19-08-2013, 08:49 AM | #32841 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अहमदाबाद। आस्ट्रेलिया ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश आने का न्यौता दिया है। इससे पहले, ब्रिटेन के सांसद मोदी को संसद को संबोधित करने के लिये निमंत्रण दे चुके हैं। गुजरात सरकार के बयान के अनुसार भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने गांधी नगर में मोदी से मुलाकात की और उन्हें आस्ट्रेलिया आने का न्यौता दिया। सकलिंग ने मोदी से कहा, ‘आस्ट्रेलिया की विदेश नीति में भारत शीर्ष पर है। इसका कारण दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध है। गुजरात के साथ बेहतर संबंध 10 साल से शीर्ष प्राथमिकता पर है।’ इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने शिक्षा, खेल, कृषि, डेयरी प्रौद्योगिकी, जल प्रबंधन तथा बुनियादी ढांचा समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर चर्चा की। मोदी ने सकलिंग को सितंबर में होने वाले गतिमान गुजरात वैश्विक कृषि प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन तथा 2015 में होने वाले गतिमान गुजरात वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया। पिछले सप्ताह, ब्रिटेन के विपक्षी दल के ‘लेबर फ्रेंड्स आॅफ इंडिया’ के चेयरमैन बैरी गार्डिनर ने मोदी को पत्र लिखकर आधुनिक भारत के भविष्य विषय पर हाउस आॅफ कामंस को संबोधित करने का निमंत्रण दिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 08:50 AM | #32842 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नरेंद्र मोदी और साधु यादव की मुलाकात
राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साले और कांग्रेस नेता साधु यादव की गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात को सामान्य बताया गया है। वहीं, प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी जदयू इसे मोदी और राजद सुप्रीमो के बीच बढ़ती नजदीकी के रूप में पेश कर रही है। अनिरूद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव की कल अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी से भी मिल सकता है, पर साधु को भाजपा में शामिल किए जाने का सवाल ही उठता। उन्होंने कहा कि न ही साधु ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जतायी है और न ही पार्टी की ओर से उन्हें कोई प्रस्ताव किया गया है। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि साधु की कोई इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उनके भाजपा में शामिल होने का कोई सवाल नहीं उठता। वहीं हाल ही में भाजपा से नाता तोड चुकी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि साधु यादव जैसे व्यक्ति बिहार में राजद शासनकाल के दौरान जंगल राज का प्रतीक रहे हैं जिससे नरेंद्र मोदी का मिलना वे कैसे लोगों को पसंद करते हैं उसे परिलक्षित करता है। जदयू के दूसरे प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि साधु की मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और नरेंद्र मोदी की बढती नजदीकियों को साबित करने के प्रयाप्त है। उन्होंने कहा कि साधु कांग्रेस में हैं, पर वे राजद सुप्रीमो के साले हैं और यह मुलाकात नरेंद्र मोदी के लिए 2014 के चुनाव के पूर्व को लालू के करीब आने का एक अवसर प्रदान करता है। दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि साधु पार्टी के भीतर कोई पद धारक नहीं हैं और स्थिति के गंभीर होने पर कांग्रेस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 08:57 AM | #32843 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाए : बिहार भाजपा
गया (बिहार)। बिहार भाजपा ने आज एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से मांग की कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए। भाजपा की दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक के अंत में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रस्ताव पेश किया जिसमें पार्टी की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को बिना समय गंवाए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की मांग की गयी। विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी के बीच बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस संबंध में औपचारिक मांग सबसे पहले पार्टी की बिहार इकाई ने ही की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:15 AM | #32844 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं लगभग 500 भारतीय : सरताज अजीज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक शीर्ष सलाहकार ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में इस समय 437 मछुआरों समेत करीब 500 भारतीय कैद हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों पर शरीफ के सलाहकार, सरताज अजीज ने कल संसद में कहा कि पाकिस्तान की जेलों में 437 मछुआरे और 54 नागरिकों समेत 491 भारतीय कैदी हैं। उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए नौ लोगों को पहले ही छोड़ दिया गया है और 73 अन्य भारतीय मछुआरों को रिहा करने का प्रस्ताव है। अजीज ने कहा कि वाणिज्य दूतावासों के बीच हुई एक सहमति के आधार पर एक जुलाई को भारत द्वारा दी गयी नवीनतम सूची में बताया गया कि भारत की जेलों में 386 पाकिस्तानी कैदी बंद हैं। लेकिन पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में पाकिस्तान के कम से कम 485 कैदी हैं। इनमें 172 मछुआरे और 313 अन्य नागरिक शामिल हैं। इससे पता चलता है कि कुल 99 पाकिस्तानी का नाम इसमें शामिल नहीं है। अजीज ने कहा, ‘हमने इस विसंगति को स्पष्ट करने के लिए भारतीय अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है।’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:16 AM | #32845 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
इस्लामाबाद में बंदूकधारी ने की हवाई गोलीबारी, आतंकवादी कार्रवाई का मामला दर्ज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में संसद के पास कई घंटे तक हवा में गोलीबारी कर अफरा तफरी मचाने वाले ओैर उसके बाद गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति पर आतंकी कृत्य अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। सिकंदर हयात पर आतंकवाद विरोधी कानून की धारा 7 के तहत और पाकिस्तानी दंड संहिता के तहत आतंकी कृत्य अंजाम देने और हत्या की कोशिश के मामले समेत कई मामले दर्ज किए गए। सिकंदर ने संसद के पास जिन्ना एवेन्यू में अपनी काली रंग की टोयोटा कोरोला कार खड़ी करने के बाद दो देसी स्वचालित हथियारों से थोड़े-थोड़े समय के अंतराल पर हवा में गोलीबारी की। सिकंदर ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपनी पत्नी और दो बच्चों को ढाल बनाकर इस्तेमाल किया । प्राथमिकी में सिंकदर की पत्नी का नाम भी दर्ज किया गया है। पुलिस की गोलीबारी में सिकंदर घायल हो गया और पुलिस ने उसे जिंदा गिरफ्तार कर लिया। पंजाब प्रांत के हाफिजाबाद इलाके के निवासी सिकंदर ने गिरफ्तार किए जाने से पहले कई मांगें कीं जिनमें शरीयत या इस्लामी कानून लागू करने और सरकार को हटाने की मांग शामिल थीं। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज में सिंकदर का इलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बतायी गयी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:20 AM | #32846 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
माकपा ने देश की खराब वित्तीय स्थिति के लिए संप्रग गठबंधन की आलोचना की
नई दिल्ली। माकपा ने देश की ‘खतरनाक’ वित्तीय स्थिति के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की और आर्थिक नीति में तत्काल बदलाव करने की मांग करते हुए सरकार पर देश को 1991 के भारी वित्तीय संकट जैसी स्थिति की ओर ले जाने का आरोप लगाया। माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने यहां पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘‘प्रधानमंत्री स्थिति से निपटने में वस्तुत: विफल रहे हैं। हम सरकार से नीतियों में तत्काल बदलाव की मांग करते हैं।’’ रपया, सेंसेक्स में तेज गिरावट एवं चालू खाते के घाटे में उल्लेखनीय वृद्धि के संबंध में पूछे गए सवालों पर उन्होंने रपये में गिरावट के लिए सरकार की आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि यह दर :रपये के मूल्य में गिरावट: जारी रहती है तो जल्द ही डालर के मुकाबले रपया 80 रपये प्रति डालर के स्तर पर आ जाएगा।’’ येचुरी ने कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था उसी जगह पहुंच गई है जहां यह 1991 की शुरआत में थी। तब देश को जबरदस्त वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा था। वर्ष 1991 में सरकार भुगतान में चूक करने के करीब पहुंच गई थी और उसका विदेशी मुद्रा भंडार उस बिंदु पर पहुंच गया था जब उसके पास महज तीन सप्ताह के आयात का भुगतान करने के लिए विदेश मुद्रा बची थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:22 AM | #32847 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
दो गुटों में संघर्ष, करीब 12 लोग घायल
शाजापुर (मप्र)। जिले के मंदोला गांव में कल कांग्रेस एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच संघर्ष हो जाने से लगभग एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने आज यहां बताया कि भाजपा कार्यकर्ता जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इंतजार कर रहे थे तभी वहां मौजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका मजाक उड़ाया जिसको लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। इस दौरान धारदार हथियारों का खुलकर उपयोग किया गया, जिससे दोनों पक्षों के एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इनमें पांच घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:26 AM | #32848 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बलात्कार के आरोप में सेवानिवृत कमांडेड गिरफ्तार
ग्वालियर। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सेवानिवृत कमांडेंट श्रवण राठौर को पुलिस ने नाबालिग लड़की को दो दिन तक बंधक बनाकर बलात्कार करने के आरोप मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि राठौर का विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक फ्लैट है जबकि वह थाटीपुर में स्वयं के मकान में रहता है। उन्होंने बताया कि राठौर ने काम करने वाली महिला को फ्लैट में रहने दिया तथा दो दिन पूर्व जब महिला अपनी 14 साल की बच्ची को काम के लिए अकेला छोड़कर मायके चली गयी तब राठौर ने बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और उसे बंद कर चला गया। सूत्रों के अनुसार दूसरे दिन बच्ची को होश आया तो राठौर ने पुन: उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और पुन: उसे बंद कर चला गया। इसके बाद बच्ची ने होश आने के बाद खिड़की से मदद की गुहार लगाई तथा पड़ोसियों ने उसे मुक्त कर इसकी सूचना पुलिस को दी। चिकित्सीय परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने राठौर को बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 09:38 AM | #32849 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अदालत ने पुरूष मित्रों के साथ भागी लड़कियों को नाबालिग बताया
मुजफ्फरनगर। पुरूष मित्रों के साथ घर से भागी और शादी रचाने वाली तीन लड़कियों को एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग बताते हुये उन्हें उनके माता पिता को सौंप दिया गया है । तीनों अलग अलग मामले हैं । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेशचंद आर्य ने कल आदेश दिया कि तीनों लड़कियों को उनके मातापिता के सुपुर्द किया जाए ओैर अपने पुरूष मित्रों के साथ पत्नी के तौर पर नहीं रहने दिया जाए क्योंकि वे नाबालिग हैं । लड़कियों ने इससे पहले अदालत में अपने अलग अलग बयान में कहा था कि उन्हें अपने पुरूष मित्रों से प्रेम है ओैर उन्होंने अपनी रजामंदी से उनसे विवाह किया है । पुलिस ने बताया कि इनमें से एक लड़की गत 4 जुलाई 2013को घसोैली गांव के ओमबीर के साथ , दूसरी 28 जनवरी 2013 को अलेम शहर के सुनील के साथ और तीसरी लड़की कांधला शहर से 11 जून 2013 को घर से भाग गई थी । तीनों लड़कियों के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पुरूष मित्रों ने उनका अपहरण कर लिया है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
19-08-2013, 10:16 AM | #32850 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जंगल में मिला मानव कंकाल
जयपुर। जयपुर के विद्याद्यर थाना पुलिस इलाके मेंं स्थित पहाडियों में कल एक मानव कंकाल मिला। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वनगार्ड रामनाथ ने जंगल में एक स्थान पर नरकंकाल और पास ही स्थित एक पेड़ पर रस्सी देखकर पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि नरकंकाल के पास जींस की पेंट भी मिली है। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में नरकंकाल करीब दो तीन महीने पुराना है। पुलिस ने कंकाल को मुर्दाघर में रखवा कर मामले की जांच कर रही है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|