03-11-2011, 12:30 AM | #21 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भोपाल ! मध्य प्रदेश के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर कल लाल परेड मैदान पर मध्य रात्रि तक चले एक कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना हेमा मालिनी ने नृत्य-नाटिका ‘दुर्गा’ की प्रस्तुति दी। सह कलाकारों के साथ उनकी यह प्रस्तुति शक्ति, सौंदर्य और श्रृंगार का अनूठा संगम थी। इस लम्बी नृत्य-नाटिका के प्रारंभ में दक्ष प्रजापति प्रसंग का मंचन किया गया, जिसमें देवी सती अपने पति महादेव की इच्छा के बिना और आमंत्रण पाये बगैर जिद करके अपने पिता राजा दक्ष के घर आयोजित यज्ञ में भाग लेने चली जाती हैं। वहां अपने पति के बारे में अपमानजनक बातें कहे जाने पर उन्हें यह सहन नहीं होता और वह अपने शरीर को भस्म कर लेती हैं। नाटिका के अगले चरण में वे राजा हिमाचल के यहां पार्वती रूप में जन्म लेती हैं। इसमें नारद द्वारा पार्वती को शिव की प्राप्ति के लिए तप करने का सुझाव देने, माता-पिता द्वारा उनहें ऐसा न करने की शिक्षा, माता-पिता की बात न मानकर पार्वती द्वारा घोर तपस्या और इस तपस्या से प्रसन्न होकर शिव के प्रसन्न होने जैसे प्रसंगों को बहुत कलात्मक और रोचक ढंग से दिखाया गया। इसके बाद शिव-बारात के प्रसंग को भी बहुत अनूठे ढंग से प्रस्तुत किया गया। शिव-पार्वती के विवाह के साथ नाटिका का यह भाग संपन्न हुआ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-11-2011, 12:36 AM | #22 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
शाहरुख, रशिया लव यू !!!
आज शाहरुख खान का जन्मदिन था और उनके लिए इस मायने में अचरज भरा भी कि आज उनके बंगले 'जन्नत' के सामने उनके रूसी प्रशंसकों का हुजूम भी उमड़ आया ! यह देख किंग खान बहुत भावुक हो उठे और अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-11-2011, 01:01 AM | #23 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सुन्दर बनना है, मेरी तरह...?
गुज़रे ज़माने की मशहूर नायिका माधुरी दीक्षित ने आज मुम्बई में एक सौन्दर्य प्रसाधन लॉन्च किया ! इससे उनकी भारत वापसी की अटकलों ने और जोर पकड़ लिया !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
03-11-2011, 01:20 AM | #24 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
रॉक स्टार म्यूजिक का जूनून
मुम्बई के अंधेरी स्थित भुवन कॉलेज में आज रॉक स्टार म्यूजिक का जूनून कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रख्यात संगीतकार ए. आर. रहमान और अभनेता रणवीर ने दर्शकों को झुमा दिया !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:00 PM | #25 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सिल्क स्मिता को गलत समझा गया : विद्या
मुंबई ! आने वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाने वाली विद्या बालान का कहना है कि स्मिता बोल्ड थीं इसलिये उन्हें गलत समझा गया और उनका शोषण किया गया। मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री विजयलक्ष्मी के जीवन को दर्शाया गया है। उन्हें सिल्क स्मिता के नाम से भी जाना जाता है। विद्या ने बताया ‘‘सिल्क समय से आगे चलती थीं। उन्होंने जो भी कुछ किया उसे पूरी शान से किया। वह बिंदास, खुली हुई और पूरी तरह जीवन जीने में विश्वास रखने वाली थीं। उनमें कुछ बचपना भी था पर वह डरती नहीं थीं।’’ विद्या का कहना है कि कुछ लोगों को लगता है कि स्मिता बेशर्म थीं पर वह (विद्या) ऐसा नहीं सोचतीं। उनके कपड़े उनके अभय होने के सूचक थे। आजकल लड़कियां अपने जीवन के बारे में खुली हैं। आजकल वे जो कुछ करती हैं उस पर गर्व करती हैं। पर सिल्क स्मिता पहले से ही इतनी आजाद और खुली थीं। यही कारण था कि उन्हें गलत समझा गया और लोगोंं ने उनका शोषण किया। जय लक्ष्मी अपने समय पर तमिल फिल्मों का सेक्स सिंबल बन चुकी थीं। करीब 200 फिल्मों में काम करने वाली यह अभिनेत्री कई विवादों में फंसी और मात्र 33 वर्ष की आयु में दुनिया छोड़ कर चली गई। यह माना जाता है कि उन्होंने आत्महत्या की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:03 PM | #26 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भोंसले के साथ गाना रिकार्ड करने की बात साथियों से छुपाई : ब्रेट ली
मेलबर्न ! तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया है कि भारत में 2006 में चैम्पियंस ट्राफी के दौरान महान गायिका आशा भोंसले के साथ गाने की शूटिंग करने के बारे में उसने अपनी टीम के साथियों से झूठ बोला था । ली ने कहा कि जब वह इस शूटिंग के लिये गया तो उसने अपनी टीम के साथियों को नहीं बताया कि वह गाने की शूटिंग के लिये जा रहा है । यह गाना हिंदी में था और काफी मशहूर हो गया था जिसमें ली को गिटार बजाते दिखाया गया था । ली ने अपनी आत्मकथा ‘माई लाइफ’ में लिखा, ‘‘ मुझे काफी मजा आया । मंैने इस बारे में अपनी टीम के साथियों को भी नहीं बताया ।’’ ली ने लिखा कि महीनों बाद यह बात उस समय खुल गयी जब आशा भोंसले सिडनी में ओपेरा हाउस में गाने के लिये आयी और मैं उनसे मिला । उन्होंने (आशा भोंसले) मुझे अपने हस्ताक्षर से युक्त एक संदेश और अपने गाने की एक एलबम दी । जो हमेशा ही मेरे लिये यादगार चीज रहेगी । ली ने आशा भोंसले को एक महान गायिका बताया ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
04-11-2011, 10:13 PM | #27 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
राजनीति में आना मेरे जीवन का सबसे खराब निर्णय : गोविंदा
नयी दिल्ली ! फिल्मों से पांच साल का ब्रेक लेकर सियासत की दुनिया में कदम रखने और वहां से मोह भंग होने पर वापस माया नगरी लौटने वाले अभिनेता गोविंदा का कहना है कि राजनीति में कदम रखना उनके जीवन का सबसे खराब निर्णय था। उत्तरी मुंबई से वर्ष 2004 में सांसद चुने गए 47 वर्षीय गोविंदा मानते हैं कि सियासत उन्हें रास नहीं आयी। गोविंदा ने बताया, ‘‘मैंने खुद को करिशमा कपूर की जगह राम नायक के साथ काम करते हुए पाया। वह मेरे लिए वाकई बहुत मुश्किल वक्त था। उस दौरान मेरा वजन बढकर 108 किलोग्राम हो गया था। जब मैंने सियासत छोड़ने का निर्णय लिया तो मेरे लिए वजन घटाना बहुत मुश्किल था।’’ बॉलीवुड अभिनेता ने कहा, ‘‘कभी-कभी कुछ चीजें आपको रास नहीं आती हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मैं इसे कोई गंदा खेल नहीं कहूंगा लेकिन यह जरूर कहूंगा कि अगर आपकी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है तो आपके लिए वहां बने रहना मुश्किल है। वह मेरे जीवन का सबसे दुखभरा समय था। मैं खुश हूं कि उस दुनिया से बगैर कोई दाग लगे बाहर निकल आया।’’ ‘राजा बाबु’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’ और ‘पार्टनर’ जैसी हिट फिल्में करने वाले गोविंदा अब वापस अपनी दुनिया में लौट आए हैं। अपनी नयी फिल्म लूट में वह मिमोह चक्रवर्ती और श्वेता भारद्वाज जैसे नए कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म आज ही रिलीज हुई है। गोविंदा ने अपनी नयी फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, ‘‘इस फिल्म के लिए मुझे 30 किलोग्राम वजन घटाना पड़ा था। हमारे निर्देशक रजनीश ठाकुर फिटनेस का बहुत ख्याल रखते हैं। वह पूरे क्रू को सुबह पांच बजे जगा कर जॉगिंग पर ले जाते थे। मेरे लिए वजन कम करना बहुत जरूरी था क्योंकि नए अभिनेता अपनी सेहत को लेकर बहुत जागरूक हैं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-11-2011, 06:38 PM | #28 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
भूपेन हजारिका का निधन
मुंबई ! जाने-माने गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका (86) का आज यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया । हजारिका के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के मुख्य प्रवक्ता जयंत साहा ने पीटीआई को बताया, ‘‘उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । उनका निधन शाम लगभग साढे चार बजे हुआ ।’’ हजारिका का इस अस्पताल में 29 जून से इलाज चल रहा था । लंबे समय से उनकी साथी और फिल्मकार कल्पना लाजमी निधन के समय उनके साथ थीं ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
05-11-2011, 08:59 PM | #29 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रसिद्ध 'क़ुतुब फेस्टिवल' आज नई दिल्ली में धूमधाम के साथ शुरू हुआ ! उदघाटन समारोह में बॉलीवुड की लोकप्रिय पार्श्वगायिका सुनिधि चौहान ने उपस्थित श्रोताओं को देर तक झूमने पर विवश किया !
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
06-11-2011, 05:32 PM | #30 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
हजारिका की कमी महसूस करेगा अरूणाचल प्रदेश
ईटानगर ! अरूणाचल प्रदेश में जाने-माने गायक और संगीतकार भूपेन हजारिका के निधन पर आज शोक का माहौल है। वह भावनात्मक तौर पर इस प्रांत से जुडे हुए थे। राज्य के मुख्यमंत्री नाबाम टुकी ने कहा कि यह निरूत्साहित करने वाली खबर है। उन्होंने दिए संदेश में कहा, ‘‘ हमलोगों ने इस क्षेत्र की एक पहचान और अरूणाचल प्रदेश के महान दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक को खो दिया है।’’ अरूणाचल प्रदेश लिटरेरी सोसायटी (एपीएलएस) ने भी हजारिका के निधन पर गहरा शोक जताया है। हजारिका ने इस पर्वतीय राज्य की प्राकृतिक खूबसूरती पर अनेक गाने तैयार किए थे। एपीएलएस के अध्यक्ष और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित वाई डी थोंगची ने कहा कि उनके निधन के साथ अरूणाचल प्रदेश ने अपने एक महान प्रशंसक को खो दिया है। हजारिका ने 1977 में बने इस राज्य की पहली रंगीन हिन्दी फीचर फिल्म ‘मेरी मां मेरा धर्म’ का निर्माण, निर्देशन और संगीत दिया था। इसके अलावा हजारिका ने 1977 में अरूणाचल प्रदेश सरकार के जनजातीय लोक संगीत और नृत्य पर बने रंगीन डॉक्यूमेंट्री ‘फोर हूम द सन शाइनेज’ का भी निर्देशन किया था। 1977 में, राज्य सरकार ने सिनेमा और संगीत के जरिये जनजातीय कल्याण और संस्कृति में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
bollywood, bollywood reporter |
|
|