01-11-2013, 12:32 PM | #33801 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
मथुरा। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर सोशल वेबसाइट के एक अकाण्उट होल्डर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र की कोयला गली निवासी, कांग्रेस से जुड़े फेसबुक अकाण्उट होल्डर कन्हैयालाल गौतम के खिलाफ आईटी एक्ट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी अपराध अशोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता विकास खन्ना ने अपनी तहरीर में कहा है कि कन्हैयालाल गौतम ने विगत आठ अक्तूबर को अपने फेसबुक अकाण्उट से भाजपा नेताओं से जुड़े अकाउण्ट पर एक ऐसी फाइल अटैच की है जिसमें प्रदेश सरकार में विद्युत एवं संस्थागत राज्यमंत्री रहे रविकांत गर्ग के लिए घोर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। तहरीर में कहा गया है कि यह आईटी कानूनों का सरासर उल्लंघन है तथा संबंधित व्यक्ति सहित उसके सभी शुभचिंतकों व अनुगामियों को दिली ठेस पहुंचाने वाली हैं। इसलिए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले की प्रारंभिक जांच की जिम्मेदारी मथुरा की साइबर सेल को दी जा रही है किंतु आवश्यकता पड़ी तो आगरा की क्राइम सेल से भी मदद ली जा सकती है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:37 PM | #33802 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
सृष्टि राणा को मिला मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड 2013 का ताज
बुसान। बुसान में आयोजित एक समारोह में भारत की सृष्टि राणा को वर्ष 2013 के मिस एशिया पैसीफिक वर्ल्ड के खिताब से नवाजा गया, जहां पिछले वर्ष की विजेता हिमांगिनी सिंह यादु ने उन्हें यह ताज पहनाया। यह लगातार दूसरा मौका है, जब मिस एशिया पैसीफिक विश्व सुंदरी का खिताब भारत की झोली में गया है। फरीदाबाद की रहने वाली 21 वर्षीय राणा को विभिन्न देशों की 49 प्रतियोगियों ने चुनौती दी, लेकिन इस भारतीय सुंदरी ने इन सब को पछाड़ते हुए यह ताज अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में मिस्र की मरियम जॉर्ज दूसरे और कजाखस्तान की एवजेनिया क्लिशीना तीसरे नंबर पर रहीं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:37 PM | #33803 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत जोशी होंगे ब्रिटेन के नए उप उच्चायुक्त
चेन्नई। भारत जोशी चेन्नई में तैनात होने वाले नए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त होंगे। ये माइक निथाव्रियानकिस की जगह लेंगे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में जोशी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व करना बेहद सम्मान की बात है। एक ऐसे समय में अपने मूल देश लौटना, जबकि ब्रिटेन के भारत के साथ रिश्ते पहले के मुकाबले ऐसी तेज गति से विकसित हो रहे हैं, सपने के सच होने जैसा है।’’ वर्ष 1969 में ब्रिटेन के क्रोएडन में जन्मे जोशी ने वर्ष 1995 में विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय में काम शुरू किया । जोशी गांबिया, ढाका, कतर और कैमरून में कूटनीतिक पदों पर तैनात रह चुके हैं। सितंबर 2013 से चेन्न्ई में रह रहे जोशी के विभाग का मुख्य ध्यान ब्रिटेन और तमिलनाडु, केरल व पुडुचेरी के बीच व्यापार व निवेश को बढावा देने पर केंद्रित होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:38 PM | #33804 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
1992 में शरीफ ने कश्मीर में आईएसआई की गुप्त गतिविधियों का किया था समर्थन
वाशिंगटन। अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक राष्ट्र घोषित किए जाने की कड़ी चेतावनी दिए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मई 1992 में आईएसआई से कश्मीर में अपने गुप्त अभियानों को जारी रखने को कहा था। एक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक द्वारा लिखी गयी नयी पुस्तक में यह खुलासा किया गया है । किताब में कहा गया है कि अपने रूख में बदलाव लाने के बजाय , शरीफ ने जासूसी एजेंसी आईएसआई और सेना का इस तथ्य के साथ समर्थन किया था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य अभियानों को बंद नहीं कर सकता और अमेरिका की ओर से मिली ऐसी कड़ी चेतावनी की काट के लिए शरीफ ने अमेरिकी मीडिया तथा कांग्रेस से संपर्क साधने के लिए पहले कदम के तौर पर 20 लाख डालर की राशि आवंटित करने का फैसला किया था। किताब में कहा गया है कि वास्तव में , शरीफ ने अपने तत्कालीन विशेष सहायक हुसैन हक्कानी को अमेरिका में लाबिंग के प्रयासों की जिम्मेदारी सौंप दी जिसे हक्कानी ने नामंजूर कर दिया और वह राजदूत के पद पर नियुक्ति के लिए श्रीलंका जाने को राजी हो गए । अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व दूत हक्कानी द्वारा लिखी गयी किताब ‘‘मैग्नीफिशिएंट डिल्यूशन’’ में यह खुलासा किया गया है जो अगले सप्ताह बाजार में आएगी। मई 1992 के घटनाक्रम का आंखों देखा हाल बयान करते हुए किताब में बताया गया है कि अमेरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री जेम्स बेकर ने इस संबंध में एक पत्र शरीफ को लिखा था। लेकिन शरीफ ने पहले इस पत्र की अनदेखी की । दस मई 1992 को लिखे पत्र में बेकर ने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को अपना समर्थन बंद नहीं करता है तो अमेरिका उसे आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित कर सकता है । किताब में हक्कानी ने दस मई के पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा है , ‘‘ हमारे पास ऐसी सूचना जो संकेत देती हैं कि आईएसआई तथा अन्य आतंकवाद में शामिल समूहों को लगातार साजो सामान का समर्थन मुहैया करा रहे हैं ।’’ बेकर ने पत्र में लिखा था, ‘‘ मुझे यह सूचना बेहद गंभीरता से लेनी पड़ रही है । ’’ लेकिन बेकर ने पाकिस्तान के इस दावे पर भरोसा नहंी किया कि कश्मीरी उग्रवादियों को समर्थन निजी समूहों और इस्लामी दलों से मिल रहा है न कि सरकार की ओर से इसमें शरीफ के पूर्व में किए गए उस वादे की सराहना की गयी है जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों से दूरी बना लेगा।’’ बेकर के अुनसार, अमेरिकी कानून अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करते हुए पाए जाने वाले देशों के खिलाफ प्रतिबंध का प्रावधान करता है और मुझ पर इस कानून का पालन करवाने की जिम्मेदारी है । पाकिस्तान में तत्कालीन अमेरिकी राजदूत निकोलस प्लैट ने यह पत्र शरीफ को सौेंपा था जिन्होंने उसके साथ अपने कुछ बिंदु जोड़े थे । ये बिंदु थे कि अमेरिका को अपनी सूचना पर ‘‘बहुत भरोसा’’ है । प्लैट ने कहा था, ‘‘ आपकी खुफिया आईएसआई और सेना के तत्व आतंकवाद में शामिल कश्मीरी और सिख उग्रवादियों को समर्थन दे रहे हैं।’’ किताब कहती है, प्लैट ने कहा कि इस समर्थन में हथियार , प्रशिक्षण और घुसपैठ में सहायता करना शामिल है । उन्होंने जोर देकर कहा, हम पाकिस्तान सरकार के गुप्त समर्थन की बात कर रहे हैं । हक्कानी द्वारा शरीफ को पत्र की गंभीरता समझाए जाने पर प्रधानमंत्री ने तत्काल अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा दल की बैठक बुलाई । कुछ दिन बाद हुई इस बैठक में तत्काली सेना प्रमुख जनरल आशिफ नवाज , आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जावेद नासिर और विदेश सचिव शहरयार खान तथा खुद लेखक शामिल हुए थे । बैठक का ब्यौरा देते हुए हक्कानी ने कहा कि नासिर ने अमेरिका द्वारा इस प्रकार का पत्र लिखे जाने का आरोप और पाकिस्तान के प्रति अमेरिका के बदले रूख का आरोप वाशिंगटन में सक्रिय ‘इंडो जियोनिस्ट’ लॉबी पर मढा । नासिर ने कहा कि , ‘कश्मीर में जिहाद’ एक नाजुक मोड़ पर है और इसमें बाधा नहीं पहुंचायी जा सकती ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ये कोरी धमकियां हैं ।’’ काफी विश्वास से भरे नासिर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को उसके रणनीतिक महत्व के कारण आतंकवादी राष्ट्र घोषित करने की स्थिति में नहीं है । उनका कहना था कि क्षेत्र में सउदी और पाकिस्तान अमेरिका के एकमात्र सहयोगी हैं और इसलिए सोवियत संघ के विघटन के बाद मुस्लिम मध्य एशिया में बदलती परिस्थितियों से निपटने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान की जरूरत है । नासिर ने जोर देकर कहा था, ‘‘ हमें ये करना चाहिए कि हम कुछ और समय मांग लें और अपने राजनयिक प्रयासों में सुधार करें ।’’ तत्कालीन आईएसआई प्रमुख के हवाले से किताब में कहा गया है, ‘‘कश्मीरी प्रतिरोध के प्रति हमारे समर्थन के बजाय कश्मीर में भारतीय अत्याचारों पर जोर देना चाहिए । ’’ हक्कानी ने लिखा है , ‘‘ शरीफ , नासिर के आकलन से सहमत हो गए जो बैठक की आम सहमति दर्शाता था। शहरयार और मैं , केवल दो ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीरी उग्रवादियों के लिए अपने समर्थन पर पुन: विचार करने की जरूरत है ।’’ हक्कानी के अनुसार, शरीफ आईएसआई के इस आकलन से सहमत हुए कि जब तक पाकिस्तान , अमेरिका के लिए काम की चीज है तब तक अमेरिका , पाकिस्तान का पक्ष लेता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में नासिर ने डींग हांकते हुए कहा था कि उन्हें सीआईए से निपटना आता है । हम जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए और हम उन्हें खुश रखने के लिए थोड़ा थोड़ा देते रहेंगे ।’’ हक्कानी लिखते हैं कि सेना प्रमुख ने बैठक में अंतिम टिप्पणी की। ‘‘नवाज ने कहा कि अमेरिका के साथ उलझना पाकिस्तान के हित में नहीं है लेकिन हम भारत के खिलाफ भी अपने सैन्य अभियानों को बंद नहंी कर सकते ।’’ हक्कानी लिखते हैं , सेना प्रमुख ने सुझाव दिया कि पूरे गोपनीय अभियान को बंद किए बिना , कश्मीरी आतंकवाद को समर्थन की शैली में कुछ बदलाव करके अमेरिका को खुश किया जा सकता है और आने वाले कुछ सालों में यही नीति पाकिस्तान ने अपनायी।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:38 PM | #33805 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान ने भारतीय सीमा चौकियों पर गोलीबारी की
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा से सटी भारतीय चौकियों पर रात भर गोलीबारी की, जिसके बाद भारतीय बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि जम्मू जिले की अखनूर तहसील में जूरियन सीमाई क्षेत्र में स्थित चौकियों पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय जवानों ने भी समान कैलिबर के हथियारों से उसका जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। सीमा पार से कल रात 7:45 बजे शुरू हुई यह गोलीबारी देर रात 2:30 बजे रकी। जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर इस वर्ष पाकिस्तानी सेना ने करीब 150 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जो बीते आठ वर्षों में सबसे अधिक है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:39 PM | #33806 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
पाकिस्तान का संघर्षविराम उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन बस छलावा है : भाजपा
जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन रोकने के पाकिस्तान के आश्वासन को ‘छलावा’ करार दिया और कहा कि वह भविष्य की किसी शरारत के लिए मोहलत ले रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच कल की बैठक के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन रोकने का पाकिस्तान का आश्वासन बस उसकी धूर्त चाल है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका लक्ष्य भविष्य की किसी शरारत की साजिश रचने के लिए समय की मोहलत हासिल करना है। ’’ उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों का हवाला दिया कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर के 42 शिविरों में प्रशिक्षण पाए 2000 से अधिक आतंकवादी राज्य मे हिंसा फैलाने के काम पर लगाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में फिर स्थानीय तौर पर जनाक्रोश फैलाने में विफल रहने पर अलगाववादी अब सीधे पाकिस्तानी संरक्षकों से मदद मांग रहे हैं। एएफएसपीए को हटाने की मांग पर भाजपा नेता ने कहा कि यह कागज पर भले ही अच्छा लगे लेकिन इसे लागू करना अपरिपक्व कदम होगा।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:39 PM | #33807 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
आय से अधिक संपत्ति के आरोपों को आईएएस अधिकारी ने नकारा
नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति रखने के सीबीआई द्वारा लगाए गए आरोपों का सामना कर रहे आईएएस अधिकारी मनोज अग्रवाल ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा है कि सारी संपत्ति की जानकारी आयकर रिटर्न में दी गई है और यह मामला ‘गलत इरादे’ से दर्ज किया गया है। प्रेस ट्रस्ट को दिए बयान में अग्रवाल ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी हमारी शादी से 10 साल पहले से स्वतंत्र आयकर दाता रही है और उसी समय से उसके पास भी संपत्ति रही है।’’ उन्होंने कहा कि उसने :पत्नी ने: सभी चल-अचल संपत्तियों का खुलासा किया था और उसे आयकर विभाग ने स्वीकार भी कर लिया था। उन्होंने एक बयान में कहा , ‘‘मेरी सभी चल और अचल संपत्तियों का यथावत खुलासा किया गया है और उसे सरकार ने स्वीकार भी किया है। इसी तरह के आरोपों की एक शिकायत पर सीवीसी और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग पहले भी पर्याप्त जांच कर चुके हैं और मामले को बंद किया जा चुका है ।’’ अग्रवाल ने दावा किया कि उन्हें संयुक्त सचिव के रूप में प्रोन्नत किए जाने के कुछ ही समय बाद 15 दिसंबर 2009 को उनके खिलाफ ‘गलत इरादे’ से एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले को बिना किसी प्रारंभिक जांच के सिर्फ मौखिक स्रोतों की सूचना के आधार पर ही दर्ज कर लिया गया था। जांच एजेंसी द्वारा कल दर्ज किए गए आरोपपत्र में अधिकारी को उसकी पत्नी और ससुर के साथ आरोपी बनाया गया है। अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी रद्द करवाने के लिए उन्होंने एक आपराधिक पुनर्विचार याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की है। अदालत ने सीबीआई और डीओपीटी को नोटिस जारी किए हैं। उच्च न्यायालय में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होनी है। मामले के विचाराधीन होने के बावजूद बेहद पूर्वाग्रही और जल्दबाजी वाले तरीके से आरोपपत्र दाखिल किया गया है।’’ पटियाला हाउस अदालत में अग्रवाल के खिलाफ आरोपपत्र उनकी संपत्तियों की लगभग तीन साल तक चली जांच के बाद दाखिल किया गया था। फिलहाल अग्रवाल उत्तरी बंगाल विकास विभाग में सचिव के रूप में तैनात हैं। जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा था, ‘‘सीबीआई जांच में पाया गया कि अग्रवाल के पास 20 अगस्त 1990 से 30 जून 2008 के बीच लगभग 1.46 करोड़ रपए की आय से अधिक संपत्ति थी।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:40 PM | #33808 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
कांग्रेस को चुनौती देने वाले को चुनौती दे रहे हैं कथित सांप्रदायिकता विरोधी दल : जेटली
नई दिल्ली। तीसरे मोर्चे की कवायद में कल एक मंच पर 14 राजनीतिक दलों के एकत्र होने को लेकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने कटाक्ष किया कि ये दल अपनी सुविधा के अनुसार कभी ‘साम्प्रदायिकता के विरोध के नाम पर’ भाजपा के विरूद्ध एकजुट जो जाते हैं तो कभी ‘गैर-कांग्रेसवाद के नाम पर’ भाजपा को समर्थन दे देते हैं। आज ये दल भ्रष्ट कांग्रेस को चुनौती देने की बजाय उसे चुनौती देने वाली भाजपा को चुनौती दे रहे हैं। जेटली ने कहा, ‘‘30 अक्तूबर को ‘साम्प्रदायिकता विरोधी सम्मेलन’ में बहुत से ऐसे जाने पहचाने चेहरे थे जिन्होंने पूर्व में भाजपा के साथ सरकार साझा की है। इस सम्मेलन में उनका आना अपने पाले को बदलने की उनकी नयी रणनीति का हिस्सा है।’’ भाजपा की ओर से जारी जेटली ने अपने लेख में कहा, ‘‘इन राजनीतिक दलों में से कुछ के पास दो पुरानी रणनीतियां उपलब्ध हैं। वे साम्प्रदायिकता विरोध के सिद्धांत पर भाजपा की मुखालफत करते हैं। वे कांग्रेस-विरोध के नाम पर भाजपा का समर्थन करते हैं। इन्हें यह तय करने में ज्यादा समय नहीं लगता कि वर्तमान सिद्धांत क्या हो।’’ उन्होंने शिकायत की कि कल के मंच से इन दलों में से किसी ने कांग्रेस नीत अलोकप्रिय संप्रग सरकार को चुनौती नहीं दी बल्कि उसे ‘चुनौती देने वाले को चुनौती दी।’ तीसरे मोर्चे की कवायद पर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘तीसरे मोर्चे की कोई भी चर्चा व्यर्थ की कवायद है। यह तीसरा मोर्चा विफल विचार है। तीसरे मोर्चे की सरकारें शासन के लिए हानिकारक हैं।’’ अपने तर्क को आगे बढाते हुए उन्होंने कहा कि प्रस्तावित तीसरे मोर्चे का काई भी दल लोकसभा की 25-30 सीट से ज्यादा नहीं जीत सकता है। ऐसे में तीसरे मोर्चे का स्थिर लंगर कौन बनेगा? अस्थिर लंगर कभी भी स्थिर सरकार नहीं दे सकेगा, खासतौर पर तब जबकि जनता देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के पुनर्निमार्ण के लिए शासन में स्थिरता चाहती है। जेटली ने कहा कि तीसरे मोर्चे में बहुत सारे अंतर्विरोध हैं। बसपा और सपा एक साथ तीसरे मोर्चे का हिस्सा नहीं बन सकते। राजद और जदयू एक साथ नहीं बैठ सकते। वाम दल और तृणमूल सहयोगी नहीं हो सकते। द्रमुक और अन्नाद्रमुक साथ नहीं हो सकते। राज्यों मेें गैर-कांग्रेस की बिना पर स्थान बनाने वाले अधिकतर दल ना तो कांग्रेस का समर्थन कर सकते हैं और ना ही केन्द्र में कांग्रेस के साथ अपना अस्तित्व बचाए रख सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि इस समय देश को किसी तीसरे मोर्चे की नहीं बल्कि एक ‘‘निर्णायक और प्रेरणादायक सरकार की जरूरत है। उसे एक स्पष्ट दृष्टि वाली सरकार चाहिए और एक स्थिर सरकार संसद में उचित विधायी संख्या वाली राष्ट्रीय पार्टी ही दे सकती है।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:43 PM | #33809 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
भारत को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत, वोटबैंक वाली नहीं : मोदी
केवाडिया (गुजरात)। सरदार पटेल की धर्मनिरपेक्ष विरासत का उल्लेख करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि देश को वैसी धर्मनिरपेक्षता की जरूरत है जिसका अनुसरण ‘लौह पुरूष’ करते थे, न कि वोटबैंक की राजनीति से जुड़ी धर्मनिरपेक्षता की। मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार साहब सही अर्थो में धर्मनिरपेक्ष थे, हम भी यही कहते है । इस देश को पटेल की धर्मनिरपेक्षता की जरूरत है, वोटबैंक वाली धर्मनिरपेक्षता की नहीं। वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे, लेकिन उनकी धर्मनिरपेक्षता सोमनाथ मंदिर के निर्माण के आड़े नहीं आई। पटेल जैसी धर्मनिरपेक्षता का अनुसरण करते थे, वह देश को तोड़ती नहीं, बल्कि इसे जोड़ती है।’’ उन्होंने कहा कि वह पटेल की धर्मनिरपेक्षता का समर्थन करते है, न कि कुछ पार्टियों द्वारा अपनाई जा रही ‘वोकबैंक की धर्मनिरपेक्षता’ का। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर उंची मूर्ति ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ के आधारशिला समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुनिया में सबसे बड़ी मूर्ति होगी। मोदी का पटेल की धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख मंगलवार को प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है जिसमें सिंह ने उन्हें याद दिलाया था कि लौह पुरूष :सरदार पटेल: सही अर्थो में धर्मनिरपेक्ष थे। इससे पहले पटेल की विरासत को लेकर सिंह और मोदी में उस समय आमना सामना हो गया था जब गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तब देश की तस्वीर कुछ और ही होती। सिंह ने इसका कुछ ही देर बाद जवाब देते हुए मोदी को धर्मनिरपेक्षता के प्रति पटेल की दृढ प्रतिबद्धता और कांग्रेस के साथ उनके जुड़ाव की याद दिलायी थी। आज मोदी ने इस विषय पर जवाब देते हुए कहा कि पटेल की विरासत को सीमित करने के कांग्र्रेस के प्रयास को वह खारिज करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ सरदार पटेल को किसी पार्टी तक सीमित रखना उनके साथ अन्याय है। उनकी महानता भारत के इतिहास से जुड़ी है। हमें साझी विरासत को बांटना नहीं चाहिए।’’ मोदी ने कहा कि इस बात कोे कोई, यहां तक कि वह भी नकार नहीं सकते कि पटेल एक पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन उनका कद ऐसा था कि सभी उनका सम्मान करते हैं। प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘राणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुर बेहद सम्मानीय हैं। क्या वे भाजपा के सदस्य थे? क्या केवल भाजपा से जुड़े लोगों को ही मान सम्मान दिया जाना चाहिए। पार्टी से पहले देश है और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले लोग महान हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर हम इतिहास पर गौर करें, चाणक्य के बाद किसी अन्य भारतीय ने देश की एकता के लिए इतना कार्य नहीं किया जितना सरदार पटेल ने किया था।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि पटेल ने देश को एकजुट करते समय विभिन्न धर्मो, समुदाय, परंपराओं और भाषायी पृष्ठभूमि से आने वाले शासकों के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं किया। मोदी ने पटेल को ऐसा व्यक्तित्व बताया जिन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘‘ सरदार की आवाज वर्षो तक दबायी गई, यहां मौजूद काफी लोगों ने उनकी आवाज पहली बार सुनी होगी।’’ समारोह के दौरान सरदार पटेल की रिकार्ड की गई आवाज का जारी की गई। उन्होंने कहा, ‘‘ पहले सरदार पटेल की जयंती पर कोई विज्ञापन नहीं जारी किया जाता था। आज देश में समाचारपत्रों में सरदार साहब का विज्ञापन है... यह ‘गुजरात इफेक्ट’ है।’’ मुसलमान एवं वर्ग : जो भाजपा के पारंपरिक मतदाता वर्ग नहीं है : तक पहुंचने की कोशिश करते हुए मोदी ने भीमराव अंबेडकर का भी उदाहरण दिया और कहा कि वह दलितों और कमजोर वर्गाें के लिए ईश्वर के समान थे, लेकिन उनका जीवन और उनका संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायी है। कई वर्गो की ओर से विघटनकारी व्यक्ति के रूप में पेश किये जाने वाले मोदी ने पूरे संबोधन के दौरान एकता पर जोर दिया। मोदी ने कहा, ‘‘ हमें भारत के गौरव को फिर से स्थापित करना है, हमें प्रत्येक घर में एकता के संदेश को फैलाना है और सभी दिलों को जोड़ना है। इस प्रयास में सरदार पटेल की मूर्ति, उनकी स्मृति हमारे लिए महान प्रेरणा का स्रोत होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कई राज्य हैं, लेकिन देश एक है, कई राहें लेकिन लक्ष्य एक, कई रंग लेकिन एक तिरंगा, कई समुदाय लेकिन एक भारत। भारत की विविधता में ही एकता है। हमारी एकता ही उज्जवल भविष्य की गारंटी है।’’ गुजरात के मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियों पर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘‘गांधी जी ने अस्पृश्यता खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी थी। लेकिन आज भी एक दूसरे किस्म की अस्पृश्यता मौजूद है और वह है राजनीतिक अस्पृश्यता। हमें इसे खत्म करना चाहिए।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने सरदार पटेल की सबसे उंची मूर्ति बनाने की परियोजना के उद्घाटन पर दिए अपने भाषण में धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर भी कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। मोदी ने काफी समय से लंबित पड़े सरदार सरोवर बांध पर द्वार लगाने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर प्रहार किया। नरेंद्र मोदी ने उलाहना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से बार बार आग्रह किए जाने के बावजूद सरदार सरोवर बांध पर द्वार का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने प्रधानमंत्री से बार बार आग्रह किया कि वे हमें सरदार सरोबर बांध पर द्वार बनाने की अनुमति दें। इस बारे में अनुमति प्रदान करने से जुड़ी बैठक 8..9 महीनों से लंबित है। गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश ने अपना काम पूरा कर लिया है, लेकिन इसके द्वार को मंजूरी लंबित है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘ अगर दिल्ली की कांग्रेस सरकार यह काम पूरा करती है तब पट्टिका लगाकर इसका उल्लेख कर दूंगा। मैं इसके उद्घाटन समारोह में भी नहीं जाउंगा और रिबन काटने भी दूंगा, अगर वे चाहेंगे, लेकिन इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।’’ गुजरात के खिलाफ राजनीति और भेदभाव की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र और कांग्रेस अगर बिना देरी किए इसके द्वार बनवा देती है तो वह इसका पूरा श्रेय भी चाहे तो ले सकती है। मोदी ने इस आयोजन की शोभा बढाने के लिए आडवाणी को धन्यवाद दिया। इसके पहले आडवाणी ने अपने भाषण में मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुने गए व्यक्ति द्वारा शुरू की गई इस परियोजना के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ विभाजन के कारण लाखों लोगों के पलायन, और हजारों लोगों के मारे जाने के बाद अल्पावधि में सरदार पटेल ने 565 रजवाड़ों को देश में मिलाने का भागीरथी कार्य पूरा किया।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
01-11-2013, 12:46 PM | #33810 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नर्मदा बांध के अधूरे काम के बारे में पीएम से कई बार बोला, लेकिन व्यर्थ रहा : मोदी
केवडिया (गुजरात)। संप्रग सरकार पर गुजरात के प्रति पूर्वाग्रह रखने का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार सरोवर बांध का द्वार अब तक नहीं लगाया जा सका है जबकि उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष इस मामले को उठाया है। मोदी ने यहां कहा, ‘‘सरदार सरोवर बांध के द्वार को लगाया जाना अब भी बाकी है। द्वार लगाए जाने के बाद ही बांध में पानी भरेगा। मैं कई बार प्रधानमंत्री से मिला हूं और उन्होंने मुझसे कहा है कि द्वार लगाने में तीन साल लगेंगे। हमें इसे लगाने की अनुमति दें। द्वार को बंद करने और उनके संचालन से संबंधित प्रश्नों से बाद में निपटा जा सकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है। जब मैं उनसे एकबार फिर मिला और उसी सवाल को उठाया तो उन्होंने कहा कि अब तक द्वार लगाने का काम पूरा नहीं हुआ है।’’ भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी यहां सरदार पटेल की प्रतिमा की आधारशिला रखने आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात जिन्हें एक न्यायाधीश की निगरानी में पुनर्वास काम करना था उन्होंने इसे पूरा कर लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त आर एंड आर की उप समिति ने भी आर एंड आर आॅपरेशन को स्वीकार कर लिया है। अब एकमात्र काम है बैठक बुलाना और उसे लगाने पर अंतिम आदेश देना है। यह विगत आठ से नौ महीने से अधर में है।’’ गुजरात के प्रति केंद्र के पूर्वाग्रह रखने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि क्यों काम नहीं किया गया है। आप कारण जानते हैं और मैं इसे एकबार फिर नहीं कहने जा रहा हूं।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं मां नर्मदा की धरती पर यहां खड़ा हूं और आपसे (प्रधानमंत्री से) अनुरोध कर रहा हूं कि हमें कार्य पूरा करने दें। राजस्थान और गुजरात को पानी की आवश्यकता है और मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को बिजली की आवश्यकता है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘अगर यह काम पूरा हो जाता है तो महाराष्ट्र जहां कांग्रेस की सरकार है वह बिजली पर 400 करोड़ रूपये की बचत करेगी। मध्य प्रदेश को बिजली मिलेगी और देश प्रगति करेगा।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मुझे श्रेय नहीं दें। मैं कहूंगा कि काम दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है। मोदी या उनकी सरकार का नाम नहीं लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप (प्रधानमंत्री) उद्घाटन के लिए आएं। अगर आप नहीं चाहेंगे तो मैं नहीं आउंगा लेकिन कृपया इसे करें।’’
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|