16-12-2012, 06:03 PM | #21 |
Member
|
Re: FDI इन रिटेल :: फायदा या नुकसान
|
16-12-2012, 06:26 PM | #22 |
Junior Member
|
Re: FDI इन रिटेल :: फायदा या नुकसान
ye sach hai fdi ke ane se tatkal koi nuksan nahi hai lekin ane wala kal dukhdai hoga.......
|
25-12-2012, 12:36 AM | #23 |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
Re: FDI इन रिटेल :: फायदा या नुकसान
ये सभी पहले भी कही जा चुकी बात है जब भारत मै कम्प्यूटर तेजी से पैर पसार रहा था तब भी इसी तरह का प्रचार किया गया था जो कि सिर्फ एक थोथा प्रचार था...!! हमको नयी नयी व्यवस्था बनाते और अपनाते रहना चाहिये..!!
__________________
|
25-12-2012, 03:23 AM | #24 |
Junior Member
Join Date: Jul 2011
Posts: 6
Rep Power: 0 |
Re: FDI इन रिटेल :: फायदा या नुकसान
भारत में भारतीयों ने खुदरा कारोबार का एक अनोखा ढांचा बनाया है। आजादी मिलने के बाद धीरे धीरे पैदान चढ़ता हुआ 1990 के दशक के आखिर में इसने तेजी पकड़ी। मौजूदा दौर में आज भारत दुकानदारों का देश है जहां करीब 1.5 करोड़ खुदरा कारोबारी हैं और यह लगभग ४०० अरब डॉलर से भी बड़ा बाजार है। लेकिन भारतीय खुदरा बाजार वास्तव में आज भी असंगठित हैं वावजूद इसके की कुल बिक्री का 94 फीसदी इनके जरिये ही होता है। एक तरह से कह सकते हैं की भारतीय खुदरा बाज़ार की सबसे बड़ी दुर्दशा यही हैं।
पिछले दशक में हमारे देश यानी भारतवर्ष में सबसे ज्यादा विस्तार हुआ हैं तो वह हैं खुदरा बाज़ार। आज हमारे यहाँ डिपार्टमेंटल स्टोर से लेकर हाइपर मार्केट और यहां तक कि स्पेशियलिटी स्टोर भी हमारे यहाँ खुल चुके हैं। कई वैश्विक दिग्गज पहले से ही भारतीय बाजार में मौजूद हैं। बड़े शहरों और मेट्रो में शॉपिंग मॉल खरीदारी के लिए मध्य वर्ग की पहली पसंद के तौर पर उभर रहे हैं। यहाँ तक की अब मेट्रो 'बी" शहरों में भी यह साड़ी सुविधाए ग्राहकों के पास पहुच रही हैं। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी खुदरा कारोबार का आकार भी बढ़ेगा। लोगों की क्रय शक्ति बढऩे पर बेहतर सेवाओं और उत्पादों के लिए उनकी मांग भी बढ़ेगी। अगर इसे सही तरीके से अंजाम दिया गया तो यह देश के लिए बहुत बड़े फायदे की सौगात साबित हो सकता है। ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेहतरीन उत्पाद और सेवाएं मिल सकेंगी। चुकी बाज़ार में प्रतियोगिता काफी रहेगी, जिससे सारा फायदा भारतियों ग्राहकों को ही मिलेगा। एफडीआई से सबसे बड़ा लाभ यह हो सकता है कि भारत दुनिया का शॉपिंग हब बन सकता है जिससे अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। हमेशा से एफडीआई को लेकर बहस सकारात्मक पहलुओं को न लेकर नकारात्मक बिंदुओं के इर्द-गिर्द हो रही है। कहा जा रहा है कि इससे छोटे कारोबारियों को नुकसान होगा और उनकी आजीविका संकट में पड़ जाएगी। हां एक बात कहना चाहूँगा की सरकार ने जो मसौदे बनाये हैं इस बिल को लेकर उनमे कही कही सुधर की जरुरत हैं। जैसे की - बहुब्रांड खुदरा कारोबार मुद्दा....इत्यादि. कुल मिलाजुलाकर, मैं यही कहना चाहूँगा की अगर इस एफडीआई से एक तिहाई नुक्सान हैं तो दो तिहाई फायदा....बाकी की बातें आपलोगों के आपने अपने पक्ष रखने के बाद.. Last edited by Ranjansameer; 25-12-2012 at 10:08 AM. |
06-01-2013, 03:44 AM | #25 | |
Member
Join Date: May 2011
Posts: 204
Rep Power: 16 |
Re: FDI इन रिटेल :: फायदा या नुकसान
इस बारे में मेरे भी मिले जुले से ही विचार हैं! विदेशी निवेश से होने वाली कमाई बाहर जाएगी भी तो क्या! अभी भी हमें तो कुछ नहीं मिल रहा! वो सुविधाएं देंगे तो कमाई करेंगे! अभी के दुकानदार सुविदाओं के नाम पर कुछ नहीं और कीमतें मन-मर्ज़ी की! छोटे शहरों में ज्यादातर दुकानदार टैक्स की चोरिओ करते हैं और रसीद नाम की भी कोई चीज होती है , इन्हें शायद पता ही नहीं! खैर उनकी दुकानदारी तो फिर भी ऐसे ही चलेगी क्यूंकि वालमार्ट हर छोटे बड़े शहर में तो खुलने से रहा! और जिन्हें पांच पञ्च या दस दस रुपये की खुली चीज लेनी हो वो भी वाल्ल्मार्ट में जाने से रहे! इसलिए इतना हो हल्ला करना फिजूल ही है! जरूरी नहीं की वालमार्ट यहाँ उसी शैली में काम करे जैसे पश्चिमी देशों में करता है!
abhisays जी ने एक प्रविष्टि में ये उदाहरण दिया! Quote:
मुझे नहीं लगता भारत में कभी भी ऐसे हालात होंगे ! एक उदाहरण मैं आपको देता हूँ! अमेरिका में ही ज्यादातर स्नैक्स रेस्तरां में सोडा मशीन लगी होती है! वो लोग आपको सिर्फ कप दे देते हैं , अब आगे ये आप पर है की आपको कोन्सa सोडा लेना है, जाइये और खुद ले लीजिये! अब mcdonald तो भारत में भी है! छोटे या बड़े किसी भी शहर में ये सुविधा भारत में mcdonald दे नहीं पायेगा! कारन बताने की जरुरत ही नहीं है! तो इसलिए दुसरे देशों की तुलना करते हुए फायदे या लाभ गिनवाना शायद जमता नहीं है! आपका क्या मत है इस बारे में मित्र? |
|
Bookmarks |
|
|