30-10-2013, 04:06 AM | #33681 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कहा, सरदार पटेल की प्रतिमा लगाना अच्छा कदम, पटेल ने ही संघ पर लगाई थी रोक भोपाल। सरदार सरोवर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की लोहे की प्रतिमा स्थापित करने की योजना को लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर सिंह ने इस बारे में आज लिखा है कि सरदार सरोवर में लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की योजना के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं। उन्होंने लिखा कि यह वही सरदार पटेल हैं, जिन्होंने देश का गृह मंत्री रहते हुए साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया था।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:07 AM | #33682 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
चांडी को अस्पताल से छुट्टी मिली, माकपा से हिंसा से दूर रहने को कहा
तिरुवनंतपुरम। कन्नूर में एलडीएफ के विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव में घायल हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इस घटना के लिए आज वस्तुत: माकपा को जिम्मेदार ठहराया। चांडी को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एलडीएफ की मुहिम शुरू होने के बाद से विभिन्न स्थानों पर सडे हुए अंडे, लाठियां और पत्थर फेंकने जैसी घटनाएं पहले भी हुई हैं लेकिन इस बार वे लक्ष्य पर जाकर लगे।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई भूमिका नहीं है और उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से इस घटना का विरोध करने के लिए कांग्रेस और उसके यूडीएफ सहयोगी दलों को धन्यवाद दिया। माकपा ने दावा किया है कि उसका कन्नूर में हुई इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। इस पर चांडी ने कहा, ‘‘ यदि माकपा के राज्य सचिव पिनारायी विजयन ने पूरी ईमानदारी से यह बयान दिया है तो वह इसका स्वागत करते हैं।’’ हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यक्रम स्थल के सभी तीनों द्वारों को माकपा कार्यकर्ताओं ने बाधित कर दिया था। पुलिस ने बल प्रयोग करने से परहेज किया जिससे समस्या और नहीं बढी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब मुझे सूचना मिली कि माकपा कार्यकर्ताओं ने परिसर के तीनों द्वारों को बाधित कर दिया है तो मैंने निर्देश दिए थे कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जाएगी।’’ गृह विभाग के चांडी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने के प्रस्ताव के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से ही पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है तथा वह और अधिक सुरक्षा नहीं चाहते हैं। चांडी ने कहा, ‘‘ मैं लोगों से दूर नहीं रहना चाहता हूं और मेरी सुरक्षा उन्हीं के हाथों में है।’’ उन्होंने कहा कि कन्नूर की घटना कूथुपरमबु की उस घटना को दोहराने की कोशिश प्रतीत होती है जब कन्नूर जिले में 1994 में तत्कालीन सहकारिता मंत्री एम वी राघवन का मार्ग बाधित करने पर पुलिस की गोलीबारी में माकपा की युवा इकाई डीवाईएफआई के पांच कार्यकर्ता मारे गए थे। माकपा ने दावा किया है कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह के कारण यह घटना हुई। जब चांडी से इस दावे पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ जो कुछ भी हुआ वह मीडिया ने देखा है तो भी आप ऐसा प्रश्न कैसे पूछ सकते हैं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:07 AM | #33683 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े मांगे
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आज दिल्ली सरकार से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं के खिलाफ हर माह होने वाले अपराधों के आंकड़े पेश करे। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने राज्य सरकार से कहा कि वह इस वर्ष जून में उत्तर पूर्व दिल्ली के एक पुलिस थाने में प्रदर्शन की वीडियो फुटेज उपलब्ध कराये। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने महिलाओं सहित कुछ लोगों के साथ कथित रूप से मारपीट की थी। पीठ ने सरकार को निर्देश दिया कि वह सूचना एवं फुटेज कल मुहैया कराये ताकि वह उस प्रदर्शन की रिकार्डिंग देख सके जिसमें लड़कियों से कथित तौर पर मारपीट की गयी। पीठ उस याचिका की सुनवाई कर रही थी जिसमें एक बलात्कार मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का विरोध कर रहे आम आदमी पार्टी के सदस्यों की पुलिस द्वारा कथित पिटाई की घटना की जांच के लिए दिल्ली पुलिस का एक विशेष दल गठित करने का अनुरोध किया गया है। यह याचिका एक अल्पवय लड़की सहित 19 प्रभावित लोगों ने दाखिल की है। इस लड़की को इस साल अपै्रल में पूर्वी दिल्ली में पांच साल की एक लड़की से हुए बलात्कार का एक अस्पताल के बाहर विरोध करते समय दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने थप्पड़ मार दिया था। इन लोगों की ओर से पेश हुए वकील प्रशांत भूषण ने पहले कहा था कि अल्पवय लड़की और उसके दो भाई उन 19 लोगों में शामिल थे जिन्हें 19 जुलाई को उत्तर पूर्व दिल्ली के गोकुलपुरी पुलिस थाने में सिपाहियों ने विशेष तौर पर निशाना बनाया था। उन्होंने दावा किया कि लड़की और उसके भाइयों को निशाना बनाया गया क्योंकि लड़की शिकायत पर ही एसीपी स्तर के एक अधिकारी को निलंबित किया गया। इस अधिकारी पर आरोप था कि उसने बलात्कार पीड़िता से अस्पताल में मिलने की कोशिश कर रही लड़की को थप्पड़ मारा था। इससे पूर्व न्यायमूर्ति सिंघवी की अध्यक्षता वाली पीठ ने लड़की को अस्पताल में थप्पड़ मारे जाने का स्वत: संज्ञान लिया था। गोकुलपुरी पुलिस थाने में हुई घटना संबंधी याचिका में उन्होंने मांग की है कि विशेष दल से जांच करायी जाये जिसके सदस्य उसी पुलिस थाने के नहीं हों। उन्होंने कथित घटना के मुआवजे की भी मांग की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:07 AM | #33684 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सरकारी संवाद के लिए जीमेल और याहू पर साल के आखिर तक लग सकता है प्रतिबंध
नई दिल्ली। साइबर जासूसी से चिंतित सरकार संवेदनशील और महत्वपूर्ण आंकड़ों को सुरक्षित रखने के लिए इस साल दिसंबर तक अपने आधिकारिक संवाद के लिए जीमेल और याहू जैसी ईमेल सेवाओं के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा सकती है। सरकार अपने सभी आधिकारिक ईमेल संवाद के लिए आधिकारिक ई-मेल सेवा एनआईसी का इस्तेमाल करने की सोच रही है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) सरकारी अधिकारियों के ईमेल इस्तेमाल के लिए एक नीति बना रहा है। यह नीति लगभग करीब तैयार हो चुकी है और विभाग इसके क्रियान्वयन के लिए अन्य मंत्रालयों से बातचीत कर रहा है। डीईआईटीवाई के सचिव जे सत्यनारायण ने यहां उद्योग चैंबर के एक सम्मेलन से इतर संवाददाताओं को बताया, ‘‘भारत सरकार की ईमेल नीति लगभग तैयार हो चुकी है और हम इसके बारे में अन्य मंत्रालयों से विचार विमर्श कर रहे हैं। यह नीति मध्य अथवा दिसंबर अंत तक क्रियान्वयन में आ जाएगी। ’’ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस नीति के बाद बडी संख्या में सरकार के संवेदनशील आंकड़ों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। नयी ईमेल नीति में इस बात का प्रावधान किया गया है कि सरकारी अधिकारियों के संवाद के लिए व्यावसायिक ईमेल सेवा जैसे जीमेल, याहू अथवा हॉटमेल के स्थान पर एनआईसी डाट इन के प्लेटफार्म के प्रयोग को आवश्यक रूप से लागू किया जाए। इस नीति कि क्रियान्वयन के लिए पूंजी आवश्यकता के बारे में पूछे जाने पर सत्यनारायण ने कहा, ‘‘हमें एनआईसी के ढांचागत विकास के लिए तुरंत करीब 4 से 5 करोड़ रपये की आवश्यकता होगी। लेकिन पूरी तरह से ईमेल नीति के क्रियान्वयन के लिए करीब 50 से 100 करोड़ रपये की जरूरत हो सकती है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:08 AM | #33685 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल के रहस्यो से पर्दा हटायेगे भारत और अमेरिका के यान
केप कैनवेरल। मंगल के रहस्यो से पर्दा हटाने के लिए भारत और अमेरिका के एक .एक रोबोट यान अगले माह इस लाल ग्रह के लिए उडान भरने वाले है । दोनो यान इस बात का पता लगायेगे कि पृवी से मिलते .जुलते सौर मंडल के इस ग्रह का स्वरूप इतना भिन्न क्यो है ।किसी दूसरे ग्रह पर जाने वाला भारत का पहला अंतरिक्ष यान मार्स आर्बिटर मिशन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष कं ेद्र से पांच नवंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा ।इसे मंगल की कक्षा का चक्कर लगाने और वहां से सम्पर्क स्थापित करके पृवी पर संदेश भेजने की प्रौद्योगिकी के विकास के लिए अहम माना जा रहा है । वषर 2008श09 के बीच चंद्रमा पर भेजे गये चंद्रयान शप्रथम की सफलता के बाद भारत का यह दूसरा महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन होगा ।चंद्रयान ने चांद की मिट्टी पर पानी के अणुओ का पता लगाया था। मार्स आर्बिटर मिशन का मंगल क े वातावरण मे मिथेन का पता लगाने का महत्वकांक्षी वैज्ञानिक लक्ष्य है ।पृवी पर यह रसायन जीवन के लिए जिम्मेदार माना जाता है ।मंगल के वातावरण मे मिथेन की मौजूदगी का पता लगभग एक दशक पहले लगाया गया था।इसे अजैविक प्रक्रिया से भी पैदा किया जा सकता है ।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:08 AM | #33686 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार से शुरू होगी
बेंगलूर। भारत के मंगल अभियान के लिए उलटी गिनती रविवार को शुरू हो रही है जबकि इसरो देश के इस महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम में लिए तमाम तैयारियां पूरी कर रहा है। मार्स आॅरबाइटर अंतरिक्षयान को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र (एसएचएआर) से पीएसएलवी-सी25 के माध्यम से 5 नवंबर को अपराह्न 2 बज कर 36 मिनट पर रवाना किया जाएगा। मार्स आॅरबाइटर के इस अभियान के लिए 56 घंटे से ज्यादा की उलटी गिनती होगी। यह रविवार को सुबह 6 बजे शुरू होगी। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरूवार 31 अक्तूबर को भी एक प्रक्षेपण अभ्यास करने का फैसला किया। एक इसरो अधिकारी ने कहा, ‘‘उलटी गिनती के दौरान उठाए जाने वाले लगभग सभी कदमों की जांच अभ्यास के दौरान की जाएगी।’’ अधिकारी ने अभ्यास के प्रगति पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘सभी चीजों की प्रगति ठीक ढंग से हो रही है।’’ इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन ने यहां पीटीआई को बताया, ‘‘हमारे पास केवल पांच मिनट की प्रक्षेपण खिड़की :लॉंच विंडो: है।’’ राधाकृष्णन ने अभियान की तैयारी की समीक्षा 1 नवंबर को की जाएगी। उसके बाद प्रक्षेपण मंजूरी बोर्ड अभियान के लिए हरी झंडी दिखाएगा। उन्होंने कहा, ‘उस समय हम समूचे प्रदर्शन और अभ्यास पर निगाह डालेंगे और फिर उलटी गिनती की इजाजत देंगे।’’ एमओएम 450 करोड़ रूपये का अभियान है। 110 करोड़ रूपये पीएसएलवी-सी25 के निर्माण में खर्च होंगे जो 150 करोड़ रूपये के अंतरिक्षयान को प्रक्षेपित करेगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:09 AM | #33687 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल अभियान के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं: इसरो
बेंगलूर। चंद्रायण-1 मिशन से जी माधवन नायर को ‘मून मैन’ का खिताब मिल गया था, लेकिन इसरो के अध्यक्ष के. राधाकृष्णन का कहना है कि उन्हें खुद को ‘मार्स मैन’ कहलाने का कोई शौक नहीं है। राधाकृष्णन से जब पूछा गया कि क्या वह ‘मार्स मैन’ कहलाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने यहां पीटीआई से कहा, ‘‘मैं इसरो मैन कहलाना पसंद करूंगा। यह इसरो की टीम है जो पीएसएलवी, जीएसएलवी, मार्स सब कुछ कर रही है। सो, मैं उस इसरो टीम का एक हिस्सा होना पसंद करूंगा।’’ सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कुछ आलोचकों की इस सोच को बेहूदगी करार दिया कि 5 नवंबर का मार्स आॅरबाइटर अभियान का समय चुनावी वर्ष में केन्द्र की शासक पार्टी के चुनावी अवसर को बढाने के लिए है क्योंकि इससे ‘‘आत्मगौरव’’ की भावना पैदा होगी। राधाकृष्णन ने कहा कि 1962 में अंतरिक्ष कार्यक्रम शुरू हुआ और तब से इसने कई मंजिलें सर की हैं और उन्हें किसी राजनीतिक सत्ता के लिए तैयार नहीं किया गया था। वह अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह :अंतरिक्ष कार्यक्रम: एक तरफ होते हैं। एक सरकार इसे शुरू करती है और हो सकता है कि कोई दूसरी सरकार उसे साकार होते देखे।’’ राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘यह किसी की तरफ नहीं...लेकिन आलोचक हमेशा कुछ ना कुछ कह सकते हैं और कोई उन्हें रोक नहीं सकता। लेकिन अंतरिक्ष में ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है।ै’’ इसरो अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अंतरिक्ष का एक नियत समय है। आप जब किसी परियोजना की कल्पना करते हैं तो उसे साकार होने में समय लगता है। ये राजनीति से प्रेरित समयकाल नहीं होते हैं।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:09 AM | #33688 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मंगल के परिमंडल की पड़ताल के लिए जाएगा नासा का पहला मिशन
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल के उपरी परिमंडल की विस्तृत पड़ताल के लिए अपना पहला अभियान भेजने वाला है। मैवेन अभियान फ्लोरिडा के केप कैनवेरल वायुसेना केन्द्र से 18 नवंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा। यह अभियान मंगल ग्रह की विशिष्ट प्रक्रिया की पड़ताल करेगा जिसके कारण उसके परिमंडल का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो गया। डेटा और विश्लेषण से वैज्ञानिकों को मंगल के परिमंडलीय परिवर्तनों का एक इतिहास मिल सकेगा। इससे यह भी पता चल पाएगा कि इतिहास में कभी यह ग्रह रहने योग्य था कि नहीं। नासा के विज्ञान अभियान निदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी जॉन ग्रुन्सफेल्ड ने बताया कि इस अभियान से मंगल पर मानव भेजने का मार्ग प्रशस्त होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:09 AM | #33689 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आप ने कस्तूरबा नगर में जारी की संभावितों की सूची
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से पांच संभावितों के नाम की घोषणा की है। इनमें एक आईआईएम स्नातक, एक चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं एक पूर्व कांगे्रस कार्यकर्ता शामिल हैं। अरविन्द केजरीवाल नीत पार्टी ने संभावितों की सूची जारी की है जिनमें चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद्र जैन का नाम शामिल है। आप के एक बयान के अनुसार ईस्ट आफ कैलाश निवासी जैन क्षेत्र में चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाते रहे हैं और उन्होंने लोगों को नेत्रदान के लिए पे्ररित किया है। पार्टी ने अन्य सभावित में आईआईएम कोलकाता के स्नातक निपुन विज को भी अपना एक अन्य संभावित बनाया है। विज साउथ एक्सटेंशन पार्ट 1 निवासी हैं तथा सामाजिक कायों में संलग्न हैं। इसके अलावा पार्टी ने पूर्व कांगे्रस कार्यकर्ता रवि बजाज, साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष मदन तथा महिलाओं के मुद्दों के लिए काम करने वाली मंजू दत्त को भी अपना संभावित बनाया है। आप चार दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक अपने 65 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
30-10-2013, 04:10 AM | #33690 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मूक-बधिर विद्यार्थियों से मालिश करवाने वाली शिक्षिका निलंबित
अकोला। मूक-बधिर विद्यार्थियों से कथित रूप से पैरों की मालिश करवाने वाली सरकारी स्कूल की एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि मूक-बधिर बच्चों के लिए सरकार की ओर से संचालित स्कूल की शिक्षिका शीतल अवचार को स्कूल के दौरान कक्षा में सोने और विद्यार्थियों का शोषण करने का दोषी पाया गया है। शिक्षिका का यह दुराचरण उस समय प्रकाश में आया जब एक विद्यार्थी ने एक तथाकथित स्टिंग आपरेशन करके उसकी वीडियो क्लिप स्कूल के अधिकारी को भेज दिए। अकोला जिला परिषद के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी अरूण उनहाले ने जांच के आदेश दे दिए। इस जांच में शिक्षिका को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाया गया। इसके बाद उसके निलंबन के आदेश दे दिए गए। उसे कल सेवा से निलंबित कर दिया गया। इसी बीच मानवाधिकार संगठन ने शिक्षिका को सेवा से तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की है। इसके बाद स्कूल अधीक्षक प्रहलाद लाने के खिलाफ जांच की गई। स्कूल अधीक्षक को लापरवाही का दोषी पाया गया और उसे भी कल निलंबित कर दिया गया। स्कूल के बच्चों ने संवाददाताओं के समक्ष आरोप लगाए कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत करने पर उन्हें पीटा जाता था। वह विभिन्न अवसरों पर इनका शोषण करती थी और इन लोगों से कथित रूप से अपने पांवों की मालिश करवाती थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|