01-11-2012, 10:14 AM | #21 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
Movie/Album: प्यासा (1957) Music By: एस.डी.बर्मन Lyrics By: साहिर लुधियानवी Performed By: हेमंत कुमार जाने वो कैसे लोग थे जिनके प्यार को प्यार मिला हमने तो जब कलियाँ माँगी काँटों का हार मिला खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो ग़म की गर्द मिली चाहत के नग़मे चाहे तो आहें सर्द मिली दिल के बोझ को दूना कर गया जो ग़मखार मिला हमने तो जब... बिछड़ गया हर साथी देकर पल दो पल का साथ किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ हमको अपना साया तक अक्सर बेज़ार मिला हमने तो जब... इसको ही जीना कहते हैं तो यूँ ही जी लेंगे उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे आँसू पी लेंगे ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला हमने तो जब... |
01-11-2012, 10:14 AM | #22 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
ऐ दिल अब कहीं न जा - Ae Dil Ab Kahin Na Ja (Hemant Kumar)
Movie/Album: ब्लफमास्टर (1963) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: राजिंदर कृषण Performed By: हेमंत कुमार ऐ दिल अब कहीं न जा ना किसी का मैं, ना कोई मेरा जब चले हम, राह उलझी, प्यार दुनिया ने किया राह सीधी जब मिली तो सबने ठुकरा दिया ऐ दिल अब... ना किसी को चाह मेरी, ना किसी को इंतज़ार किस लिये फिर मुड़ के पीछे देखना बार-बार ऐ दिल अब... |
01-11-2012, 10:14 AM | #23 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
या दिल की सुनो - Ya Dil Ki Suno (Hemant Kumar)
Movie/Album: अनुपमा (1966) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: कैफ़ी आज़मी Performed By: हेमंत कुमार या दिल की सुनो दुनियावालों या मुझको अभी चुप रहने दो मैं ग़म को खुशी कैसे कह दूँ जो कहते हैं उनको कहने दो ये फूल चमन में कैसा खिला माली की नज़र में प्यार नहीं हँसते हुए क्या-क्या देख लिया अब बहते हैं आँसू बहने दो या दिल की सुनो... एक ख़्वाब खुशी का देखा नहीं देखा जो कभी तो भूल गये माना हम तुम्हें कुछ दे ना सके जो तुमने दिया वो सहने दो या दिल की सुनो... क्या दर्द किसी का लेगा कोई इतना तो किसी में दर्द नहीं बहते हुए आँसू और बहें अब ऐसी तसल्ली रहने दो या दिल की सुनो... |
01-11-2012, 10:15 AM | #24 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
ओ नींद न मुझको आए - O Neend Na Mujhko Aaye (Hemant Kumar, Lata Mangeskar)
Movie/Album: पोस्ट बॉक्स ९९९ (1958) Music By: कल्याणजी-आनंदजी Lyrics By: पी.एल.संतोषी Performed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर ओ नींद न मुझको आए दिल मेर घबराए चुपके-चुपके, कोई आ के सोया प्यार जगाए सोया हुआ सँसार है मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ एक दिल में दर्द दबाए ओ नींद न... इक बीच में दीवार है मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ हाय चैन जिया नहीं पाए ओ नींद न... मैं हूँ यहाँ बेक़रार, तू है वहाँ बेक़रार मैं गाऊँ यहाँ, तू गाये वहाँ दिल को दिल बहलाए ओ नींद न... |
01-11-2012, 10:15 AM | #25 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
याद किया दिल ने - Yaad Kiya Dil Ne (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album: पतिता (1953) Music By: शंकर-जयकिशन Lyrics By: हसरत जयपुरी Performed By: लता मंगेशकर, हेमंत कुमार याद किया दिल ने कहाँ हो तुम झूमती बहार ऐ कहाँ हो तुम प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम खो गये हो आज किस खयाल में दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में मतलबी जहां मेहरबां हो तुम याद किया दिल ने... रात ढल चुकी है सुबह हो गयी मैं तुम्हारी याद ले के खो गयी अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम याद किया दिल ने... तुम तो मेरे ज़िंदगी के बाग़ हो तुम तो मेरी राह के चिराग़ हो मेरे लिये आसमाँ हो तुम याद किया दिल ने... प्रस्तुतकर्ता प्रतीक मा |
01-11-2012, 10:15 AM | #26 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
हमने देखी है उन आँखों की - Humne Dekhi Hai Un Aankhon Ki (Lata Mangeshkar)
Movie/Album: खामोशी (1969) Music By: हेमंत कुमार Lyrics By: गुलज़ार Performed By: लता मंगेशकर हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो प्यार कोई बोल नहीं, प्यार आवाज़ नहीं एक ख़ामोशी है, सुनती है, कहा करती है न ये बुझती है, न रुकती है, न ठहरी है कहीं नूर की बूँद है सदियों से बहा करती है सिर्फ एहसास... मुस्कुराहट सी खिली रहती है आँखों में कहीं और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होंठों पे मगर कितने ख़ामोश से अफ़साने रुके रहते हैं सिर्फ़ एहसास... |
01-11-2012, 10:15 AM | #27 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
इन्साफ की डगर पे - Insaaf Ki Dagar Pe (Hemant Kumar)
Movie/Album: गंगा जमुना (1961) Music By: नौशाद Lyrics By: शकील बदायुनी Performed By: हेमंत कुमार इन्साफ की डगर पे, बच्चों दिखाओ चल के ये देश है तुम्हारा, नेता तुम्हीं हो कल के दुनिया के रंज सहना और कुछ ना मुँह से कहना सच्चाईयों के बल पे, आगे को बढ़ते रहना रख दोगे एक दिन तुम, संसार को बदल के इन्साफ की डगर पे... अपने हों या पराए, सब के लिए हो न्याय देखो कदम तुम्हारा, हरगिज़ ना डगमगाए रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना संभल-संभल के इन्साफ की डगर पे... इन्सानियत के सर पे, इज़्ज़त का ताज रखना तन मन की भेंट देकर, भारत की लाज रखना जीवन नया मिलेगा, अंतिम चिता में जल के इन्साफ की डगर पे... |
01-11-2012, 10:16 AM | #28 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
छुपा लो यूं दिल - Chhupa Lo Yun Dil (Hemant Kumar, Lata Mangeshkar)
Movie/Album : ममता (1966) Music By : रोशन Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी Performed By : हेमंत कुमार, लता मंगेशकर छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा के जैसे मंदिर में लौ दिए की तुम अपने चरणों में रख लो मुझको तुम्हारे चरणों का फूल हूँ मैं मैं सर झुकाए खड़ी हूँ प्रीतम के जैसे मंदिर में लौ दिए की ये सच है जीना, था पाप तुम बिन ये पाप मैंने किया है अब तक मगर थी मन में छबी तुम्हारी के जैसे मंदिर... फिर आग बिरहा की मत लगाना के जल के मैं राख हो चुकी हूँ ये राख माथे पे मैंने रख ली के जैसे मंदिर... |
01-11-2012, 10:16 AM | #29 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
बेक़रार करके हमें - Beqarar Karke Humein (Hemant Kumar)
Movie/Album : बीस साल बाद (1962) Music By : हेमंत कुमार Lyrics By : शकील बदायुनी Performed By : हेमंत कुमार बेक़रार करके हमें यूँ न जाईये, आपको हमारी कसम लौट आईये देखिए वो काली काली बदलियाँ ज़ुल्फ़ की घटा चुरा न लें कहीं चोरी-चोरी आ के शोख बिजलियाँ आपकी अदा चुरा न लें कहीं यूँ कदम अकेले न आगे बढ़ाईये आपको हमारी... देखिए गुलाब की वो डालियाँ बढ़के चूम लें न आपके कदम खोए-खोए भंवरें भी हैं बाग़ में कोई आपको बना न ले सनम बहकी-बहकी नज़रों से खुद को बचाईये आपको हमारी... ज़िंदगी के रास्ते अजीब हैं इनमें इस तरह चला न कीजिए खैर है इसी में आपकी हुज़ूर अपना कोई साथी ढूँढ लीजिए सुन के दिल की बात न मुस्कुराईये आपको हमारी... |
01-11-2012, 10:17 AM | #30 |
Diligent Member
Join Date: Dec 2009
Posts: 869
Rep Power: 16 |
Re: हेमंत कुमार के अमर गीत
है अपना दिल तो आवारा - Hai Apna Dil To Awaara (Hemant Kumar)
Movie/Album : सोलवां साल (1958) Music By : एस.डी.बर्मन Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी Performed By : हेमंत कुमार है अपना दिल तो आवारा, न जाने किस पे आयेगा हसीनों ने बुलाया, गले से भी लगाया बहुत समझाया, यही ना समझा बहुत भोला है बेचारा, न जाने... अजब है दीवाना, न घर ना ठिकाना ज़मीन से बेगाना, फलक से जुदा ये एक टूटा हुआ तारा, न जाने... ज़माना देखा सारा, है सब का सहारा ये दिल ही हमारा, हुआ न किसी का सफ़र में है ये बंजारा, न जाने... हुआ जो कभी राजी, तो मिला नहीं काजी जहाँ पे लगी बाजी, वहीं पे हारा ज़माने भर का नाकारा, न जाने... |
Bookmarks |
Tags |
हिंदी फिल्म, हेमंत कुमार |
|
|