12-08-2012, 08:12 PM | #21 |
VIP Member
|
Re: लन्दन ओलिंपिक २०१२
भारत के सुशील कुमार यहां चल रहे ओलिंपिक में 66 किलोग्राम फ्री स्*टाइल कुश्*ती के फाइनल में जापान के पहलवान तासुहिरो योनेमित्*सु से हार गए। तासुहिरो ने सुशील को 3-1 से हराया। (यहां क्लिक करके देखिए सुशील की फाइनल फाइट का वीडियो) सुशील कुमार गोल्डन फाइट भले ही हार गए लेकिन रजत पदक जीतकर उन्होंने देश का दिल जीत लिया। वहीं ओलिंपिक गोल्डन मैच फाइट से ठीक पहले सुशील की तबियत बिगड़ गई थी। उन्हें डिहाईड्रेशन की शिकायत हो गई थी भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष राजसिंह ने कहा, 'फाइनल से ठीक पहले सुशील की तबियत खराब हो गई थी। सुशील को दो बार बॉथरूम भी जाना पड़ा था। सेमिफाइनल मुकाबले में सुशील को चोट भी लगी थी जिसके कारण वो उदास भी थे। सुशील कुमार ने अनफिट होते हुए भी फाइट लड़ी।' ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार सुशील कुमार को अकेडमी खोलने के लिए जमीन और ढेड़ करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी। यही नहीं दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले बेहद रोमांचक सेमीफाइनल (देखें तस्वीरें) मुकाबले में सुशील ने कजाकिस्*तान के अकजुरेक तानतारोव को 3-1 से हराया। सुशील का लंदन ओलिंपिक में सिल्*वर मेडल पक्*का हो गया है और वह गोल्*ड से बस एक कदम दूर हैं। सुशील ओलिंपिक में मेडल रिपीट करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। सुशील ने आज अपने पहले बाउट में बीजिंग ओलिंपिक के गोल्*ड मेडलिस्*ट रहे तुर्की के रमजान शाहीन को हराया। क्*वालिफिकेशन राउंड के इस मुकाबले में सुशील ने 3-1 से जीत हासिल की और क्*वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले राउंड में दो अंक से पिछड़ने के बाद सुशील ने दूसरे राउंड में जबरदस्*त वापसी की। इसके बाद उन्*होंने तीसरा राउंड अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज की। क्*वार्टर फाइनल में उजबेकिस्*तान के पहलवान इफ्तियार नवरुजव को 3-1 से हराकर सुशील सेमीफाइनल में पहुंचे। सेमीफाइनल में सुशील ने पहला राउंड 3-0 के अंतर से जीता। इसके बाद दूसरे राउंड में कजाक पहलवान ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-0 से जीता। तीसरे और निर्णायक राउंड के पहले 26 सेकंड में भी कजाक पहलवान ने तीन अंक अर्जित कर जबरदस्त बढ़त बना ली। लेकिन इस राउंड के अंतिम एक मिनट 36 सेंकड में सुशील ने जबरदस्त खेल दिखाया। सुशील ने इस दौरान 6 अंक अर्जित किए और धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। लंदन ओलिंपिक में भारत की झोली में अब छह पदक आ गए हैं। चार साल पहले बीजिंग ओलिंपिक में कांस्*य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुशील से गोल्*ड मेडल की उम्मीद है। महाबली सतपाल के शिष्*य सुशील चार बार कॉमनवेल्थ चैंपियन रह चुके हैं। सुशील ने एक बार एशियन चैंपियनशिप भी जीती है। उन्होनें 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता मेडल भी था। (फोटो: रविवार को सेमीफाइनल में कजाकिस्*तान के अकजुरेक तानतारोव को हराने के बाद सुशील कुमार) VIDEO: सुशील की गोल्डन मैच फाइट का एक-एक पल
__________________
Disclamer :- All the My Post are Free Available On INTERNET Posted By Somebody Else, I'm Not VIOLATING Any COPYRIGHTED LAW. If Anything Is Against LAW, Please Notify So That It Can Be Removed. |
Bookmarks |
|
|