23-11-2013, 06:17 AM | #34061 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
नई दिल्ली। सऊदी अरब ने अपने नए श्रम कानून के तहत विवादास्पद अभियान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया में कहा है कि 14 लाख से अधिक भारतीयों ने अपने रोजगार दर्जे को नियमित कराया है। इसके साथ ही उसका कहना है कि इस अभियान के तहत सभी देशों के अवैध कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नए कानून निताकत के कार्यान्वयन के बाद बड़ी संख्या में भारतीयों के लौटने को लेकर चिंताओं के बीच सऊदी अरब के दूतावास ने कहा है कि रोजगार दर्जे के नियमन के लिए दी गई रियायत अवधि का सबसे अधिक लाभ भारतीय समुदाय को मिला। दूतावास ने सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की है। इसने कहा है कि इस कानून का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सऊदी अरब में रहने वाले सभी आव्रजकों के पास सही कानूनी दर्जा हो। इसमें दावा किया गया है कि कोई वैध श्रमिक इससे प्रभावित नहीं हुआ। बयान में कहा गया है कि जहां तक सऊदी अरब में भारतीय समुदाय का सवाल है, अनुग्रह या रियायत अवधि का सबसे अधिक फायदा इसी समुदाय को मिला है। उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से 14 लाख से अधिक भारतीयों ने अनुग्रह अवधि में अपने रोजगार दर्ज का नियमन कराया। इसके अनुसार सऊदी अरब में भारतीय समुदाय की संख्या बढ़कर लगभग 28 लाख हो गई है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:18 AM | #34062 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का बहिष्कार
विश्वभर के एनजीओ के कदम को भारत का समर्थन वारसा। भारत सहित दुनियाभर के गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का बहिष्कार किया। विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर काम कर रहे इन संगठनों का आरोप है कि विकसित देश समय नष्ट कर रहे हैं। भारत ने इससे सहमति जताते हुए कहा है कि वह समाज (सिविल सोसायटी) के विचारों को पूरा समर्थन करता है और विकसित देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कदम उठाने चाहिए। पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने एक बयान में कहा कि मेरे देश के लिए यह बड़ी चिंता का मामला है कि इस सम्मेलन (कॉप) में विकासशील देशों के हितों के मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं हुई है। एनजीओ क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क साउथ एशिया के संजय वशिष्ट ने कहा कि उनके संगठन ने अन्य संगठनों के साथ वारसा कॉप का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए केवल बातचीत ही हो रही हैं। उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में फेलिन तथा हेयान जैसे चक्रवातों से लोग मर रहे हैं। नटराजन ने कहा है कि मैं एनजीओ के विचारों से पूरी तरह सहमत हूं तथा विकसित देशों का आह्वान करती हूं कि वे प्रतिबद्धताओं का कार्यान्वयन करें। उन्होंने आस्ट्रेलिया व जापान जैसे विकसित देशों पर समय नष्ट करने का आरोप भी लगाया। ग्रीनपीस इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक कूमी नायडू ने कहा कि पोलैंड सरकार ने इन वार्ताओं को कोयला उद्योग के लिए प्रदर्शन भर में बदलने के लिए काम किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:19 AM | #34063 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अनंतकाल तक नहीं चल सकती सुधार प्रक्रिया : भारत
सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए समय सीमा को बताया जरूरी संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सख्ती से आह्वान करते हुए भारत ने जोर देकर कहा कि इस शक्तिशाली निकाय में सुधार की प्रक्रिया अनंतकाल तक नहीं चल सकती और एक ठोस नतीजा हासिल करने के लिए एक परिणाम आधारित समय सीमा निर्धारित करना महत्वपूर्ण है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत अशोक कुमार मुखर्जी ने महासभा में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की वार्षिक रिपोर्ट पर कहा कि यूएनएससी में सुधार लाने की प्रक्रिया अनंत काल तक चलते हुए नहीं देखी जा सकती। एक परिणाम आधारित समयसीमा निश्चित करना जरूरी है, और जो लोग कृत्रिम समय सीमा नहीं थोपे जाने की मांग कर रहे हैं, उन्हें शायद इस प्रक्रिया में कृत्रिम देरी करने की सलाह दी गई है। वर्ष 2015 के विकास एजेंडे में मनाई जाने वाली संयुक्त राष्ट्र की 70वीं वर्षगांठ के साथ मुखर्जी ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि सुरक्षा परिषद में जल्द सुधार के लिए सबसे महत्वपूर्ण अधूरे जनादेश पर संयुक्त राष्ट्र कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि जहां अन्य सभी जनादेश, पूरे किए गए या उन पर कार्य प्रगति में है, केवल यही एक जनादेश है, जिसका ‘कार्य बिना किसी प्रगति’ के, वहीं पर अटका पड़ा है, जहां यह वर्ष 2005 में था। संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों ने आठ वर्ष पहले सर्वसम्मति से ‘तत्काल सुधार’ की जो बात कही थी, यह उसकी एक अस्वीकार्य व्याख्या है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार पर आयोजित महासभा की पिछली बैठक में बोलने वाले करीब 90 राष्ट्रों में से 58 ने इसकी स्थायी एवं अस्थायी श्रेणी की सदस्यता में विस्तार का आह्वान किया। अन्य 26 सदस्य राष्ट्रों ने वर्ष 2015 तक इसमें ठोस नतीजों की स्पष्ट मांग की थी, जबकि अन्य 23 प्रतिनिधियों ने आलेख आधारित समझौते का समर्थन किया था। मुखर्जी ने कहा कि एक अधिक विश्वसनीय, वैध और प्रतिनिधित्व वाले परिषद के लिए इसके स्थायी एवं अस्थायी श्रेणी में विस्तार और इसकी कार्य प्रणाली में सुधार सहित एक व्यापाक सुधार किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रों की इतनी बड़ी संख्या ने इस मंच से जो सामूहिक आह्वान किया था, उस पर कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। आलेख के आधार पर तत्काल अंतरसरकारी वार्ता शुरू करने और इसकी तार्किक परिणति की ओर आपकी अपनी पहल को आगे बढ़ाने के प्रति इस सभा की भारी बहुमत का समर्थन प्राप्त है। आतंकवाद निरोधी मुद्दे पर मुखर्जी ने कहा कि परिषद ने आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति का समर्थन किया है, जिसका तात्पर्य है कि आतंकवाद को औचित्यपूर्ण बताने के लिए तथाकथित मूल कारणों सहित ‘न कोई कारण या शिकायत’ इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने आतंकवाद के विरद्ध लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सहयोग को मजबूत करने के वैश्विक प्रयासों के प्रति भारत के मजबूत समर्थन का भी इजहार किया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:26 AM | #34064 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
ब्रिटेन में 30 साल से गुलाम तीन महिलाएं मुक्त
लंदन । ब्रिटेन में 30 वर्ष से गुलाम बना कर रखी गई तीन महिलाओं को एक सामाजिक संस्था और पुलिस की मदद से मुक्त कराकर एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। हाल में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में कम से कम चार हजार लोगों को गुलामी की जिन्दगी जीने पर मजबूर किया गया था। खुफिया इंस्पेक्टर केविन हेलैंड ने बताया कि गुरुवार को तीन महिलाओं को सामाजिक संस्था फ्रीडम चैरिटी की पहल पर एक मकान से मुक्त कराया गया। महिलाओं में एक मलेशिया, दूसरी आयरलैंड और तीसरी ब्रिटेन की है। बेहद ही अमानवीय स्थिति में रखी गई इन महिलाओं ने 30 साल से बाहर की दुनिया नहीं देखी थी। तीनों भारी सदमे में हैं, लेकिन इनकी आंखों में उन्मुक्त हवा की खुशी साफ देखी जा सकती है। हेलैंड ने कहा कि अपनी तरह का यह पहला मामला सामने आया है। महिलाओं में अपने मालिकों के प्रति बेहद खौफ है। वे भयभीत हैं। धीरे-धीरे उनका डर निकलेगा, तभी वे सामान्य हो पाएंगी। उनके शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं, हालांकि उन्होंने यौन शोषण की शिकायत नहीं की है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:26 AM | #34065 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
50 वर्ष पहले चोरी हुई बाइक मिली
नेब्रास्का। अमेरिका में बाइक के दीवाने एक व्यक्ति की खुशी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहा, जब करीब 50 वर्ष पहले गायब हुई बाइक उसे वापस मिल गई और विन्टेज हो चुकी इस बाइक की कीमत तीस गुना बढ़ गई। अमेरिका के मध्य पश्चिमी प्रांत नेब्रास्का में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां ओमाहा शहर में रहने वाले डोनाल्ड डीवाल्ट को अपनी 50 वर्ष पहले चोरी हुई बाइक वापस मिल गई। बाइक के प्रति डीवाल्ट की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि बाइक मिलने की खबर का पता लगते ही उन्होंने सबसे पहले उस व्यक्ति को गले लगाना चाहा, जो उनकी बाइक वापस लेकर आया। सूत्रों के अनुसार कैलिफोर्निया प्रशासन ने उनकी बाइक को लॉस एंजलिस के बंदरगाह पर बरामद किया गया। प्रशासन ने बताया कि बाइक को जापान भेजने की तैयारी जा रही थी, लेकिन अधिकारियों ने समय रहते पता लगाया कि इस बाइक की चोरी की रिपोर्ट फरवरी 1967 में दर्ज की गई थी, तब इस बाइक की कीमत 300 डालर थी, जो अब बढ़ कर नौ हजार डालर हो चुकी है। डीवाल्ट के पास इसके अलावा हार्ले डेविडसन तथा कावासाकी की बाइक्स मौजूद हैं।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:27 AM | #34066 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
हेयर स्टाइलिंग में भारत को कांस्य पदक
उदयपुर। भारत ने ताइवान की राजधानी ताइपे में आयोजित हेयर एण्ड ब्यूटी का महान उत्सव हेयर स्टालिंग एशिया कप में पहली बार कांस्य पदक प्राप्त कर इतिहास बनाया। आल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबो) के महासचिव अशोक पालीवाल ने यहां बताया कि गत 17 एवं 18 नवम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में जापान, उत्तर कोरिया, चीन, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, ताइवान, हांग कांग, मलेशिया, श्रीलंका, फ्रांस आदि देशों के 253 हेयर ब्यूटी विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से पालीवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों ने लेडिस, जेन्ट्स, हेयरकट, मेकअप, थ्रीडी नेल्स, फैन्टेसी नेल्स, स्टेज मेकअप, बॉडीआई, पेंटिंग, क्रिएटिव लुक, प्रोगेसिव कट आदि में अपना हुनर दिखाया।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:29 AM | #34067 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
एकीकृत व्यापार अवसर का समर्थक है अमेरिका
दक्षिण-मध्य एशिया को बताया परिवर्तन के दौर में वाशिंगटन। एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका दक्षिण एवं मध्य एशिया में एकीकृत और समन्वित व्यापार एवं आर्थिक अवसर को समर्थन देना चाहता है। दक्षिण एवं मध्य एशिया की विदेश उपमंत्री निशा देसाई बिस्वास ने कल फोगी बॉटम मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में कहा कि दक्षिण एवं मध्य एशिया असाधारण भौगोलिक, भाषायी और सांस्कृतिक विविधता का क्षेत्र है। इस क्षेत्र में असीम प्राकृतिक सौंदर्य और जीवंत समाज है। यह क्षेत्र परिवर्तन के दौर में है। उन्होंने कहा कि एशिया में पुनर्सन्तुलन से इसकी 21वीं सदी में वैश्विक राजनीति, सुरक्षा और आर्थिक मामलों में भूमिका बढ़ेगी तथा अमेरिका की समृद्धि एवं सुरक्षा एशिया की खुशहाली एवं सुरक्षा से जुड़ी हुई है। निशा ने कहा कि कुछ अनुमानों के अनुसार एशिया आगामी दशकों में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत योगदान देगा। उन्होंने कहा कि वह इस असाधारण क्षमता का अनुभव तभी कर सकता है, जब क्षेत्र के देश सुशासन की कमी, व्यापक भ्रष्टाचार, आतंकवाद और हिंसक कट्टरवाद से निपटने, मानवाधिकारों को बढ़ावा देने, स्थायी एवं समावेशी विकास को प्रोत्साहित करने, पर्यावरण को सुरक्षित करने और वैश्विक जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने की चुनौतियों से निपट सकें। निशा ने कहा कि अमेरिका भारत, तुर्कमेनिस्तान और अन्य के साथ साझेदारी कर रहा है, ताकि इस क्षेत्र की बढ़ती ऊर्जा आवश्कताओं को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही अमेरिका इन देशों के अधिक मुक्त और एकीकृत व्यापार व्यवस्था स्थापित करने की तरफ बढ़ने के प्रयासों को प्रोत्साहित कर रहा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:30 AM | #34068 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
अमेरिका ने काबुल पर डाला बीएसए पर हस्ताक्षर करने का दबाव
वाशिंगटन। अमेरिका चाहता है कि अफगानिस्तान वर्ष 2014 के अंत में सुरक्षा जिम्मेदारी हस्तांतरण सुचारू रूप से सम्पन्न होने के लिए इस वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते (बीएसए) पर हस्ताक्षर करे। व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अफगान सरकार के लिए यह महम्वपूर्ण है कि वह इस समझौते को मंजूरी प्रदान करे और इस वर्ष के अंत तक इस पर हस्ताक्षर करे। यह अफगानिस्तान में नाटो बलों की मौजूदगी के व्यावहारिक कारण के लिए है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को कुछ योजना बनाने की जरूरत है, आंतरिक के साथ ही हमारे सहयोगियों के साथ, ताकि इसका समन्वय किया जा सके कि वर्ष 2014 के बाद हमारी मौजूदगी किस तरह की होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका को इस बात की खुश है कि उस द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता का मूल पाठ तैयार हो गया है। बीएसए को लोया जिरगा में पेश किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में अगला कदम उस समझौते की पुष्टि या मंजूरी देना होगा। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या के बारे में निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा करेंगे।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:33 AM | #34069 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
तेजपाल के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज
पणजी। गोवा पुलिस ने तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ बलात्कार और शीलभंग का मामला दर्ज किया है। तेजपाल पर यहां करीब दस दिन पहले आयोजित एक समारोह के दौरान अपनी एक महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। इस मामले में गोवा पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस महानिदेशक कुष्ण कुमार ने कहा, ‘‘(तेजपाल के खिलाफ) बलात्कार और शीलभंग के आरोप के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा है और कानून अपनी कार्रवाई करेगा।’’ उन्होंने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की 376 (बलात्कार) और 344 (शीलभंग) से जुड़ी धाराएं लगाई गई हैं। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि पुलिस को तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच करने का पूरा अधिकार है और उन्हें इस मामले में शामिल व्यक्ति की हैसियत की चिंता नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस से कहा, ‘‘मैंने इस मामले की जांच के लिए पुलिस को पूरा अधिकार दे रखा है। मैं उन्हें व्यक्ति की हैसियत की चिंता नहीं करने को कहा है। कद मायने नहीं रखता। अपराध मायने रखता है। आप कानून का पालन करें।’’ इससे पहले तहलका ने कहा था कि जब तक पीड़िता शिकायत दर्ज नहीं कराती तब तक वे इस जांच में सहयोग नहीं करेंगे। उनकी इस स्थिति के बारे में जब पार्रिकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह वैध स्थिति है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।’’ उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार संज्ञेय अपराधों में कानून के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज करना पुलिस का कर्तव्य है। इससे पहले तेजपाल के विरद्ध लड़की की ओर से लगाए गए आरोपों पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कल प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे। लड़की का आरोप है कि गोवा में एक समारोह के दौरान तेजपाल ने उनका यौन उत्पीड़न किया। यह कथित घटना करीब 10 दिन पहले गोवा में एक फाइवस्टार होटल की लिफ्ट में हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक :डीआईजी: ओ पी मिश्रा ने पीटीआई को बताया कि पुलिस पांच सितारा होटल से प्राप्त फुटेज की जांच कर रही है, जहां यह घटना हुई। फुटेज की जांच के बाद ही घटना के विवरणों के बारे में पता चल सकेगा। पुलिस ने पीड़िता के ईमेल और तेजपाल के बयान सहित दस्तावेजों को मुहैया कराने के लिए तहलका प्रबंधन को लिखा है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
23-11-2013, 06:34 AM | #34070 |
Super Moderator
Join Date: Nov 2010
Location: Sherman Oaks (LA-CA-USA)
Posts: 51,823
Rep Power: 183 |
Re: Latest N e w s (एकदम ताज़ा ख़बरें)
गृह मंत्रालय ने गोवा सरकार से रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने तहलका के संपादक तरूण तेजपाल द्वारा एक युवा पत्रकार का कथित यौन उत्पीड़न करने के मामले में गोवा सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने अपने पत्र में गोवा के संबंधित अधिकारियों से लगभग 10 दिन पहले एक प्रमुख होटल में कथित यौन उत्पीड़न की घटना पर पुलिस की ओर से उठाये गए कदमों के बारे में स्थिति रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस पर्यटक स्थल पर पत्रिका की ओर से आयोजित एक समारोह के दौरान घटी घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा देने को भी कहा है। गौरतलब है कि पत्रिका की महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपों का ईमेल सार्वजनिक होने के बाद तेजपाल ने बुधवार की रात को अपने पद से छह महीने तक अलग रहने की घोषणा की थी। गोवा पुलिस ने इस मामले में तेजपाल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज किया है।
__________________
दूसरों से ऐसा व्यवहार कतई मत करो, जैसा तुम स्वयं से किया जाना पसंद नहीं करोगे ! - प्रभु यीशु |
Bookmarks |
Tags |
current affairs, current news, hindi news, indian news, latest news, local news, online news, taza khabar |
|
|