11-03-2011, 04:59 PM | #301 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली वेस्ट इंडीज 44 रन से जीता| आयरलैंड 49 ओवर में 231 रन पर आल आउट, रन रेट 4.71 बॉयड रैंकिन 5 रन, ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 49 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 219 रन, रन रेट 4.47 पॉल कोलिंगवुड 9 रन, जेम्स एंडरसन 1 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 05:07 PM | #302 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर मोहाली वेस्ट इंडीज 44 रन से जीता| आयरलैंड 49 ओवर में 231 रन पर आल आउट, ---------------------------- चटगांव इंग्लैण्ड 49.4 ओवर में 225 रन पर आल आउट, रन रेट 4.55 पॉल कोलिंगवुड 14 पर रन आउट, जेम्स एंडरसन 2 रन| बांग्लादेश को जीतने के लिए 226 रन का लक्ष्य|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| Last edited by Bond007; 11-03-2011 at 05:09 PM. |
11-03-2011, 05:42 PM | #303 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
पोलार्ड व बेन के आगे हारा आयरलैंड
सलामी बल्लेबाज डेवन स्मिथ [107] के शानदार शतक के बाद केरोन पोलार्ड [94 रन, 55गेंद] की खेली गई आतिशी पारी और सुलेमान बेन [4/53] की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने विश्व कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में उलटफेर में माहिर आयरलैंड को 44 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 05:44 PM | #304 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
स्मिथ ने 133 गेंदों में अपना शतक लगाया। जबकि आखिरी के ओवरों में पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज 50 ओवर में 275रन बनाकर आउट हो गया। पोलार्ड ने 55 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में एड जोएस[84] और गैरी विल्सन [61] की साहसिक पारियों के बावजूद आयरलैंड 49 ओवर में 231 रन बनाकर आल आउट हो गया। विंडीज टीम की चार मैचों से यह तीसरी जीत है और छह अंकों के साथ वह अंक तालिका में भारत के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है। जबकि आयरलैंड [4 मैच, एक जीत] पांचवें स्थान पर बना हुआ है।
अपने उलटफेर के लिए मशहूर आयरिश टीम ने कैरेबियाई आक्रमण का बखूबी सामना करते हुए काफी देर तक मैच में रोमांच बनाए रखा। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही थी और पाल स्टर्लिग [5] बेन सुलेमान की गेंद पर डैरेनसैमी के हाथों लपके गए। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वह टीम के 42रन के स्कोर पर 34गेंदों में 12रन बनाकर सैमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। जोएस ने नील ओ ब्रायन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46रन की साझेदारी निभाई। लेकिन नील 25रन बनाकर बेन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद जोएस ने विल्सन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 177रन तक ले गए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 91रन की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाज जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे लग रहा था कि यूरोपीय टीम विश्व कप में एक और उलटफेर कर देगी। लेकिन जोएस 106गेंदों में नौ चौके लगाने के बाद 84रन बनाकर आउट हो गए।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 05:46 PM | #305 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
जोएस के बाद टीम को केविन से एक और महान पारी की उम्मीद थी लेकिन वह पर खरे नहीं उतरे और मात्र पांच रन बनाकर सैमी की गेंद पर पोलार्ड की गेंद पर कैच आउट हो गए। दूसरे छोर पर टिके विल्सन अब अकेले पड़ गए क्योंकि कोई उनका साथ नहीं दे रहा था। परिणामस्वरूप विल्सन भी 61रन बनाने के बाद सैमी की गेंद पर पगबाधा हो गए। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 49ओवर में आउट हो गई। एक समय आयरलैंड के 177रन पर चार विकेट थे लेकिन अगले छह विकेट मात्र 54रन बनाकर आउट हो गए। बल्ले से असफल रहे विंडीज कप्तान डैरेन सैमी ने 31रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इससे पहले आयरलैंड ने टास जीतकर वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। डेवोनस्मिथ[107] के साथ शिवनारायण चंद्रपाल [35] ने पारी की शुरुआत की। पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते क्रिस गेलइस मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। स्मिथ और चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज को संभली हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89रन जोड़े। आयरलैंड को पहली सफलता केविनने चंद्रपाल को आउट करके दिलाई। इसके बाद विंडीज के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। हालांकि स्मिथ एक छोर संभाले हुए थे। स्मिथ ने 133गेंदों का सामना करते हुए 11चौके और एक छक्के की मदद से 107रनों की जबर्दस्त शतकीय पारी खेली। स्मिथ के बाद पोलार्ड ही आयरलैंड गेंदबाजों का सामना कर सके। रामनरेश सरवन 10रन बनाकर दहाई का आंकड़ा छूने वाले चौथे और आखिरी कैरेबियाई बल्लेबाज थे। एक छोर से विकेटों के पतने के बावजूद पोलार्ड ने प्रहार जारी रखा और मात्र 35गेंदों में पचासा पूरा किया। आयरिश टीम के लिए केविन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 71रन देकर चार विकेट निकाले।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 05:48 PM | #306 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
बांग्लादेश के सामने 226 रनों की चुनौती
बांग्लादेश की धारदार गेंदबाजी के सामने इयोन मोर्गन [63] और जोनाथन ट्राट [67] की सूझबूझ वाली पारी के बावजूद इंग्लैंड 50वें ओवर में 225 रनों पर ही सिमट गई। 53 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी अंगरेज बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सका। इससे पहले बांग्लादेश ने टास जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए केविन पीटरसन की गैर मौजूदगी में मैट प्रायर ने कप्तान स्ट्रास के साथ इंग्लैंड की पारी की शुरुआत की। प्रायर 15 रन के स्कोर पर अब्दुर रज्जाक की गेंद पर स्टंप आउट हो गए। रज्जाक की वाइड गेंद पर मुशफिकर रहीम ने शानदार विकेटकीपिंग करते हुए प्रायर को स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करते जोनाथन ट्राट आए। स्ट्रास और ट्राट बांग्लादेश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने काफी संघर्ष करते नजर आए। रन नहीं बनने का दबाव इंग्लैंड को स्ट्रास का विकेट गंवा कर चुकाना पड़ा। स्ट्रास 18 रन बनाकर नईम इस्लाम की गेंद पर जुनैद सिद्दीकी को कैच थमाकर चलते बने। इयान बेल भी कुछ खास नहीं कर सके और महमूदुल्लाह की गेंद पर नईम इस्लाम को कैच थमा कर आउट हो गए। 53 रनों तक तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल में फंसी इंग्लैंड टीम को ट्राट और मोर्गन ने मुश्किलों से उबारा। दोनों ने पहले धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाया और फिर रनरेट भी सुधारा। नईम इस्लाम ने मोर्गन का विकेट लेकर एक बार फिर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। मोर्गन ने 72 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली। 162 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सका और इंग्लैंड की पूरी टीम 225 रनों पर सिमट गई। ट्राट 67 रन बनाकर साकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से नईम इस्लाम, अब्दुर रज्जाक और साकिब अल हसन ने दो-दो विकेट, जबकि शफीउल, रुबेल और महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया।
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
11-03-2011, 06:00 PM | #307 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर -- चटगांव बांग्लादेश 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन, रन रेट 5.33, वांछित रन रेट 4.47 रन प्रति ओवर, तमीम इकबाल 13 रन, इमरुल कायेस 2 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| Last edited by Bond007; 11-03-2011 at 06:03 PM. |
11-03-2011, 06:27 PM | #308 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर -- चटगांव बांग्लादेश 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 53 रन, रन रेट 5.88, वांछित रन रेट 4.23 रन प्रति ओवर, जुनैद सिद्दिकी 1 रन, इमरुल कायेस 13 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| Last edited by Bond007; 11-03-2011 at 06:30 PM. |
11-03-2011, 06:49 PM | #309 |
Exclusive Member
|
Re: 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
बहुत अच्छा दोस्त
__________________
ईश्वर का दिया कभी 'अल्प' नहीं होता,जो टूट जाये वो 'संकल्प' नहीं होता,हार को लक्ष्य से दूर ही रखना,क्यूंकि जीत का कोई 'विकल्प' नहीं होता. |
11-03-2011, 08:50 PM | #310 |
Special Member
|
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप
ताजा स्कोर -- चटगांव बांग्लादेश 37 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 166 रन, रन रेट 4.48, वांछित रन रेट 4.62 रन प्रति ओवर, महमूदुल्लाह 0 रन, नईम इसलाम 0 रन|
__________________
Self-Banned. Missing you guys! मुझे तोड़ लेना वन-माली, उस पथ पर तुम देना फेंक|फिर मिलेंगे| मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक|| |
Bookmarks |
Tags |
2011, competition, cricket, cricket cup, icc, india, world cup, world cup 2011 |
|
|