18-10-2013, 12:18 PM | #33391 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद पहली बार उनके बिहार आगमन को लेकर पार्टी की ओर से जोरदार तैयारी शुरु कर दी गयी है । प्रदेश भाजपा की ओर से 27 अक्टूबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान मे आयोजित हुंकार रैली में नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर दस दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरु कर दी गयी है । पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इस रैली को सफल बनाने तथा भारी भीड़ इकट्ठा करने के इरादे से पूरी ताकत झोक दी है । रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियो की टीम आज से राज्य के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा शुरु कर दिया है । इस रैली के लिए पार्टी ने 16 टीमे बनायी है जो 22 अक्टूबर तक सभी जिलो का दौरा करेगी और इस दौरान लोगो को रैली मे आने न्योता देगी । इन टीमो का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता कर रहे है जबकि विधायको और पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियो की अलगशअलग टीमे बनायी गयी है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:18 PM | #33392 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद चीन के अमीर हुए और अमीर : फोर्ब्स
शांगहाए। चीन के 400 सबसे अधिक अमीर लोगों की अमीरी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बावजूद और बढ गई है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार चीन के अमीरों की परिसंपत्तियों में इस साल 150 अरब डालर का इजाफा हुआ है। प्रत्येक अमीर की धन संपदा में औसतन करीब 40 करोड़ डालर का इजाफा हुआ है। इससे पता चलता है कि इस कम्युनिस्ट देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और गहरा रही है। फोर्ब्स के शांगहाए ब्यूरो के प्रमुख रसल फ्लैनरी ने कहा कि अमीर और अधिक अमीर होते जा रहे है। फोर्ब्स ने आज चीन के अमीरों की सालाना सूची जारी की।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:19 PM | #33393 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पवित्रा आत्महत्या मामला: दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राचार्य पर मुकदमा दर्ज
नई दिल्ली। भीमराव आंबेडकर कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ पूर्व कर्मचारी (पवित्रा) को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दिल्ली पुलिस ने दर्ज कर लिया है। पवित्रा ने प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) आलोक कुमार ने कहा, ‘‘हमने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 360 (आत्महत्या के लिए उकसाना) जोड़ ली है और आगे की जांच जारी है।’’ कॉलेज के प्राचार्य जी के अरोड़ा को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासन ने 11 अक्तूबर से न्यायिक जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया था। दिल्ली सरकार ने 9 अक्तूबर को इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए थे। 35 वर्षीय पवित्रा भारद्वाज ने दिल्ली सचिवालय के बाहर 30 सितंबर को खुद को आग लगा ली थी। जल जाने के कारण 7 अक्तूबर को पवित्रा की मौत हो गई थी। पवित्रा ने अरोड़ा और एक अन्य कर्मचारी द्वारा यौन और मानसिक उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया था। पवित्रा को दो साल पहले कॉलेज से बर्खास्त कर दिया गया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:20 PM | #33394 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सचिन के बल्लों की मरम्मत करने वाले की इच्छा, मास्टर ब्लास्टर तोड़े लारा का रिकार्ड
बेंगलूर। सचिन तेंदुलकर के 20 से अधिक बल्लों की मरम्मत करने और उन्हें बनाने वाले व्यक्ति की ख्वाहिश है कि यह चैम्पियन बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले ब्रायन लारा का 400 रन का रिकार्ड तोड़ें । तेंदुलकर के 20 से अधिक बल्लों की मरम्मत कर चुके राम भंडारी ने कहा, ‘‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तेंदुलकर एक टेस्ट पारी में 400 रन का लारा का रिकार्ड तोड़ें । यह रिकार्ड लारा के नाम है और यदि सचिन इसे तोड़ते हैं तो सभी भारतीयों को गर्व होगा ।’’ तेंदुलकर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलकर टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे । भंडारी ने कहा, ‘‘क्रिकेट दिलचस्प खेल है और इसमें कुछ भी हो सकता है । क्या दुनिया में किसी ने सोचा था कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बन सकता है । सचिन ने यह कर दिखाया । जब वह अकल्पनीय को वास्तविकता में बदल सकते हैं तो 400 रन क्यो नहीं बना सकते ।’’ भंडारी 1979 में बिहार से बेंगलूर आये थे । तेंदुलकर के संन्यास के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह दुखद है कि अब हम उन्हें खेलते नहीं देख पायेंगे । वह युवाओं को मौका देने के लिये खेल को अलविदा कह रहे हैं और सभी को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिये ।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:20 PM | #33395 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तूफान और भू-स्खलन ने जापान में लीं 18 जानें, 45 लापता
तोक्यो। जापानी द्वीप पर तूफान के बाद हुए भू-स्खलन में लोग मलबे में दब गए और दर्जनों मकान तबाह हो गए। राहतकर्मियों को बचाव कार्य के लिए इस मलबे को खंगालना पड़ रहा है। अधिकारियों ने आज माना है कि यदि लोगों को पहले यहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया होता तो जिंदगियां बचाई जा सकती थीं। सरकार ने कहा कि वीफा तूफान से कम से कम 18 मौतों की पुष्टि हो गई है और 45 लोग लापता हैं। कल जापान के पूर्वी तट से टकराए इस तूफान में तोक्यो से 120 किलोमीटर दक्षिण की ओर स्थित इझू ओशिमा द्वीप सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। लगभग 1100 बचावकर्मी गिरे हुए पेड़ों, ध्वस्त मकानों और अन्य मलबे में लोगों के जीवित होने की उम्मीद के साथ चिल्ला रहे हैं। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने अपनी इमारतों से कीचड़ साफ कर लिया है। इझू ओशिमा के मेयर मासाफुमी कावाशिमा ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यदि लोगों को पहले यहां से निकाल लिया गया होता तो शायद ज्यादा जानें बचाई जा सकती थीं। हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं और हमें माफी मांगनी चाहिए।’’ एक सरकारी प्रवक्ता कात्सुनोबू कातो ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें लगता है कि मूसलाधार बारिश के बारे में पहले ही चेतावनियां जारी कर दी गई थीं। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए इलाकों को नक्शों पर खतरनाक क्षेत्रों के रूप में दर्शाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इन शिकायतों का तथ्यात्मक आधार ढूंढ रही है, जो कहती हैं कि लोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश जारी किए जाने चाहिए थे। अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि इझू ओशिमा के 283 मकानों समेत 350 से ज्यादा मकान या तो टूट-फूट गए हैं या फिर नष्ट हो गए हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:21 PM | #33396 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गोवा करेगा राज्य के दक्षिण समुद्र तटों पर पर्यटन सुविधाओं में सुधार
पणजी। गोवा पर्यटन विभाग ने कोल्वा समेत चार समुद्री तटों पर पर्यटन सुविधाओं में सुधार करने निर्णय लिया है ताकि उत्तर गोवा के समुद्री तटों से भीड़ कम की जा सके और पर्यटकों को दक्षिणी तटों पर ले जा सके। राज्य के पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने यहां पीटीआई को बताया कि दक्षिण गोवा के कोल्वा, गोंसुआ, बेतालबतिम और बेनायुलिम समुद्री तटों पर बुनियादी सुविधाओं में सुधार करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने इन तटों के विकास के लिए 17.23 करोड़ रपए को मंजूरी दी है। इस परियोजना का नाम ‘कोल्वा सर्किट’ रखा गया है। इस परियोजना की शुरआत होने के बाद 180 दिनों के भीतर काम पूरा कर लिया जाएगा। पारलेकर ने कहा, ‘‘ दक्षिण गोवा के सभी समुद्री तट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हैं और पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। मौजूदा परिदृश्य के मद्देनजर इन इलाकों में विकास और सुधार की जरूरत है ताकि यहां अधिक से अधिक पर्यटक आ सकें और उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके। इससे दक्षिण गोवा में पर्यटन को बढावा मिलेगा।’’ इस परियोजना के तहत वाहनों की पार्किंग, बच्चों के खेलने के लिए उद्यान, कपड़े बदलने के लिए कमरे, शौचालय और बैठने की व्यवस्था समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी तथा उनका विकास किया जाएगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:21 PM | #33397 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
बालिका से दुष्कर्म के मामले चार लोगों पर प्रकरण दर्ज
बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र मे एक नाबालिग के कथित अपहरण और बलात्कार के मामले मे पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर चिचवानिया निवासी मुकाती ओमू भायू और बाबू लाल के खिलाफ पुलिस ने कल प्रकरण दर्ज करके उनकी तलाश आरंभ कर दी गयी हैं। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने 10 अक्टूबर की देर रात्रि किशोरी का उस समय अपहरण कर लिया था जब वह अपने तीन वर्षीय भाई के साथ घर मे अकेली थी। किशोरी के साथ शादी करने की नीयत से मुकाती ने उसे पाटी थाना क्षेत्र के टुखेडा स्थित अपने जीजा के घर रखा और चार दिनों तक कथित तौर पर दुष्कृत्य किया। किसी तरह भाग कर अपने घर पहुँची किशोरी द्वारा घटनाक्रम बताये जाने पर पंचायत बैठाई गयी और वहां मामला पुलिस को सौंपने का निश्चय किया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:29 PM | #33398 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या घटी
सिंगापुर। रुपया के मुकाबले सिंगापुरी डालर के महंगा होने और फ्लैट स्क्रीन टीवी पर नया कर लगाए जाने से सिंगापुर आने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या मे गिरावट दर्ज की गई है। सिंगापुर के टूरिस्ट गाइडों व ट्रैवेल एजेंटों ने कहा कि छह महीने पहले की तुलना में उनकी आय 80 प्रतिशत तक घट गई है। स्ट्रेट टाइम्स ने लग्जरी टूर्स एंड ट्रैवेट के निदेशक माइकल ली के हवाले से लिखा है, ‘‘ सिंगापुर की मुद्रा बहुत मजबूत है और रपया बहुत कमजोर। भारतीय बाजार के लिए हमारी प्रतिस्पर्धी क्षमता काफी घट गई है।’’ ली ने कहा कि एजेंसी की बिक्री में भारतीय बाजार का योगदान घटकर 28 प्रतिशत रह गया है जो पहले 38 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि भारतीय पर्यटक अब यूरोप या थाइलैंड जैसे सस्ते व कम दूरी वाले देशों में जा रहे हैं। सिंगापुर आने वाले पर्यटकों की संख्या में गिरावट की दूसरी वजह फ्लैट स्क्रीन टीवी पर भारत सरकार द्वारा लगाया गया 36 प्रतिशत शुल्क है। इससे पहले 35,000 रपये तक के शुल्कमुक्त टीवी स्क्रीन, पर्यटक अपने साथ भारत ले जा सकते थे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:50 PM | #33399 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कोयला घोटाले पर सवाल को टाल गये माकन
जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन कोलगेट को लेकर गर्मायी सियासत को लेकर पूछे गए सवाल को टाल गए। माकन आज यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी मे मीडिया एवं कम्युनिकेशन सेटर के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। माकन से सवाल किया गया कि केन्द्रीय मंत्री आनन्द शर्मा और सचिन पायलट ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा चुने हुए उद्योगपतियो को निशाना बनाने को लेकर सवाल खडे किए हैं, के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों मंत्रियों का बयान मैंने भी पढ़ा है, लेकिन इस बारे में मुझे अधिक जानकारी नहीं है। उल्लेखनीय है कि कोलगेट मामले में उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला पर सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट ने एक बयान में कहा है कि यह निवेश के लिए प्रतिकूल है और इस तरह की कार्रवाई तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए, जबकि वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि इससे देश में निवेशकों के विश्वास पर बुरा असर पड़ सकता है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
18-10-2013, 12:51 PM | #33400 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल मिशन की तैयारी जारी
चेन्नई। इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन ने बताया कि मंगल मिशन के लिए पीएसएलवी सी25 से ‘मार्स आॅर्बिटर मिशन मंगलयान’ के प्रक्षेपण की तैयारियां श्रीहरिकोटा में जोरों पर हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रक्षेपण की तारीख और समय के बारे में आज की बैठक में फैसला होगा। कल तक हमें प्रक्षेपण की तारीख और समय का पता चल जाएगा। राधाकृष्णन ने बताया कि 19 अगस्त को जीएसएलवी डी5 का प्रक्षेपण किया जाना था लेकिन इसमें ईंधन लीक होने का पता चलने के बाद प्रक्षेपण टाल दिया गया। ‘हम दिसंबर में प्रक्षेपण के लिए जीएसएलवी पर काम कर रहे हैं।’ जीएसएलवी डी5 को 4 बज कर 50 मिनट पर प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन ईंधन रिसाव का पता चलने के बाद अंतिम समय में इसरो ने उलटी गिनती रोक दी थी। प्रक्षेपण के बाद मार्स आॅर्बिटर मिशन 20 से 25 दिन तक पृथ्वी के चक्कर लगाएगा और फिर नौ माह के लिए लाल ग्रह पर उतर जाएगा। इस मिशन का प्रमुख लक्ष्य ग्रह के आसपास कक्षा में एक उपग्रह भेजने की भारत की प्रौद्योगिकी क्षमता जाहिर करना, जीवन के लक्षण जैसी संभावना का पता लगाने के लिए सार्थक प्रयोग करना, मंगल की तस्वीरें लेना और वहां के वातावरण का अध्ययन करना आदि है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|