08-12-2010, 12:31 AM | #21 |
Member
|
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
|
08-12-2010, 05:51 PM | #22 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
|
08-12-2010, 05:55 PM | #23 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
हंगामा-ऐ-skirt
२००६ में कटरीना कैफ अचानक अजमेर पहुँच गयी जहाँ उन्होंने "ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती" की दरगाह में सजदा किया. यहाँ तक तो सब ठीक था,मगर उन्होंने ये ध्यान नहीं दिया की सजदा करते वक़्त उनकी पोशाक क्या है. दरअसल वो एक skirt पहनकर दरगाह में चली गयी थी. जिससे वहां के धर्माधिकारियों ने उनकी कड़ी आलोचना की और उन्हें बताया की दरगाह में स्त्रियाँ सदैव अपने हाथ,पैर और सर ढक कर ही प्रवेश करती हैं. मीडिया ने भी इस मामले की हांथों हाथ लिया और इसे खूब उछाला. कटरीना द्वारा अपनी गलती मानने के बाद और समय के साथ ये विवाद भी ठंडा पड़ गया. इस मामले से और कुछ हो न हो, कटरीना ने बुरका पहनना जरूर सीख लिया था और अभी कुछ समय पहले वो फिर दरगाह आई पर इस बार बुर्के में . |
10-12-2010, 10:30 PM | #24 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
रिचर्ड गेरे - शिल्पा शेट्टी : अंग्रेजी बाबू देसी मेम
(एक बार फिर से ये चित्र यहाँ प्रदर्शित नहीं किया जा सकता) hiv एड्स से सम्बंधित एक प्रेस वार्ता में भाग लेने जब प्रसिद्ध hollywood अभिनेता रिचर्ड गेरे और बॉलीवुड की योग queen शिल्पा शेट्टी जब राजस्थान पहुंचे,तो सब कुछ सामान्य लग रहा था, तभी अचानक रिचर्ड ने अचानक शिला को बांहों में भर लिया और उन्हें सबके सामने जोरदार चुम्बन दे दिया. रिचर्ड द्वारा किये गए इस अप्रत्याशित व्यवहार से शिल्पा चौंकी तो ज़रूर मगर उन्होंने इसका कोई विरोध नहीं किया. बस यही से हंगामा शुरू हो चुका था. रिचर्ड तो अपना पल्ला झाड कर hollywood निकल लिए पर शिल्पा पर तो प्रश्नों की बौछार शुरू हो गयी. उनसे जब पूछा गया की आपने इस चुम्बन का विरोध क्यूँ नहीं किया तो उन्होंने बड़ी ही बेशर्मी से कहा की ये तो विदेशी मुल्कों में आम बात है और वहां के नागरिक तो ऐसा खुलेआम करते हैं, इसे बुरा मानाने कि क्या बात है? पत्रकारों ने भी बेशरम हो कर कह दिया की अगर कोई राह चलता विदेशी नागरिक आपको चूम ले तब तो आप अपने bodyguards से उसे इतना धुल्वायेंगी की वो बेचारा फिर कभी किसी को किस कर ही ना सके, और अगर उनके देश की परंपरा चूमना है तो हमारे देश की तो नहीं ,आपने इसका विरोध क्यूँ नहीं किया. बेचारी शिल्पा लाजवाब हो गयी. बाद में राजस्थान कोर्ट ने उन दोनों के अश्लीलता फैलने के जुर्म में गिरफ्तारी के आर्डर भी दिए, मगर आज तक वो आदेश लंबित ही पड़े हैं. |
11-12-2010, 07:10 PM | #25 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
एक बार फिर से एक और किस का किस्सा
बिपाशा बासु - Cristiano Ronaldo : कॉर्नर किस (ये द्रश्य भी यहाँ प्रदर्शित नहीं किया जा सकता ) बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम का नाम एक दूसरे से एक साथ ऐसे जुड़ा है जैसे फेविकोल का जोड़. मगर इस जोड़ में दरार तब दिखने लगी जब एक पार्टी में बिपाशा बासु और पुर्तगाली footballer Cristiano Ronaldo को एक दूसरे को किस करते हुए देखा गया और हर टीवी चैनल और newspapers ने इसे प्रमुखता से दिखाया गया. बिपाशा से पूछने पर उन्होंने कहा की मैं उनकी बहुत बड़ी fan हूँ,मुझे इस से कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर दरअसल मामला कुछ और ही था , बिपाशाऔर जॉन के बीच उन दिनों दूरियां बढती जा रही थी,सिर्फ जॉन का ध्यान अपनी और खीचने के लिए ही बिपाशा ने ऐसा किया था. उन्हें इसके positive रिजल्ट मिले और एक बार फिर से जॉन और बिपाशा एक दूसरे के नज़दीक हो गए और उन्हें जॉन की bike के पीछे की जगह फिर से मिल गयी. |
15-12-2010, 02:51 PM | #26 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
अभि-ऐश विवाह : विवाद ही विवाद आखिर विश्वसुन्दरी ऐश ने विवाह करने का मन बना ही लिया और उन्होंने चुना अपने junior बी को दूल्हे के रूप में. बस यही से विवादों की झड़ी लग गयी.... सबसे पहले मीडिया द्वारा ये प्रचार किया गया की ऐश ने ये विवाह सिर्फ सलमान खान से बचने के लिए किया था क्यूंकि सलमान उसके पीछे हाथ धो कर पड़ गया था यहाँ तक की एक बार उससे शारीरिक हिंसा भी की जिससे उसका हाथ टूट गया था. और सारी फिल्म industry में एक बच्चन परिवार ही था जिसकी बहू बन कर वो सदैव सुरक्षित रहती दबंग सलमान खान से क्यूंकि सलमान जिसके पीछे पड़ जाए उसका क्या हश्र होता है ये तो सभी जानते हैं विवेक ओबेरॉय इसका साक्षात् उदाहरण है. इसलिए ऐश को कभी भी अभि से प्यार नहीं था ,उसे मतलब था तो सिर्फ बच्चन परिवारकी बहू बनाए में. ऐसा मीडिया में दबे शब्दों में कहा गया. इसके बाद जब विवाह पक्का हुआ तो पता चला की ऐश मांगलिक है और जिससे वो विवाह करेंगी,उसकी मौत हो जायेगी. तो इस प्रभाव को टालने के लिए उनका विवाह एक पेड़ से कराया गया ,फिर अभिषेक के साथ. इस अंधविश्वास को भी मीडिया ने खूब उछला. जब शादी के कार्ड बाँटने की बारी आई तो यहाँ बच्चन परिवार कंजूसी कर गया और इन्दुस्ट्री से सिर्फ गिने चुने लोगों को बुलाया और मीडिया को भी शादी में प्रवेश ना देकर मीडिया और फिल्म industry दोनों की नाराजगी मोल ले ली. हालांकि बाद में अमिताभ ने सभी के घर मिठाई भिजवाई पर इसे सबने अपना अपमान समझा. शत्रुघ्न सिन्हा ने तो मिठाई वापस भिजवाते हुए कह दिया "जब हमे बुलाने के काबिल नहीं समझा तो मिठाई देने का क्या मतलब बनता है?" शादी में भी कम हंगामा नहीं हुआ .जिस दिन शादी थी उसी दिन अभि के घर के बहार एक लड़की ने ये दावा किया की वो अभि की पहली बीवी हैं, और ये शादी रोक के उन्हें उनका हक़ दिया जाए और उसके ऐसा ना करने पर अपनी कलाई की नस काट ली, बाद में उसे उपचार कराकर बचाया गया. यदि ये शादी थी फुल on ड्रामा.और विवादों से भरी हुयी. |
17-12-2010, 02:45 PM | #27 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
शाहरुख़ VS आमिर : I AM THE BEST
आमिर और शाहरुख़ के बीच ये विवाद तब उत्पन्न हो गया जब एक SOCIAL NETWORKING साईट पर आमिर ने ये लिख दिया की "इस समय शाहरुख़ उनके सामने पैरों पर बैठा है और एक BREAD का टुकड़ा खाने को मांग रहा है क्यूंकि शाहरुख़ मेरे कुत्ते का नाम है " ये बयान आते ही शाहरुख़ समर्थक भड़क उठे. बाद में आमिर ने सफाई देते हुए कहा की उन्होंने जो अपना नया बंगला करीदा है उसके CARETAKER के कुत्ते का नाम शाहरुख़ है, तो इसमें मेरा क्या कसूर है. वैसे देखा जाए तो आमिर ने ये शरारत जान बूझ कर की थी. क्यूंकि आमिर को कभी भी ये बात हज़म नहीं हुयी की लोग उनके अभिनय की तो तारीफ़ बहुत करते हैं,पर जो मुकाम पूरे विश्व में शाहरुख़ का है,उन्हें वो कभी भी नहीं मिल सका. इसलिए वो समय -समय पर शाहरुख़ पर कटाक्ष करते रहते हैं. उधर जब एक पत्रकार ने शाहरुख़ से पूछा की क्या हो यदि वो एक दिन उठें और पायें की वो आमिर खान बन गए हैं. तो शाहरुख़ का जवाब था की "मैं मान लूंगा की शाहरुख़ आमिर से अच्छा एक्टर है." खैर ये शाब्दिक जंग तो हमेशा से ही चल रही है और चलती रहेगी. Last edited by fullmoon; 17-12-2010 at 05:09 PM. |
19-12-2010, 07:12 PM | #28 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: बिहार
Posts: 760
Rep Power: 17 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
यार आप तो लाजबाब सूत्र बनाते हैं.......... अब आगे क्या कहूँ मेरे पास ज्यादा शब्द नहीं है....
|
20-12-2010, 03:02 PM | #29 |
Member
|
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
हर बार की तरह लाजवाब
|
21-12-2010, 05:45 PM | #30 |
Member
Join Date: Nov 2010
Location: कानपुर
Posts: 168
Rep Power: 14 |
Re: इस दशक के प्रमुख बॉलीवुड विवाद
आजा नाच ले : आजा SUE कर ले
माधुरी DIXIT की कमबैक फिल्म जिसे PRODUCE किया था यशराज BANNER ने, उस समय विवादों में फस गयी,जब इसके एक गाने पर विवाद उठ खड़ा हुआ. दरअसल इस फिल्म के TITLE सोंग में जूते और चप्पल बनाने वाली जाती को "मोची " कह कर संबोधित किया गया. जब की हमारे संविधान में इन के लिए सम्मानजनक शब्द है " चर्मकार " फिल्म के इस गीत से मोची शब्द हटाने के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किये गए. पंजाब में तो ये फिल्म BAN कर दी गयी. आखिर इस शब्द को फिल्म से हटाने पर ही ये विवाद समाप्त हुआ. . |
Bookmarks |
Tags |
aamir khan, bollywood, bollywood contriversies, hindi cinema, hindi films, mumbai |
|
|