18-10-2011, 05:58 PM | #21 |
Special Member
|
Re: हास्य कविताएँ
''चिन्ता मत करो, मेरे साथ ऐसा नहीं होगा। अगर मैं किसी का निमोनिया का इलाज करूंगा तो वह निमोनिया से ही मरेगा।''
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
18-10-2011, 05:58 PM | #22 |
Special Member
|
Re: हास्य कविताएँ
मरीज - ''मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।''
डॉक्टर - ''क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?'' मरीज - ''हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।''
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
18-10-2011, 05:59 PM | #23 |
Special Member
|
Re: हास्य कविताएँ
एक अधेड़ महिला को हार्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाया गया। जब वह ऑपरेशन टेबल पर थी, भगवान उससे मिलने आये । भगवान को देखकर उसने पूछा - ''क्या मेरा समय पूरा हो गया ?''
''नहीं '' भगवान ने कहा। ''अभी तो तुम्हें 36 साल 8 महीने 12 दिन और जीना है ।'' और भगवान गायब हो गये। ऑपरेशन सफल रहा और महिला ठीक हो गयी। भगवान के कहे अनुसार अभी उसके पास बहुत जिन्दगी बाकी थी इसलिये उसने ठाठ से रहने का सोचा। अस्पताल से छुट्टी लेने के पहले उसने ब्यूटीशियन को बुलवाकर अपने बालों को रंगवाया तथा चेहरे को आकर्षक व कम उम्र का दिखने के जतन किये। फिर युवतियों जैसा लिबास पहनकर अस्पताल से घर जाने के लिये निकली। चूंकि भगवान ने उससे कहा था कि उसकी जिन्दगी के अभी बहुत दिन बाकी है इसलिये उसने सड़क पार करने में थोड़ी लापरवाही दिखाई और नतीजतन एक कार से जा टकराई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। भगवान के सामने पहुंचने पर उसने पूछा - ''तुमने तो कहा था मेरी जिन्दगी के अभी और 36 साल बाकी हैं फिर तुमने मुझे कार के सामने आने से क्यों नहीं बचाया ?'' ''दरअसल, मैं तुम्हें पहचान ही नहीं सका।'' भगवान ने जवाब दिया।
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
18-10-2011, 05:59 PM | #24 |
Special Member
|
Re: हास्य कविताएँ
पत्नी - तुम्ही तो मेरे घर की चौखट पर अपनी नाक रगड़ते हुए आए थे मुझसे सादी करने के लिए
पती - में नही गया था तुम्हार घर बल्की तुम्हार बाप ही आया था अपनी चौखट लेकर मेरी नाक पर रगड़ने !!
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
18-10-2011, 06:00 PM | #25 |
Special Member
|
Re: हास्य कविताएँ
दो बहरे गाड़ी से जा रहे की पट्रोल ख़त्म हो गया दोनों बाहर निकले
पहला - लगता है पट्रोल कतम हो गया ! दूसरा - नही नही पट्रोल ख़त्म हो गया ! पहला - अछा में समझा पेट्रोल ख़त्म हो गया !
__________________
बेहतर सोच ही सफलता की बुनियाद होती है। सही सोच ही इंसान के काम व व्यवहार को भी नियत करती है। |
Bookmarks |
Tags |
funny poems, hasya kavita, hindi poems |
|
|