18-11-2010, 06:47 AM | #31 |
Special Member
|
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
(लूटने को हम अकेले की काफी हैं) साटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित गाड़ी "भैंस" के एकमात्र और अधिकृत डीलर हम ही है, हम याने "बैल मोटर्स" बाजार में भ्रम फ़ैलाने वाले तो बहुत सारे हैं पर असली और नकली की पहचान आप पर हैं, हमारी एक मात्र दूकान तिलैया डैम के नीचे, झुमरी तिलैया में है और हमारी कोई शाखा नहीं है जबसे इस गाड़ी की खबर आई है बाजार में बहुत सारे विक्रेता कुकुरमुत्ते की भांति उभर आयें हैं और आपको असली "भैंस" गाड़ी देने का दावा कर रहे हैं पर सावधान ये बस आपकी जेब काटने के फ़िराक में हैं, ये आपको नकली गाड़ी देंगे जो साटा की प्रतिद्वंदी कंपनी हरेंद्रा और हरेंद्रा ने हमारी कंपनी को बदनाम करने के लिए बनाई है साटा मोटर्स ने इस गाड़ी का वितरण अधिकार सिर्फ और सिर्फ हमें दिया है, हमारी पहचान है बैल का ये निशान
__________________
घर से निकले थे लौट कर आने को मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए बिगड़ैल |
22-11-2010, 02:05 AM | #32 |
Exclusive Member
Join Date: Oct 2010
Location: Bihar
Posts: 6,261
Rep Power: 35 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
हा भाई आपने बिलकुल सही कहा ............
|
24-11-2010, 04:56 PM | #33 |
Special Member
Join Date: Nov 2010
Location: Patal Lok
Posts: 1,867
Rep Power: 18 |
खबरीलाल देशपांडे on अभी तक चैनल
नमस्कार आप सभी का "अभीतक" चैनल में स्वागत है, मैं खबरीलाल देशपांडे सीधे ओस्लो, नोर्वे से बोल रहा हूँ और हमारे इस प्रोग्राम, जिसका नाम है - अभी तक BREAKING न्यूज़ - इसमे आज आप के लिए हम ला रहे है इस बार के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की खबर और उसके पीछे की खबर।
Disclaimer :: अभी तक चैनल के breaking न्यूज़ से शायद आपका भी TV या कंप्यूटर ब्रेक हो सकता है.. इसलिए इसे देखते वक़्त सावधानी रखे, किसी भी नुक्सान के लिए अभी तक चैनल जिम्मेदार नहीं होगा.. नोबेल पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार सारे categories के prize इस बार भारत की झोली में गिरे है.. और उन सभी पुरस्कारों के पीछे एक ही शक्स है.. जी हां.. आपने सही सोचा.. उसका नाम है.. दुनिया का सबसे बड़ा सितारा.. जी हां.. रजनीकांत इस साल के सभी नोबेल पुरस्कार रजनीकांत को रोबोट के आविष्कार के लिए दिए गए है.. नोबेल कमेटी का मानना है.. पहली बार किसी ने इंसान से इतना मिलता जुलता रोबट बनाया है.. जैसा की हम सभी जानते है.. रोबोट का नाम है चिट्टी चिट्टी रोबोट को नोबेल कमिटी ने Physics, Chemistry और Peace के क्षेत्र में outstanding contribution माना है.. और तमिल फिल्म एथीरण की कहानी, जो की चिट्टी के जीवन पर आधारित है.. को साहित्य का नोबेल prize मिला है.. चिट्टी का प्रोसेस्सर Pentium Ultra Super Sonic Millennia V infinity है जिसकी स्पीड है १००००० Terra Hz और मेमोरी है 100000 Zeta Byte रोयल सोसाइटी ऑफ़ नोबल Prizes ने चिट्टी की physical properties को देखकर इसे physics का नोबेल prize दिया है.. हालाँकि जीव विज्ञानं के नोबेल prize के दो उम्मीदवार थे .. एक तो अपना फुन्सुख वांगडू (३ idiots) और दुसरे अपने चिट्टी जी.. क्योकि दोनों ने ही complex child delivery operation के क्षेत्र में बड़ा खोज किया था.. लेकिन अंत में चिट्टी जी का ही तरीका ज्यादा लाभकारी और जीव विज्ञानं के क्षेत्र में बड़ी खोज माना गया.. Chemistry का नोबेल prize रजनीकांत को आदमी के दिमाग के complex chemical processes जो की उसके emotions , प्यार, दुःख, घृणा के लिए जिम्मेदार होते है.. पर एक नयी थियरी के लिए दिया गया है.. अर्थशास्त्र का नोबेल प्राइज़ भी रजनीकांत को दिया गया क्योकि जिस तरह उन्होने तमिल फिल्म इंडस्ट्री को अपने एक ही तरह के फ़िल्मो से इतना लाभ और फ़ायदा पहुचवाया है वो एकनॉमिक्स के फील्ड में एक नयी थियरी है.. इसको Adam Smith के theories के बराबर का माना जा रहा है Last edited by aksh; 29-11-2010 at 06:44 PM. |
28-11-2010, 01:29 AM | #34 |
Junior Member
Join Date: Nov 2010
Location: nababo ki jagah
Posts: 7
Rep Power: 0 |
7
sujhab accha hai
|
28-11-2010, 01:58 AM | #35 |
Exclusive Member
Join Date: Oct 2010
Location: ययावर
Posts: 8,512
Rep Power: 100 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
ई चैनलवा का बंद हुई गवा !!
तीन-चार दिन गुजर गए और कऊनो नयी खबर नहीं आयी !! लगता है ठंडा गवा है !!
__________________
तरुवर फल नहि खात है, नदी न संचय नीर । परमारथ के कारनै, साधुन धरा शरीर ।। विद्या ददाति विनयम, विनयात्यात पात्रताम । पात्रतात धनम आप्नोति, धनात धर्मः, ततः सुखम ।। कभी कभी -->http://kadaachit.blogspot.in/ यहाँ मिलूँगा: https://www.facebook.com/jai.bhardwaj.754 |
29-11-2010, 01:14 PM | #36 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
|
29-11-2010, 05:21 PM | #37 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
नमस्कार, हम बसावन प्रसाद "तहलका" हूँ और आप सभी का "अभीतक" चैनल में स्वागत करता हूँ.....
जैसा कि आप सभी लोग देख रहे है कि कैसे हमारा देश "घोटालो" मे दिन दूनी, रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। "विश्व घोटाला संगठन" (wgo) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत लगातार 60वे वर्ष भी पहले नंबर पर बना हुआ है। आईए, सबसे पहले नजर डालते है अब तक कि महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर - जीप घोटाला (1949) वीके मेनन सायकल इपोर्टस घोटाला (1951) एस वेंकटरमन कैरों घोटाला (1963) प्रताप सिंह कैरों पटनायक घोटाला (1965) बीजू पटनायक नागरवाला कांड (1971) इंदिरा गांधी मारुति घोटाला (1974) इंदिरा गांधी, संजय गांधी कॉउ आइल डील (1976) संजय गांधी बोफोर्स घोटाला (1987) राजीव गांधी सेंट किट्स घोटाला (1989) वीपी सिंह पशुपालन मामला (1990) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज घोटाला (1992) हर्षद मेहता हवाला कांड (1993) कई राजनीतिज्ञ टेलीकॉम घोटाला (1996) सुखराम चारा घोटाला (1996) लालू यादव यूरिया घोटाला (1996) पीवी प्रभाकर राव ताज गलियारा मामले (2003) मायावती तेलगी कांड (2003) अब्दुल करीम तेलगी तेल के लिए अनाज कार्यक्रम घोटाला (2005) ,नटवर सिंह स्पेक्ट्रम घोटाला (2009) द्रमुक परिवार झारखंड हवाला लेनदेन (2009) मधु कोड़ा आदर्श घोटाला (2010) कॉमन वैल्थ गेम्स घोटाला (2010) इन उपलब्धियों से उत्साहित होकर केंद्र सरकार बहुत जल्द एक बिल संसद के पटल पर रखने जा रही है। योजना आयोग के सूत्रो के अनुसार यह बिल जल्द ही राज्य सभा मे, उसके बाद लोक सभा मे विस्तृत चर्चा के लिए पेश कि जाएगी। सूत्रो ने बताया कि इस बिल कि खास बात यह है अब तक जो "घोटाले" असंगठित रूप से चल रहे थे वो अब संगठित रूप से चलने लगेंगे। इसके लिए एक मंत्रालय स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी, जिसका नाम होगा "घोटाला मंत्रालय", जो सभी घोटालो पर नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी देगी। इसके तहत "घोटाला" करने वाले लोगो को विभिन्न श्रेणियों मे पुरस्कार भी दिया जाएगा, जिसकी रूपरेखा इस प्रकार है - 1. परम घोटाला चक्र 2. महा घोटाला चक्र 3. घोटाला चक्र 4. घूस चक्र इस बिल के पास हो जाने से जहां घोटालो मे एक जबर्दस्त उछाल आएगी, वही नए-नए घोटालो के लिए मार्ग भी प्रशस्त होगी। |
29-11-2010, 06:43 PM | #38 | |
Special Member
Join Date: Oct 2010
Posts: 3,421
Rep Power: 33 |
Re: खबरीलाल देशपांडे on अभी तक चैनल
Quote:
__________________
Last edited by jai_bhardwaj; 29-11-2010 at 11:00 PM. Reason: " . " |
|
02-12-2010, 12:45 PM | #39 |
Banned
Join Date: Nov 2010
Location: राँची, झारखण्ड
Posts: 3,682
Rep Power: 0 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
सनसनी "चमेली" का "एक्सक्लुसिव इन्टरव्यु" बसावन: आप देख रहे है "अभीतक" और आज हमारे साथ है हमारे देश के मशहूर कब्बडी खिलाडी चमेली| जी हां, ये वही चमेली है एक ही दौड़ में हु तू तु करते हुए सामने वाली टीम की लगा देती थी. ये अलग बात है की पिछले एक साल से कोई वो कोई मैच जीती नहीं है पर उसकी खूबसूरती और स्टाइल के कारण चर्चा में हमेशा रही है. जैसा की आप सभी जानते है कि पिछले दिनो चमेली का कबाड़ीस्तान के ढोला-पत्ती खिलाड़ी छुछुन्दर के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। इनके विवाह के बाद मै यानि संवाददाता "बसावन", सभी चैनल रिपोर्टरो को पछाड़ाते हुये, चमेली जी को पकड़ कर उनका इन्टरव्यु लेने के लिये राजी कर लिया। अपने वादे के अनुसार चमेली जी आज हमारे साथ है, तो आईये इनही से करते है "टेढ़ी बात" -चमेली जी, आपका कार्यक्रम में बहुत स्वागत है, आखिर क्या कारण है की आपने इंसानों को छोड़ कर छछून्दर से शादी के लिये तैयार हो गई? चमेली: बसावन जी, मैंने तो ट्विटर पर भी लिखा था की हां मै छछूँदर से शादी कर रही हू. आप ने नहीं देखा था क्या? बसावन: जी मैंने देखा था पर बात शुरू करने को आपसे पूछ लिया. आपकी शादी को लेकर देश भर में बड़ी चर्चा हो रही है| लोग आपके निर्णय को गलत बता रहे है| चमेली: जब छछूँदर चमेली राजी तो क्यों बने है सब काज़ी? ये मेरी जिंदगी है और मै अपने फैसले लेने को स्वतंत्र हू| आप मीडिया वाले ही लोगो को फालतू के मुद्दे देते है| क्या देश में और समस्याए खत्म हो गयी है जो आप लोग मेरी शादी के पीछे पड़ गए| बसावन: देखिये चमेली जी आप एक सेलेब्रिटी है और लोग आपसे प्रेरणा लेते है. आपको देश का गौरव समझते है. खैर, आप दिनों खेल में भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी, स्पोर्ट्स पेज की जगह पेज ३ पर ज्यादा नज़र आ रही है. इसकी क्या वजह है? चमेली: Page 3 is not a sports page??? Oh my god!!! I never knew. मै खेल तो रही हू, ये आपके संपादकों की गलती है वो मेरे बारे में पेज ३ पर ज्यादा छापते है. बसावन: छछूँदरों से इंसानों की हमेशा दुश्मनी रही है. अभी कुछ दिनों पहले कुछ छछूँदरों ने मुंबई में हमारे एक होटल में घुसकर उसकी नीव खोखली कर दी थी जिसकी वजह से होटल गिर गया. अब ऐसे में एक छछूँदर से आपकी शादी से इंसानों को धक्का लगना स्वाभाविक है. आपकी शादी के बाद तो इंसान की जगह छछूँदर की हो गई है. इस बारे में आपका क्या कहना है. चमेली: देखिये प्यार इंसान और छछूँदर नहीं देखता. आपने सुना नहीं वो गाना “प्यार किया नहीं जाता हो जाता है.” मेरी इस शादी से इंसान और छछूँदरों के बीच की दुश्मनी खत्म होगी| मैं वह जाकर अमन का पैगाम दे रही हुं. रही बात खेलने की तो मै इंसानों की तरफ से ही खेलूंगी. बसावन: जिस दुश्मनी को कई बड़े बड़े नहीं सुलझा सके क्या आपकी शादी उसे सुलझा देगी? वैसे भी छछूँदरों ने तो हमेशा इंसानों की पीठ में छुरा ही घोंपा है. वैसे भी सुनने में आया है की आप अपनी सुरक्षा के कारण शादी के बाद दुबई में रह रही है? फिर आप अमन का पैगाम कैसे देंगी? चमेली: So Simple. मै छछूँदरों को फेसबुक और ट्विटर पर शांति रखने को कहती रहती हुं. और जहाँ तक बात पीठ में छुरा घोपने की है तो इसमें गलती तो इंसानों की है. जब भी बिचारे छछूँदर हमारे देश में कही घुमते दिखते है तो आप उन्हें पकड़ के बायोलोजी के स्टुडेंट्स को दे देते है और उन्हें काट कर अपने सारे एक्सपेरिमेंट छछूँदरों पर करते है. बसावन: चमेली जी, मै आपको बता दू की एक्सपेरिमेंट छछूँदरों पर नहीं, चूहों पर होते है. छछूँदरों की इतनी औकात नहीं की इंसान उन्हें छुए भी. आपने कहा की आप फसबूक और ट्विटर पर उन्हें शांति रखने का पैगाम देंगी लेकिन छछूँदरों ने तो ट्विटर पर भी इंसानों के खिलाफ उल्टा-पुल्टा बोलना शुरू कर दिया है. आपकी ही एक पोस्ट में किसी छछूँदर ने लिखा है की इंसानों में दम नहीं, इसलिए ही चमेली ने छछूंदर को चुना है| चमेली: इस सबके लिए भी तो इंसानों ने ही उन्हें उकसाया है. आप उनका बड़प्पन देखिये छछूँदरों ने मुझे चमेली भाभी कहना भी शुरू कर दिया था| बसावन: एक और लड़की ने दावा किया है की छछूँदर ने उससे भी शादी की थी. चमेली: वो मोटी झूठी है. मुझे और कुछ नहीं कहना. वैसे भी वो छछूँदर उन्हें महाआपा कहता है. बसावन: अच्छा ये बताइए की आपने अपने पहले मंगेतर चरणदास को क्यों छोड़ा? चमेली: चरणदास अच्छा लड़का था, पर था ओल्ड फैशन| वो अपने नाम की तरह मेरे चरणों में ही देखता रहता था. जबकि देखने को इतना कुछ है मेरे पास. बसावन: अब आखिरी सवाल. चमेली जी अगर इंसानों से शादी नहीं ही करनी थी तो आपने छछूँदर ही क्यों चुना? और भी तो जानवर थे, जैसे कुत्ता, शेर, अजगर, और कुछ नहीं तो गधा ही सही? चमेली: देखिये मेरी जोड़ी तो छछूँदर के साथ जन्मो से बनी हुई है. आपने कभी सुना है शेर के या गधे के सर में चमेली का तेल? बस मैंने सोच लिया की मेरी जोड़ी तो छछूँदर के साथ ही बनेगी. जब हम साथ चलेंगे तो सब कहेंगे वो देखो छछूँदर के सर में चमेली का तेल| बसावन: आपको आपके जवाब शायद मिल गए होंगे. जाते जाते आपको बता दे की छछूँदर की उनकी तथाकथित महाआपा की शिकायत पर उनके बिल में वापस जाने के रास्ते बंद कर दिए गए है. धन्यवाद नोट: यह पहले भी अन्य फोरम पर प्रकाशित हो चुका है, यहा नए सदस्य इसका आनंद ले सके, इसीलिए यहा भी चेप रहा हूँ। |
02-12-2010, 04:21 PM | #40 |
Diligent Member
Join Date: Nov 2010
Location: जालंधर
Posts: 1,239
Rep Power: 22 |
Re: बसावन भाई एसक्लूसिव
तुसी तो champion writer हो.. गुरु.
|
Bookmarks |
Tags |
abhi tak channel, bashawan bhai, comedy, comments, hindi forum, sarcasm, satire |
|
|