My Hindi Forum

Go Back   My Hindi Forum > Art & Literature > Mehfil
Home Rules Facebook Register FAQ Community

Reply
 
Thread Tools Display Modes
Old 16-11-2010, 05:49 PM   #21
khalid
Exclusive Member
 
khalid's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: सीमाँचल
Posts: 5,094
Rep Power: 36
khalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant future
Send a message via Yahoo to khalid
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

बाबा हो बाबा
केसनलोग बाटे ऍसन ऍसन खबरवा देहीँ तो अपन देशवा का भविष्वा तो
रामजाने
khalid is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 05:53 AM   #22
ndhebar
Special Member
 
ndhebar's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: Kerrville, Texas
Posts: 4,605
Rep Power: 50
ndhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond reputendhebar has a reputation beyond repute
Send a message via Yahoo to ndhebar
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by munneraja View Post
मुझे लगता है यहाँ चैनल पर चटपटी खबर बनाने के लिए लोगों को टोपियाँ पहना रहा है
मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ट्रक न. १७२७ lap के द्वारा एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह सौ ग्यारह टोपियाँ चैनल के ऑफिस में सप्लाई की गई हैं.
पहली टोपी आपके सर पर डाली भी जा चुकी है
और ये मत कहियेगा की आपकी टोपी पुरानी वाली ही है काहे की
हमर चैनल के इहे खासियत हे की हम टोपी बदल देते हैं और सर के बालन को भी पता नहीं चलता
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को
मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए
बिगड़ैल
ndhebar is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 01:27 PM   #23
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

त्वरित टिप्पणी।

सी.एन.बी.सी. के साथ साक्षात्कार में अमेरिकी प्रेजीडेंट ने मक्खी मारकर दुनिया भर को चर्चा का एक विषय दे दिया है। ज्यादातर लोगों का विचार है कि इस हालिया कारनामे को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान दिया जाना चाहिए जबकि बुक वाले इस ओर से बेरूखी दिखला रहे हैं। दूसरी ओर मक्खियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपने समुदाय के एक प्राणी की अमेरिकी राष्ट्रपति के हाथों मारे जाने वाले मसले पर शांत होता नहीं दिखलाई दे रहा है। यहाँ भी राष्ट्रपति की ही चल रही है। वे नहीं चाहते कि दुनिया उन्हें मक्खीमार का खिताब दे।

मक्खी बिलकुल शांतिप्रिय होती है। क्या हुआ अगर वो गुन गुन की धुन बजा बजाकर सबको सतर्क करती है। वो गंदगी को भी उसी धुन से बुकमार्क करती है जिस धुन से मिठाई को। मक्खी का मँडराना चीजों की बुकमार्किंग यानी चिह्नित करना ही है। इसी प्रकार एक मक्खी ने अमेरिकी प्रेजीडेंट को चिह्नित कर कातिल बना दिया है। सर्वशक्तिमान ओबामा ने एक निरीह मक्खी की हत्या कर रिकार्ड बनाया है। वे कितने शक्तिशाली हैं आप इसे जान सकते हैं। एक मक्खी भी उनसे बच नहीं सकती। जबकि मक्खी पर मक्खी मारना न तो उनका शगल है और न सदा मक्खियाँ ही उनकी बगल में रहती हैं। वह तो यह बगलगीर होने वाली मक्खी ज्यादा दिमागदार निकली और ओबामा तक पहुँच गई। मक्खियाँ मारना वैसे तो खाली समय को बिताने के तौर पर सदा से व्यंजित होता रहा है परन्तु अमेरिकी राष्ट्र पति ओबामा ने टी वी इंटरव्यू देते समय एक मक्खी मारकर इस मिथक को भी मक्खी के साथ ही धराशायी कर दिया है।

मजे की बात तो यह है कि इस पूरी घटना, दुर्घटना या हादसा, आप जो भी मानना चाहें, की पूरी रिकार्डिंग हुई है और यह भी हो सकता है कि इस वीडियो रिकार्डिंग की बोली लगे और नीलामी में इस रिकार्डिंग को ऊँची धनराशि देकर खरीद लिया जाए और उस धन को मक्खियों के विकास पर खर्च किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो एक मक्खी की बलि करोड़ों अरबों मक्खियों के उत्थान का सबब बनेगी। पर इंसान अपने सिवाय किसी का विकास नहीं चाहता है इसलिए उस पैसे का दुरुपयोग ही किया जाएगा। यही इंसान की फितरत है। अपने विकास के लिए वो जानवरों, पर्यावरण सबका बेहूदा इस्तेमाल तक करता आया है और करता रहेगा।

वैसे जिस मक्खी को मारा गया है उसके बारे में मशहूर है कि वो कुत्ते पर सवारी करती थी। अब पता नहीं उसका वाहन कहाँ है। पता तो यह भी चला है कि रिकार्डिंग केन्द्र तक तो यह मक्खी कुत्ते पर सवार होकर ही आई थी परन्तु कुत्ते ने सुरक्षाकर्मियों को भ्रमित किया और वे उससे उलझ गए। इसी बीच मक्खी ने अवसर का लाभ उठाया और सर्र सर्र करती धीमे से सुरक्षा अधिकारी के पीछे से निकली, कुछ आगे बढ़ी और पीछे लौट पड़ी। उसे लौटते देख सुरक्षा अधिकारी अधिक सतर्क हुए और उन्होंने मक्खी को सुरक्षा कारणों से बाहर जाने से रोका कि कहीं वो सीक्रेट्स आउट न कर दे और उसे अंदर ही रोक दिया गया। जबकि असलियत में वो अंदर ही जाना चाह रही थी, बल्कि अंदर जाने में शत प्रतिशत सफल हो चुकी थी।

सुरक्षा इंतजामों की इस प्रकार की लापरवाहियों को दूर करने के लिए उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस बाबत एक अध्याय जोड़ा जाना चाहिए जिसका श्रेय ओबामा मारित मक्खी को खुले तौर पर दिया जाये क्यों कि जिन कारणों से सुरक्षा इंतजामों को धता बतलाते हुए मक्खी राष्ट्रपति ओबामा से रूबरू हो गई, उन कारणों को मटियामेट करना बहुत जरूरी है। गलतियों से अगर हम सबक नहीं लेंगे और बक-बक ही करते रहेंगे तो न घर के रहेंगे न घाट के, जिसकी वजह से ठाठबाट में भी गिरावट नजर आएगी। अंदर घुसने का यह एक ऐसा सीक्रेट है जो सिर्फ कुछ हुनरमंद ही जानते हैं। अच्छा हुआ यह रहस्य उजागर हो गया वरना इस हुनर का भी मक्खी के साथ इंतकाल हो गया होता। पता चला है कि जाँच आयोग बिठाने की कवायद शुरू हो चुकी है कि वो मक्खी अमेरिकी थी या अन्य किसी देश-विदेश से पधारी थी। उसके वाहन कुत्ते का भी अभी तक पता नहीं चला है। उसकी तलाश जोरों से जारी है।

वैसे मक्खी को मारकर ओबामा ने यह संदेश दिया है कि उनसे उलझने वाली ताकतों को मक्खी के माफिक मसल दिया जाएगा। यदि वे कुत्ते की माफिक गायब न हो जाएँ। यह संदेश सीधा प्रसारित हुआ है। इसकी सुर्खियाँ बनी हैं। यदि यह सब भारत में हुआ होता तो कई चैनल इस मक्खी प्रसंग के बल पर टी आर पी बटोर न जाने कितने करोड़ों के विज्ञापन जुटा चुके होते। अखबारों में पहले पेज पर मक्खी, जिंदा मक्खी और मरी हुई मक्खी के विभिन्न कोणों से खीचे गए चित्र उन नेताओं को चिढ़ा रहे होते जो येन-केन-प्रकारेण सदा पहले पेज पर अपनी विभिन्न आयामी फोटुओं को छपा हुआ देखने के लिए लालायित रहते हैं। मक्खी की बलि आर्थिक मंदी से आजादी का बिगुल बजा चुकी होती। बार बार मक्खी धुन बज रही होती और देख रही मक्खियाँ सिहर रही होतीं। ऐसी भी बहुत होतीं जो अपनी साथिन के पराक्रम पर गर्व कर रही होतीं। कुत्तें भौंक भौंक कर अपने साथी के फरार होने की खुशी प्रकट कर रहे होते। सुर्खियाँ होतीं : एक मक्खी ने तोड़ा राष्ट्रेपति का सुरक्षा घेरा, राष्ट्रकपति ने मक्खी का कत्ल किया, क्या एक राष्ट्रंपति इतना बेरहम हो सकता है, मक्खी की पहचान की जा रही है, मक्खी से उसका परिचय पत्र बरामद हो गया है, मक्खी का मोबाइल फोन बाहर गेट पर मिला है, अभी सिर्फ इसी चैनल पर इससे जुड़ी और सनसनीखेज वीडियो देखिएगा, जाइएगा मत।

इस प्रसंग में छिपे गहरे अर्थों की चीरफाड़ करने पर साफ नजर आता है कि कुत्ता-सवार मक्खियों पर अमेरिकी सुरक्षा तंत्र कारगर नहीं हो पाया है, वह तो कुत्ते को रोकता रहा और उस पर सवार होकर आई मक्खी महारानी टी वी पर अपनी बलि देकर स्टार बन गई। वैसे अभी-अभी समाचार मिला है कि जिसे मक्खी क्वीन बतलाया जा रहा है, पोस्टैमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला है कि वो मक्खा था। इस जानकारी के आते ही मीडिया को एक नया मुद्दा मिल गया है, जिसे भुनाने के लिए वो सक्रिय हो चुकी हैं।
arvind is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 05:03 PM   #24
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

साटा मोटर्स की नई कार।




साटा मोटर्स अपनी बहू-प्रतीक्षित कार "भेस" अगले महीने बाजार मे उतारने जा रही है। साटा मोटर्स के मुख्य विपणन पदाधिकारी श्री फटफटिया कबाड़ीवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कराते हुए यह जानकारी दी। श्री कबाड़ीवाला के अनुसार अगले महीने के प्रथम सप्ताह से यह बाजार मे उपलब्ध हो जाएगा।

श्री कबाड़ीवाला ने बताया कि "साटा भेस" दो चक्को पर चलने वाला विश्व का पहला कार है। यह कार भैस की तरह मतवाली चाल मे चलती है, इसीलिए कंपनी ने इस मोडेल का नाम "भेस" रखा है। चुकि यह कार दो चक्को पर ही चलती है, इसीलिए इसमे चार चक्को वाले के कार के अपेक्षा इसमे आधे ईंधन की ही खपत होगी। यह कार जब मतवाली चाल मे चलती है तो ऐसा महसूस होता है, जैसे गाँव के ऊबड़-खाबड़ सड़क पर जा रहे भैस के पीठ पर बैठे हो। इसके पिछले हिस्से मे लहराते परदे एको फ्रेंडली एयर-कंडीशनर है। यह कार असीमित गति से सड़कों पर दौड़ सकती है, क्योंकि इसमे ब्रेक सिस्टम नहीं है। इसके अतिरिक्त भी ढेर सारी सुविधाए है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के अधिकृत विक्रेता "बैल मोटर्स", तिलैया डैम के नीचे, झुमरी तिलैया से संपर्क करे।

Last edited by arvind; 17-11-2010 at 05:25 PM.
arvind is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 05:15 PM   #25
khalid
Exclusive Member
 
khalid's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: सीमाँचल
Posts: 5,094
Rep Power: 36
khalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant futurekhalid has a brilliant future
Send a message via Yahoo to khalid
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

बसावन भाई एक गो गाडी हम्मर वास्ते भी बुक कर देहीँ बहुत बढीयाँ बाटे
khalid is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 05:28 PM   #26
arvind
Banned
 
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0
arvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant futurearvind has a brilliant future
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by khalid1741 View Post
बसावन भाई एक गो गाडी हम्मर वास्ते भी बुक कर देहीँ बहुत बढीयाँ बाटे
खालिद भाई, बूकिंग के लिए मुन्ना भाई या निशांत भाई से संपर्क करे।
arvind is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 05:42 PM   #27
munneraja
Diligent Member
 
Join Date: Oct 2010
Location: जयपुर (राजस्थान)
Posts: 1,366
Rep Power: 18
munneraja is a jewel in the roughmunneraja is a jewel in the roughmunneraja is a jewel in the rough
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by arvind View Post
साटा मोटर्स की नई कार।




साटा मोटर्स अपनी बहू-प्रतीक्षित कार "भेस" अगले महीने बाजार मे उतारने जा रही है।
यह कार जब मतवाली चाल मे चलती है तो ऐसा महसूस होता है, जैसे गाँव के ऊबड़-खाबड़ सड़क पर जा रहे भैस के पीठ पर बैठे हो। इसके पिछले हिस्से मे लहराते परदे एको फ्रेंडली एयर-कंडीशनर है। यह कार असीमित गति से सड़कों पर दौड़ सकती है, क्योंकि इसमे ब्रेक सिस्टम नहीं है। इसके अतिरिक्त भी ढेर सारी सुविधाए है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के अधिकृत विक्रेता "बैल मोटर्स", तिलैया डैम के नीचे, झुमरी तिलैया से संपर्क करे।
विस्तृत जानकारी :
यमलोक प्रभारी यमदेव के यहाँ के प्रतिरूप भैसे वाली कार का कार्य भी उसी प्रकार का है, सामने से आ रहे वाहन के आगे यहाँ वहां सामने दौड़ लगाना बिलकुल आपको यमलोक के साक्षात् दर्शन करवा देगा.
यदि सड़कों पर पशु बीच में आ जायेंगे तो ये कार उन्ही के साथ चारा चरने लग जाएगी.
सड़क के किनारे बरसात के पानी से बने अस्थाई पोखर में अपने पैडल मारती मतवाली चाल में जब ये निकलेगी तो आप के सारे पापों को धोती हुई स्वर्गलोक को जाती हुई नजर आएगी.
जब ये पहाड़ी सडक से निकलती है तो मर्जी से पहाड़ी से शोर्ट कट लगाती हुई सीधे ही ऊपर या नीचे वाली सड़क पर जा लगती है तब आपको साक्षात् यमद्वार के दर्शन हो जाते हैं.
सभी बुकिंग चालू हैं
कार की कीमत एक हजार स्वर्ण मुद्राएँ हैं
यदि सवारी करनी हो तो एक सीट के पचास स्वर्ण मुद्राएँ देकर आप स्वर्गिक अनुभव का आनंद प्राप्त कार सकते हैं. बीमा के एक सौ इक्यावन स्वर्ण मुद्राएँ अलग से देय होंगे.
सभी बुकिंग के इच्छुक व्यक्ति फोरम के चित्र प्रभारी से फॉर्म लेकर, ठीक से भरकर, वेब मास्टर जी से चैक करवा कर मुन्ना को उपरोक्त रकम के साथ जमा करवा दें. जमा की गई रकम की रसीद अगले जनम में दी जाएगी.



Last edited by munneraja; 17-11-2010 at 08:25 PM.
munneraja is offline   Reply With Quote
Old 17-11-2010, 11:14 PM   #28
jai_bhardwaj
Exclusive Member
 
jai_bhardwaj's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Location: ययावर
Posts: 8,512
Rep Power: 100
jai_bhardwaj has disabled reputation
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by munneraja View Post
विस्तृत जानकारी :
यमलोक प्रभारी यमदेव के यहाँ के प्रतिरूप भैसे वाली कार का कार्य भी उसी प्रकार का है, सामने से आ रहे वाहन के आगे यहाँ वहां सामने दौड़ लगाना बिलकुल आपको यमलोक के साक्षात् दर्शन करवा देगा.
यदि सड़कों पर पशु बीच में आ जायेंगे तो ये कार उन्ही के साथ चारा चरने लग जाएगी.
सड़क के किनारे बरसात के पानी से बने अस्थाई पोखर में अपने पैडल मारती मतवाली चाल में जब ये निकलेगी तो आप के सारे पापों को धोती हुई स्वर्गलोक को जाती हुई नजर आएगी.
जब ये पहाड़ी सडक से निकलती है तो मर्जी से पहाड़ी से शोर्ट कट लगाती हुई सीधे ही ऊपर या नीचे वाली सड़क पर जा लगती है तब आपको साक्षात् यमद्वार के दर्शन हो जाते हैं.
सभी बुकिंग चालू हैं
कार की कीमत एक हजार स्वर्ण मुद्राएँ हैं
यदि सवारी करनी हो तो एक सीट के पचास स्वर्ण मुद्राएँ देकर आप स्वर्गिक अनुभव का आनंद प्राप्त कार सकते हैं. बीमा के एक सौ इक्यावन स्वर्ण मुद्राएँ अलग से देय होंगे.
सभी बुकिंग के इच्छुक व्यक्ति फोरम के चित्र प्रभारी से फॉर्म लेकर, ठीक से भरकर, वेब मास्टर जी से चैक करवा कर मुन्ना को उपरोक्त रकम के साथ जमा करवा दें. जमा की गई रकम की रसीद अगले जनम में दी जाएगी.


हमका या गाडी बहुतै जल्दी चाही ....

चार दिनों की धूमधाम है, जश्न, तमाशा, मेला है
पंछी तो उड़ जाता 'जय' सबको छोड़ अकेला है
__________________
तरुवर फल नहि खात है, नदी न संचय नीर ।
परमारथ के कारनै, साधुन धरा शरीर ।।
विद्या ददाति विनयम, विनयात्यात पात्रताम ।
पात्रतात धनम आप्नोति, धनात धर्मः, ततः सुखम ।।

कभी कभी -->http://kadaachit.blogspot.in/
यहाँ मिलूँगा: https://www.facebook.com/jai.bhardwaj.754
jai_bhardwaj is offline   Reply With Quote
Old 18-11-2010, 12:02 AM   #29
aksh
Special Member
 
aksh's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33
aksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant future
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by arvind View Post
साटा मोटर्स की नई कार।




साटा मोटर्स अपनी बहू-प्रतीक्षित कार "भेस" अगले महीने बाजार मे उतारने जा रही है। साटा मोटर्स के मुख्य विपणन पदाधिकारी श्री फटफटिया कबाड़ीवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कराते हुए यह जानकारी दी। श्री कबाड़ीवाला के अनुसार अगले महीने के प्रथम सप्ताह से यह बाजार मे उपलब्ध हो जाएगा।

श्री कबाड़ीवाला ने बताया कि "साटा भेस" दो चक्को पर चलने वाला विश्व का पहला कार है। यह कार भैस की तरह मतवाली चाल मे चलती है, इसीलिए कंपनी ने इस मोडेल का नाम "भेस" रखा है। चुकि यह कार दो चक्को पर ही चलती है, इसीलिए इसमे चार चक्को वाले के कार के अपेक्षा इसमे आधे ईंधन की ही खपत होगी। यह कार जब मतवाली चाल मे चलती है तो ऐसा महसूस होता है, जैसे गाँव के ऊबड़-खाबड़ सड़क पर जा रहे भैस के पीठ पर बैठे हो। इसके पिछले हिस्से मे लहराते परदे एको फ्रेंडली एयर-कंडीशनर है। यह कार असीमित गति से सड़कों पर दौड़ सकती है, क्योंकि इसमे ब्रेक सिस्टम नहीं है। इसके अतिरिक्त भी ढेर सारी सुविधाए है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी के अधिकृत विक्रेता "बैल मोटर्स", तिलैया डैम के नीचे, झुमरी तिलैया से संपर्क करे।
मित्र अरविन्द जी एक संसोधन है इसमें. आपने गलती से अगले महीने के प्रथम सप्ताह में इसका बाजार में उतारा जाना बताया है जबकि कम्पनी की विज्ञप्ति में साफ़ लिखा है कि अगले दिन के दुसरे सप्ताह के तीसरे माह में इसे बाजार में उतारा जाना तय हुआ है. कृपया ध्यान दें.
__________________
aksh is offline   Reply With Quote
Old 18-11-2010, 12:07 AM   #30
aksh
Special Member
 
aksh's Avatar
 
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33
aksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant futureaksh has a brilliant future
Default Re: बसावन भाई एसक्लूसिव

Quote:
Originally Posted by arvind View Post
खालिद भाई, बूकिंग के लिए मुन्ना भाई या निशांत भाई से संपर्क करे।
और पैसे सारे के सरे अक्ष जी के पास ही जमा करने हैं अनुज खालिद. इसको बताना क्यों भूल जाते हो अरविन्द जी ? माना कि गाडी आधी ही है पर कंपनी तो पूरे पैसे लेंगे तभी चलेगी.
__________________
aksh is offline   Reply With Quote
Reply

Bookmarks

Tags
abhi tak channel, bashawan bhai, comedy, comments, hindi forum, sarcasm, satire


Posting Rules
You may not post new threads
You may not post replies
You may not post attachments
You may not edit your posts

BB code is On
Smilies are On
[IMG] code is On
HTML code is Off



All times are GMT +5. The time now is 09:13 PM.


Powered by: vBulletin
Copyright ©2000 - 2024, Jelsoft Enterprises Ltd.
MyHindiForum.com is not responsible for the views and opinion of the posters. The posters and only posters shall be liable for any copyright infringement.