11-02-2012, 03:06 PM | #3371 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
मुंबई। मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एमआईआईएफ) में विदेशी श्रेणी में भारत की दो और ब्रिटेन तथा रोमानिया की एक-एक फिल्मों को पुरस्कार मिले। अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा श्रेणी में नितिन पमनानी की फिल्म ‘आई एम योर पोएट’ ने सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए पुरस्कार जीता। यह फिल्म हिंदी और भोजपुरी में है और रमाशंकर यादव ‘विद्रोही’ की कविता के बारे में है। लघु फिल्मों की श्रेणी में न्यूयॉर्क स्थित फिल्मकार जयंत चेरियन की फिल्म ‘शेप आफ द शेपलेस’ को पुरस्कार मिला।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:07 PM | #3372 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
अवमानना मामले में प्रफुल्ल पटेल किया क्षमा
अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने इशरत जहां मुठभेड़ मामले में अवमानना आरोपों को सामना कर रहे प्रदेश के गृह राज्य मंत्री प्रफुल्ल पटेल द्वारा बिना शर्त माफी मांगे जाने के बाद शुक्रवार को उन्हें बरी कर दिया। न्यायमूर्ति जयंत पटेल और न्यायमूर्ति अभिलाषा कुमारी की पीठ ने मंत्री को सावधान करते हुए दो हफ्ते में हलफनामा देने को कहा कि भविष्य में वह अदालत के आदेशों का पालन करने में देर नहीं करेंगे। अदालत ने पिछले साल अप्रेल में गृह विभाग को नोटिस जारी किया था। इसके पहले विभाग ने अदालत के आदेश का पालन नहीं किया था। अदालत ने 2004 के मुठभेड़ मामले में संदिग्ध तीन पुलिस अधिकारियों का तबादल करने को कहा था। इस मामले में मंत्री ने एक फरवरी को हलफनामा दायर कर बिना शर्त माफी मांगी थी और आश्वासन दिया था कि भविष्य में अदालत के आदेशों के पालन में देर नहीं होगी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:08 PM | #3373 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके
देहरादून/चंडीगढ़। उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बीती रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई। भूकंप रात 12 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के बारकोट क्षेत्र में हालांकि कुछ मकानों में दरारें आ गर्इं , लेकिन जानमाल के किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह क्षेत्र 1991 के विनाशकारी भूकंप का केंद्र था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। चंडीगढ़ में अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप से बहुत से क्षेत्रों में दहशत फैल गई, खासकर उत्तराखंड के यमुना घाटी क्षेत्र में डर के चलते लोग घरों से बाहर निकल आए। उत्तरकाशी जिले के निवासी एसडी गिलदयाल ने कहा कि हम बहुत डर गए और सारी रात बिना सोए निकाल दी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:09 PM | #3374 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
केन्द्र 2008 से पहले जारी स्पेक्ट्रम लाईसेंस भी रद्द कर सकता है
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के कार्यकाल के दौरान जारी 2जी स्पेक्ट्रम के सभी लाईसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनरीक्षण याचिका दायर करने का इरादा संभवत छोड़ दिया है और अब वह पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर 2008 से पहले जारी लाईसेंस भी रद्द करने का मन बना रही है। खबर है कि प्रधानमंत्री सिंह यहां कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ रद्द लाईसेंसों की नीलामी संबंधी नियमों की समीक्षा करने के साथ-साथ इस बात पर भी विचार करेगें कि क्या प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल का अनुबंध या लाईसेंस जारी करने के लिए पहले आओ पहले पाओ की नीति को मूलभूत तौरपर दोषपूर्ण बताए जाने के मद्देनजर 2008 से पहले जारी 2जी स्पेक्ट्रम लाईसेंस भी रद्द करना तर्कसंगत नहीं होगा। ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले सप्ताह इस प्रकरण पर अपने फैसले में 10 जनवरी 2008 के बाद जारी सभी 122 लाईसेंस रद्द करते हुए कहा था कि स्पेक्ट्रम सहित लोगों के लिए उपलब्ध तमाम प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल का ठेका देने या लाईसेंस जारी करने में पहले आओ पहले पाओ की नीति अपनाना मूलभूत तौर पर जोखिम भरा और नुकसानदेह है। फैसले में रद्द लाईसेंसो की चार महीने के भीतर नीलामी करने का भी निर्देश दिया गया था। यद्यपि 2008 से पहले इसी नीति के आधार पर जारी लाईसेंस के बारे में अदालत ने कहा था कि विचाराधीन याचिकाओं में उनका उल्लेख नहीं होने के कारण उन पर वह कोई फैसला नहीं दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर अपने वरिष्ठ मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से विचार- विमर्श करेगें और बैठक में रद्द लाईसेंसों की नीलामी के नियमों पर विचार के अलावा 2008 से पहले दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनियों टाटा तथा भारती एयरटेल को पहले आओ पहले पाओ की नीति के आधार पर 2जी स्पेक्ट्रम लाईसेंस रद्द करने के सवाल पर भी चर्चा हो सकती है। संप्रग सरकार में एक धारण यह है कि रद्द लाईसेंसों की नीलामी में शिरकत करने वाली कंपनियों को प्रतिद्वंन्दिता का समान असवर मुहैया कराने के लिए उक्त नीति के आधार पर जारी सभी लाईसेंस रद्द किया जाना आवश्यक है। ज्ञातव्य है कि इससे पहले गत बुद्धवार को डॉ. सिंह ने लाईसेंस रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनरीक्षण याचिका दायर करने या नहीं करने के बारे में अटार्नी जनरल गुलाम वाहनवती से राय मांगी थी जबकि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने अदालती फैसले के अगले ही दिन लाईसेंसों की नीलामी की प्रक्रिया शुरु करते हुए एक अग्रिम आधार पर पत्र जारी कर सभी सम्बद्ध पक्षों की राय मांगी थी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:09 PM | #3375 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
वोट के बदले नोट : पुलिस कर सकती है पूरक आरोपपत्र दाखिल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि वह 2008 के नोट के बदले वोट मामले में एक और पूरक आरोपपत्र दाखिल कर सकती है, जिसमें राज्यसभा सदस्य अमर सिंह भी आरोपी हैं। पुलिस ने विशेष न्यायाधीश संगीता धींगरा सहगल के समक्ष यह कहा। इसके पहले अदालत ने पुलिस को मामले में सीडी के लिप्यांतरण सहित अन्य दस्तावेज पेश करने को कहा। लोक अभियोजक राजीव मोहन ने कहा कि इस मामले में एक और पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जा सकता है। अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि 30 अप्रेल को होने वाली अगली सुनवाई से पहले आरोपियों को दस्तावेज मुहैया करा दिए जाएं। अदालत ने अमर सिंह को सीडी और अन्य दस्तावेजों की प्रति मुहैया कराने को भी कहा। इसके पहले भाजपा सांसद अमर सिंह के वकील, अशोक अर्गल और अन्य ने अदालत से कहा कि उन्हें अब तक सभी दस्तावेजों की प्रतिलिपि नहीं मिली है। इस बीच पूर्व भाजपा सांसद फगन सिंह कुलस्ते और एक सह आरोपी ने आवेदन देकर अमर सिंह और अन्य के फोन का ब्यौरा मांगा। अदालत ने इस सम्बंध में पुलिस से अगली सुनवाई तक जवाब देने को कहा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:10 PM | #3376 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
स्पेक्ट्रम मामला: वरिष्ठ मंत्रियों से विचार-विमर्श करेंगे प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में स्पेक्ट्रम मामले में हाल में हुए घटनाक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को वरिष्ठ मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के साथ यहां चर्चा करेंगे। यह बैठक उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल में 2 जी स्पेक्ट्रम के 122 लाइसेंस रद्द करने के मद्देनजर हो रही है। संभावना है कि इस दौरान 2 जी लाइसेंस रद्द होने के परिणाम और इसके दूरसंचार क्षेत्र पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा होगी। इस दौरान मंत्री दूरसंचार क्षेत्र के लिए नए दिशा-निर्देश बनाने पर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:11 PM | #3377 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
पत्रकार ने हैक किया था पॉल मैककर्टनी का वॉयस मेल
लंदन। ब्रिटेन के संगीत जगत के दिग्गज और गायक पॉल मैककर्टनी की पूर्व पत्नी हीथर मिल्स ने कहा है कि 2001 में जब उनके पूर्व पति ने आपसी कलह के बाद माफी मांगने वाला एक संदेश भेजा था तो उसे एक पत्रकार ने हैक कर लिया था। हैकिंग मामले में गवाही के दौरान हीथर ने इस बात को खारिज कर दिया कि मैककर्टनी की ओर से भेजे गए वायस मेल की जानकारी उन्होंने पत्रकार को दी थी। उस वक्त मैककर्टनी ने 25 वायस मेल संदेश भेजे थे। इन सभी में माफी मांगी गई थी। दरअसल, दोनों का भारत का दौरा करने के संदर्भ में झगड़ा हुआ था। हीथर ने कहा कि बाद में उन्हें ‘डेली मिरर’ के सहायक प्रकाशन ‘ट्रिनिटी मिरर’ के एक पत्रकार ने फोन किया। उस पत्रकार ने संदेश सुन रखे थे। इस पत्रकार का नामक हीथर के बयान से हटा दिया गया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:12 PM | #3378 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
प्रधानमंत्री ने ओनिडा कारखाने में आग की घटना की रिपोर्ट तलब की
देहरादून। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तराखंड में ओनिडा के कारखाने में आग लगने की घटना की रिपोर्ट तलब की है। इस हादसे में 10 लोगों की जान गई थी। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रदेश के सभी कारखानों में सुरक्षा का अंकेक्षण सुनिश्चित करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घटना की रिपोर्ट मांगी है। मैं रिपोर्ट तैयार कर उन्हें सौंपूंगा। रावत हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। रावत ने बताया कि केन्द्र ने उत्तराखंड सरकार से राज्य के सभी कारखानों का सुरक्षा आडिट करने को कहा है। रावत ने बताया कि हमारा मानना है कि ज्यादातर कारखानों में सुरक्षा स्थिति काफी खराब है। इसलिए हमने राज्य सरकार को सभी कारखानों में सुरक्षा की जांच का निर्देश दिया है। रावत ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को सुरक्षा आडिट के बारे में पत्र लिखा है। पुलिस ने इस हादसे में कारखाना मालिक मिर्क चंदानी और महाप्रबंधक सुधीर महिंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:13 PM | #3379 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
सॉफ्टवेयर में बदलाव का रिकार्ड 10 साल तक रखें दूरसंचार आपरेटर
नई दिल्ली। सुरक्षा नियमों को और सख्त करते हुए दूरसंचार मंत्रालय ने सेवा प्रदाताओं को अपने नेटवर्क के सॉफ्टवेयर में किए गए बदलावों का रिकार्ड 10 साल तक रखने को कहा है। दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार आपरेटरों को दिए निर्देश में कहा कि सभी लाइसेंस धारकों को सॉफ्टवेयर में किए गए बदलाव का 10 साल तक रिकार्ड रखना चाहिए। दूरसंचार आपरेटरों के लाइसेंस में संशोधित सुरक्षा उपबंध के तहत यह निर्देश दिया गया है। यह संशोधन पिछले साल मई में किया गया था। दूरसंचार सुरक्षा पर एक अन्य घटनाक्रम में विभाग ने दूरसंचार कंपनियों को अपने नेटवर्क के जरिए उपग्रह फोन सेवाओं को सहयोग देना और उपलब्ध कराना बंद करने का आदेश दिया है
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
11-02-2012, 03:14 PM | #3380 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: एकदम ताज़ा ख़बरें
वाणिज्य मंत्री पाक की ‘ऐतिहासिक’ यात्रा पर
नई दिल्ली। लगभग तीन दशक के बाद कोई भारतीय वाणिज्य मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहा है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के मकसद से एक बड़े व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ 13 फरवरी को पाकिस्तान के लिए प्रस्थान करेंगे। कुल 80 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जाएगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की सरकार और वहां की बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों और अधिकारियों के साथ बैठकें करेगा। फिक्की के अध्यक्ष आर वी कनोड़िया ने कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। दोनों देशों को इस यात्रा से फायदा होगा। तीन दिन की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों को सामान्य बनाना है। कनोड़िया ने कहा कि मेरे मन में इस बात को लेकर कोई दुविधा नहीं है कि यदि तीसरे देशों (दुबई, सिंगापुर, और मध्य एशियाई देश) के जरिए होने वाले कारोबार को सीधे दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान में बदला जाए, तो द्विपक्षीय व्यापार 10 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। फिलहाल यह 3 अरब डॉलर का है। समझा जाता है कि दोनों देशों के बीच तीसरे देश के माध्यम से होने वाला व्यापार मौजूदा समय में 10 अरब डॉलर है। भारत-पाकिस्तान का आपसी व्यापार दोनों देशों के वैश्विक व्यापार का एक फीसद से भी कम है। पाकिस्तान ने 1,938 वस्तु की सकारात्मक सूची बनाई हुई है, जिनका आधिकारिक तौर पर भारत से आयात किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर भारत ने पाकिस्तान को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा दिया हुआ है और उसने पाकिस्तान को निर्यात या वहां से आयात पर औपचारिक रूप से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया हुआ है। भारत सरकार चाहेगी कि पाकिस्तान सरकार जल्द से जल्द भारत को व्यापार में सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा प्रदान करे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|