिए किया। डबास, नायर और दो अन्य के खिलाफ एक अन्य अदालत में विशेष प्रकोष्ठ ने आरोप पत्र दायर किया था जिसने आरोप लगाया था कि वे अवैध तरीके से कॉल विवरण रिकॉर्ड हासिल करने वाले गिरोह में शामिल थे। पुलिस ने यह आरोप पत्र मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजय बंसल के समक्ष दायर किया जिन्होंने इसका संज्ञान लेने के बाद दस्तावेजों के जांच के लिए 24 मई की तारीख निर्धारित कर दी। पुलिस ने आठ मार्च को नायर और डबास के खिलाफ यह कहते हुए नयी प्राथमिकी दर्ज की थी कि उन्होंने धोखाधड़ी से एक सिमकार्ड हासिल किया जिसका उन्होंने अपराध में इस्तेमाल किया। दोनों आरोपियों को गत 11 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने आरोप पत्र में कहा है कि जांच के दौरान यह स्थापित हुआ कि नायर ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके के अमीर बेग नाम के व्यक्ति के फर्जी पहचान पत्र पर सिम कार्ड खरीदा और उसने इसे डबास को दिया जिसका इस्तेमाल वह इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए करता था ताकि वह ‘अधिकृत दिल्ली पुलिसकर्मी के आधिकारिक ई-मेल आईडी के जरिए अवैध तरीके से अनेक लोगों के कॉल विवरण रिकार्ड (सीडीआर) और उपभोक्ता विवरण रिकॉर्ड (एसडीआर) हासिल कर सके।’ पुलिस ने कहा नायर ने ‘धोखे से’ शाहदरा में एक मोबाइल फोन स्टोर से सिम कार्ड हासिल करने के लिए कस्टमर अथॉराइजेशन फॉम (सीएएफ) हासिल किया और इसे भरने के बाद अमीर के मतदाता पहचान पत्र की प्रतिलिपि जमा की। पुलिस ने आरोप पत्र में यह भी कहा है कि उन्होंने सिमकार्ड के बारे में अमीर से पूछताछ की और उसने कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली के घोंडा में चार-पांच महीने पहले उसका मतदाता पहचान पत्र खो गया था और सीएएफ पर उसके जाली हस्ताक्षर हैं। अमीर ने पुलिस से यह भी कहा कि उसने कभी अपने नाम पर हासिल किए गए नंबर का इस्तेमाल नहीं किया। पुलिस ने कहा कि इस बात की आशंका है कि सिमकार्ड हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया सीएएफ प्रथम दृष्टया जाली है। इसी सिमकार्ड का इस्तेमाल पुलिस अधिकारियों के आधिकारिक ई-मेल आईडी को हासिल करने के लिए किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:51 AM | #29823 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
महिलाओं के वास्ते सुरक्षित माहौल के लिए प्रोऐक्टिव समाज की जरूरत : सोनिया
नई दिल्ली। महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर चिंता जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के वास्ते अग्रसक्रिय (प्रोऐक्टिव) समाज की आवश्यकता पर जोर दिया । सोनिया गांधी ने यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय परिसर में गर्ल्स छात्रावास की आधारशिला रखने के बाद कहा कि लड़कियों और महिलाओं को सड़कों और यहां तक कि अपने घरों में हिंसा का जो सामना करना पड़ता है उससे हम स्तब्ध हैं । नि:संदेह यह सार्वभौम नहीं है लेकिन व्यापक रूप से जरूर फैला हुआ है । उन्होंने कहा, ‘यह मुझे तकलीफ देता है कि एक समाज के रूप में हम इसका मुकाबला करने और एक ऐसा सुरक्षित माहौल पैदा करने में असफल रहे हैं जहां लड़कियां और महिलायें दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के भय के बिना जीवन जी सकें और फल फूल सकें। संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि सरकार, संसद और पुलिस जैसी संस्थाओं को जहां अपनी भूमिका निभानी होगी है, वहीं समग्र रूप से समाज को भी अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि हम सभी को और ज्यादा सक्रिय होना पड़ेगा और इसके लिए हमारे परिवार, स्कूल और विश्वविद्यालय के अलावा कोई बेहतर स्थान नहीं हो सकता । सोनिया ने विश्वविद्यालय में एक मैदान का नाम मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखने के फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में आकर उन्हें खुशी हो रही है क्योंकि उन्हें छात्रों के बीच होने का अवसर कम ही मिलता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:52 AM | #29824 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
प्रणब ने दूसरे विश्वयुद्ध के ऐतिहासिक समाधि स्थल का दौरा किया
कोहिमा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नगालैंड की राजधानी कोहिमा में दूसरे विश्वयुद्ध के ऐतिहासिक समाधि स्थल का दौरा किया और युद्ध पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। यह समाधि स्थल भारत और ब्रिटेन के उन सैनिकों के लिये है जो जापान के सैनिकों के खिलाफ लड़ते हुये मारे गये थे। चौथी नगालैंड आर्म्ड पुलिस बटालियन ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। इससे पहले कोहिमा असम राइफल्स के हेलीपैड पर नगालैंड के राज्यपाल अश्विनी कुमार और मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने राष्ट्रपति की अगवानी की। इस दौरे में प्रणब राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य के अन्य मंत्रियों, विपक्षी कांग्रेस के विधायकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनजातीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रणब कल नगालैंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली वापस लौटेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:53 AM | #29825 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत-चीन की सेनाओं की सीमा बैठक सिक्किम में आज
नई दिल्ली। लद्दाख की देपसांग घाटी से भारत और चीन द्वारा सैनिकों को हटाने के बाद दोनों देशों की सेनाओं के सीमा कर्मियों की बैठक आज सिक्किम के नाथूला में होगी। सेना के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस बैठक के दौरान दोनों पक्ष सेक्टर में अपने बीच मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक प्रत्येक वर्ष दोनों पक्षों के बीच 15 मई और 15 सितम्बर को नाथूला सीमा चौकी पर होती है जिसमें ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारी मिलते हैं। 15 मई को भारतीय सैनिक सीमा को पार करके चीन की ओर जाते हैं जबकि 15 सितम्बर को चीन के सैनिक भारतीय सीमा में आते हैं। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाल में उस समय गतिरोध उत्पन्न हो गया था जब चीनी सैनिकों ने 15 अप्रैल को देपसांग घाटी के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में घुसपैठ करके भारतीय क्षेत्र में 19 किलोमीटर भीतर अपने टेंट गाड़ लिये थे। दोनों पक्षों के बीच व्यस्त कूटनीतिक और सैन्य वार्ताओं के बाद दोनों देशों की सेनाएं वहां से हटने को सहमत हुई। भारत ने घुसपैठ की घटना के बाद अपने सैनिकों से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सभी सेक्टरों में अलर्ट रहने को कहा था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:54 AM | #29826 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए अभियान शुरू
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ममता शर्मा ने कहा है कि भारत की ‘तेज’ आर्थिक रफ्तार के बावजूद उच्च शिशु और मातृ मृत्यु दर भारतीय महिला और लड़कियों के योगदान के अवसरों में सेंध लगा रही है। गर्भावस्था और प्रसव के समय महिलाओं की मौतों की संख्या कम करने को लेकर माताओं के लिए नया अभियान एमएसडी की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि मामले से निपटने की तमाम कवायदों के बाद भी मातृ देखभाल के मामले में बहुत सफलता नहीं मिली है। माताओं के लिए एमएसडी के जरिए मातृ स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से आर्थिक विकास की राह पर आगे बढ रहा है, लेकिन शिशु और मातृ मृत्यु दर उनकी संभावनाओं पर पलीता लगा रहा है। शर्मा ने कहा कि दुनिया के अन्य विकसित और विकासशील देशों की तुलना में भारत में मातृ मृत्यु दर उंची है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध रिपोर्ट के मुताबिक, माता स्वास्थ्य की दिशा में भारत में नतीजे अच्छे नहीं हैं। हर साल 56,000 माताओं की जान चली जाती है। पाकिस्तान में 12,000 माताएं दम तोड़ देती हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:55 AM | #29827 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
फिर मुख्यमंत्री बनेंगे शाहबाज शरीफ
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पीएमएल-एन के नेता शाहबाज शरीफ चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। यह प्रांत की राजनीति का एक रिकॉर्ड है। पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज ने अपने पिछले कार्यकाल में कई विकास कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन करके व्यापक स्तर पर वाहवाही बटोरी और शायद यही वजह रही कि इस चुनाव में जनता ने उन पर फिर से भरोसा जताया। पीएमएल-एन को पंजाब एसेंबली की उन 297 सीटों में 212 हासिल हुईं ,जिन पर प्रत्यक्ष चुनाव होते हैं। यह तीसरा मौका होगा जब पंजाब एसेंबली में विपक्ष बेहद कमजोर होगा। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहले ऐसा संकेत दिया गया था कि शाहबाज को संघीय सरकार में उर्जा मंत्री बनाया जा सकता है तथा पीएमएल-एन के नेता चौधरी निसार अली खान को पंजाब में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:55 AM | #29828 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बहुगुणा के हेलीकाप्टर से केदारनाथ जाने की भाजपा ने की आलोचना
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय भट्ट ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिये हेलीकाप्टर का प्रयोग किये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा करके खुद अपने बनाये नियमों को पलट दिया। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भट्ट ने यहां जारी एक बयान में कहा कि हाल में मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कई मंत्रियों द्वारा छोटी मोटी बैठकों एवं कार्यों के लिये हेलीकाप्टर का अंधाधुंध प्रयोग किये जाने पर आपत्ति जतायी थी और कहा था कि केवल आपदा की स्थिति में या बहुत आवश्यक होने पर ही हेलीकाप्टर के प्रयोग की अनुमति दी जायेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि खुद मुख्यमंत्री ने ही आज केदारनाथ मंदिर जाने के लिये हेलीकाप्टर का प्रयोग कर अपने बनाये नियमों को पलट दिया। भट्ट ने कहा, ‘ऐसे में उनके मंत्री इन नियमों का पालन करेंगे, इस पर बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है।’ भाजपा नेता ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री हवाई मार्ग की जगह सड़क मार्ग से जाते, तो उन्हें भी चारधाम यात्रा संबंधी वस्तुस्थिति एवं सत्यता का पता चलता और साथ ही उनके लिये दुरूस्त होने वाले मार्गों का फायदा पर्यटकों और आम यात्रियों को भी मिलता। भट्ट ने आरोप लगाया कि सरकार के मुखिया और मंत्रियों का जनता के मुद्दों और समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और उन्हें सिर्फ अपनी मौज मस्ती और ऐशो आराम से ही मतलब है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:58 AM | #29829 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
संजय दत्त ने अपनी जान को खतरा बताया,
जेल में आत्मसमर्पण की अनुमति मांगी मुंबई। मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जुड़े मामले में दोषी ठहराए गए अभिनेता संजय दत्त ने आज यहां टाडा अदालत से कहा कि चरमपंथी समूहों से उनकी जान को खतरा है इसलिए उन्हें विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करने की बजाय यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने की अनुमति दी जाए। दत्त ने विशेष टाडा न्यायाधीश जी ए सनाप के समक्ष आवेदन दायर किया जिसमें दक्षिण मुंबई में विशेष अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बजाय पुणे में यरवदा जेल में आत्मसमर्पण करने की अनुमति मांगी। गैरकानूनी तरीके से नौ एमएम की पिस्तौल और एके 56 राइफल रखने के जुर्म में शस्त्र अधिनियम के तहत दोषी ठहराए गए दत्त की दोषसिद्धि को हाल में उच्चतम न्यायालय ने बरकरार रखा था। हालांकि, शीर्ष अदालत ने विशेष टाडा अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा छह साल से घटाकर पांच साल कर दी थी। शीर्ष अदालत ने उनके अपराध की प्रकृति को गंभीर बताते हुए उन्हें प्रोबेशन पर रिहा करने से इंकार कर दिया था। विशेष अदालत में पेश आवेदन में कहा गया है, ‘चरमपंथी समूहों और निहित स्वार्थी तत्वों से आवेदक :दत्त: की जान को खतरा है।’ अर्जी में यह भी दावा किया गया है कि अभिनेता पिछली स्थिति से बचना चाहते हैं जब मीडियाकर्मियों और कैमरामैनों ने उस समय मुंबई से पुणे तक उनका पीछा किया था जब विशेष टाडा अदालत के फैसले के बाद उन्हें जेल ले जाया जा रहा था। आवेदन में कहा गया है, ‘मीडिया के वाहनों ने पिछली बार 120 किलोमीटर तक आवेदक के वाहन का पीछा किया था।’ न्यायाधीश सनाप ने अभियोजन एजेंसी सीबीआई को जवाब दायर करने का आदेश देते हुये दत्त की अर्जी पर सुनवाई की तारीख कल के लिए निर्धारित कर दी। लोक अभियोजक दीपक साल्वी सरकार और सीबीआई की ओर से उपस्थित हुए थे। दत्त ने टाडा अदालत में आवेदन उच्चतम न्यायालय द्वारा 1993 के मुंबई बम धमाके मामले में 42 माह के कारावास की सजा काटने के लिए उन्हें और समय देने से इंकार करने के कुछ ही घंटे बाद दायर किया। शीर्ष अदालत एक फिल्म निर्माता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। उसने अपनी निर्माणाधीन फिल्म को पूरा करने के लिए दत्त को आत्मसमर्पण करने के लिए और समय देने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने गत 10 मई को पांच साल की सजा के खिलाफ दत्त की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। शीर्ष अदालत ने इससे पहले 53 वर्षीय दत्त को 42 महीने के शेष कारावास की सजा को काटने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया था। उच्चतम न्यायालय ने गत 21 मार्च को 1993 के मुंबई बम विस्फोट मामले में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा था लेकिन उन्हें सुनाई गई छह साल के कारावास की सजा कम कर दी थी। न्यायालय ने कहा था कि इन धमाकों को माफिया सरगना दाउद इब्राहिम और अन्य ने आईएसआई के साथ मिलकर अंजाम दिया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
15-05-2013, 06:58 AM | #29830 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दिल्ली पुलिस के मृत निरीक्षक और उनकी महिला मित्र
के संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं थे: पुलिस गुड़गांव। गुड़गांव के एक फ्लैट में मृत पाये गये दिल्ली पुलिस के निरीक्षक बद्रीश दत्त और उनकी महिला मित्र के संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं थे और ऐसा शक है कि दत्त ने अपने आधिकारिक रिवाल्वर से गोली चलायी। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) महेश्वर दयाल ने आज कहा, ‘आतंकवाद निरोधी इकाई के साथ काम कर रहे इस 45 वर्षीय निरीक्षक और निजी जासूस गीता शर्मा के बीच ‘सौहार्दपूर्ण’ संबंध नहीं थे और वक्त के साथ उनके संबंधों में ‘खटास’ पैदा हो गयी थी।’ ये दोनों पिछले एक साल से साथ-साथ रह रहे थे। महेश्वर ने बताया कि फ्लैट से बरामद मोबाइल, लैपटाप और कागजातों के आकलन के बाद जांच टीम को संदेह है कि गीता और दत्त के रिश्ते में खटास पैदा हो गयी थी। उन्होंने बताया कि गीता की निजी डायरी में उसने लिखा कि दो महीने पहले एक मामले में उसके जेल जाने पर दत्त ने उससे जेल में मुलाकात नहीं की। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दीपक माथुर ने कहा कि दोनों की मौत पिछले हफ्ते शुक्रवार-शनिवार के बीच की रात को एक ही वक्त हुयी। दीपक ने बताया कि एक गोली दत्त की दाहिनी कनपटी से होते हुये बायीं तरफ से निकली जबकि गीता के सिर में पीछे की तरफ से गोली लगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|