11-03-2011, 04:04 PM | #291 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज की पारी को 50ओवरों में 275रनों पर समेट दिया। वेस्टइंडीज की ओर से डेवेन स्मिथ ने सबसे ज्यादा 107रन बनाए, जबकि कीरोन पोलार्ड ने 96रनों की आतिशी पारी खेली। आयरलैंड की ओर से केविन ओ ब्रायन ने चार कैरेबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। आखिरी के ओवरों में पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज टीम 275रनों तक पहुंचने में सफल रही। पोलार्ड ने 55गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 94रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले आयरलैंड ने टास जीतकर वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। स्मिथ के साथ शिवनारायण चंद्रपाल ने पारी की शुरुआत की। पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते क्रिस गेलइस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। स्मिथ और चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को संभली हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89रन जोड़े। आयरलैंड को पहली सफलता केविन ओ ब्रायन ने चंद्रपाल को आउट करके दिलाई। इसके बाद इंडीज के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। हालांकि स्मिथ एक छोर संभाले हुए थे। स्मिथ ने 133गेंदों का सामना करते हुए 11चौके और एक छक्के की मदद से 107रनों की जबर्दस्त पारी खेली। स्मिथ के बाद पोलार्ड ही आयरलैंड गेंदबाजों का सामना कर सके।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:07 PM | #292 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अंगरेजों को लगे झटके
विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए मैट प्रायर और एंड्रयू स्ट्रास का विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है। पहले 15ओवरों में इंग्लैंड ने दो विकेट पर 47रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश ने टास जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए केविन पीटरसन की गैर मौजूदगी में मैट प्रायर ने कप्तान स्ट्रास के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। प्रायर 15रन के स्कोर पर अब्दुर रज्जाक की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। रज्जाक की वाइड गेंद पर मुशफिकर रहीम ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए प्रायर को स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते जोनाथन ट्राट आए। स्ट्रास और ट्राट बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए। रन नहीं बनने का दबाव इंग्लैंड को स्ट्रास का विकेट गंवा कर चुकाना पड़ा। स्ट्रास 18रन बनाकर नईम इस्लाम की गेंद पर जुनैद सिद्दीकी को कैच थमाकर चलते बने।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:17 PM | #293 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली आयरलैंड 41 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन, रन रेट 4.80 गैरी विल्सन 60 रन, एलेक्स कुसेक 1 रन| ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन, रन रेट 4.23 जोनाथन ट्रॉट 60 रन, रवि बोपारा 2 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:22 PM | #294 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अंक तालिका में श्रीलंका फिर से शीर्ष पर
तिलकरत्ने दिलशान के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने कमजोर जिंबाब्वे को हराकर विश्व कप के ग्रुप-ए में शीर्ष पायदान पर कब्जा जमा लिया है। मेजबान श्रीलंका के पांच मैचों में से तीन जीत के साथ सात अंक हैं। जबकि न्यूजीलैंड इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। 1996 के चैंपियन श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हार मिली। वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद कर दिया गया। ग्रुप-ए में भारत ने चार में से तीन मैच जीतकर पहले स्थान पर कायम है। संयुक्त मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान विश्व कप के नाक आउट दौर में पहुंच चुका है।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:28 PM | #295 | |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
Quote:
|
|
11-03-2011, 04:29 PM | #296 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
अपनी पारी से बाग-बाग हुए दिलशान
जिंबाब्वे के खिलाफ पालेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मैच में श्रीलंका ने शानदार जीत दर्ज की। लंका की इस जीत के नायक रहे तिलकरत्**ने दिलशान ने अपने हरफनमौला खेल से विपक्षी टीम के चारों खाने चित्त करा दिए। अपनी खेली गई पारी ने दिलशान ने सबका दिल तो जीता ही, साथ ही खुद भी खुशी से गदगद हो गए। दिलशान को मैन आफ द मैच चुना गया। अपने करियर का नौवां शतक जड़ने वाले दिलशान[144] ने गेंदबाजी में भी अपने हाथ दिखाते हुए जिंबाब्वे के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 139रन से जीत दर्ज की। विश्व कप में शतक जड़ने और चार विकेट लेने का कारनामा करने वाले दिलशान सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले नीदरलैंड्स के फीकोक्लोपेन बर्गने वर्ष 2003विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ यह रिकार्ड हासिल किया था। दिलशान ने मैच के बाद कहा, यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच है। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और यहां गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। मुझे लगता है कि हर साथी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है इसलिए हम अच्छी स्थिति में हैं। श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने दिलशान की प्रशंसा करते हुए कहा, सलामी जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दिलशान बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में जादुई फार्म में थे। मुरली चैंपियन हैं इसीलिए उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता है। हार झेलने वाली जिंबाब्वे टीम के कप्तान एल्टनचिगुंबुरा ने कहा, इस प्रदर्शन से मैं काफी निराश हूं लेकिन स्टेडियम का माहौल शानदार रहा। अब हमें केन्या को हराना होगा और पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:35 PM | #297 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली आयरलैंड 44 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन, रन रेट 4.61 जॉन मूने 2 रन, जॉर्ज डॉकरेल 1 रन| ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 198 रन, रन रेट 4.34 पॉल कोलिंगवुड 0 रन, ग्रीम स्वान 5 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:37 PM | #298 |
Exclusive Member
Join Date: Feb 2011
Posts: 5,528
Rep Power: 41 |
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
|
11-03-2011, 04:47 PM | #299 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली आयरलैंड 47 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन, रन रेट 4.79 बॉयड रैंकिन 2 रन, जॉर्ज डॉकरेल 16 रन| ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 47 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 212 रन, रन रेट 4.51 पॉल कोलिंगवुड 5 रन, टिम ब्रेसनन 2 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 04:52 PM | #300 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली आयरलैंड 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन, रन रेट 4.73 बॉयड रैंकिन 3 रन, जॉर्ज डॉकरेल 17 रन| ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन, रन रेट 4.52 पॉल कोलिंगवुड 9 रन, अजमल शहजाद 1 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|