21-07-2014, 08:44 PM | #21 |
VIP Member
|
Re: India tour of England 2014
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
21-07-2014, 08:44 PM | #22 |
VIP Member
|
Re: India tour of England 2014
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की लहराती शार्ट पिच गेंदों के कहर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर भारत को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन की शानदार जीत दिलाई। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पिछले 28 वर्ष में पहली जीत है।
एेतिहासिक जीत में हीरो रहे इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इशांत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र में ही 88.2 ओवर में 223 रन पर घुटने टेक दिए। इशांत ने आज गिरे छह में पांच विकेट लिए, जबकि एक बल्लेबाज (अंतिम विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन) रन आउट हुआ। पिछले 17 मुकाबलों में दूसरी जीत, कपिल भी बने गवाह भारत की यह लॉर्डस पर 17 मैचों में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने जून 1986 में कपिल देव की अगुवाई में यहां पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। यही नहीं, भारत ने विदेशी सरजमीं पर 15 मैच के बाद पहली जीत हासिल की जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले आखिरी जीत जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में दर्ज की थी। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछली बार भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव भी लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की जीत के गवाह बने। वे कमेंट्री कर रहे थे। इशांत की रणनीति कर गई काम, बन गया इतिहास सुबह पिच पर रोलर चला देने से पिच का मिजाज थोड़ा बदल गया था। ऐसे में इशांत की शॉर्ट पिच गेंदों की रणनीति कारगर साबित हुई। इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (66) और मोइन अली (39) जब भारत के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे तब इशांत ने भारत को शानदार वापसी दिलाई। इस तेज गेंदबाज ने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल करके लंच से पहले की आखिरी गेंद पर मोइन को आउट करने के बाद दूसरे सत्र के शुरू में सात गेंद के अंदर रूट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। एंडरसन-जडेजा विवाद में वीडियो फुटेज हुआ गायब, bcci हैरान रूट का आउट कर इशांत ने किया जीत का रास्ता साफ इशांत के पिछले ओवर में रूट ने 13 रन बटोरे थे। उन्होंने 146 गेंद की पारी में अपने सात में से तीन चौके इस ओवर में जड़े में थे, लेकिन आखिर में लॉर्ड्स पर इस लंबे-तंबे तेज गेंदबाज की तूती बोली। उन्होंने लंच के बाद मैट प्रायर (12) की लगातार शॉर्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली और जल्द ही विकेटकीपर बल्लेबाज का धय टूट गया और उन्होंने उसे पुल करके मिडविकेट पर मुरली विजय को कैच थमा दिया। स्टोक्स नहीं लगा पाए 'स्टोक्स' इशांत ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स और रूट को पवेलियन भेजकर भारत की जीत तय कर दी। स्टोक्स ने भी इशांत की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके मिडविकेट पर कैच दिया, लेकिन इस बार क्षेत्ररक्षक पुजारा थे। स्टोक्स लगातार चौथी पारी में खाता नहीं खोल पाए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद शार्ट पिच थी जिस पर रूट का धर्य भी जवाब दे गया। उन्होंने भी पुल किया और डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े स्टुअर्ट बिन्नी को कैच का अभ्यास कराया। रूट बेमन से खीझते हुए पवेलियन लौटे। 'सर' जडेजा का बदला हुआ पूरा धोनी ने इशांत को एक छोर से गेंदबाजी पर लगाए रखा और उन्होंने भी शॉर्ट पिच गेंदों के अपने हथियार का बखूबी इस्तेमाल करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। लेग साइड की तरफ जाती इसी तरह की गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड (8) के दस्तानों को चूमकर धोनी के दस्तानों में समा गयी। रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन को रन आउट किया जिससे भारतीय खिलाड़ी खुशी में झूमने लगे। भारत ने इंग्लैंड को दिया 319 रनों लक्ष्य, भुवी ने फिर जड़ा पचासा इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाए। उसने पहली पारी में 295 रन बनाए थे, जबकि इंग्लिश टीम पहली पारी में 319 रन बना सकी थी। भारत का अंतिम विकेट भोजनकाल के बाद भुवनेश्वर कुमार (52) के रूप में गिरा। कुमार ने इस सीरीज में तीसरा अर्धशतक लगाया। 71 गेंदों पर आठ चौक लगाने वाले कुमार ने नॉटिंघम टेस्ट में 58 और नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 36 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से मुरली विजय ने सबसे अधिक 95 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 68 रन बनाए। जडेजा और कुमार ने आठवें विकेट के लिए अहम 99 रन जोड़े। मुरली विजय शतक से चूके चौथे दिन भारत ने लंच से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (19), स्टुअर्ट बिन्नी (0) और मुरली विजय (95) के विकेट गंवाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे। विजय 59 और धोनी 12 रनों पर नाबाद लौटे थे। दोनों ने चौथे दिन की शुरुआत सम्भलकर की। एक छोर पर विजय काफी सुदृढ़ नजर आ रहे थे लेकिन धोनी सहज नहीं दिख रहे थे। इसी का नतीजा था कि 202 रनों के कुल योग पर लिएम प्लंकेट ने धोनी को इयान बेल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। धोनी ने 86 गेंदों पर दो चौके लगाए। बिन्नी लौटे सस्ते में कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि बिन्नी को मोईन अली ने चलता कर दिया। बिन्नी नौ गेंदों का सामना कर सके। विजय ने इसके बाद जडेजा के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई और 90 के आंकड़े तक पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड की धरती पर लगातार दूसरा शतक लगा देंगे, लेकिन 235 के कुल योग पर जेम्स एंडरसन ने नई गेंद से उनका काम तमाम कर दिया। विजय विकेट के पीछे मैट प्रायर के हाथों लपके गए। विजय ने 247 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए।
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
21-07-2014, 10:45 PM | #23 |
Exclusive Member
Join Date: Jul 2013
Location: Pune (Maharashtra)
Posts: 9,467
Rep Power: 117 |
Re: India tour of England 2014
इस इतिहासिक जित के लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईयाँ.........
__________________
*** Dr.Shri Vijay Ji *** ऑनलाईन या ऑफलाइन हिंदी में लिखने के लिए क्लिक करे: .........: सूत्र पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दे :......... Disclaimer:All these my post have been collected from the internet and none is my own property. By chance,any of this is copyright, please feel free to contact me for its removal from the thread. |
21-07-2014, 11:42 PM | #24 |
Super Moderator
Join Date: Aug 2012
Location: Faridabad, Haryana, India
Posts: 13,293
Rep Power: 242 |
Re: India tour of England 2014
भारत की लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान टीम के विरुद्ध यह दूसरी विजय है जो 28 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मुमकिन हो पाई. टीम, प्रबंधन तथा प्रत्येक भारतवासी को बधाई.
दूसरी बधाई दीपू जी को जिन्होंने बिना विलम्ब के इस दुर्लभ क्षण को अपनी रिपोर्ट में प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया.
__________________
आ नो भद्रा: क्रतवो यन्तु विश्वतः (ऋग्वेद) (Let noble thoughts come to us from every side) |
22-07-2014, 11:44 AM | #25 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
ये जीत समस्त भारतियो की है !
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
22-07-2014, 05:37 PM | #26 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं फोटो: 1986 में लॉर्ड्स में मिली जीत के दौरान टीम इंडिया के सदस्*य थे चेतन शर्मा, जिन्*होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए। वहीं, 2014 में इसी मैदान पर हुए टेस्*ट मैच में इशांत शर्मा ने 7 विकेट झटके खेल डेस्क. इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में पराजय का सिलसिला खत्म कर दिया। 28 साल बाद मिली 95 रन की जीत ने धोनी ब्रिगेड की खोई शान लौटा दी। बता दें कि पिछले साल इंग्*लैंड दौरे पर टीम इंडिया को वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार लॉर्ड्स में जीत दर्ज की थी। यदि इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो दोनों टेस्ट मैचों में कई समानताएं नजर आती हैं। पेश है दोनों मैचों के बीच हुई कॉमन घटनाओं का ब्योरा - कपिल और धोनी: दोनों को मिले बिन्नी-शर्मा लॉर्ड्स में 1986 और 2014 की विनिंग इंडियन टीमों में दो खिलाड़ियों के उपनाम समान रहे। कप्तान कपिल देव को चेतन शर्मा और रॉजर बिन्नी का साथ मिला था, वहीं महेंद्र सिंह धोनी को इशांत शर्मा व रॉजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी मिले। चारों खिलाड़ियों के उपनाम ही नहीं, टीम में भूमिकाएं भी समान रहीं। इशांत और चेतन, दोनों तेज गेंदबाज हैं, वहीं रॉजर और स्टुअर्ट बतौर ऑलराउंडर प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा रहे। 1986 के टेस्ट मुकाबले की पहली इंडियन पारी में रॉजर बिन्नी ने कुल 9 रन बनाए थे। वहीं, उनके बेटे स्टुअर्ट 2014 के मुकाबले की पहली पारी में कुल 9 रन बनाकर आउट हुए। रॉजर को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। बिन्नी को मौका तो मिला, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, इशांत शर्मा और चेतन शर्मा, दोनों तेज गेंदबाजों ने पारी में 5 या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। चेतन शर्मा ने पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इशांत ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके। http://www.bhaskar.com/article-ht/SP...88559-PHO.html
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
22-07-2014, 05:40 PM | #27 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं
(सेंचुरी के बाद अजिंक्य रहाणे।) टॉस दोनों ही मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 1986 में इंडिया के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 2014 में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीता और धोनी ब्रिगेड को बैटिंग करने का मौका दिया। पहली पारी का स्कोर 1986 - 294 रन (इंग्लैंड ऑलआउट) 2014 - 295 रन (इंडिया ऑलआउट) दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 290 प्लस रन का स्कोर बनाया।
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
22-07-2014, 05:42 PM | #28 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं
(सेंचुरी के बाद गैरी बैलेंस।) दोनों मैचों में इंग्लैंड की पहली पारी में शतक और हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में समानता देखने को मिली। 1986 ग्राहम गूच - 114 रन (टॉप ऑर्डर बैट्समैन) डेरेक प्रिंगल - 63 रन (मिडल ऑर्डर बैट्समैन) 2014 गैरी बैलेंस - 110 रन (टॉप ऑर्डर बैट्समैन) लियाम प्लंकेट - 55 रन (मिडल ऑर्डर बैट्समैन) दूसरी पारी में कोई शतक नहीं 1986 और 2014 में हुए लॉर्ड्स टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में शतक नहीं लगा सका।
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
22-07-2014, 05:45 PM | #29 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं
(विकेट लेने पर जश्न मनाते इशांत शर्मा।) रोल रिवर्स - फास्ट बॉलर्स लॉर्ड्स के दोनों मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन बदलता रहा। पहली पारी में स्टार रहे बॉलर दूसरी पारी में क्लिक नहीं हो सके। 1986 कपिल देव - पहली पारी में 1 विकेट, दूसरी पारी में 4 विकेट रॉजर बिन्नी - पहली पारी में 3 विकेट, दूसरी पारी में 1 विकेट चेतन शर्मा - पहली पारी में 5 विकेट, दूसरी पारी में 1 विकेट मनिंदर सिंह - पहली पारी में 1 विकेट, दूसरी पारी में 3 विकेट 2014 भुवनेश्वर कुमार - पहली पारी में 6 विकेट, दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं इशांत शर्मा - पहली पारी में विकेटहीन, दूसरी पारी में 7 विकेट
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
22-07-2014, 05:48 PM | #30 |
Special Member
Join Date: Mar 2014
Location: heart of rajasthan
Posts: 4,118
Rep Power: 44 |
Re: India tour of England 2014
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं
(मैच के पहले दिन आउट होने के बाद निराश कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।) विकेटकीपर रहे फ्लॉप 1986 और 2014 की लॉर्ड्स जीत में एक और समानता रही, दोनों टीमों के विकेटकीपरों का घटिया प्रदर्शन। 1986 पॉल डाउनटन - 5 रन और 29 रन (इंग्लैंड) किरण मोरे - 25 रन (इंडिया) 2014 महेंद्र सिंह धोनी - 1 रन और 19 रन (इंडिया) मैट प्रायर - 23 रन और 12 रन (इंग्लैंड) दोनों ही मैचों में इंग्लैंड के विकेटकीपर ने ज्यादा रन भी बनाए। पार्टटाइम बॉलर को विकेट लॉर्ड्स में मिली दोनों जीतों में एक और बात कॉमन रही। वह है पार्टटाइम गेंदबाजों का विकेट लेना। 1986 - रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में मध्यक्रम बैट्समैन एलन लैम्ब को आउट किया। वैसे तो शास्त्री बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन उस मैच में उन्हें कुल 30 ओवर की बॉलिंग मिली थी। 2014 - मुरली विजय ने मध्यक्रम क्रम के मोइन अली का कीमती विकेट झटका।
__________________
Disclaimer......! "The Forum has given me all the entries are not my personal opinion .....! Copy and paste all of the amazing ..." |
Bookmarks |
|
|