29-07-2013, 01:59 PM | #32511 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
उमरिया (मप्र)। आदिवासी बहुल उमरिया जिले के बीरसिंहपुर पाली स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य आर सी प्रजापति को अपने स्कूल से सम्बद्ध छात्रावास की छात्राओं से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीरसिंहपुर पाली स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला से सम्बद्ध ‘रमता बालिका छात्रावास’ में 9वीं कक्षा की सत्रह वर्षीय एक छात्रा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छात्रावास अधीक्षिका की गैर मौजूदगी में विद्यालय के प्राचार्य प्रजापति गत शुक्रवार उनके छात्रावास आए और छात्राओं से बात-बात में अश्लील हरकतें करने लगे। उन्होंने शिकायतकर्ता छात्रा से भी छेड़छाड़ की। इस छात्रा ने छात्रावास अधीक्षिका एवं अन्य पीड़ित छात्राओं के साथ पुलिस थाना पहुंचकर अगले दिन प्राचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्राचार्य को कल ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि गत शुक्रवार छात्रावास अधीक्षिका, तबियत खराब होने के कारण उपचार कराने छात्रावास से बाहर गई थीं और जब वह वापस आई तो पीड़ित छात्राओं ने उन्हें घटना की जानकारी दी। रात ज्यादा होने की वजह से घटना की रिपोर्ट कल 27 जुलाई को की गई।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:00 PM | #32512 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिकी संस्थान एनआईएच ने भारत में क्लीनिकल ट्रायल टाला
वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ‘नेशनल इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ’ (एनआईएच) ने नियमों में सख्ती बरते जाने के मद्देनजर भारत में अपने क्लीनिकल ट्रायल को टाल दिया है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संबंधी अनुसंधान संस्थानों में से एक गिना जाने वाला एनआईएच इस तरह का निर्णय लेने वाला इकलौता संस्थान नहीं है। निजी क्षेत्र में अनेक लोगों ने पिछले कुछ महीनों में इसी तरह के फैसले लिये हैं और वे भारत में अपने क्लीनिकल परीक्षणों की योजना को रद्द कर रहे हैं। एनआईएच द्वारा अपने फैसले की पुष्टि किये जाने से करीब एक महीने पहले बोस्टन के यूएसए इंडिया चैंबर आॅफ कॉमर्स के लिए तैयार मैककिंसी की एक रिपोर्ट में भारत की क्लीनिकल ट्रायल नीति को देश के बढते दवा उद्योग के सामने सबसे बड़ी अड़चन माना गया। मौजूदा आकलन के अनुसार फार्मा क्षेत्र आज की स्थिति में 18 अरब डॉलर के स्तर से 2020 तक 45 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘दुनिया के और भारतीय उद्योग जगत के लोगों को जहां भारत की बौद्धिक संपदा की स्थिति पर ध्यान देने की और उसे स्पष्ट करने की जरूरत है वहीं उन्होंने इस बात को उजागर किया है कि क्लीनिकल ट्रायल का बुनियादी ढांचा और नीति यकीनन अनुसंधान और विकास :आरएंडडी: के अभिनव प्रयोगों की क्षमता के लिहाज से भारत के लिए सबसे बड़ी रकावट हैं।’’ नये नियमों के बारे में चिंता जताते हुए एनआईएच ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि वह इस महत्वपूर्ण विषय पर भारत की ओर से स्पष्टीकरण चाहता है। एनआईएच के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनआईएच को उम्मीद है कि भविष्य के बदलावों से अध्ययन फिर से शुरू हो सकेंगे और हम अपने नागरिकों के आपसी हितों के लिए भारत में अपने सहयोगियों के साथ साझेदारी जारी रख सकेंगे।’’ क्लीनिकल दो अंतिम हाल ही में यूएसए इंडिया चैंबर आफ कॉमर्स द्वारा बोस्टन में आयोजित अमेरिका-भारत बायो-फार्मा और स्वास्थ्य शिखरवार्ता 2013 में भी उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने इसी तरह की राय जताई थी। उनका कहना था कि मौजूदा नीति और माहौल भारत में क्लीनिकल परीक्षण के लिहाज से ठीक नहीं है। मैककिंसी की रिपोर्ट के प्रमुख लेखक अजय धनखड़ ने कहा कि क्लीनिकल ट्रायल के पीड़ितों के लिए मुआवजा संबंधी जरूरतों पर हालिया नीतियां निवेश के जोखिम को बढाती हैं और बहुराष्ट्रीय तथा घरेलू दोनों फार्मास्युटिकल्स कंपनियों के लिए अस्थिरता पैदा करती हैं। हालांकि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने इससे असहमति जताई। केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना में महानिदेशक और अतिरिक्त सचिव रवींद्र कुमार जैन ने कहा कि दवा अनुसंधान और क्लीनिकल ट्रायल के लिए नियामक पहलों का उद्देश्य पारदर्शिता, पहले ही अनुमान लगाने की क्षमता विकसित करना और कुल मिलाकर लोगों के अधिकार, कुशलता तथा सुरक्षा का ख्याल रखना है। जैन ने कहा कि भारत में 2005 से 2012 के बीच क्लीनिकल ट्रायल में भाग लेते हुए 2,800 से ज्यादा रोगियों की मौत हो गयी जिनमें से 89 या तीन प्रतिशत से कम को सीधे तौर पर ट्रायल से जोड़ा गया। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा। भारत के दवा महानियंत्रक डॉ जीएन सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार आर्थिक मदद में सीधी भूमिका निभा रही है और हम इन संसाधनों की क्षमता बढाने में घरेलू और वैश्विक साझेदारों की भूमिका की सराहना करते हैं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:01 PM | #32513 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अन्ना हजारे और विद्या बालन अमेरिका में भारत दिवस परेड में आमंत्रित
न्यूयॉर्क। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क में आयोजित की जाने वाली वार्षिक परेड में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के नेता अन्ना हजारे और बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को आमंत्रित किया गया है। आगामी 18 अगस्त को आयोजित होने वाली यह परेड न्यूयॉर्क के रंगबिरंगे समारोहों में से एक है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत दिवस परेड का आयोजन 43 वर्ष पुरानी फेडरेशन आॅफ इंडियन असोसिएशन्स के न्यूयॉर्क व न्यूजर्सी चैप्टर द्वारा किया जाता है। इस 33वीं परेड में विद्या बालन इसकी ग्रैंड मार्शल होंगी। एफआईए के अध्यक्ष संजय अमीन ने कहा कि भारत के बाहर आयोजित की जाने वाली स्वतंत्रता दिवस की सबसे बड़ी परेड में हजारे और विद्या के अलावा भारत के पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वी के सिंह और एंटीगुआ व बरबूडा के प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे। अमीन ने कहा कि दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के अध्यक्ष और तमिलनाडु के वर्तमान पार्षद अभिनेता सरथ कुमार और उनकी पत्नी राधिका सरथ कुमार इस अवसर पर परेड के मार्शल के तौर पर मार्च करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:01 PM | #32514 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मप्र : घूसखोरी के आरोपों से घिरे मंत्रियों के बचाव में उतरी भाजपा
इंदौर। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत केंद्र सरकार सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर उसकी छवि खराब करने के लिये आयकर विभाग और सीबीआई का साजिशन दुरुपयोग कर रही है। तोमर ने यह आरोप उन मीडिया खबरों पर प्रतिक्रिया जताते हुए लगाया, जिनमें दावा किया जा रहा है कि भोपाल के दो बडे उद्योगपतियों..दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के ठिकानों पर पिछले साल मारे गये आयकर छापों के दौरान जब्त डायरियों में सूबे के खनिज संसाधन मंत्री राजेंद्र शुक्ल और संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को दी गयी कथित घूस का हिसाब-किताब दर्ज है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम काफी पहले से कह रहे थे कि केंद्र सरकार सूबे के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा की छवि खराब करने के लिये आयकर विभाग और सीबीआई का सहारा लेने वाली है। यह बात आज सबके सामने आ गयी है।’ तोमर ने कहा, ‘मीडिया की खबरों में इन मंत्रियों के खिलाफ महज आरोप लगाये गये हैं। अभी किसी को मामले की वस्तुस्थिति का अंदाजा नहीं है। यह सब कांग्रेस का हथकंडा है।’ उन्होंने कहा कि संबंधित मंत्रियों :शुक्ल और शर्मा: ने मीडिया के सामने जवाब दे दिया है। इसलिये अब वह इस मामले में विस्तृत टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझते। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने इस बात को खारिज किया कि इंदौर के क्षेत्र क्रमांक..एक में भाजपा के भीतर फूट रहे असंतोष के चलते पिछले दिनों पार्टी विधायक सुदर्शन गुप्ता का पुतला सरेआम फूंक दिया गया था। उन्होंने दावा किया, ‘इस क्षेत्र में कोई भाजपा नेता असंतुष्ट नहीं है। क्षेत्रीय भाजपा नेताओं में किसी तरह की मतभिन्नता नहीं है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:02 PM | #32515 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पिछले चार साल में देश भर में 555 कथित फर्जी मुठभेड़ हुई: सरकार
नई दिल्ली। ऐसे समय में जब सीबीआई इशरत जहां और सादिक जमाल फर्जी मुठभेड़ मामलों की जांच कर रही है, पिछले चार साल में देश भर में कम से कम 555 लोग कथित मुठभेड़ के शिकार हुए हैं । इनमें 138 कथित मुठभेड़ उत्तर प्रदेश में हुई । गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग :एनएचआरसी: ने एक अप्रैल 2009 से 15 फरवरी 2013 के तक पुलिस, रक्षा बलों और अर्धसैनिक बलों की ओर से अंजाम दिए गए कथित फर्जी मुठभेड़ों के कुल 555 मामले दर्ज किए हैं । कथित फर्जी मुठभेड़ के 555 मामलों में से 144 सुलझा लिए गए हैं जबकि बाकी 411 की जांच या तो पुलिस कर रही है या अदालत में इनसे जुड़ा मुकदमा चल रहा है । उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल में सबसे अधिक 138 कथित फर्जी मुठभेड़ हुई है जिनमें से 2009-2010 में 30, 2010-2011 में 40, 2011-12 में 42 और 2013 में फरवरी महीने तक 26 मुठभेड़ हुई हैं। पिछले चार साल में मणिपुर में 62 कथित फर्जी मुठभेड़ हुईं, असम में 52, पश्चिम बंगाल में 35, झारखंड में 30 और छत्तीसगढ में 29 कथित फर्जी मुठभेड़ हुई हैं । सूत्रों ने बताया कि अनसुलझे मामलों के निपटारे में तेजी की खातिर एनएचआरसी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है । एनएचआरसी संबंधित राज्य सरकारों से पंचनामे की रिपोर्ट, पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट, मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट हासिल करने की कोशिश कर रहा है । एनएचआरसी ने संदेहास्पद मुठभेड़ों के शिकार हुए लोगों के परिजन की वित्तीय मदद के लिए कुल 11.43 करोड़ रूपए जारी करने की सिफारिश भी की है । गौरतलब है कि यह आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जब पूरे देश में 2004 के इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ पर बहस जारी है । सीबीआई ने 3 जुलाई को जारी अपने पहले आरोप-पत्र में इशरत की मुठभेड़ को ‘‘फजी’’ करार दिया था । सीबीआई गुजरात के सादिक जमाल कथित फर्जी मुठभेड़ मामले की भी जांच कर रही है । सादिक की मुठभेड़ 2003 में हुई थी ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:02 PM | #32516 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रेलगाड़ियों में अपराधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल अधिकारियों के सामने विशेष ट्रेनों के एसी व साधारण डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव रखा है ताकि किसी अपराध के घटित होने पर अपराधी की शिनाख्त आसानी से हो सके। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (रेलवे) रिजवान अहमद ने यहां बताया, ‘‘रेल अधिकारियों के सामने कुछ खास रेलगाडियों के वातानुकूलित और आम कोचों में वीडियोग्राफी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का प्रस्ताव रखा गया है। इससे इन गाड़ियों में कोई घटना होने पर आपराधिक तत्वों की शिनाख्त करके अपेक्षित कार्यवाही में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस संबंध में रेल अधिकारियों को पत्र लिखा है। यह भी आग्रह किया है कि जिन गाड़ियों में यह व्यवस्था पहले से है उनमें लगे कैमरे हर हाल में चालू रखे जाएं।’’ अहमद ने बताया कि भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए रेलवे के अधिकारियों का सहयोग लेने के निर्देश प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षक रेलवे को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जीआरपी के मुरादाबाद, लखनउ अनुभाग में ’’दृष्टि योजना’’ के तहत महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी लगवाए गये हैं जिसकी मानिटरिंग सेक्शन मुख्यालय से की जा रही है और जीआरपी के पुलिस अधीक्षकों को भी अपने यहां इसी तरह की योजना बनाने के लिए कहा गया है। अहमद ने बताया कि उत्तरप्रदेश से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के सभी कोचों में ठहराव व रेलवे स्टेशनों के जीआरपी फोन नम्बरों के स्टिकर लगाये जाने की भी योजना बनायी गयी है ताकि पीड़ित व्यक्ति तत्काल आवश्यकतानुसार फोन कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सके । इसी प्रकार रेलवे कन्ट्रोल रूम के नम्बरों के स्टीकर डिब्बों में चिपकाये जाने की योजना है। रिजवान अहमद ने बताया कि जीआरपी के अधिकारियों को सभी कुली -वेण्डर आदि का सत्यापन कर अनधिकृत वेण्डरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले अनधिकृत रास्तों को भी बन्द कराने के लिए कहा गया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:03 PM | #32517 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
रामेश्वरम मंदिर को यूनेस्को सूची में लाने का चल रहा है प्रयास: कुमारी सैलजा
रामेश्वरम। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है कि प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर और श्रीरंगम के रंगानाथस्वामी मंदिर को यूनेस्को के धरोहर स्थलों के सूची में शामिल कर लिया जाए। उन्होंने यहां कहा, ‘‘प्रसिद्ध रामेश्वरम मंदिर ओर रंगानाथस्वामी मंदिर को यूनेस्को को धरोहर स्थलों की सूची में लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में चार पांच साल लग जाएंगे। ’’ उन्होंने कहा कि रामेश्वरम मंदिर के लिए बेहतर सुरक्षा एवं अन्य सुविधाएं जरूरी है। गरीबी रेखा अनुमान के बारे में मंत्री ने कहा कि फिलहाल गरीबों को सहायता एक मोटे अनुमान के आधार पर दी जा रही है और एक बार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की सटीक संख्या का पता चल जाए तो फिर उन्हें ज्यादा मदद की जाएगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:03 PM | #32518 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सीबीआई प्रमुख के पारिवारिक कार्यक्रम में बिन बुलाये बगरोडिया भी पहुंच गए
नई दिल्ली। सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की बेटी के प्रीतिभोज में पूर्व कोयला मंत्री संतोष बगरोडिया की मौजूदगी देखी गई जो कोयला घोटाले में संदिग्ध हैं। बगरोडिया के बिन बुलाये मेहमान के तौर पर पहुंचने की बात कही जा रही है। 19 जुलाई के कार्यक्रम में बगरोडिया की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर सीबीआई ने कहा कि उन्हें औपचारिक तौर पर नहीं बुलाया गया था। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री कार्यक्रम में काफी समय तक रूके जो सीबीआई निदेशक के आधिकारिक आवास पर हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नये प्रधान न्यायाधीश पी. सदाशिवम के साथ अन्य नेता एवं वरिष्ठ अधिकारी दिखे। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने कोयला घोटाले के सिलसिले में बगरोडिया से पूछताछ की थी और वह आरोपपत्र में मुख्य व्यक्ति थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:03 PM | #32519 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शेख हसीना ने बांग्लादेश में लोकतंत्र को खतरे के प्रति चेताया
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चेताया है कि चुनाव प्रणाली को लेकर पैदा राजनीतिक संकट के कारण अगर ‘असंवैधानिक सरकार’ सत्ता में आती है तो देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया अगले 10 वर्ष तक रूक सकती है। शेख हसीना ने कल इफ्तार पार्टी में कहा, ‘‘अगर इस बार सत्ता में कोई असंवैधानिक सरकार आती है तो अगले 10 वर्ष तक देश में कोई चुनाव नहीं होगा।’’ सेना द्वारा अतीत में किये गये हस्तक्षेपों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की सरकार सत्ता में आती है तो देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा। शेख हसीना ने ये टिप्पणियां ऐसे समय की हैं जबकि चुनावों की देखरेख के लिए गैरनिर्वाचित कार्यवाहक सरकार की बहाली को लेकर सत्तारूढ और विपक्षी दलों के बीच मतभेदों के कारण वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनावों के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा हो गई हैं। शेख हसीना की अध्यक्षता वाली सत्तारूढ आवामी लीग ने संवैधानिक संशोधन के जरिये कार्यवाहक सरकार को हटा दिया। इस कदम से पहले सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश में कहा गया कि चुनावों की देखरेख के लिए गैरनिर्वाचित सरकार की स्थापना करना गलत होगा। हालांकि खालिदा जिया नीत बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत चुनाव निष्पक्ष और विश्वसनीय नहीं होंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
29-07-2013, 02:04 PM | #32520 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
धार्मिक गुरू पगला बाबा ने लालू से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को कहा- जदयू
पटना। जदयू ने आज कहा कि धार्मिक गुरू पगला बाबा के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को कहे जाने के बाद से लालू ने मोदी की प्रशंसा करनी शुरू कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले जदयू नेता संजय झा ने आज कहा कि मिर्जापुर में कल धार्मिक गुरू पगला बाबा के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने को कहे जाने के बाद से लालू ने मोदी की प्रशंसा करनी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि अब इसमें कोई शंका नहीं वर्ष 2014 के चुनाव में लालू नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने में अपना समर्थन देंगे। चारा घोटाला मामले में लालू की पैरवी कर रहे मशहूर वकील राम जेठमलानी ने इससे पूर्व लालू से मोदी का समर्थन करने को कहा था। भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद से उससे नाता तोड़ लेने वाली जदयू के नाता झा ने कहा कि अब भाजपा ने लालू के रूप में नया साथी तलाश लिया है। लालू प्रसाद और नरेंद्र मोदी के बीच साठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए जदयू नेता संजय झा ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व राघोपुर जाने के क्रम में वाहन का अगला शीशा टूट जाने से घायल हुए लालू को सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने ही फोन कर उनका कुशलक्षेम पूछा था। झा ने कहा कि भाजपा से नाता तोड लिए जाने के बाद कांग्रेस के बिहार में नीतीश सरकार के सर्मथन में आगे आने से चिंतित लालू को अब राजनीतिक लाभ के लिए वह नरेंद्र मोदी विकल्प के रूप दिखने लगे हैं ,जिनकी लगातार वे आलोचना करते आए हैं । उन्होंने पूछा कि लालू ने जब स्वयं कहा है कि वे गुरू पगला बाबा के घोर समर्थक हैं तो ऐसे में वे प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी का समर्थन करने की उनकी बात को कैसे टाल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद और भाजपा के बीच सांठ-गांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा था इसका उदाहरण सारण जिला में विषाक्त मध्याहन भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद इन दोनों दलों का घटना के एक दिन बाद 17 जुलाई को सारण बंद की घोषणा किया जाना था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|