29-07-2013, 07:44 AM | #32401 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पार्टी में नरेन्द्र मोदी का ओहदा बढ़ाए जाने से आरएसएस के साथ संबंधों में कथित तनाव आने के बीच संघ की सराहना की और कहा कि जातिगत आधार पर भेदभाव नहीं करने की उसकी नीति ने उन्हें दलित मतदाताओं का समर्थन हासिल करने में मदद की थी। अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्घाटन भाषण देते हुए आडवाणी ने कहा, ‘आरएसएस ने कभी भी जाति को स्वीकार नहीं किया और वह मानता है कि समाज के सभी तबके बराबर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब महात्मा गांधी ने वर्धा में आरएसएस शाखा (बैठक) का दौरा किया था तब विभिन्न जातियों के लोगों को एक साथ बैठकर भोजन करते देख उन्हें हैरत हुई थी।’ आडवाणी ने कहा कि हिंदुओं ने अपना धर्म परिवर्तन जातीय ज्यादतियों के चलते किया। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस का विचार है कि जाति के आधार पर लोगों के बीच भेदभाव नहीं होने के कारक ने हमारी पार्टी के राजनीतिक विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।’ आडवाणी ने कहा कि भेदभाव नहीं करने के इस रूख ने दलितों को भाजपा के करीब लाया है। उन्होंने बसपा के पूर्व प्रमुख कांशी राम का हवाला दिया और याद दिलाया कि कई साल पहले उनके साथ एक बार बातचीत में उन्होंने (कांशी राम ने) कहा था, जो कुछ सामाजिक रूप से हासिल नहीं किया जा सकता (दलितों द्वारा) उसे राजनीतिक रूप से हासिल किया जा सकता है। आडवाणी ने पंजाब में हुई आरएसएस शाखा (बैठक) का उदाहरण देते हुए दावा किया कि सिखों को छोड़कर समाज के सभी तबके इनमें शामिल हुआ करते थे। भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के गठजोड़ करने के बाद सिखों ने भी आरएसएस की बैठकों में शरीक होना शुरू कर दिया। मोदी को पार्टी की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद से आडवाणी कथित तौर पर आरएसएस से नाराज हैं। दरअसल, अपने वोट प्रतिशत में 10 प्रतिशत की बढोतरी के उद्देश्य से भाजपा की देश के दलित वोट पर नजर है। पार्टी के नजरें अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला और युवा मतादाताओं पर भी है। आडवाणी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने पिछले तीन साल के दौरान भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए जो कोशिश की है, और किसी ने नहीं की होगी।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने सुनिश्चित किया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में भ्रष्टाचार, महंगाई, जन हितैषी शासन और ईमानदार प्रशासन मुद्दे होंगे।’ जब एक पार्टी कार्यकर्ता ने आडवाणी के पक्ष में नारे लगाए, उन्होंने कहा, ‘हमारे बारे में नारे नहीं लगाइए। इसकी जरूरत नहीं। इसके बजाय कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करें।’ उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के खराब प्रदर्शन के चलते राजनीतिक हालात भाजपा के पक्ष में है, लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि कभी कभी पार्टी कार्यकर्ताओं में कड़ी मेहनत का अभाव होता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:44 AM | #32402 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रेलगाड़ी में महिला के बलात्कार की कोशिश , आरोपी गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई की एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में सुबह एक व्यक्ति ने एक महिला का बलात्कार करने की कोशिश की और कामयाब नहीं होने पर उसे मारने का प्रयास किया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 28 वर्षीय व्यक्ति को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब एक स्टेशन पर रेलगाड़ी रकने पर महिला मदद के लिए चिल्लाई। जीआरपी के अनुसार 23 वर्षीय पीड़िता दादर जाने के लिए सुबह पांच बजकर 41 मिनट पर मुंबई मध्य स्टेशन से रेलगाड़ी के द्वितीय श्रेणी के महिला कोच में चढी थी। जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा, ‘आरोपी महालक्ष्मी स्टेशन पर कोच में घुसा और पीड़िता को अकेले देखकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और उसका बलात्कार करने की कोशिश की। पीड़िता ने जब मदद के लिए अपना मोबाइल फोन बाहर निकाला तो आरोपी ने गला घोंटकर उसे मारने की कोशिश की।’ रेलगाड़ी जब अगले स्टेशन लोअर पारेल पर रकी तो महिला मदद के लिए चिल्लाई जिसके बाद प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों और जीआरपी के जवानों ने आरोपी को पकड़ लिया। त्रिवेदी ने कहा, ‘घटना के समय आरोपी देवराज हनुमंत कनापा ने शराब पी रखी थी। वह उपनगर कुर्ला का निवासी है। आरोपी को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया है जिसके बाद उसे हिरासत के लिए मजिस्ट्रेट की एक अदालत में पेश किया जाएगा।’ उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह पूछने पर कि नियमानुसार आवश्यक होने के बावजूद महिला कोच में कोई पुलिस अधिकारी मौजूद क्यों नहीं था, त्रिवेदी ने कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘जीआरपी बोरीवली के एक कांस्टेबल को रेलगाड़ी में तैनात होना था। उसे काम में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।’ प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि देवराज के खिलाफ कल्याण में चेन खींचने के दो मामले दर्ज हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:45 AM | #32403 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
हावड़ा (पश्चिम बंगाल)। हावड़ा जाने वाली रेलगाड़ी की महिला बोगी में महिला से कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को हुगली जिले से गिरफ्तार किया गया है । बोगी में महिला को अकेली पाकर छेड़छाड़ करने के कारण वह चलती ट्रेन से कूद गई थी । हावड़ा रेलवे पुलिस के अधीक्षक मिलन कांति दास ने कहा कि छह बेटियों के पिता देबशंकर शॉ को कल रात उत्तरपाड़ा के माखला इलाके से गिरफ्तार किया गया । उस पर छेड़छाड़ एवं छीनाझपटी का मामला दर्ज किया गया । जिले के बेलूर स्टेशन के नजदीक रविवार की शाम हावड़ा-नई दिल्ली जनता एक्सप्रेस से 25 वर्षीय एक महिला छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति से अपनी इज्जत बचाने की खातिर कूद गई थी जिससे वह जख्मी हो गई । रेल पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले संदिग्ध का कल स्केच जारी किया था । दास ने कहा कि शॉ ने महिला का मोबाइल फोन भी कथित रूप से छीन लिया लेकिन इसे बरामद नहीं किया जा सका क्योंकि उसने इसे बेच दिया । उन्होंने कहा कि इसके खरीदार का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:45 AM | #32404 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बालिका से दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले को पांच साल की सजा
सिवनी (मप्र)। स्थानीय अदालत ने साढे पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोपी को पांच साल के कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार किन्दरई थानान्तर्गत मानेगांव में गांव का एक युवक स्वरुपलाल पन्द्रे 23 अप्रैल 2013 को एक साढे पांच साल की मासूम लडकी को चाकलेट खिलाने के बहाने अपने घर ले गया। इसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने दुष्कर्म करने से पहले ही पन्द्रे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गा डाबर ने कल स्वरुपलाल को विभिन्न धाराओं के तहत पांच साल के कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस ने जांच के बाद 13 मई को न्यायालय में चालान पेश किया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:46 AM | #32405 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बस में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला सह यात्री गिरफ्तार
बर्दवान। पश्चिम बंगाल के बर्दवान में लंबी दूरी की एक लक्जरी बस में एक महिला के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक एस एम एच मिर्जा ने कहा कि महिला एक निजी बस में साल्ट लेक से दुर्गापुर जा रही थी। आरोपी उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। हुगली जिले के पोल्बा में रहने वाले आरोपी ने बस में कथित रूप से महिला के साथ छेड़छाड़ की। मिर्जा ने कहा कि महिला ने गंगपुर और अल्लास के बीच पुलिस की एक वैन देखने पर चालक से बस रोकने को कहा और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस महिला और आरोपी दोनों को पुलिस थाने लेकर गई। आरोपी को महिला की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:47 AM | #32406 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सार्वजनिक स्थान पर महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी
गुवाहाटी। एक टेलीविजन पत्रकार ने आरोप लगाया है कि जब वह समाचार संकलन के कार्य से जा रही थी तब एक सार्वजनिक स्थान पर मोटरसाइकिल सवार युवक ने उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। समाचार चैनल ‘आज तक’ के लिए कार्य करने वाली गुवाहाटी की पत्रकार ने आज कहा कि घटना गत गुरवार को घटी और उसने इस संबंध में दिसपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया है। पत्रकार ने कहा, ‘यह घटना मेरे साथ उस समय घटी जब मैं एक संवाददाता सम्मेलन के लिए जा रही थी। मोटरसाइकिल सवार एक युवक अचानक मेरे वाहन के सामने आ गया और वह उसमें टक्कर मारते मारते बचा। यद्यपि कार चला रहे मेरे पति ने किसी तरह कार को रोककर संभावित टक्कर बचायी।’ पत्रकार ने कहा कि युवक ने उसके बाद अपनी मोटरसाइकिल मेरी कार के आगे रोक दी और ‘आक्रामक तरीके’ से उसके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। पत्रकार ने कहा कि युवक ने कार की चाबी भी छीन ली और स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख उन्होंने पुलिस बुलायी लेकिन पुलिस कथित रूप से देर से पहुंची। पुलिस ने सम्पर्क किये जाने पर शिकायत मिलने की पुष्टि की और बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच जारी है। इलेक्ट्रानिक मीडिया फोरम असम ने इस घटना पर चिंता जताते हुए अधिकारियों से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है जिसकी पहचान कर ली गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:47 AM | #32407 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एएमयू में ‘ड्रेसकोड’ पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने दी सफाई
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्राओं को परिसर में सिर्फ शलवार-कमीज पहनने की कथित हिदायत सम्बन्धी परिपत्र पर एएमयू प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा है कि उसका मकसद लड़कियों की किसी अन्य तरह की वेशभूषा पर पाबंदी लगाना कतई नहीं है। कार्यवाहक कुलपति एस. अहमद अली ने आज यहां बताया कि एएमयू प्रशासन ने कल रात वह परिपत्र वापस लेते हुए स्पष्ट किया है कि उस पर्चे का मकसद विश्वविद्यालय परिसर में लड़कियों के जींस और टी-शर्ट पहनने पर पाबंदी लगाने या फिर उनके लिये कोई ‘ड्रेसकोड’ तय करने का कतई नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि मामले को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया। एएमयू परिसर में लड़कियों के लिये पोशाक तय करने सम्बन्धी मीडिया की खबरें हमें चौंकाने और दुखी करने वाली थी। उन्होंने बताया कि उनका मकसद किसी पर अपनी बात थोपना बिल्कुल भी नहीं था, जहां तक पोशाक की शालीनता का सवाल है तो हम जानते हैं कि लिबास के जरिये इसे कैसे बरकरार रखा जा सकता है। अली ने कहा कि एएमयू में लड़कियों के आवासीय परिसर में स्थित पांच कक्षों में से एक के प्रशासन ने छात्रावास में दाखिल होने से पहले छात्राओं के अपना परिचय पत्र दिखाने सम्बन्धी दिशानिर्देशों के सिलसिले में एक पर्चा चिपकाया था, जिसे अब हटवा लिया गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:47 AM | #32408 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जम्मू कश्मीर सामुदायिक संघर्ष : पुलिस कार्रवाई में घायल महिला की मौत
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सामुदायिक संघर्ष को रोकने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में घायल महिला की आज अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को फातिमा के सिर में गहरी चोटें आईं थीं। आज सुबह उसने एसकेआईएमएस अस्पताल सौरा में दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक बडगाम जिले में सामुदायिक तनाव को रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर दाडिना गांव से आई चाकू और तलवारों से लैस हथियार बंद भीड़ ने हमला कर दिया और उसी दौरान ये महिला भी घायल हो गई। उन्होंने बताया पुलिसकर्मी तेजधार हथियारों से लैस भीड़ से घिरे थे और इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। सूत्रों ने यह भी बताया कि इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और खुद के बचाव में पुलिसकमिर्यों ने लाठीचार्ज किया, जिसमें फातिमा को गंभीर चोटें आ गईं। महिला की मृत्यु से मध्य कश्मीर जिले में तनाव की एक नई लहर फैल गई। इस इलाके में पिछले सप्ताह शुरू हुई झड़पों के बाद से ही कर्फ्यू लगा है। हालांकि पिछली रात को कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई लेकिन मृतक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान तनाव उत्पन्न होने की आशंका से अधिकारियों ने आज प्रतिबंध कड़ा कर दिया है। गांव की सड़क निर्माण को लेकर जिले के ग्वालपाड़ा, रेशीपोरा और सबदान इलाकों के दो समुदायों के बीच संघर्ष शुरू हो गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:48 AM | #32409 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान ने पुंछ में भारतीय चौकी को बनाया निशाना
नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह भारतीय चौकियों पर आरपीजी और भारी मशीन गनों से हमला किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पांच घंटों तक भारी गोलीबारी होती रही। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे डोडा बटालियन मोर्चे को पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे राकेट प्रक्षेपित ग्रेनेड (आरपीजी) और भारी मशीन गनों से निशाना बनाया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पांच घंटों तक गोलीबारी चलती रही। सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के भी मरने या घायल होने की खबर नहीं है। सीमा रेखा के पास हुई भारी गोलीबारी के मद्देनजर सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से चौबीसों घंटे कड़ी सतर्कता बरतने को कहा गया है। पांच घंटों तक चली इस गोलीबारी के बाद से पुंछ मेें सीमाई क्षेत्र शाहुपर कर्णी सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि इस वर्ष जुलाई महीने में पाकिस्तानी सेना की ओर से किया गया यह पांचवां युद्धविराम उल्लंघन है। इससे पहले तीन जुलाई को पाकिस्तान ने पुंछ के सब्जियां क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के निकट पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई थी। ये पुलिसकर्मी एक जुलाई को आईईडी धमाके में मारे गए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव लेने के लिए वहां गए थे। पुंछ में आठ जुलाई को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए आईईडी हमले में घायल हुए कुलियों को निकालने की कोशिश कर रहे भारतीय सैनिकों पर उसने गोलीबारी की। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे पिंडी क्षेत्र में भारतीय सीमा चौकी पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने 12 जुलाई को भी गोलियां चलाई थी। इसके बाद 22 जुलाई की रात पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकी पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 07:49 AM | #32410 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जोगी की आदिवासी अध्यक्ष की मुहिम को खारिज किया चौबे ने
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मुहिम का खुलकर विरोध करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता रवीन्द्र चौबे ने इसे बेकार की कवायद बताते हुए कहा कि इससे पार्टी को कोई लाभ नही होने वाला है। राज्य मे सावर्जनिक रूप से किसी नेता ने जोगी की इस मुहिम का खुला विरोध किया है। कभी जोगी गुट के अहम सदस्य रहे चौबे का कांग्रेस विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद से जोगी से छत्तीस का आकडा है। चौबे अभी तक कूटनीतिक तरीके से जोगी का विरोध करते थे पर पहली बार वह खुलकर सामने आए है। चौबे ने जोगी पर निशाना साधते हुए मीडिया से कहा कि राज्य गठन के समय पार्टी ने राज्य में 34 प्रतिशत आदिवासी आबादी होने के मद्देनजर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन उसका कोई लाभ नहीं मिला। पार्टी को 2003 के विधानसभा चुनावो मे आदिवासी बाहुल्य इलाको मे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल का अध्यक्ष पद आदिवासी को सौपा गया लेकिन उसका भी कोई लाभ नही मिला और 2008 मे भी आदिवासी इलाको मे पार्टी को करारी शिकस्त मिली। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ के लोग जातिवादी राजनीति को पसन्द नही करते है और वह पार्टियो के आधार पर ही पसन्द या नापसन्द चुनते है। आदिवासी अध्यक्ष की मुहिम का कोई मतलब नही है और न ही पार्टी इसके तरजीह देने वाली है। उन्होने यह भी कहा कि डा.चरणदास महंत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष है और उन्ही के नेतृत्व मे विधानसभा के चुनाव मे पार्टी मैदान मे उतरेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|